Daughters behind at the time of farewell Why throw the akshat ?


विदाई के समय बेटियां पीछे
खील क्यों फेंकती है?

बेटी लक्ष्मी स्वरूप मानी गई है।
घर से विदा होने पर माता पिता के हिस्से की लक्ष्मी उनको वापस करने के लिए विदाई के समय अपने सिर के ऊपर से पीछे अक्षत फेकती है वह भी बिना पीछे देखे और विदा हो जाती है।
इससे कन्या के जाने के बाद दरिद्रता नही आती है।

हिंदू धर्म में मान्यता है की शादी के बाद दुल्हन विदाई में चावल पीछे फेंकने की रस्म को पूरा करती है। ऐसा करना शुभ माना जाता है। जानिए, दुल्हन विदाई में चावल पीछे फेंकने की रस्म अदा क्यों करती है और इसका महत्व क्या है।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर धर्म और संप्रदाय का एक अजब मिलन देखने को मिलता है। भारत एक ऐसी संस्कृति को संजोए हुए है, जिसका संगम सिर्फ और सिर्फ यही देखने को मिलता है। यही वजह है कि दुनियाभर में भारत अपनी संस्कृति और विरासत के लिए मशहूर है। भारत में तमाम तरह के धर्मों और सम्प्रदायों की मुलाकात होती है। इन सभी के अपने कुछ तौर-तरीके और रीति-रिवाज भी होते हैं।
बस अगर अंतर है तो शादियों में होने वाली रस्मों में। हर धर्म में शादियों को लेकर अलग-अलग रस्में देखने को मिलती हैं। उत्तर और दक्षिण भारत में भी शादियों को लेकर अलग-अलग रिवाज हैं। मगर उत्तर भारत में हिंदू परिवारों की शादियों की बात करें तो लगभग शादी की सारी रस्में और रीति-रिवाज मिलते-जुलते हैं। इसमें से एक दुल्हन की विदाई के दौरान घर से बाहर निकलते हुए पीछे की तरफ चावल फेंकने की रस्म भी है। इस दौरान दुल्हन घर से निकलने से पहले पीछे की ओर चावल फेंकती है। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

ये रस्म हिंदू परिवारों की शादियों में जरुर होती है। जब दुल्हन घर से निकलने से पहले हाथों में चावल लेकर पीछे की ओर फेंकती है, तब पीछे खड़ा पूरा परिवार अपने पल्लू या हाथों में इन चावलों को इकट्ठा करता है। ये रस्म दुल्हन के साथ-साथ उसके माता-पिता के लिए भी काफी भावुक होती है। हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि दुल्हन द्वारा चावल पीछे फेंकने का मतलब क्या होता और इस रस्म को क्यों किया जाता है। अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए।

हिंदू, पंजाबी और सिख जैसी धर्मों की शादियों में विदाई में चावल पीछे फेंकने की रस्म काफी आम है। इस रस्म को तब निभाया जाता है जब दुल्हन अपना मायका छोड़कर ससुराल जा रही होती है। वैसे हिंदू, पंजाबी और सिख धर्मों की शादियों में काफी रस्में आम हैं। इसमें दूल्हे की स्वागत सेरेमनी की रस्में, शादी के फेरे और विदाई में भाईयों का दुल्हन की डोली को कंधा देना जैसी रस्में शामिल हैं। ये हिंदू, पंजाबी और सिख जातियों में जरुर होती हैं।

क्या होती है खील की रस्म?

शादी में सभी रस्में पूरी होने के बाद जो सबसे आखिरी रस्म होती है वो है दुल्हन को विदा कराने की रस्म। ये पल काफी भावुक भरा होता है क्योंकि दुल्हन अपना मायका छोड़कर हमेशा के लिए अपने ससुराल चली जाती है। डोली में बैठेने से ठीक पहले चावल की रस्म को पूरा किया जाता है। जब अपने घर से दुल्हन विदा होने लगती है तो उसकी बहन, सहेली या घर की कोई भी महिला हाथ में चावल की थाली लेकर उसके पास खड़ी हो जाती है।

इसके बाद दुल्हन इस थाली से हाथ भरकर चावल उठाती है और उसे पीछे की ओर फेंकती है। जब दुल्हन चावल पीछे की ओर फेंकती है तब पीछे खड़ा पूरा परिवार अपने पल्लू या हाथों में इन चावलों को इकट्ठा करता है। दुल्हन को पांच बार अपने दोनों हाथों से चावल को पीछे की ओर फेंकना होता है। कई बार चावल की जगह थाली में गेहूं, कोई अनाज या कई बार फूल भी होते हैं। दुल्हन को पांच बार चावल बिना पीछे देखे जोर से फेंकना होता है, ताकि चावल पीछे खड़े पूरे परिवार के ऊपर जाकर गिरें। रस्म के मुताबिक, ये चावल जिसके-जिसके पास जाता है, उसे इन्हें काफी संभालकर रखना होता है

लोगों की इस रस्म को करने के पीछे अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। पहला कारण तो ये है कि बेटियों को हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में बेटियां होती हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और उस घर में खुशियां बनी रहती हैं। विदाई के समय दुल्हन लक्ष्मी सिक्के या चावल को पीछे की ओर फेंकती है। माना जाता है कि जब दुल्हन पीछे की ओर चावल फेंकती है तो इसके साथ वो धन-संपत्ति से भरे रहने की कामना करके जाती है।

हिंदू धर्म में ये भी मान्यता है कि कन्या द्वारा चावल फेंकना इस बात को दर्शाता है कि भले ही वो अपने मायके को छोड़कर जा रही हो, लेकिन इन चावलों के रूप में वो अपने मायके के लिए दुआएं मांगती रहेगी। मायके के पास ये चावल दुल्हन की दुआएं बनकर हमेशा रहेंगे। कुछ और लोगों का मानना है कि अपने माता-पिता और परिवार को 'धन्यवाद' कहने का तरीका होती है ये रस्म। बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्होंने उसके लिए जो किया, उसका आभार व्यक्त करते हुए दुल्हन मायके वालों को इस रस्म के रूप में दुआएं देकर जाती है

बुरी नजर दूर रखने के मकसद से भी इस रस्म को निभाया जाता है। दुल्हन के घर से चले जाने के बाद उसके परिजनों को किसी की बुरी नजर ना लगे, इसके लिए भी वह चावल फेंकने की रस्म को पूरा करती है। इसके जरिये वो अपने परिजनों के लिए एक रक्षा कवच बनाती है, ताकि उसके ना रहने के बाद पूरे परिवार की बुरी नजर से रक्षा होती रहे।

इस रस्म में चावल ही क्यों होता है इस्तेमाल?

चावल को धन का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए इसे धन रुपी चावल कहते हैं। वहीं, उत्तर भारत में चावल सबसे ज्यादा ग्रहण करने वाला अनाज है और इसे धार्मिक पूजा कर्मों में भी पवित्र सामग्री मानते हुए शामिल किया गया है। मान्यताओं के अनुसार, सुख और सम्पन्नता का प्रतीक होता है चावल। चूंकि, विदा होते समय अपने परिवार के लिए दुल्हन सुख और सम्पन्नता भरे जीवन की कामना करती है, इसलिए इस रस्म के लिए चावल का इस्तेमाल ही उत्तम माना जाता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट  www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Daughters behind at the time of farewell
  Why throw the ball?

Daughter is considered as Lakshmi Swaroop.
On leaving the house, Lakshmi of the parents' share throws Akshat behind her head at the time of farewell to return them, that too without looking back and leaves.
Due to this, poverty does not come after the departure of the girl.

It is believed in Hinduism that after marriage, the bride completes the ritual of throwing rice behind in farewell.  Doing this is considered auspicious.  Know why the bride performs the ritual of throwing rice behind in farewell and what is its importance.

India is a democratic country, where a strange union of every religion and sect is seen.  India is cherishing such a culture, whose confluence can be seen only and only here.  This is the reason why India is famous for its culture and heritage all over the world.  All kinds of religions and sects meet in India.  They all have their own customs and rituals.
The only difference is in the rituals performed in weddings.  In every religion, different rituals are seen regarding weddings.  North and South India also have different customs regarding marriages.  But talking about the marriages of Hindu families in North India, almost all the rituals and customs of marriage are similar.  One of these is the ritual of throwing rice backwards while exiting the house during the farewell of the bride.  During this, the bride throws rice backwards before leaving the house.  Doing this is considered auspicious.

This ritual is a must in the marriages of Hindu families.  When the bride throws rice in her hands and throws it backwards before leaving the house, then the whole family standing behind collects this rice in their pallu or hands.  This ritual is very emotional for the bride as well as her parents.  However, the question that arises in the minds of many is what is the meaning of throwing rice behind the bride and why this ritual is performed.  If this question also comes in your mind, then definitely read this post completely.

The ceremony of throwing rice behind is quite common in weddings of religions such as Hindu, Punjabi and Sikh.  This ritual is performed when the bride is leaving her maternal home and going to her in-laws house.  By the way, many rituals are common in the marriages of Hindu, Punjabi and Sikh religions.  This includes the rituals of the groom's welcome ceremony, the marriage ceremony and the brothers shouldering the bride's doli in farewell.  These are definitely in Hindu, Punjabi and Sikh castes.

What is the ritual of Kheel?

After the completion of all the rituals in the marriage, the last ritual that is done is the ceremony of sending the bride away.  This moment is very emotional as the bride leaves her maternal home and goes to her in-laws forever.  The rice ritual is completed just before sitting in the doli.  When the bride starts leaving her house, her sister, friend or any woman in the house stands beside her with a plate of rice in her hand.

After this, the bride picks up rice from this plate with her hand and throws it backwards.  When the bride throws the rice backwards, the entire family standing behind collects the rice in their pallu or hands.  The bride has to throw rice backward five times with both her hands.  Sometimes instead of rice, there is wheat, some grain or sometimes flowers in the plate.  The bride has to throw rice five times without looking back, so that the rice falls on the whole family standing behind.  According to the ritual, whoever goes to this rice, has to keep it very carefully.

People have their own beliefs behind performing this ritual.  The first reason is that daughters are considered as the form of Mother Lakshmi in Hinduism.  According to beliefs, in the house where there are daughters, Goddess Lakshmi resides there and happiness remains in that house.  At the time of farewell, the bride throws Lakshmi coins or rice backwards.  It is believed that when the bride throws rice backwards, she goes with it wishing to be filled with wealth.

It is also believed in Hinduism that throwing rice by a girl shows that even though she is leaving her maternal home, but in the form of these rice she will continue to seek blessings for her maternal home.  This rice will always remain with the maiden as the blessings of the bride.  Some others believe that this ritual is a way of saying 'thank you' to their parents and family.  Expressing gratitude for what they have done for her from childhood till growing up, the bride goes to her maternal home with blessings in the form of this ritual.

This ritual is also performed for the purpose of keeping away the evil eye.  After leaving the bride's house, her relatives do not get evil eye, for this also she completes the ritual of throwing rice.  Through this, she makes a protective shield for her family members, so that after her absence, the entire family is protected from the evil eye.

Why only rice is used in this ritual?

Rice is also considered a symbol of wealth.  That's why it is called money rice.  On the other hand, rice is the most accepted grain in North India and it is also included in religious rituals as a sacred ingredient.  According to beliefs, rice is a symbol of happiness and prosperity.  Since the bride wishes a happy and prosperous life for her family at the time of departure, rice is considered the best for this ritual.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance