Why is Narak Chaturdashi celebrated, its importance
नरक चतुर्दशी क्यों मनाते है, महत्व
दिवाली से एक दिन पहले आज देश भर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण, यमराज और बजरंगबली की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से मनुष्य नरक में मिलने वाली यातनाओं से बच जाता है साथ ही अकाल मृत्यु से रक्षा होती है। आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी के बारे में अन्य खास बातें क्यों कहते हैं छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी...
नरक चतुर्दशी को मुक्ति पाने वाला पर्व कहा जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। इसलिए इस चतुर्दशी का नाम नरक चतुर्दशी पड़ा। इस दिन सूर्योदय से पहले उठने और स्थान करने का महत्त्व है। इससे मनुष्य को यम लोक का दर्शन नहीं करना पड़ता है।
विष्णु और श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार नरकासुर नामक असुर ने अपनी शक्ति से देवी-देवताओं और मानवों को परेशान कर रखा था। असुर ने संतों के साथ 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था। जब उसका अत्याचार बहुत बढ़ गया तो देवता और ऋषि-मुनियों ने भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आकर कहा कि इस नरकासुर का अंत कर पृथ्वी से पाप का भार कम करें।
भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें नरकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन नरकासुर को एक स्त्री के हाथों मरने का शाप था इसलिए भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और उनकी सहायता से नरकासुर का वध किया। जिस दिन नरकासुर का अंत हुआ, उस दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी।
नरकासुर के वध के बाद श्रीकृष्ण ने कन्याओं को बंधन से मुक्त करवाया। मुक्ति के बाद कन्याओं ने भगवान कृष्ण से गुहार लगाई कि समाज अब उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा, इसके लिए आप कोई उपाय निकालें। हमारा सम्मान वापस दिलवाएं। समाज में इन कन्याओं को सम्मान दिलाने के लिए भगवान कृष्ण ने सत्यभामा के सहयोग से 16
हजार कन्याओं से विवाह कर लिया। 16 हजार कन्याओं को मुक्ति और नरकासुर के वध के उपलक्ष्य में घर-घर दीपदान की परंपरा शुरू हुई।
इसलिए महिलाएं करती हैं 16 श्रृंगार
भगवान कृष्ण ने इस दिन 16 हजार कन्याओं का उद्धार किया, इसी खुशी में इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। नरक चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी भी कहते हैं। इस दिन जल में औषधि मिलाकर स्नान करने और 16 ऋृंगार करने से रूप सौन्दर्य और सौभाग्य बढ़ता है ऐसी मान्यताएं कहती हैं।
नरक चतुर्दशी पर 5 दीये जलाएं
नरक चतुर्दशी के दिन घर में मुख्य रूप से पांच दीये जलाने की प्रथा है। इनमें से एक दीपक घर के पूजा स्थल पर, दूसरा रसोईघर में, तीसरा दीपक जल के स्थान पर, चौथा दीपक पीपल या वट वृक्ष के नीचे रखें। वहीं पांचवां दीपक घर के मुख्य द्वार पर जरूर जलाएं। घर के मुख्य द्वार पर जो दीपक जलाना है वह चौमुखा होना चाहिए और उसमें चार लंबी बत्तियां जलाएं।
दिवाली के दिन करें दीपदान
दिवाली महोत्सव के तीसरे दिन को दीपावली कहा जाता है जो मुख्य पर्व माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी गणेश पूजन किया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या को समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं जिन्हें भगवान विष्णु की अर्धांगिनी होने के साथ धन, वैभव, ऐश्वर्य व सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
दिवाली में मुख्य रूप से माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाए जाते हैं ताकि अमावस्या की रात के अंधकार में दीपो से वातावरण रौशन हो जाए। दीपावली की रात पहला दीया लक्ष्मी पूजा के दौरान जलाएं।
दूसरा दीया तुलसी के पास जलाएं, तीसरा दीया मुख्य दरवाजे के बाहर, चौथा दीया पीपल के पेड़ के नीचे, पांचवां दीया घर के पास किसी मंदिर में, छठवां दीया कचरे वाले स्थान पर, सातवां दीया बाथरूम के बाहर, आठवां दीया मुंडेर पर, नौवां दीया दीवारों के आस-पास, दसवां दीया खिड़की के पास, ग्यारहवां दीया किसी चौराहे पर जलाएं।
ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन पितरों और यम के लिए दीपदान करने के अलावा कुल देवी के नाम का दीपक जलाना न भूलें।
दिवाली में दीयों का महत्व
दीया जलाने को अच्छाई और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि दीये अंधकार को दूर करते हैं। चूंकि दीपावली अमावस्या के दिन मनाई जाती है और हर जगह अंधकार होता है, इसलिए दीये जलाना बहुत शुभ माना जाता है।(नरक चतुर्दशी पर ऐसे जलाएं दीये)
दिवाली के दिन दीपक जलाने से क्रोध, लोभ और अन्य दोषों का नाश होता है। दीपक को घर में सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से घी और सरसों के तेल के दीपक जलाने से घर में समृद्धि का मार्ग खुलता है।
इस प्रकार यदि आप यदि दिवाली के दिन दीये उनकी शुभ संख्या और स्थान को ध्यान में रखकर जलाएंगी तो आपके घर में सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why is Narak Chaturdashi celebrated, its importance
A day before Diwali, Choti Diwali, also known as Narak Chaturdashi, is being celebrated across the country. There is a law to worship Lord Krishna, Yamraj and Bajrangbali on this day. It is believed that worshiping on this day saves a person from the tortures found in hell and also protects from premature death. Let us know why other special things about Narak Chaturdashi are called Chhoti Diwali as Narak Chaturdashi...
Narak Chaturdashi is called the festival of salvation. On this day Lord Krishna killed Narakasura. Hence this Chaturdashi was named Naraka Chaturdashi. On this day it is important to get up before sunrise and do a place. Due to this man does not have to see Yama Lok.
According to Vishnu and Shrimad Bhagwat Purana, a demon named Narakasura had harassed the deities and humans with his power. The Asuras had taken 16 thousand women captive along with the saints. When his tyranny increased a lot, the gods and sages came in the shelter of Lord Krishna and said that by ending this Narakasura, reduce the burden of sin from the earth.
Lord Krishna assured him to get rid of Narakasura but Narakasura was cursed to die at the hands of a woman, so Lord Krishna made his wife Satyabhama the charioteer and killed Narakasura with her help. The day Narakasura came to an end, it was the Chaturdashi of the Krishna Paksha of Kartik month.
After killing Narakasura, Shri Krishna freed the girls from bondage. After liberation, the girls pleaded with Lord Krishna that the society would never accept them now, for this you should find some way. Get our respect back. In order to give respect to these girls in the society, Lord Krishna with the help of Satyabhama
Married a thousand girls. The tradition of door-to-door lamp donation started to commemorate the liberation of 16 thousand girls and the killing of Narakasura.
That's why women do 16 makeup
Lord Krishna delivered 16 thousand girls on this day, in this happiness, women do 16 makeup on this day. Narak Chaturdashi is also known as Roop Chaturdashi. On this day, taking bath by mixing medicine in water and doing 16 rings, it is said that the beauty and good fortune increases.
Light 5 diyas on Narak Chaturdashi
On the day of Narak Chaturdashi, there is a custom of lighting five diyas mainly in the house. One of these lamps should be kept at the place of worship of the house, the other in the kitchen, the third lamp at the place of water, the fourth lamp under the Peepal or Vat tree. At the same time, the fifth lamp must be lit at the main door of the house. The lamp to be lit at the main entrance of the house should be four-faced and four long lights should be lit in it.
Donate lamps on Diwali
The third day of the Diwali festival is called Deepawali which is considered to be the main festival. On this day especially Lakshmi Ganesh Puja is performed. According to mythological belief, Goddess Lakshmi appeared from the churning of the ocean on the new moon of Kartik month, which is considered a symbol of wealth, splendor, opulence and happiness and prosperity along with being the consort of Lord Vishnu.
In Diwali, lamps are lit mainly to welcome Goddess Lakshmi so that the atmosphere is illuminated by the lamps in the darkness of the new moon night. Light the first lamp on the night of Diwali during Lakshmi Puja.
Light the second lamp near Tulsi, the third lamp outside the main door, the fourth lamp under the peepal tree, the fifth lamp in a temple near the house, the sixth lamp in the garbage place, the seventh lamp outside the bathroom, the eighth lamp on the mount, the ninth Light the lamp around the walls, the tenth lamp near the window, the eleventh lamp at a crossroads.
It is believed that on the day of Diwali, apart from donating lamps for ancestors and Yama, do not forget to light a lamp in the name of Kul Devi.
importance of diyas in diwali
Lighting a diya is considered a symbol of goodness and purity and it is believed that diyas dispel darkness. Since Diwali is celebrated on the new moon day and there is darkness everywhere, it is considered very auspicious to light diyas. (Light such diyas on Narak Chaturdashi)
By lighting a lamp on the day of Diwali, anger, greed and other vices are destroyed. The lamp is considered a symbol of good luck in the house. On this day, mainly by lighting lamps of ghee and mustard oil, the path of prosperity opens in the house.
In this way, if you light diyas on the day of Diwali keeping in mind their auspicious number and place, then the blessings of Mother Lakshmi will always remain in your house.
If you liked this article then do share it
Greetings from Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :9811558158
Comments
Post a Comment