Why do you get cheated again and again in love?


क्यों मिलता है प्यार में बार-बार धोखा ?

 ज्योतिष के अनुसार जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति, योग और दृष्टि बहुत महत्वपूर्ण रहती है और इन्हीं पर सम्पूर्ण ज्योतिष शास्त्र निर्भर रहता है कि कौन जातक प्रेम में धोखा देगा और कौन कामयाब होगा। दरअसल, प्यार में धोखे मिलने के पीछे भी ग्रहों की चाल, स्थिति होती है।

 दरअसल, किसी भी जातक की राशि ही विश्वास और धोखे के बारे में बताती है। आइये जानते हैं कि कुंडली में किन ग्रहों की स्थिति के कारण प्रेम संबंधों में धोखा मिलता है।
 दरअसल, जिसके के कुंडली में में राहु हो, उसे सबसे ज्यादा धोखे खाने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि राहु कल्पना और भ्रम पैदा करता है। इसके अलावा बुध ग्रह भी छल-फरेब को जन्म देता है। अगर कुंडली में बुध नकारात्मक हो, तो भी व्यक्ति धोखे का शिकार हो जाता  है l

 प्रेम के मामले में धोखे की संभावनाएं

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रेम के मामले में चतुर्थ, पंचम और सप्तम भाव बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा शुक्र और मंगल की स्थिति भी महत्वपूर्ण होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर राहु की इसमें भूमिका हो तो प्रेम में धोखा मिलना तय है।

 विवाह में धोखा होने की सम्भावनाएं
 अगर कुंडली के 7वें भाव या इसके स्वामी के साथ राहु का संबंध हो तो धोखा मिलना तय है। इसके अलावा अगर शुक्र खराब स्थिति में हो तो विवाह में धोखा करवा सकती है। जिस जातक के कुंडली में चन्द्रमा कमजोर हो तो उन्हें भी विवाह में धोखा मिल सकता है।

 दोस्ती या प्यार में अकसर धोखा खा जाते हैं इन 4 राशि वाले, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं?

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि की अपनी विशेषताएं होती हैं। हर व्यक्ति का नेचर एक जैसा हो ये संभव नहीं। लेकिन कुछ लोगों के स्वभाव और खूबियों में समानता जरूर देखी जा सकती है। ऐसा उनके ग्रह-नक्षत्रों और राशियों का एक जैसा होने के कारण हो सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसी राशियों के बारे में जिनमें जन्मे लोग सरल और सीधे स्वभाव के होते हैं। इन्हें दोस्ती या प्यार में धोखा मिल ही जाता है।

 मेष राशि: इस राशि के जातकों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है। ये लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते हैं। ये आशावादी, मासूम और विश्वसनीय होते हैं। इन्हें कोई चोट पहुंचाता है तो ये लोग दुखी जरूर होते हैं लेकिन दूसरे ही पल ये सभी बातों को भूलकर दोबारा लोगों पर विश्वास कर लेते हैं। इन लोगों की इसी आदत का हर कोई फायदा उठा लेता है। जिस कारण इन्हें दोस्ती या प्यार के रिश्तों में अकसर धोखा मिलता है।

 मिथुन राशि: इस राशि के जातक द्विस्वभाव वाले होते हैं। ये लोग प्यारे और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। ये अपने में ही मस्त रहते हैं। ये दूसरों की बातों और चालाकी पर उतना ध्यान नहीं दे पाते। किसी भी चीज पर गहराई से सोचना आपकी आदत नहीं। ऐसे में कब कौन आपको बेवकूफ बना दे ये आप भी नहीं समझ पाते।

 दोस्ती या प्यार में अकसर धोखा खा जाते हैं इन 4 राशि वाले, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं?

  यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसी राशियों के बारे में जिनमें जन्मे लोग सरल और सीधे स्वभाव के होते हैं। इन्हें दोस्ती या प्यार में धोखा मिल ही जाता है।

 मेष राशि: इस राशि के जातकों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है। ये लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते हैं।

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि की अपनी विशेषताएं होती हैं। हर व्यक्ति का नेचर एक जैसा हो ये संभव नहीं। लेकिन कुछ लोगों के स्वभाव और खूबियों में समानता जरूर देखी जा सकती है। ऐसा उनके ग्रह-नक्षत्रों और राशियों का एक जैसा होने के कारण हो सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसी राशियों के बारे में जिनमें जन्मे लोग सरल और सीधे स्वभाव के होते हैं। इन्हें दोस्ती या प्यार में धोखा मिल ही जाता है।
 मेष राशि: इस राशि के जातकों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है। ये लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते हैं। ये आशावादी, मासूम और विश्वसनीय होते हैं। इन्हें कोई चोट पहुंचाता है तो ये लोग दुखी जरूर होते हैं लेकिन दूसरे ही पल ये सभी बातों को भूलकर दोबारा लोगों पर विश्वास कर लेते हैं। इन लोगों की इसी आदत का हर कोई फायदा उठा लेता है। जिस कारण इन्हें दोस्ती या प्यार के रिश्तों में अकसर धोखा मिलता है।

 मिथुन राशि: इस राशि के जातक द्विस्वभाव वाले होते हैं। ये लोग प्यारे और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। ये अपने में ही मस्त रहते हैं। ये दूसरों की बातों और चालाकी पर उतना ध्यान नहीं दे पाते। किसी भी चीज पर गहराई से सोचना आपकी आदत नहीं। ऐसे में कब कौन आपको बेवकूफ बना दे ये आप भी नहीं समझ पाते। यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन इन उपायों को करने से धन-दौलत में होती है बढ़ोतरी, ऐसी है मान्यता
 सिंह राशि: इन राशि के जातकों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव रहता है। ये लोग बेहद ही मेहनती और ईमानदार होते हैं। ये बेहद ही अच्छे साथी भी साबित होते हैं। ये दूसरों को खुश देखकर खुद खुश होते हैं। इनके अंदर किसी के लिए कोई जलन भावना नहीं होती है। आप अति आशावादी, परोपकारी एवं दयालु होते हैं। आप अपनी बात सीधे सीधे कह देते हैं चाहे वो भले ही किसी को बुरी क्यों न लग जाए। जाने अनजाने आपके दोस्त कब आपके दुश्मन बन जाते हैं आप समझ नहीं पाते।

 कन्या राशि: इस राशि के जातक अपनी दोस्ती और प्यार को काफी अहमियत देते हैं। ये अपने चाहने वालों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आप अपने रिश्तों को लेकर काफी ईमानदार होते हैं। कई बार आप ये भी नहीं समझ पाते कि आपका करीबी आपको धोखा दे रहा है। क्योंकि आप अपनों को लेकर एक अलग ही दुनिया में खोए रहते हैं।

 नहीं मिल रहा है जीवनसाथी का प्यार? सावन में इन ग्रहों को करें शांत, खुशियां मिलेगी बेशुमार

 प्यार में धोखा खाने के बाद व्यक्ति का मानसिक तनाव बढ़ जाता है। जिस कारण उसका हर कार्य प्रभावित होता है। कई बार जातक समझ नहीं पाता कि उसे इससे निपटने के लिए क्या करना चाहिए। मनुष्यों के जीवन में ग्रहों का बड़ा खेल है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की सफलता और असफलता में ग्रहों का बड़ा हाथ है। इसी तरह विवाह और सच्चे प्यार पाने में ग्रह महत्वूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्रह जब कुंडली में अशुभ होते हैं, जो व्यक्ति को बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए कुछ उपाय करना आवश्यक है।

 इन ग्रहों को रखें शांत

 ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है। साथ ही राहु-केतु को पाप ग्रह बताया गया है। इनमें से कोई भी ग्रह जब पंचम भाव पर नजर डालता है, तो प्यार में दरार आना शुरू हो जाती है। ऐसे में इन ग्रहों का शांत रखना जरूरी है।

 सावन में करें उपाय

 सावन का महीना पवित्र माना गया है। सावन मास महादेव को समर्पित है। भगवान शिव की आराधना से तीनों ही ग्रह बहुत जल्द शांत होते हैं। जिन जातकों को इस तरह की परेशानी आ रही है। उनके लिए सावन का महीना विशेष है। सावन शनिवार को शनिदेव की विधि पूर्वक पूजा करना चाहिए। वहीं सावन सोमवार में भोलेनाथ का अभिषेक करने से राहु केतु शांत होते हैं।

 Greetings from Acharya J.P. Singh.
 🌐 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
 📞 For appointment:
            9811558158.

Why do you get cheated again and again in love?

 According to astrology, the position, yoga and vision of the planets in the birth chart are very important and on these the entire astrology depends on which person will cheat in love and who will be successful.  Actually, even after getting deceived in love, there is a movement of planets.

 Actually, the zodiac of any person tells about trust and deceit.  Let us know that due to the position of which planets in the horoscope, one gets cheated in love relationships.
 In fact, those who have Rahu in their horoscope are most likely to be deceived because Rahu creates imagination and confusion.  Apart from this, the planet Mercury also gives rise to deceit.  Even if Mercury is negative in the horoscope, the person becomes a victim of deception.

 Chances of deception in the matter of love

 According to astrology, the fourth, fifth and seventh house play a big role in the matter of love.  Apart from this, the position of Venus and Mars is also important.  According to astrology, if Rahu plays a role in this, then it is sure to be deceived in love.

 Chances of cheating in marriage
 If there is a relation of Rahu with the 7th house of the horoscope or its lord, then getting cheated is certain.  Apart from this, if Venus is in a bad position, it can cause cheating in marriage.  If the Moon is weak in the horoscope of the person, then they can also get cheated in marriage.

 These 4 zodiac signs are often deceived in friendship or love, are you also not involved in this?

 According to astrology, each zodiac sign has its own characteristics.  It is not possible for every person to have the same nature.  But some similarities can be seen in the nature and qualities of some people.  This may be due to the similarity of their planets and constellations.  Here we are going to talk about such zodiac signs in which people born are simple and straightforward in nature.  They get cheated in friendship or love.

 Aries: Mars has a special effect on the people of this zodiac.  These people are sincere and honest at heart.  They are optimistic, innocent and reliable.  If someone hurts them, then these people are definitely sad, but in the next moment they forget all the things and trust people again.  Everyone takes advantage of this habit of these people.  Due to which they often get cheated in friendship or love relationships.

 Gemini: The people of this zodiac are dual natured.  These people are lovely and versatile.  They enjoy themselves.  They are not able to pay much attention to the words and tricks of others.  It is not your habit to think deeply about anything.  In such a situation, when who makes you a fool, even you do not understand.

 These 4 zodiac signs are often deceived in friendship or love, are you also not involved in this?

  Here we are going to talk about such zodiac signs in which people born are simple and straightforward in nature.  They get cheated in friendship or love.

 Aries: Mars has a special effect on the people of this zodiac.  These people are sincere and honest at heart.

 According to astrology, each zodiac sign has its own characteristics.  It is not possible for every person to have the same nature.  But some similarities can be seen in the nature and qualities of some people.  This may be due to the similarity of their planets and constellations.  Here we are going to talk about such zodiac signs in which people born are simple and straightforward in nature.  They get cheated in friendship or love.
 Aries: Mars has a special effect on the people of this zodiac.  These people are sincere and honest at heart.  They are optimistic, innocent and reliable.  If someone hurts them, then these people are definitely sad, but in the next moment they forget all the things and trust people again.  Everyone takes advantage of this habit of these people.  Due to which they often get cheated in friendship or love relationships.

 Gemini: The people of this zodiac are dual natured.  These people are lovely and versatile.  They enjoy themselves.  They are not able to pay much attention to the words and tricks of others.  It is not your habit to think deeply about anything.  In such a situation, when who makes you a fool, even you do not understand.  Also read- By doing these measures on Wednesday, there is an increase in wealth, such is the belief
 Leo: The influence of the planet Sun remains on the people of these zodiac signs.  These people are very hardworking and honest.  They also prove to be very good companions.  They make themselves happy seeing others happy.  There is no jealousy for anyone in them.  You are very optimistic, charitable and kind.  You say your point directly, even if it seems bad to someone.  You don't understand when your friends become your enemies knowingly or unknowingly.

 Virgo: The people of this zodiac give great importance to their friendship and love.  They are ready to do anything for their loved ones.  You are very honest about your relationships.  Sometimes you do not even understand that your close one is cheating on you.  Because you are lost in a different world with your loved ones.

 Not getting the love of your life partner?  Calm these planets in Sawan, you will get immense happiness

 After being cheated in love, the mental tension of the person increases.  Due to which all his work is affected.  Many times the person does not understand what he should do to deal with it.  Planets play a big role in the life of human beings.  According to astrology, planets play a big role in the success and failure of a person.  Similarly, planets play an important role in marriage and finding true love.  When the planets are inauspicious in the horoscope, the person has to face obstacles.  To avoid this situation, it is necessary to take some measures.

 keep these planets calm

 In astrology, Saturn is considered a cruel planet.  Also Rahu-Ketu are said to be sin planets.  When any of these planets aspect the fifth house, then there is a crack in love.  In such a situation, it is necessary to keep these planets calm.

 Remedy in Sawan

 The month of Sawan is considered holy.  Sawan month is dedicated to Mahadev.  By worshiping Lord Shiva, all the three planets get pacified very soon.  The people who are facing this kind of problem.  The month of Sawan is special for them.  Shani Dev should be worshiped properly on Sawan Saturday.  On the other hand, performing Abhishek of Bholenath in Sawan Monday pacifies Rahu and Ketu.


 Greetings from Acharya J.P.  Singh.
 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
 For appointment:
            9811558158.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance