What is the retrograde and path of planets ?
क्या होता है ग्रहों का वक्री और मार्गी होना ?
वक्री अर्थात उल्टा चलता, तिरछा चलना और मार्गी का अर्थ सीधा गति करना। सूर्य और चन्द्र को छोड़कर सभी ग्रह वक्री होते हैं। राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वक्री अर्थात किसी राशि में उल्टी दिशा में गति करने लगते हैं। वस्तुतः कोई भी ग्रह कभी भी पीछे की ओर नहीं चलता यह भ्रम मात्र है। घूमती हुई पृथ्वी से ग्रह की दूरी तथा पृथ्वी और उस ग्रह की अपनी गति के अंतर के कारण ग्रहों का उलटा चलना प्रतीत होता है।
उदाहरणार्थ जब हम किसी बस या कार में सफर कर रहे होते हैं तो यदि हमारी बस या कार तेज रफ्तार से किसी दूसरी बस या कार को ओवरटेक करती है तो पीछे छूटने के कारण ऐसा लगता है कि पीछे ही जा रही है। हमें लगता है कि वह उल्टी दिशा में गति कर रही है, जबकि दोनों ही एक ही दिशा में गमन कर रही होती है। दरअसल साधारण दृष्टि से देखें या कहें तो सभी ग्रह धरती से कोसों दूर हैं। भ्रमणचक्र में अपने परिभ्रमण की प्रक्रिया में भ्रमणचक्र के अंडाकार होने से कभी ये ग्रह धरती से बहुत दूर चले जाते हैं तो कभी नजदीक आ जाते हैं। जब जब ग्रह पृथ्वी के अधिक निकट आ जाता है तो पृथ्वी की गति अधिक होने से वह ग्रह उलटी दिशा की और जाता महसूस होता है। जबकि सभी ग्रह सूर्य का एक ही दिशा में और एक ही तरीके से चक्कर लगा रहे हैं।
ग्रहों का वक्री होना क्या होता है
ग्रहों के वक्री होने से तात्पर्य उनका उल्टा चलने से लगाया जाता है लेकिन यह सही नहीं है। कोई भी ग्रह अपने परिभ्रमण पथ पर कभी उल्टा या पीछे की ओर नहीं चलता। हम सभी जानते हैं सूर्य के चारों ओर प्रत्येक ग्रह अपने ऑर्बिट या कक्षा में अंडाकार पथ पर घूमता रहता है। सभी ग्रहों की एक निश्चित गति भी होती है। वे उसी के अनुसार पथ पर चलते रहते हैं। यह प्राकृतिक नियम है कि कोई भी ग्रह जब सूर्य या पृथ्वी से तुलनात्मक निकट आ जाता है तो उसकी गति तेज हो जाती है और जब दूर रहता है तो उसकी गति धीमी हो जाती है। ग्रंथों के अनुसार जब कोई ग्रह अपनी तेज गति के कारण किसी अन्य ग्रह को पीछे छोड़ देता है तो उसे अतिचारी कहा जाता है। जब कोई ग्रह अपनी धीमी गति के कारण पीछे की ओर खिसकता प्रतीत होता है तो उसे वक्री कहते हैं। और जब वह ग्रह वापस आगे बढ़ता हुआ प्रतीत होने लगता है तो उसे मार्गी कहा जाता है। कभी-कभी कोई ग्रह कुछ समय के लिए स्थिर प्रतीत होता है तो उसे अस्त कहा जाता है। सूर्य और चंद्र कभी वक्री नहीं होते।
भास्कराचार्य ने ग्रहों की आठ प्रकार की गतियां मानी हैं। सूर्यसिद्धांत के द्वितीय अध्याय में उन्होंने लिखा है-
वक्रानुवक्रा कुटिला मंदा मंदतरा समा।
तथा शीघ्रतरा शीघ्रा ग्रहाणामष्टधा गति।।
तत्रातिशीघ्र शीघ््राारंय मंदा मंदतरा समा।
ऋज्वीति पंचधाज्ञेया या वक्रा सानुवक्रगा।।
अर्थात्- वक्र, अनुवक्र, कुटिल, मंद, मंदतरा, सम, शीघ्र, शीघ्रतर। इनमें प्रथम तीन वक्री कहे जाते हैं क्योंकि इनमें ग्रह उल्टा चलता दिखाई देता है जबकि अन्य में सीधा चलता दिखाई पड़ता है।
शनि चलेंगे मार्गी, जानिए क्या होता है ग्रहों का मार्गी या वक्री होना
सभी नौ ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि जब भी अपनी राशि बदलते हैं या वक्री और मार्गी होते हैं तब इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है। शनि 29 सितंबर से मार्गी हो गए हैं। इसके पहले शनि मकर राशि में वक्री होकर चल रहे थे। ज्योतिष में ग्रहों का वक्री या मार्गी होने का मतलब ग्रह सीधी चाल से चलते हैं या उल्टी चाल से। जब कोई ग्रह किसी राशि में रहते हुए सीधी चाल से चलता है तो उसे मार्गी कहते हैं। वहीं जब ग्रह उल्टी दिशा में चलते है तो उसे वक्री कहते हैं।
ज्योतिष में ग्रह कब अस्त होते हैं
भारतीय फलित ज्योतिष अथवा वैदिक ज्योतिष में किसी भी कुंडली में ग्रहों की अवस्थाओं के बारे में बताया गया है। कोई भी ग्रह कुंडली में दस प्रकार की अवस्थाओं में स्थित हो सकता है। ये दस अवस्थाएं मुख्य रूप से दीप्त, स्वस्थ, मुदित, शक्त, षान्त, पीडित, दीन, विकल, खल और भीत कहलाती हैं। इन्हीं में से एक स्थिति है ग्रह का अस्त होना। जब किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह अस्त अवस्था में होता है तो उसे विकल भी कहा जाता है। सभी नव ग्रह सौरमंडल में अपने परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते रहते हैं और जब यह ग्रह किसी विशेष अवस्था में सूर्य के निकट आ जाते हैं तो उसके प्रभाव से अस्त हो जाते हैं अर्थात सूर्य से उस ग्रह के बीच की अंशात्मक दूरी के आधार पर ही कोई ग्रह अस्त होता है। आइए जानते हैं ज्योतिष जगत में विभिन्न ग्रह कब अस्त अवस्था में होते हैं:
सूर्य सभी ग्रहों को अस्त करता है लेकिन स्वयं अस्त नहीं होता।
राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है। इसी कारण ये भी अस्त नहीं होते हैं।
चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि विभिन्न अंशात्मक दूरी पर सूर्य के निकट आने पर अस्त हो जाते हैं।
जब चंद्रमा परिक्रमा पथ पर गति करते हुए सूर्य देव के अंशों से 12 अंश या इससे भी अधिक निकट आ जाते हैं तो अस्त हो जाते हैं।
यदि मंगल की बात करें तो यह 17 अंश या उससे अधिक सूर्य के निकट आने पर अस्त हो जाते हैं।
बुध ग्रह सूर्य के दोनों और 13 या इससे अधिक निकट आने पर अस्त कहलाते हैं। मतांतर से इसे 14 अंश भी माना जाता है। यदि बुध ग्रह अपनी वक्री अवस्था में स्थित होते हैं तो सूर्य से 12 अंश या उस से अधिक निकट आने पर भी वे अस्त हो जाते हैं।
बृहस्पति की बात की जाए तो यह सूर्य के दोनों ओर 11 अंश की अंशात्मक दूरी या उससे अधिक निकट आ जाने पर अस्त हो जाते हैं।
शुक्र ग्रह के लिए यह 10 अंश होता है। यदि यह सूर्य के दोनों और 10 अंशों या उससे अधिक निकट आते हैं तो अस्त हो जाते हैं। यदि शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में होते हैं तो 8 अंश या इससे अधिक निकट आने पर भी अस्त कहलाते हैं।
सूर्य से 15 अंश दोनों ओर या उससे अधिक निकट आने पर शनिदेव अस्त हो जाते हैं।
अपनी कक्षा के अनुरूप यदि बुध ग्रह की स्थिति को देखा जाए तो वह सामान्यतः अस्त स्थिति में ही रहते हैं क्योंकि वह सूर्य के सबसे अधिक निकट हैं। यही वजह है कि बुध को अस्त होने का दोष नहीं माना जाता है और सूर्य और बुध का साथ होना अर्थात सूर्य बुध की युति बुधादित्य योग का निर्माण करती है, जो जातक के जीवन में उत्तम ज्ञान और समृद्धि लाती है।
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the retrograde and path of planets ?
Vakri means to walk in reverse, to walk diagonally and Margi means to move straight. Except the Sun and the Moon, all the planets are retrograde. Rahu and Ketu are always retrograde. Vakri i.e. starts moving in the opposite direction in any zodiac. In fact, no planet ever moves backwards, this is just an illusion. Due to the distance of the planet from the rotating Earth and the difference between the Earth and that planet's own motion, the planets appear to move in reverse.
For example, when we are traveling in a bus or car, if our bus or car overtakes another bus or car at a high speed, then due to being left behind, it seems that it is going behind. We feel that she is moving in the opposite direction, while both are moving in the same direction. In fact, if you look at it from a simple point of view, all the planets are far away from the earth. Due to the oval of the circle of rotation in the process of their rotation, sometimes these planets move far away from the earth and sometimes they come closer. When the planet comes closer to the earth, then due to the high speed of the earth, that planet feels going in the opposite direction. Whereas all the planets revolve around the Sun in the same direction and in the same way.
what happens when planets are retrograde
Due to the retrograde of the planets, it is taken to mean that they move in reverse, but this is not correct. No planet ever moves backward or backward on its orbit. We all know that each planet revolves around the Sun on an elliptical path in its orbit or orbit. All the planets also have a certain speed. They continue on the path accordingly. It is a natural law that when a planet gets closer to the Sun or the Earth, then its speed increases and when it is far away, its speed slows down. According to the scriptures, when a planet overtakes another planet due to its fast speed, it is called treshari. When a planet appears to move backwards due to its slow motion, it is called retrograde. And when that planet seems to be moving back then it is called Margi. Sometimes a planet appears to be stationary for some time, then it is said to be set. Sun and Moon never retrograde.
Bhaskaracharya has considered eight types of motions of the planets. In the second chapter of Suryasiddhanta, he has written-
Vakranuvakra crooked manda mandatara sama.
And fast fast Grahanmashtadha speed.
At the earliest, slow down slowing down.
Rijviti Panchadhagyeya or Vakra Sanuvakraga.
Meaning- curve, anuvakra, crooked, slow, slow, even, sooner, sooner. Of these, the first three are called retrogrades because in these the planet appears to be moving in reverse while in others it is seen moving straight.
Shani will walk the way, know what happens when the planets are on the path or retrograde
Saturn is the slowest moving planet among all the nine planets. Whenever Saturn changes its zodiac or is retrograde and transitory, it has a huge impact. Saturn has become Path from 29th September. Before this, Saturn was moving retrograde in Capricorn. In astrology, the retrograde or path of the planets means that the planets move with a straight motion or with an opposite motion. When a planet moves in a straight line while staying in a sign, it is called Margi. On the other hand, when the planets move in the opposite direction, it is called retrograde.
When do planets set in astrology
In Indian astrology or Vedic astrology, the positions of planets have been told in any horoscope. Any planet can be situated in ten types of states in a horoscope. These ten states are mainly called Deep, Healthy, Mudit, Shakti, Calm, Victim, Deen, Vikal, Khal and Bhit. One of these conditions is the setting of the planet. When a planet is in a debilitated state in the horoscope of a person, it is also called Vikal. All the new planets keep revolving on their orbital path in the solar system and when these planets come near the Sun in a particular state, they get set due to its effect, that is, on the basis of the fractional distance between that planet from the Sun. The planet sets. Let's know when different planets are in a state of being in the world of astrology:
The Sun sets all the planets but does not set itself.
Rahu and Ketu are considered shadow planets. That's why they also do not set.
The Moon, Mars, Mercury, Jupiter, Venus and Saturn set as they approach the Sun at different fractional distances.
When the Moon moving on the orbiting path comes close to the degrees of the Sun God by 12 degrees or more, then it sets.
If we talk about Mars, then it gets set when it comes near the Sun by 17 degrees or more.
The planet Mercury is said to set when it is 13 or more close to the Sun. It is also considered as 14 degrees by difference. If the planet Mercury is situated in its retrograde state, then even when it is 12 degrees or more near from the Sun, they get set.
Talking about Jupiter, it sets when it comes close to a fractional distance of 11 degrees or more on either side of the Sun.
For Venus, it is 10 degrees. If it comes close to the Sun by 10 degrees or more, then it sets. If Venus is in retrograde phase, then it is said to be set even when it is 8 degrees or more close.
When 15 degrees from the Sun on either side or more, Shani Dev gets set.
If we look at the position of the planet Mercury according to its orbit, then it usually remains in a fixed position because it is closest to the Sun. This is the reason why Mercury is not considered to be the fault of setting and the conjunction of Sun and Mercury i.e. conjunction of Sun Mercury forms Budhaditya Yoga, which brings good knowledge and prosperity in the life of the person.
Greetings from Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :9811558158
Comments
Post a Comment