What is Malavya Yoga ?
मालव्य राजयोग
क्या होता है मालव्य योग : यह योग शुक्र से संबंधित है। जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य योग बनता है।
असर : मालव्य योग का जातक सौंदर्य और कला प्रेमी होता है। काव्य, गीत, संगीत, फिल्म, कला और इसी तरह के कार्यों में वह सफलता अर्जित करता है। उसमें साहस, पराक्रम, शारीरिक बल, तर्क करने की क्षमता तथा समयानुसार उचित निर्णय लेने की क्षमता भी गजब की होती है।
ज्योतिष में पंचमहापुरुष योग की चर्चा बहुत होती है। पंच मतलब 5, महा मतलब महान और पुरुष मतलब सक्षम व्यक्ति। पंच में से कोई भी एक योग होता है तो व्यक्ति सक्षम हो जाता है और उसे जीवन में संघर्ष नहीं करना होता है। आओ जानते हैं कि यह पंच महापुरुष योग से एक मालव्य योग के बारे में संक्षिप्त जानकारी।
ज्योतिष ग्रंथ बृहत् पाराशर होरा शास्त्र के अनुसार मालव्य योग में जन्मा व्यक्ति आकर्षक होंठ वाला, चन्द्र के समान कांति वाला, गौरवर्ण, मध्यम कद, धवल एवं स्वच्छ दंतावलियुक्त, हस्तिगर्जनायुक्त, लंबी भुजाएं, दीर्घायु एवं भौतिक-सांसारिक सुखों को भोगते हुए जीवन व्यतीत करता है।
मालव्य योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति आकर्षक, कांतिमान, पुष्ट शरीर वाला, धैर्यवान, विद्वान, प्रसन्नचित्त रहने वाला, सदैव वृद्धि को प्राप्त करने वाला, विवेकशील बुद्धि का धनी होता है। उसको समस्त ऐश्वर्य, धन-संपत्ति, संतान सुख आदि सहज ही प्राप्त हो जाते हैं। वह सौभाग्यशाली होता है, उसे भौतिक सुख आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। वाहनों का पर्याप्त सुख तथा उसकी कीर्ति और प्रसिद्धि सर्वत्र फैलती है। वह जन्मजात विद्वान होता है, सुबोध मति वाला और सुखों को आजीवन भोगने वाला होता है।
जानें क्या है मालव्य योग एवं इसके 9 लाभ
मालव्य योग के लाभ, दूसरे शब्दों में इसे इस योग का फल भी कह सकते हैं, व्यक्ति को राजयोग के सभी गुणों से भरपूर होते हैं। निम्न बातें दर्शाती हैं कि व्यक्ति के कुंडली में मालव्य योग है।
#१ मालव्य योग में जन्में व्यक्ति अत्यंत सुंदर होते हैं साथ ही इन्हें अपनी सुन्दरता में विशेष रुचि भी होती है।
#२ ऐसी कुंडली वाले व्यक्तियों की आकर्षण का केंद्र अक्सर उनकी आंखें होती हैं। ये सुंदर होने के साथ गुणवान एवं तेजस्वी व्यक्तित्व वाले होते हैं।
३ कुंडली में मालव्य योग वाले व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ संतान सुख भी चरम होती है क्योंकि इनके संतान भी उत्तम होते हैं।
#४ मालव्य योग वाले लोग ईश्वर में आस्था रखने वाले, कशास्त्रों में रुचि लेने वाले एवं उत्साही प्रवृत्ति के होते हैं। जिन क्षेत्रों में कोशिश करते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है।
#५ कुंडली में मालव्य योग की उपस्थिति व्यक्ति को महत्वाकांक्षी बनाने के साथ उन इच्छाओं की पूर्ति के लिए सक्षम भी बनाता है। कुल मिलाकर कहें तो ऐसे व्यक्ति में एक सफल राजा के सभी गुण मौजूद होते हैं।
#६ मालव्य योग में जन्में व्यक्ति ज्ञानी, चतुर होने के साथ त्यागी स्वभाव वाले भी होते हैं। मान मर्यादा के लिए किसी भी प्रकार का त्याग करने से नहीं हिचकिचाते हैं।
#७ कुंडली में मालव्य योग वाले व्यक्ति को काव्य, गीत, संगीत एवं फिल्मों में विशेष प्रेम होता है। ऐसा व्यक्ति शारीरिक सौंदर्य का धनी होने के कारण इन क्षेत्रों में सफलता भी हासिल करता है।
#८ ज्योतिष ग्रंथों एवं शास्त्रों के अनुसार मालव्य योग में जन्में जातक साहसी, गौरवर्ण, दीर्घायु होने के साथ गजब की निर्णय शक्ति वाले भी होते हैं।
#९ मालव्य योग व्यक्ति को सौंदर्यवान, विवेकशील, शक्तिशाली, बुद्धिवान, धैर्यवान, आकर्षक एवं सभी भौतिक सुख सुविधाओं से भरपूर बनाता है।
भारतवर्ष के कुछ विशेष व्यक्तियों की कुंडली में मालव्य राजयोग था जो व्यक्ति विशेष निम्न हैं-
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी, भूतपूर्व प्रधान मंत्री श्री इंदर कुमार गुजराल जी, भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री के. आर. नारायणन जी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती जयललिता जी आदि मालव्य राजयोग के उदाहरण हैं।
साथ ही मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की कुंडली में भी मालव्य योग है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Malavya Raja Yoga
What is Malavya Yoga: This yoga is related to Venus. In a person's horoscope, Venus is situated in the houses of the Kendra from the Ascendant or from the Moon, that is, if Venus is situated in the 1st, 4th, 7th or 10th house from the Ascendant or Moon in Taurus, Libra or Pisces, then Malavya Yoga in the horoscope. is formed.
Effect: The native of Malavya Yoga is a lover of beauty and art. He achieves success in poetry, song, music, film, art and so on. He has courage, valor, physical strength, reasoning ability and ability to take appropriate decisions on time.
There is a lot of discussion about Panchmahapurush Yoga in astrology. Pancha means 5, Maha means great and Purush means capable person. If any one of the five yogas occurs, then the person becomes capable and does not have to struggle in life. Come let us know that this is a brief information about Malavya Yoga from Panch Mahapurush Yoga.
According to the astrological text Brihat Parashara Hora Shastra, a person born in Malavya Yoga has attractive lips, radiance like the moon, proud, medium stature, white and clean teeth, hand-eared, long arms, longevity and enjoys material-worldly pleasures. Is.
A person born in Malavya Yoga is attractive, radiant, having a strong body, patient, learned, cheerful, always achieving growth, is rich in discreet intellect. He easily gets all the opulences, wealth, children's happiness etc. He is fortunate, he gets material pleasures easily. Adequate happiness of vehicles and its fame and fame spreads everywhere. He is a born scholar, with intelligible mind and a lifelong enjoyer of pleasures.
Know what is Malavya Yoga and its 9 benefits
Benefits of Malavya Yoga, in other words it can also be called the fruit of this yoga, the person is full of all the qualities of Raja Yoga. The following things show that a person has Malavya Yoga in his horoscope.
#1 People born in Malavya Yoga are very beautiful as well as they have special interest in their beauty.
#2 The center of attraction of persons with such a horoscope is often their eyes. Along with being beautiful, they have a virtuous and stunning personality.
3 The married life of a person with Malavya Yoga in the horoscope is happy as well as child happiness is also extreme because their children are also good.
#4 People with Malavya Yoga have faith in God, take interest in scriptures and are enthusiastic. Success kisses their feet in the areas where they try.
#5 Presence of Malavya Yoga in the horoscope makes a person ambitious and also capable of fulfilling those desires. Overall, such a person has all the qualities of a successful king.
#6 People born in Malavya Yoga are knowledgeable, clever as well as have a sacrificing nature. Mann does not hesitate to make any kind of sacrifice for the sake of dignity.
#7 A person with Malavya Yoga in the horoscope has special love for poetry, songs, music and films. Such a person also achieves success in these fields due to being rich in physical beauty.
#8: According to astrology texts and scriptures, the people born in Malavya Yoga are courageous, proud, have long life and have amazing decision-making power.
#9 Malavya Yoga makes a person beautiful, discreet, powerful, intelligent, patient, attractive and full of all material comforts.
There was Malavya Raja Yoga in the horoscope of some special people of India, which are as follows-
First Prime Minister of India Shri Pandit Jawaharlal Nehru Ji, Former Prime Minister Shri Inder Kumar Gujral Ji, Former President Late Shri K. R. Narayanan ji Late Smt. Jayalalithaa ji, Chief Minister of Tamil Nadu is an example of Adi Malavya Raja Yoga.
Along with this, there is also Malavya Yoga in the horoscope of famous player Sania Mirza and famous cinema actor Dharmendra.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment