What is Budhaditya Yoga and what is its importance?
बुधादित्य योग क्या है एवं इसका क्या महत्व है ?
सौर मंडल में बुध ग्रह सूर्य के सबसे समीप रहता है तथा कुंडलियों में भी बुध तथा सूर्य ज्यादातर एकसाथ ही देखे जाते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आदित्य शब्द सूर्य का पर्याय है और कुंडली में बुध और सूर्य के एकसाथ होने से बुधादित्य योग बनता है। जिसका ज्यादातर लोगों पर शुभ प्रभाव पड़ता है और यह योग लगभग सभी की कुंडलियों में पाया जाता है। इसका अवसर कुंडली के भावों के अनुसार बदलता रहता है। कुंडली के जिस भाव में बुधादित्य योग बनता है, उसे वह प्रबल करने का काम करता है। सूर्य एक क्रूर ग्रह है और उसके निकट होने की वजह से अन्य ग्रहों के अपेक्षा बुध सूर्य के साथ साथ होने पर विशेष फल प्रदान करता है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि बुधादित्य योग से धन, वैभव, मान-सम्मान प्राप्त होता है। साथ ही इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति अगर गरीब परिवार में जन्मा है तो वह धीरे-धीरे धनी बन जाता है। बुधादित्य योग व्यक्ति के भाग्य को प्रभावी बना देता है, जिससे जीवनभर उसे लाभ मिलता रहता है। वहीं जिनकी कुंडली में बुधादित्य योग बनता है तो उसके सभी कार्यों को पूरा कर देता है। आइए जानते हैं कुंडली के किस भाव में
बुधादित्य योग क्या प्रभाव डालता है….
लग्न भाव में बुधादित्य योग हो तो
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुंडली में व्यक्ति के
प्रथम भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो मान-सम्मान तथा यश की प्राप्ति होती है। व्यक्ति चतुर तथा बुद्धिमानी होती है। लेकिन व्यक्ति को बचपन से सेहत के मामले में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्वभाव से वह क्षमाशील, उदार, साहसी व आत्मसम्मानी होता है। बुधादित्य योग बनने से व्यक्ति करियर को लेकर गंभीर रहता है और अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करता रहता है।
द्वितीय भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के द्वितीय भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो उसको सुखी जीवन के साथ-साथ ऐशवर्य की प्राप्ति होती है। हर चीज के बारे में जानकारी लेना उसको पसंद होता है, इसलिए किताबों से ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करने में समय व्यतीत करते हैं। वैवाहिक जीवन उसका समर्थवान होता है और व्यवसाय में कामयाबी प्राप्त करता है। इन लोगों के दूसरों के धन से व्यापार कर सफल होते हैं। इस भाव में यह योग बनने पर पुराने कर्जों से मुक्ति मिलती है। यह योग धन संपत्ति तथा कई अन्य प्रकार के शुभ फल इस भाव में प्रदान करता है।
तृतीय भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के तीसरे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो भाई-बहनों से ज्यादा स्नेह नहीं रहता है और रिश्तेदारों से कष्ट मिलता है। साथ ही भाग्योदय के कई अवसरों को खो देता है लेकिन नौकरी पेशा और व्यवसाय में सफलता प्राप्त करता है। माता-पिता का पूर्ण सहयोग मिलता है और रचनात्मक कार्य करने की इच्छा जागृत होती है। सेना, पुलिस तथा राजनीति से संबंधित व्यक्ति को अच्छे पद की प्राप्ति होती है। पराक्रम भाव में यह योग होने पर शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और बिना रूके कार्य पूरे होते रहते हैं।
चतुर्थ भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के चौथे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो वह विद्वानों और श्रेष्ठ लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद करता है। इस योग में व्यक्ति को आशतीत सफलता मिलती है लेकिन कानूनी मामलों में अपराधनी बना देता है। साथ ही माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ता है। व्यक्ति को वाहन सुख, विदेश यात्रा, सराकरी सुख, अपना घर आदि जीवन में यह योग प्रदान करता है। मित्रों एवं सहयोगियों का साथ एवं प्रेम मिलता है। इस योग से जीवनसाथी का भाग्य प्रबल हो जाता है और साथ देता है।
पंचम भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के पांचवें भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो बहन और भाभी के साथ वैचारिक मतभेद देखने को मिलते हैं। यह योग अल्प संतान लेकिन गुणवान संतान प्रदान करता है और जातक का नाम रौशन करता है। आध्यात्म और कलात्मक क्षेत्र में रुचि बढ़ती है। कार्यक्षेत्र में नेतृत्व और धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनता है। ऐसे में जातक को जीवन के अन्य क्षेत्र में सफलता मिलती है बशर्ते वह अभिमानी व अहंकारी न हो। इसके साथ ही उदर संबंधित रोगों का सामना करना पड़ता है।
षष्ठ भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के छठे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो विरोधियों के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हर चुनौतियों को से निपटने की शक्ति रखता है और आत्मविश्वास से भरा रहता है। इस योग में माता पक्ष से लाभ मिलता है। मामा पक्ष से सहयोग कम मिलता है और व्यायाम के माध्यम से बहुत धन तथा ख्याति अर्जित करता है। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती है। निवेश से लाभ होता है और पिता उच्च पद प्राप्त करते हैं और समाज में सम्माननीय होते हैं।
सप्तम भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के सातवें भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, जिसकी वजह से वैवाहिक जीवन को नीरस हो जाता है। जीवनसाथी से सहयोग कम मिलता है। इस योग के व्यक्ति का संबंध समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं से होता है। साथ ही यौन रोग को उत्पन्न करने वाला है। जातक को डॉक्टरी और रत्न व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलती है। शुभ ग्रहों की दृष्टि इस योग में भारी परिवर्तन करते हैं, जहां हानि हो रही हो, वहां लाभ मिलता है।
अष्टम भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के आठवें भाव में बुधादित्य योग बनता है तब जातक दुसरों के सहयोग के चक्कर में स्वयं उलझ जाता है। इस योग का व्यक्ति विदेश मुद्रा में व्यापार में करता है और अच्छा बिजनसमैन बनता है। साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और किडन, आमाशय में जलन और आंतों में विकार का भी योग बनता है। इस योग से जातक को वसीयत आदि के माध्यम से धन प्राप्त होता है और परा विज्ञान के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है।
नवम भाव में बुधादित्य योग हो तो
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुंडली में व्यक्ति के नौवें भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो जातक को कई शुभ फल मिलते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है लेकिन अगर आप अपने पिता पर निर्भर हैं तो भाग्य साथ नहीं देता। भाग्य का पूर्ण साथ देने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आसानी से सभी कार्य बन जाएंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में भी हिस्सा लेंगे। आलस्य के कारण इस योग का लाभ नहीं मिल पाता। यह योग व्यक्ति को अंहकारी भी बना देता है।
दशम भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के दसवें भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो वह काफी धन कमाने में चतुर, साहसी और संगीत प्रेमी बनता है। नौकरी व व्यापार में अपार सफलता मिलती है। सरकारी पद पर आसानी व्यक्ति को सरकार में उच्च पद मिलता है। सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने पर सम्मान दिलाता है और धीरे-धीरे व्यक्ति आसमान छू लेता है। संतान के मामले में यह चिंतित बनाता है। धार्मिक स्थान का निर्माण करवाने कारण ख्याति का विस्तार होता है। क्योंकि धर्म के प्रति अधिक झुकाव रहता है।
एकादश भाव में बुधादित्य योग हो तो
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुंडली में व्यक्ति के एकादश भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो सरकार और प्रतिष्ठानों से धन की प्राप्ति होती है और जातक धन-धान्य से संपन्न रहता है। कला के क्षेत्र में रुझान बढ़ता है और संगीत प्रेमी बनाता है। ऐसा व्यक्ति रूपवान होता है लोक सेवा के लिए कार्य करता रहता है। इस योग से व्यक्ति की आय के कई स्रोत्र होते हैं और राजनीति में भी भाग्य आजमाता है।
द्वादश भाव में बुधादित्य योग हो तो
कुंडली में व्यक्ति के द्वादश भाव में बुधादित्य योग बन रहा है तो धन के मामले में अच्छा नहीं कहा जा सकता। पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ता है। चाचा-ताऊ से मतभेद होते हैं और अपनी संपत्ति उनके चुंगल में फंस जाती है। कई बार आकस्मिक धन लाभ के व्यवसायों में फंसकर अपना सबकुछ लूटा देता है। जुआ-सट्टे में फंस कर धन की हानि होती है और धन इधर-उधर से आता है लेकिन खर्च अधिक होता है। इस योग के व्यक्ति को विदेशों में सफलता मिलती है और आध्यात्मिक विकास प्रदान करता है।
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is Budhaditya Yoga and what is its importance?
In the solar system, the planet Mercury is closest to the Sun and in horoscopes also Mercury and Sun are seen mostly together. According to Vedic astrology, the word Aditya is synonymous with Surya and the conjunction of Mercury and Sun in a horoscope forms Budhaditya Yoga. Which has an auspicious effect on most of the people and this yoga is found in the horoscopes of almost everyone. Its occasion varies according to the houses of the horoscope. It works to strengthen the house in which Budhaditya Yoga is formed. The Sun is a cruel planet and due to its proximity, Mercury gives special results when it is together with the Sun as compared to other planets. Astrologers tell that by Budhaditya Yoga one gets wealth, glory, honor and respect. Also, if a person born in this yoga is born in a poor family, then he gradually becomes rich. Budhaditya Yoga makes the fate of a person effective, from which he gets benefits throughout his life. At the same time, in whose horoscope Budhaditya Yoga is formed, then it completes all its tasks. Let us know in which house of the horoscope
What is the effect of Buddhaditya Yoga?
If there is Buddhaditya yoga in the ascendant
According to astrology, the horoscope of a person
If Budhaditya Yoga is being formed in the first house, then respect and fame are attained. The person is clever and intelligent. But a person has to face many problems in terms of health since childhood. By nature, he is forgiving, generous, courageous and self-respecting. By becoming Buddhaditya Yoga, a person remains serious about his career and keeps working towards the fulfillment of his goal.
If there is Budhaditya Yoga in the second house
If Budhaditya Yoga is being formed in the second house of a person in the horoscope, then he gets happiness along with a happy life. He likes to get information about everything, so he spends more and more time studying from books. Married life is good for him and he gets success in business. These people are successful by doing business with the money of others. When this yoga is formed in this house, one gets freedom from old debts. This yoga gives wealth, property and many other auspicious results in this house.
If there is Budhaditya yoga in the third house
If Budhaditya Yoga is being formed in the third house of a person in the horoscope, then there is not much affection from brothers and sisters and there is trouble from relatives. Also loses many chances of fortune but gets success in job profession and business. There is full support of parents and the desire to do creative work is awakened. A person belonging to the army, police and politics gets a good position. When this yoga is held in the spirit of might, one gets freedom from enemies and works are completed without stopping.
If there is Budhaditya yoga in the fourth house
If Budhaditya Yoga is being formed in the fourth house of a person in the horoscope, then he likes to live with scholars and superior people. In this yoga, the person gets assured success but makes him a criminal in legal matters. Also, the health of the mother has to be taken care of. This yoga provides a person with vehicle happiness, foreign travel, public happiness, own home etc. Friends and colleagues get support and love. With this yoga, the fate of the spouse becomes strong and gives support.
If there is Budhaditya Yoga in the fifth house
If Budhaditya Yoga is being formed in the fifth house of a person in the horoscope, then there are ideological differences with sister and sister-in-law. This yoga gives few children but virtuous children and brings laurels to the person's name. Interest in the spiritual and artistic fields increases. Leadership in the field and going on a religious journey is possible. In such a situation, the person gets success in other areas of life provided he is not arrogant and arrogant. Along with this, stomach related diseases have to be faced.
If there is Buddhaditya yoga in the sixth house
If Budhaditya Yoga is being formed in the sixth house of the person in the horoscope, then problems have to be faced due to opponents, but he has the power to deal with every challenge and remains full of confidence. In this yoga, there is benefit from the mother's side. There is less cooperation from maternal side and earns a lot of money and fame through exercise. There may be some problems in family life. Investment brings profit and father attains high position and is respected in the society.
If there is Buddhaditya yoga in the seventh house
If Budhaditya Yoga is being formed in the seventh house of a person in the horoscope, then there may be problems in married life, due to which married life becomes monotonous. There is less support from the spouse. The person of this yoga is related to social service and voluntary organizations. It is also known to cause sexual dysfunction. The native gets good success in medicine and gem business. The sight of auspicious planets makes a huge change in this yoga, where there is loss, there is benefit.
If there is Buddhaditya yoga in the eighth house
In the horoscope, Budhaditya Yoga is formed in the eighth house of a person, then the person himself gets entangled in the affair of the cooperation of others. The person of this yoga does business in foreign exchange and becomes a good businessman. Along with this, there is a risk of accidents and there is also a possibility of kidney, stomach irritation and intestinal disorders. With this yoga, the person gets money through wills etc. and gets success in the field of science.
If there is Buddhaditya yoga in the ninth house
According to astrology, if Budhaditya Yoga is being formed in the ninth house of a person in the horoscope, then the person gets many auspicious results. There is success in every sphere of life but if you are dependent on your father then luck does not favor you. To give full support of luck, some hard work will have to be done and all the work will be done easily. Will also take part in religious activities. Due to laziness, the benefit of this yoga is not available. This yoga also makes a person egoistic.
If there is Buddhaditya yoga in the tenth house
If Budhaditya Yoga is being formed in the tenth house of a person in the horoscope, then he becomes clever, courageous and music lover in earning a lot of money. There is immense success in job and business. Ease in the government post The person gets a high position in the government. Taking part in social work gives respect and gradually the person touches the sky. In the matter of children, it makes you worried. Due to the construction of a religious place, fame expands. Because there is more inclination towards religion.
If there is Budhaditya yoga in the eleventh house
According to astrology, if Budhaditya Yoga is being formed in the eleventh house of the person in the horoscope, then money is received from government and establishments and the person remains rich in wealth. The trend in the field of art increases and makes music lovers. Such a person is handsome and keeps working for public service. With this yoga, the person has many sources of income and also tries his luck in politics.
If there is Buddhaditya yoga in the twelfth house
If Budhaditya Yoga is being formed in the twelfth house of a person in the horoscope, then it cannot be said to be good in terms of money. There is a family dispute. Chacha-Tau have differences and their property gets caught in their clutches. Sometimes sudden money robs everything by getting trapped in profit making businesses. There is a loss of money by being trapped in gambling and betting and money comes from here and there but the expenditure is high. The person of this yoga gets success in foreign countries and provides spiritual growth.
Greetings from Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment:
9811558158.
Comments
Post a Comment