Sphatik Shree Yantra Significance
श्रीयंत्र की महिमा क्या है?
ये तो पूरा संसार जानता है कि धन और संपन्नता के लिए मां लक्ष्मी की कृपा जरूरी है लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा मिलती कैसे हैये बहुत कम लोग ही समझ पाए हैं. आज हम आपको मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे अचूक और दिव्य उपाय बताने जा रहे हैं.
- श्रीयंत्र की सिद्धि भगवान शंकराचार्य ने की थी.
- दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और ताकतवर यंत्र श्रीयंत्र ही है.
- हालांकि श्रीयंत्र को धन का प्रतीक मानते हैं लेकिन ये शक्ति और अपूर्व सिद्धि का भी प्रतीक है.
- श्रीयंत्र के प्रयोग से सम्पन्नता, समृद्धि और एकाग्रता की प्राप्ति होती है.
- श्रीयंत्र के सही प्रयोग से हर तरह की दरिद्रता दूर की जा सकती है.
- श्रीयंत्र कई तरह का होता है- समतल, उभरा हुआ और पिरामिड की तरह का भी.
- हर तरह का श्रीयंत्र अगल तरीके से लाभकारी होता है.
श्रीयंत्र के प्रयोग की सावधानियां क्या हैं?
मां लक्ष्मी का प्रिय श्रीयंत्र इंसान को धन, संपदा, संपन्नता और वैभव से मालामाल कर सकता है लेकिन कोई भी यंत्र या मंत्र तभी अपना पूरा प्रभाव दिखा पाता है जब हम उसे सही नियम और सावधानी से प्रयोग करते हैं.
- श्रीयंत्र की आकृति दो प्रकार की होती है- उर्ध्वमुखी और अधोमुखी.
- उर्ध्वमुखी का अर्थ है ऊपर की ओर और अधोमुखी का अर्थ है नीचे की ओर.
- भगवान शंकराचार्य ने उर्ध्वमुखी प्रतीक को सबसे ज्यादा मान्यता दी है.
- श्रीयंत्र की स्थापना करने के पहले देख लें कि यंत्र बिल्कुल ठीक बना हो.
- क्योंकि गलत यंत्र की स्थापना करके आप कई तरह की मुश्किलों से घिर सकते हैं.
- श्रीयंत्र का चित्र आप काम करने के स्थान पर, पढ़ने के स्थान पर और पूजा के स्थान पर लगा सकते हैं.
- जहां भी श्रीयंत्र की स्थापना करें, वहां सात्विकता रखें और नियमित मंत्र जाप करें.
स्फटिक श्री यंत्र महत्व
स्फटिक श्रीयंत्र को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है यह शुद्धता व पवित्रता का प्रतीक होता है. यह यंत्र नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. स्फटिक यंत्र से घर व कार्य स्थल में समृद्धि बनी रहती है यह विकास का मार्ग प्रश्स्त करता है.यह यंत्र त्रिमूर्ति का स्वरुप भी माना जाता है. वास्तु दोषों के निवारण करके शांति व ऎश्वर्य स्थापित करने के लिए यह श्रेष्ठतम है.
स्फटिक श्री यंत्र देवी लक्ष्मी जी का अमोघ फलदायक यंत्र है. श्री यंत्र में महालक्ष्मी जी का वास माना जाता है इस यंत्र को अपनाने से समस्त सुख व समृद्धि प्राप्त होती है. निर्धन धनवान बनता है और अयोग्य योग्य बनता है. इसकी उपासना से व्यक्ति कि मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस यंत्र को समस्त यंत्र में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है.
स्फटिक श्री यंत्र ऎश्वर्यदाता और लक्ष्मीप्रदाता है. यह यंत्र आय में वृद्धि कारक व व्यवसाय में सफलता दिलाने वाला होता है. आज के समय में स्थाई धन की अभिलाषा सभी के मन में देखी जा सकती है. अधिकतर व्यक्ति कितना भी कमाएं परंतु धन उनके पास जमा नहीं हो पाता व्यय बने ही रहते हैं. धन का संचय कर पाना कठिन काम हो जाता है.
स्फटिक श्री यंत्र अचूक उपाय
स्फटिक श्री यंत्र स्थाई धन प्राप्ति का अचूक उपाय बनता है. इसके साथ देवी लक्ष्मी, शुक्र देव और कुबेर जी की पूजा का विधान तुरंत असरदायक होता है. जहां देवी लक्ष्मी जी ऎश्वर्य देती हैं वहीं शुक्र देव की अनुकूलता से भोगों को भोगने का सामर्थ्य व सुख मिलता है और कुबेर धन का संचय कराते हैं और वैभव प्रदान करते हैं. इन तीनों की पूजा संयुक्त रुप से श्री यंत्र के समक्ष की जाए तो अवश्य ही संपन्नता व समृद्धि बनी रहती है.
स्फटिक श्री यंत्र साधना
पौराणिक ग्रंथों में भी इन तीनों की उपासना को महत्व पूर्ण रुप से दर्शाया गया है. मां लक्ष्मी और ऎश्वर्यप्रदाता शुक्र की उपासना के लिए श्री यंत्र की पूजा की जानी चाहिए. स्फटिक यंत्र में धनदात्री माँ लक्ष्मी व शुक्र का आशिर्वाद समाहित होता है. इसकी साधना से भुक्ति, मुक्ति, ऐश्वर्य सभी प्रकार के वैभव की प्राप्ति होती है.
स्फटिक श्री यंत्र पूजा विधि
इस यंत्र को स्थिर लग्न में यथाविधि द्वारा पूजना चाहिए. इस यंत्र को गंगाजल व पंचामृत से शुद्ध किया जाता है. पांच अकीक लें और उनके उपर स्फटिक श्री यंत्र को रखें. अब यंत्र को विग्रह में चौकी पर लाला वस्त्र बिछाकर स्थापित करें और यथाविधि पंचोपचार व षडोशोपचार पूजन करें व मंत्र जाप करं
सर्वप्रथम श्री गणेश जी का स्मरण करें और फिर माँ लक्ष्मी जी के मंत्र:- “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्री ॐ महालक्ष्म्यै नम:” का जाप करना चाहिए. लक्ष्मी जी के जाप के उपरांत शुक्र ग्रह के मंत्र:- ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नम:। को जपना चाहिए तथा अंत में धनपति कुबेर जी का स्मरण व मंत्र पूजन:- ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रणवाय धनधान्यादिपतये धनधान्यसमृद्धि में देहि देहि दापय दापय स्वाहा। करना चाहिए.
जाप के पश्चात अकिक सहित स्फटिक श्री यंत्र को विग्रह या व्यवसाय स्थल अथवा तिजोरी में रखा जा सकता है. स्फटिक श्री यंत्र को नित्य धूप व दीप से पूजन व जप करें उपर्युक्त विधि के अनुसार पूजा व जप करने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी व आपके पास धन का आगमन बना रहेगा.
स्फटिक श्री यंत्र की पहचान कैसे करें?
स्फटिक श्री यंत्र स्फटिक नामक रत्न से बनाया गया है। श्री यंत्र मूल रूप से एक प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व है जिसका उपयोग धन को आकर्षित करने के लिए किया जाता है।
बाजार में दो प्रकार के स्फटिक पत्थर उपलब्ध हैं, जो बेल्जियम के हैं, संरचना में चमकदार हैं जबकि भारतीय पत्थरों में चमक की कमी है।
मूल स्फटिक श्री (श्री) यंत्र एक अन्य स्फटिक पत्थर के खिलाफ रगड़ने पर एक चिंगारी उत्पन्न करता है। स्फटिक पत्थर की यही असली परीक्षा होती है। धन के लिए श्री यंत्र की पूजा क्यों की जाती है इसके पीछे एक कहानी है। एक प्राचीन कथा के अनुसार एक बार देवी महालक्ष्मी क्रोध में पृथ्वी छोड़कर चली गईं। अंत में, भगवान ब्रह्मा और भगवान बृहस्पति ने श्री यंत्र से प्रार्थना की और उन्हें पृथ्वी पर लौटने के लिए मजबूर किया गया।
स्फटिक श्री यंत्र श्री यंत्र का शुद्धतम रूप है। जैसा कि पहले कहा गया है कि इसकी पूजा करने से आप जीवन में धन, स्वास्थ्य, शांति और खुशी को आकर्षित करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्री यंत्र की पूजा करने से व्यक्ति 'सिद्धि' प्राप्त कर सकता है। कुछ प्रसिद्ध मंदिरों जैसे 'तिरुपति बालाजी' में पूजा के लिए श्री यंत्र है, जो उन्हें धन में प्रचुर मात्रा में बनाता है।
ऐसा कहा जाता है कि स्फटिक श्री यंत्र त्रिपुर सुंदरी महालक्ष्मी का है और इसलिए जो कोई भी इसकी पूजा करता है उसे धन और सुख की प्राप्ति होती है। यह ग्रह बाधाओं और नकारात्मकता को दूर करने में भी मदद करता है। एक बार जब आप स्फटिक श्री यंत्र खरीदते हैं, तो आपको इसे किसी मंदिर या पूजा स्थल में रखना होगा। अधिमानतः 'स्थापना' शुक्रवार को महालक्ष्मी मंत्र के जाप के साथ की जानी चाहिए। यदि आप प्रतिदिन सामने बैठकर मंत्र का जाप करते हैं तो यह जादुई परिणाम देता है।
आप इसे सादे पानी से धो सकते हैं और पूजा करते समय दूध से 'अभिषेक' कर सकते हैं।आमतौर पर स्फटिक श्री यंत्र टूटता नहीं है क्योंकि यह प्रकृति में बहुत कठोर होता है, फिर भी, आपको इसे संभालने में सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।
फिर भी ऐसे परीक्षण हैं जो आप स्वयं कर सकते हैं यह देखने के लिए कि क्रिस्टल या स्फटिक असली है या नहीं। ये परीक्षण हैं:
स्फटिक शीतल प्रकृति का होता है। स्फटिक को हाथों में पकड़ कर ही आप इसकी शीतलता का अनुभव कर सकते हैं।
स्फटिक श्री यंत्र स्थापना विधि
अगर आपको जीवनभर के लिए धन और संपन्नता चाहिए तो ऐसे करें इस यंत्र का प्रयोग...
- स्फटिक का पिरामिड वाला श्री यंत्र पूजा के स्थान पर स्थापित करें.
- इसे गुलाबी कपड़े या छोटी सी चौकी पर स्थापित करें.
- रोज सुबह इस यंत्र को जल से स्नान कराएं और फूल चढ़ाएं.
- फिर घी का दीपक जलाकर श्री यन्त्र के मंत्र का जाप करें.
- मंत्र होगा- श्रीं ह्रीं क्लीं एं सौ: ऊं ह्रीं श्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं सौ: एं क्लीं ह्रीं श्रीं.
अगर आप भी स्फटिक श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठित कराकर स्थापित करना चाहते हैं अपने घर एवं कार्यालय में तो संपर्क करें.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the glory of Sri Yantra?
The whole world knows that for wealth and prosperity, the grace of Mother Lakshmi is necessary, but very few people have understood how to get the blessings of Mother Lakshmi. Today we are going to tell you the most perfect and divine way to get the blessings of Goddess Lakshmi.
- The accomplishment of Sri Yantra was done by Lord Shankaracharya.
Shree Yantra is the most famous and powerful instrument in the world.
Although Shree Yantra is considered as a symbol of wealth, but it is also a symbol of power and incomparable accomplishment.
Prosperity, prosperity and concentration are attained by the use of Shree Yantra.
All kinds of poverty can be removed with the right use of Shree Yantra.
Shriyantra is of many types – flat, embossed and pyramid-like.
Every type of Shree Yantra is beneficial in a different way.
What are the precautions for using Shree Yantra?
Maa Lakshmi's beloved Shree Yantra can make a person rich with wealth, wealth, prosperity and splendor, but any yantra or mantra can show its full effect only when we use it with the right rules and care.
The shape of Shree Yantra is of two types - upward and downward.
- Urdhvmukhi means upwards and Adhvamukhi means downwards.
Lord Shankaracharya has given the highest recognition to the upward-facing symbol.
Before setting up the Shree Yantra, make sure that the instrument is made absolutely right.
Because by installing the wrong device, you can get into many types of difficulties.
You can put the picture of Shree Yantra at the place of work, at the place of reading and at the place of worship.
Wherever you establish a Shree Yantra, keep sattvikta there and chant the mantra regularly.
Sphatik Shree Yantra Significance
Sphatik Shriyantra has got an important place, it is a symbol of purity and purity. This yantra plays an important role in removing negative energy. Sphatik Yantra maintains prosperity in home and work place, it paves the way for development. This yantra is also considered as the form of Trimurti. It is best for establishing peace and prosperity by removing Vastu defects.
Sphatik Shree Yantra is an infallible fruitful instrument of Goddess Lakshmi. It is believed that Mahalakshmi ji resides in Shri Yantra, by adopting this yantra one gets all the happiness and prosperity. The poor become rich and the unworthy becomes worthy. Worshiping it fulfills the wishes of a person. This yantra has got the best place among all yantras.
Sphatik Shree Yantra is the giver of power and the provider of Lakshmi. This yantra is a factor for increasing income and giving success in business. In today's time, the desire for permanent wealth can be seen in everyone's mind. No matter how much most people earn, but the money is not deposited with them, the expenses remain. Accumulating wealth becomes a difficult task.
Sphatik Shree Yantra Surefire Remedy
Sphatik Shree Yantra becomes a surefire way to get permanent money. With this, the law of worshiping Goddess Lakshmi, Shukra Dev and Kuber ji is immediately effective. Where Goddess Lakshmi ji gives opulence, the compatibility of Venus gives the power and happiness to enjoy the pleasures and Kubera makes accumulation of wealth and bestows splendor. If these three are worshiped jointly in front of Shri Yantra, then surely prosperity and prosperity remain.
Sphatik Shree Yantra Sadhana
In mythological texts also, the importance of worship of these three has been shown in full. Shri Yantra should be worshiped for the worship of Goddess Lakshmi and Lord Shukra. In the Sphatik Yantra, the blessings of Maa Lakshmi and Venus are included. By its sadhna one attains Bhukti, liberation, opulence and all kinds of splendor.
Sphatik Shree Yantra Worship Method
This yantra should be worshiped in a stable ascendant as per the procedure. This yantra is purified with Gangajal and Panchamrit. Take five aiks and place Sphatik Shree Yantra on them. Now install the Yantra by laying Lala cloth on the post in the Deity and worship Panchopchar and Shadoshopchar as per the procedure and chant the mantra.
First of all, remember Shri Ganesh ji and then the mantra of Maa Lakshmi ji:- “Om Shri Hreem Shri Kamale Kamallaye Prasid Shri Hreem Shri Om Mahalakshmyai Namah” should be chanted. After the chanting of Lakshmi ji, the mantras of the planet Venus: - Om Dram Drin Draun Sa: Shukrai Namah. should be chanted and in the end the remembrance of Kuber ji and the worship of the mantra: - Om yakshay kuberai vaishranvay dhandhanyadipataye in wealth, prosperity in the body, dapye dapye swaha. should do.
After chanting, Sphatik Shree Yantra along with Akik can be kept in Deity or business place or vault. Worship and chant the Sphatik Shree Yantra with incense and lamp regularly, by worshiping and chanting according to the above method, your wishes will be fulfilled and money will continue to come to you.
How to identify Sphatik Shree Yantra?
Sphatik Shree Yantra is made from a gemstone called Rhinestone. Shree Yantra is basically a symbolic representation which is used to attract wealth.
There are two types of crystal stones available in the market, which are from Belgium, are lustrous in structure whereas Indian stones lack luster.
MoolaPhhatik Shree (Shri) Yantra generates a spark when rubbed against another crystal stone. This is the real test of crystal stone. There is a story behind why Shri Yantra is worshiped for wealth. According to an ancient legend, once Goddess Mahalakshmi left the earth in anger. Finally, Lord Brahma and Lord Brihaspati prayed to the Sri Yantra and were forced to return to the earth.
Sphatik Shree Yantra is the purest form of Shree Yantra. As said earlier by worshiping it you attract wealth, health, peace and happiness in life. It is said that by worshiping Shri Yantra one can attain 'Siddhi'. Some famous temples like 'Tirupati Balaji' have Sri Yantra for worship, which makes them abundant in wealth.
It is said that Sphatik Shree Yantra belongs to Tripura Sundari Mahalakshmi and hence whoever worships it gets wealth and happiness. This planet also helps to remove obstacles and negativity. Once you buy the Crystal Shree Yantra, you have to keep it in a temple or place of worship. Preferably 'Sthapana' should be done on Friday with the chanting of Mahalaxmi Mantra. If you chant the mantra daily sitting in front then it gives magical results.
You can wash it with plain water and perform 'Abhishek' with milk while worshiping. Usually Sphatik Shree Yantra does not break as it is very hard in nature, still, you need to be careful in handling it Is.
Yet there are tests you can do yourself to see if the crystal or rhinestone is real. These tests are:
Crystal is of a cool nature. You can feel its coolness only by holding the crystal in your hands.
Sphatik Shree Yantra Installation Method
If you want wealth and prosperity for life, then use this yantra like this.
- Establish a rhinestone pyramid Sri Yantra at the place of worship.
- Install it on a pink cloth or a small post.
Every morning, bathe this yantra with water and offer flowers.
Then chant the mantra of Shri Yantra by lighting a lamp of ghee.
- The mantra would be- Shri hrim clean em hundred: um hrim srin ka a il hrem h s ka h hr hr s ka kal hrem sau: um clean hrim shri.
If you also want to install Sphatik Shree Yantra by getting Prana prestigious in your home and office then contact.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment