Significance of Sharad Purnima
शरद पूर्णिमा का महत्व
ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी का जन्म शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसलिए देश के कई हिस्सों में शरद पूर्णिमा को लक्ष्मी पूजन किया जाता है।
शरद पूर्णिमा को कोजागौरी लोक्खी (देवी लक्ष्मी) की पूजा की जाती है। चाहे पूर्णिमा किसी भी वक्त प्रारंभ हो पर पूजा दोपहर 12 बजे बाद ही शुभ मुहूर्त में होती है।
पूजा में लक्ष्मीजी की प्रतिमा के अलावा कलश, धूप, दुर्वा, कमल का पुष्प, हर्तकी, कौड़ी, आरी (छोटा सूपड़ा), धान, सिंदूर व नारियल के लड्डू प्रमुख होते हैं। जहां तक बात पूजन विधि की है तो इसमें रंगोली और उल्लू ध्वनि का विशेष स्थान है।
जब द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, तब मां लक्ष्मी राधा रूप में अवतरित हुईं। भगवान श्री कृष्ण और राधा की अद्भुत रासलीला का आरंभ भी शरद पूर्णिमा के दिन माना जाता है।
शैव भक्तों के लिए शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कुमार कार्तिकेय का जन्म भी शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसी कारण से इसे कुमार पूर्णिमा भी कहा जाता है।
पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में इस दिन कुमारी कन्याएं प्रातः काल स्नान करके सूर्य और चन्द्रमा की पूजा करती हैं। माना जाता है कि इससे उन्हें योग्य पति की प्राप्त होती है।
अनादिकाल से चली आ रही प्रथा का आज फिर निर्वाह किया जाएगा। स्वास्थ्य और अमृत्व की चाह में एक बार फिर खीर आदि को शरद-चंद्र की चांदनी में रखा जाएगा और प्रसाद स्वरूप इसका सेवन किया जाएगा।
रोगियों के लिए वरदान हैं शरद पूर्णिमा की रात
एक अध्ययन के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन औषधियों की स्पंदन क्षमता अधिक होती है। रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है।
लंकाधिपति रावण शरद पूर्णिमा की रात किरणों को दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर ग्रहण करता था। इस प्रक्रिया से उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी। चांदनी रात में 10 से मध्यरात्रि 12 बजे के बीच कम वस्त्रों में घूमने वाले व्यक्ति को ऊर्जा प्राप्त होती है। सोमचक्र, नक्षत्रीय चक्र और आश्विन के त्रिकोण के कारण शरद ऋतु से ऊर्जा का संग्रह होता है और बसंत में निग्रह होता है।
अध्ययन के अनुसार दुग्ध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है। यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करता है। चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इसी कारण ऋषि-मुनियों ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया है। यह परंपरा विज्ञान पर आधारित है।
शोध के अनुसार खीर को चांदी के पात्र में बनाना चाहिए। चांदी में प्रतिरोधकता अधिक होती है। इससे विषाणु दूर रहते हैं। हल्दी का उपयोग निषिद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक शरद पूर्णिमा का स्नान करना चाहिए। रात्रि 10 से 12 बजे तक का समय उपयुक्त रहता है।
वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा की रात दमा रोगियों के लिए वरदान बनकर आती है। इस रात्रि में दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे चांदनी रात में रखकर प्रात: 4 बजे सेवन किया जाता है। रोगी को रात्रि जागरण करना पड़ता है और औषधि सेवन के पश्चात 2-3 किमी पैदल चलना लाभदायक रहता है।
शरद पूर्णिमा तिथि मुहूर्त, पूजा विधि और कथा
शरद पूर्णिमा इस बार 9 अक्टूबर यानी शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। शरद पूर्णिमा का व्रत रखना विशेष फलदायी रहता है। तो आइए पढ़ें शरद पूर्णिमा की कथा, महत्व और पूजा विधि।
शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। जो कि इस बार 9 अक्टूबर को है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। तो आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा की कथा पूजा विधि और महत्व।
शरद पूर्णिमा की कथा
हर महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर व्रत करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक साहूकार की दो बेटियां महीने में आने वाली हर पूर्णिमा को व्रत किया करती थी। इन दोनों बेटियों में बड़ी बेटी पूर्णिमा का व्रत पूरे विधि-विधान से किया करती थी। जबकि छोटी बेटी व्रत तो करती थी लेकिन नियमों में उस तरह से पालन नहीं करती थी। नियमों को आडंबर मानकर उनकी अनदेखी करती थी।
शरद पूर्णिमा इस बार 9 अक्टूबर यानी शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। शरद पूर्णिमा का व्रत रखना विशेष फलदायी रहता है। तो आइए पढ़ें शरद पूर्णिमा की कथा, महत्व और पूजा विधि।
शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। जो कि इस बार 9 अक्टूबर को है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। तो आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा की कथा पूजा विधि और महत्व।
शरद पूर्णिमा की रात क्यों बनाई जाती है खीर, जानें इस खीर को खाने के लाभ
शरद पूर्णिमा पर खीर बनाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। रात को चंद्रमा की रोशनी में दूध में बनी खीर रखी जाती है और फिर उसे मां लक्ष्मी का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं इस खीर को खाने के स्वास्थ्य लाभ।
आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं और यह इस बार 9 अक्टूबर को पड़ रही है। शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमी की रोशनी में खीर बनाकर रखने की परंपरा है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है, इसलिए खीर बनाकर कुछ घंटों के लिए चंद्रमा की शीतल रोशनी में रखनी चाहिए और फिर उसका सेवन करना चाहिए। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को ही भगवान कृष्ण ने महारास किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने बंसी बजाकर गोपियों को अपने पास बुलाया और ईश्वरीय अमृत का पान कराया था। अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्व है। इस रात को चन्द्रमा अपनी 16 कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करता है।
शरद पूर्णिमा की पूजा विधि
1. शरद पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद अपने इष्टदेव से समझ व्रत का संकल्प लें।
2. ध्यान रखें की पूजा के स्थान को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद मूर्तियों को कुश के आसन पर रखकर जल से पवित्र कर लें। इसके बाद उन्हें गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, तांबूल, सुपारी और दक्षिणा आदि अर्पित करें। इसके बाद पूजा और व्रत का संकल्प दौहराएं।
शरद पूर्णिमा इस बार 9 अक्टूबर यानी शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। शरद पूर्णिमा का व्रत रखना विशेष फलदायी रहता है। तो आइए पढ़ें शरद पूर्णिमा की कथा, महत्व और पूजा विधि।
शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। जो कि इस बार 9 अक्टूबर को है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। तो आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा की कथा पूजा विधि और महत्व।
शरद पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त-
शरद पूर्णिमा रविवार, अक्टूबर 9, 2022 को
शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रोदय - 05:51 पी एम
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 09, 2022 को 03:41 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - अक्टूबर 10, 2022 को 02:24 ए एम बजे
शरद पूर्णिमा के दिन इन बातों का रखें ध्यान-
शरद पूर्णिमा के दिन फल और जल का सेवन करके व्रत रखा जा सकता है। इस दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। सफेद रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है। शरद पूर्णिमा के दिन व्रत कथा अवश्य सुननी चाहिए।
Significance of Sharad Purnima
It is believed that Mata Lakshmi was born on the day of Sharad Purnima. Therefore, in many parts of the country, Lakshmi Puja is performed on Sharad Purnima.
Kojagauri Lokkhi (Goddess Lakshmi) is worshiped on Sharad Purnima. Whether the full moon starts at any time, the worship is done only after 12 noon in an auspicious time.
Apart from the idol of Laxmiji in worship, Kalash, Dhoop, Durva, Lotus flower, Hartaki, Kauri, Aari (small succulent), Paddy, Vermilion and Coconut laddus are prominent. As far as the worship method is concerned, Rangoli and owl sound have a special place in it.
When Lord Krishna was born in Dwapar Yuga, then Goddess Lakshmi incarnated in the form of Radha. The beginning of the wonderful Rasleela of Lord Shri Krishna and Radha is also considered on the day of Sharad Purnima.
Sharad Purnima has special significance for Shaivite devotees. It is believed that Kumar Kartikeya, the son of Lord Shiva and Mother Parvati, was also born on the day of Sharad Purnima. For this reason it is also called Kumar Purnima.
In West Bengal and Orissa, on this day, virgin girls take a bath in the morning and worship the sun and the moon. It is believed that by this she gets a worthy husband.
The practice which has been going on since time immemorial will be maintained again today. In the desire of health and immortality, once again Kheer etc. will be kept in the moonlight of Sharad-moon and it will be consumed as Prasad.
The night of Sharad Purnima is a boon for the patients.
According to a study, on the day of Sharad Purnima, the pulsating power of medicines is high. When the substance inside becomes concentrated due to entrapment, a special type of sound is produced from the vacuoles.
Lankadhipati Ravana used to receive the rays on the night of Sharad Purnima through a mirror at his navel. Through this process he would get rejuvenating power. In a moonlit night, between 10 and 12 midnight, a person who walks in less clothes gets energy. Somachakra, nakshatra chakra and Ashwin's triangle result in accumulation of energy from autumn and control in spring.
According to the study, milk contains lactic acid and nectar element. This element exploits a greater amount of power from the rays. The starch in the rice makes this process easier. For this reason, sages have made a law to keep Kheer in the open sky on the night of Sharad Purnima. This tradition is based on science.
According to research, Kheer should be made in a silver vessel. Silver has high resistivity. This keeps the virus away. The use of turmeric is prohibited. Everyone should take a bath of Sharad Purnima for at least 30 minutes. The best time is from 10 to 12 in the night.
Once a year, the night of Sharad Purnima comes as a boon for asthma patients. On this night, divine medicine is mixed with kheer and kept in moonlit night and consumed at 4 in the morning. The patient has to do night awakening and walking 2-3 km after taking the medicine is beneficial.
Sharad Purnima Tithi Muhurta, Worship Method and Story
This time Sharad Purnima will be celebrated on 9th October i.e. on the full moon date of Shukla Paksha. It is said that on this day Maa Lakshmi showers special blessings on her devotees. Keeping fast on Sharad Purnima is especially fruitful. So let's read the story, importance and method of worship of Sharad Purnima.
Sharad Purnima is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Ashwin month. Which is this time on 9 October. It is believed that on this day the moon is in its full phase. According to mythology, Maa Lakshmi appeared on the day of Sharad Purnima during the churning of the ocean. It is believed that on this day Maa Lakshmi comes to earth and showers blessings on her devotees. So let's know the story, worship method and importance of Sharad Purnima.
Story of Sharad Purnima
By observing the fast on the full moon date that falls in every month, Lord Vishnu and Mother Lakshmi get special blessings. Two daughters of a moneylender used to fast on every full moon day of the month to get the blessings of Goddess Lakshmi and Lord Vishnu. Of these two daughters, the eldest daughter used to observe Poornima's fast with full rituals. While the younger daughter used to fast but did not follow the rules in that way. Treating the rules as pomp and ignoring them.
This time Sharad Purnima will be celebrated on 9th October i.e. on the full moon date of Shukla Paksha. It is said that on this day Maa Lakshmi showers special blessings on her devotees. Keeping fast on Sharad Purnima is especially fruitful. So let's read the story, importance and method of worship of Sharad Purnima.
Sharad Purnima is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Ashwin month. Which is this time on 9 October. It is believed that on this day the moon is in its full phase. According to mythology, Maa Lakshmi appeared on the day of Sharad Purnima during the churning of the ocean. It is believed that on this day Maa Lakshmi comes to earth and showers blessings on her devotees. So let's know the story, worship method and importance of Sharad Purnima.
Why Kheer is made on the night of Sharad Purnima, know the benefits of eating this Kheer
The tradition of making Kheer on Sharad Purnima has been going on for a long time. At night, kheer made in milk is kept in the light of the moon and then it is distributed as prasad after offering it to Goddess Lakshmi. Today we are telling you the health benefits of eating this kheer.
The full moon of Ashwin month is called Sharad Purnima and this time it is falling on 9th October. On the night of Sharad Purnima, there is a tradition of keeping Kheer in the light of moon. It is believed that on the night of Sharad Purnima, there is nectar rain from the rays of the moon, so kheer should be made and kept in the cool light of the moon for a few hours and then it should be consumed. It is believed that Lord Krishna did Maharas on the night of Sharad Purnima. Lord Krishna called the gopis to him by playing the flute and made him drink the divine nectar. Therefore, the night of Sharad Purnima has special significance. On this night, with its 16 phases, the moon showers the nectar of coolness, nourishing power and peace on the earth.
Worship method of Sharad Purnima
On the day of Sharad Purnima, wake up early in the morning and after taking bath etc., take a vow to understand the fast with your presiding deity.
2. Keep in mind that the place of worship should be cleaned thoroughly. After this, install the idol of Goddess Lakshmi and Lord Vishnu. After this, keep the idols on the seat of Kush and sanctify them with water. After this, offer them Gandha, Akshat, flowers, incense, lamp, naivedya, tambul, betel nut and dakshina etc. After this, repeat the resolution of worship and fasting.
This time Sharad Purnima will be celebrated on 9th October i.e. on the full moon date of Shukla Paksha. It is said that on this day Maa Lakshmi showers special blessings on her devotees. Keeping fast on Sharad Purnima is especially fruitful. So let's read the story, importance and method of worship of Sharad Purnima.
Sharad Purnima is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Ashwin month. Which is this time on 9 October. It is believed that on this day the moon is in its full phase. According to mythology, Maa Lakshmi appeared on the day of Sharad Purnima during the churning of the ocean. It is believed that on this day Maa Lakshmi comes to earth and showers blessings on her devotees. So let's know the story, worship method and importance of Sharad Purnima.
Sharad Purnima 2022 Shubh Muhurta-
Sharad Purnima on Sunday, October 9, 2022
Moonrise on Sharad Purnima day - 05:51 PM
Purnima Tithi Begins - October 09, 2022 at 03:41 AM
Purnima date ends - October 10, 2022 at 02:24 AM
Keep these things in mind on the day of Sharad Purnima-
On Sharad Purnima, fasting can be observed by consuming fruits and water. Only satvik food should be taken on this day. Wearing black colored clothes should be avoided on this day. Wearing white colored clothes is considered auspicious. One must listen to the fasting story on the day of Sharad Purnima.
Greetings from
Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :
9811558158
Comments
Post a Comment