Significance of Rama Ekadashi Vrat
रमा एकादशी व्रत का महत्व
हिन्दू धर्म के उपवास में एकादशी का महत्व अधिक हैं. सभी एकादशी का विधान स्वयम श्री कृष्ण ने पांडू पुत्रो से कहा हैं. एकादशी मनुष्य को कर्मो से मुक्ति देती हैं. प्रति वर्ष 24 एकादशी आती हैं जिस वर्ष अधिक मास होता हैं उस वर्ष 26 एकादशी होती हैं. सभी एकादशी का महत्व,पौराणिक कथा एवम सार हैं.
रमा एकादशी कब मनाई जाती हैं
उत्तरी भारत के कैलेंडर के अनुसार रमा एकादशी कार्तिक माह में आती है, जबकि तमिल कैलेंडर में ये पुरातास्सी महीने में आती है. आंध्रप्रदेश, कर्नाटका, गुजरात एवं महाराष्ट्र में रमा एकादशी अश्वायूज महीने में आती है. देश के कुछ हिस्सों में ये आश्विन महीने में भी मनाई जाती है. रमा एकादशी दिवाली के त्यौहार के चार दिन पहले आती है. रमा एकादशी को रम्भा एकादशी या कार्तिक कृष्ण एकादशी भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि रमा एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य के पाप धुल जाते है.
रमा एकादशी उपवास पूजा विधि
रमा एकादशी के दिन उपवास रखना मुख्य होता है. इसका उपवास एकादशी के एक पहले दशमी से शुरू हो जाता है. दशमी के दिन श्रद्धालु सूर्योदय के पहले सात्विक खाना ही खाते है.
एकादशी के दिन कुछ भी नहीं खाया जाता है.
उपवास के तोड़ने की विधि को पराना कहते है, जो द्वादशी के दिन होती है.
जो लोग उपवास नहीं रखते है, वे लोग भी एकादशी के दिन चावल और उससे बने पदार्थ का सेवन नहीं करते है.
एकादशी के दिन जल्दी उठकर स्नान करते है. इस दिन श्रद्धालु विष्णु भगवान की पूजा आराधना करते है. फल, फूल, धूप, अगरवत्ती से विष्णु जी की पूजा करते है. स्पेशल भोग भगवान को चढ़ाया जाता है.
इस दिन विष्णु जी को मुख्य रूप से तुलसी पत्ती चढ़ाई जाती है, तुलसी का विशेष महत्त्व होता है, इससे सारे पाप माफ़ होते है.
विष्णु जी की आरती के बाद सबको प्रसाद वितरित करते है.
रमा, देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है. इसलिए इस एकादशी में भगवान् विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा आराधना की जाती है. इससे जीवन में सुख समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशीयां आती है.
एकादशी के दिन लोग घर में सुंदर कांड, भजन कीर्तन करवाते है. इस दिन भगवत गीता को पढना को अच्छा मानते है.
रमा एकादशी व्रत कथा
इसका विस्तार युधिष्ठिर के आग्रह पर श्री कृष्ण ने किया. कृष्ण ने कहा यह पापो से मुक्त करती हैं इसकी कथा सुने :
पौराणिक युग में मुचुकुंद नामक प्रतापी राजा थे, इनकी एक सुंदर कन्या थी, जिसका नाम चन्द्रभागा था. इनका विवाह राजा चन्द्रसेन के बेटे शोभन के साथ किया गया. शोभन शारीरिक रूप से अत्यंत दुर्बल था. वह एक समय भी बिना अन्न के नहीं रह सकता था.
एक बार दोनों मुचुकुंद राजा के राज्य में गये. उसी दौरान रमा एकादशी व्रत की तिथी थी. चन्द्रभागा को यह सुन चिंता हो गई, क्यूंकि उसके पिता के राज्य में एकादशी के दिन पशु भी अन्न, घास आदि नही खा सकते, तो मनुष्य की तो बात ही अलग हैं. उसने यह बात अपने पति शोभन से कही और कहा अगर आपको कुछ खाना हैं, तो इस राज्य से दूर किसी अन्य राज्य में जाकर भोजन ग्रहण करना होगा. पूरी बात सुनकर शोभन ने निर्णय लिया कि वह रमा एकादशी का व्रत करेंगे, इसके बाद ईश्वर पर छोड़ देंगे.
एकादशी का व्रत प्रारम्भ हुआ. शोभन का व्रत बहुत कठिनाई से बीत रहा था, व्रत होते होते रात बीत ग,ई लेकिन अगले सूर्योदय तक शोभन के प्राण नही बचे. विधि विधान के साथ उनकी अंतेष्टि की गई और उनके बाद उनकी पत्नी चन्द्रभागा अपने पिता के घर ही रहने लगी.उसने अपना पूरा मन पूजा पाठ में लगाया और विधि के साथ एकादशी का व्रत किया.
दूसरी तरफ शोभन को एकादशी व्रत करने का पूण्य मिलता हैं और वो मरने के बाद एक बहुत भव्य देवपुर का राजा बनता हैं, जिसमे असीमित धन और एश्वर्य हैं. एक दिन सोम शर्मा नामक ब्रह्माण्ड उस देवपुर के पास से गुजरता हैं और शोभन को देख पहचान लेता हैं और उससे पूछता हैं कि कैसे यह सब एश्वर्य प्राप्त हुआ. तब शोभन उसे बताता हैं कि यह सब रमा एकादशी का प्रताप हैं, लेकिन यह सब अस्थिर हैं कृपा कर मुझे इसे स्थिर करने का उपाय बताये. शोभन की पूरी बात सुन सोम शर्मा उससे विदा लेकर शोभन की पत्नी से मिलने जाते हैं और शोभन के देवपुर का सत्य बताते हैं. चन्द्रभागा यह सुन बहुत खुश होती हैं और सोम शर्मा से कहती हैं कि आप मुझे अपने पति से मिलादो. इससे आपको भी पुण्य मिलेगा. तब सोम शर्मा उसे बताते हैं कि यह सब एश्वर्य अस्थिर हैं. तब चन्द्रभागा कहती हैं कि वो अपने पुण्यो से इस सब को स्थिर कर देगी.
सोम शर्मा अपने मन्त्रो एवम ज्ञान के द्वारा चन्द्रभागा को दिव्य बनाते हैं और शोभन के पास भेजते हैं. शोभन पत्नी को देख बहुत खुश होता हैं. तब चन्द्रभागा उससे कहती हैं मैंने पिछले आठ वर्षो से नियमित ग्यारस का व्रत किया हैं. मेरे उन सब जीवन भर के पुण्यो का फल मैं आपको अर्पित करती हूँ. उसके ऐसा करते ही देव नगरी का एश्वर्य स्थिर हो जाता हैं.और सभी आनंद से रहने लगते हैं.
इस प्रकार रमा एकादशी का महत्व पुराणों में बताया गया हैं. इसके पालन से जीवन की दुर्बलता कम होती हैं, जीवन पापमुक्त होता हैं.
Significance of Rama Ekadashi Vrat
Ekadashi has more importance in the fasting of Hindu religion. Shri Krishna himself has told the law of all Ekadashi to the sons of Pandu. Ekadashi liberates a person from karma. There are 24 Ekadashi every year. All Ekadashi have importance, mythology and essence.
When is Rama Ekadashi celebrated?
According to the northern Indian calendar, Rama Ekadashi falls in the month of Kartik, while in the Tamil calendar it falls in the month of Puratasi. Rama Ekadashi falls in the month of Ashwayuz in Andhra Pradesh, Karnataka, Gujarat and Maharashtra. In some parts of the country, it is also celebrated in the month of Ashwin. Rama Ekadashi comes four days before the festival of Diwali. Rama Ekadashi is also known as Rambha Ekadashi or Kartik Krishna Ekadashi. It is believed that by observing the fast of Rama Ekadashi, one's sins are washed away.
Rama Ekadashi fasting worship method
It is important to observe fast on the day of Rama Ekadashi. Its fasting starts from the first tenth of Ekadashi. On the day of Dashami, devotees eat only satvik food before sunrise.
Nothing is eaten on Ekadashi.
The method of breaking the fast is called Parana, which is on the day of Dwadashi.
Those people who do not keep fast, they also do not consume rice and its products on the day of Ekadashi.
On the day of Ekadashi, one gets up early and takes a bath. On this day devotees worship Lord Vishnu. Worship Lord Vishnu with fruits, flowers, incense, incense sticks. Special bhog is offered to God.
Tulsi leaves are mainly offered to Vishnu on this day, Tulsi has special significance, all sins are forgiven by this.
After the aarti of Vishnu ji distributes prasad to everyone.
Rama is another name for Goddess Lakshmi. Therefore, along with Lord Vishnu, Goddess Lakshmi is also worshiped on this Ekadashi. This brings happiness, prosperity, health and happiness in life.
On the day of Ekadashi, people get beautiful scandals, bhajan kirtan done at home. On this day it is considered good to read the Bhagavad Gita.
Rama Ekadashi fasting story
It was expanded by Shri Krishna on the request of Yudhishthira. Krishna said that it liberates you from sins, listen to its story:
In the mythological era, there was a majestic king named Muchukunda, he had a beautiful daughter, whose name was Chandrabhaga. She was married to Shobhan, the son of King Chandrasen. Shobhan was physically very weak. He could not live without food even for a single time.
Once both of them went to the kingdom of Muchukunda king. At the same time, Rama Ekadashi was the date of fasting. Chandrabhaga got worried after hearing this, because even animals cannot eat food, grass etc. on Ekadashi in her father's kingdom, so the matter of man is different. She told this to her husband Shobhan and said that if you want to eat something, then you will have to go to some other state away from this state and take food. Hearing the whole thing, Shobhan decided that he would fast on Rama Ekadashi, after which he would leave it to God.
Ekadashi fasting has started. Shobhan's fast was passing with great difficulty, the night passed while fasting, but till the next sunrise, Shobhan's life did not survive. He was cremated with rituals and after that his wife Chandrabhaga started living in her father's house.
On the other hand Shobhan gets the merit of fasting on Ekadashi and after his death becomes the king of a very grand Devpur, which has unlimited wealth and opulence. One day a universe named Som Sharma passes near that Devpur and recognizes Shobhan and asks him how he got all this opulence. Then Shobhan tells him that all these are the glory of Rama Ekadashi, but all these are unstable, please tell me the way to stabilize it. After listening to Shobhan's whole story, Som Sharma leaves him and goes to meet Shobhan's wife and tells the truth of Shobhan's Devpur. Chandrabhaga is very happy to hear this and tells Som Sharma that you introduce me to your husband. You will also get merit from this. Then Som Sharma tells her that all this Aishwarya is unstable. Then Chandrabhaga says that she will stabilize all this with her virtues.
Som Sharma makes Chandrabhaga divine through his mantras and knowledge and sends it to Shobhan. Shobhan is very happy to see his wife. Then Chandrabhaga tells him that I have observed Gyaras fast for the last eight years regularly. I dedicate to you the fruits of all my lifetime virtues. As soon as he does this, the opulence of the city of God becomes stable. And everyone starts living happily.
Thus the importance of Rama Ekadashi has been told in the Puranas. By following this, the weakness of life is reduced, life becomes sin-free.
Greetings from Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates and offers www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :9811558158
Comments
Post a Comment