importance of mangalsutra
मंगलसूत्र का महत्व
वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक मंगलसूत्र होता है। यह सिर्फ एक काले मोतियों की माला नहीं है, यह वैवाहिक जीवन का आधार है जिसे महिलाएं अपने गले में धारण करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलसूत्र धारण करने से पति की रक्षा होती है और पति के जीवन के सारे संकट कट जाते हैं। जबकि यह महिलाओं के लिए भी रक्षा कवच का काम करता है। मंगलसूत्र के अंदर बहुत सारी चीज़ें जुड़ी होती हैं और हर चीज़ का संबंध शुभता से होता है।
भारतीय महिलाओं के लिए मंगलसू का काफी महत्व है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है। मंगलसूत्र में काले मोती में पिरोया होता है और इसे अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। हिंदू रीति-रिवाजों में शादी के वक्त पति पत्नी के गले में मंगलसूत्र पहनाता है, जिसके बाद वह उसके साथ 7 जन्मों के लिए बंध जाती हैं। मगर, क्या आप जानती हैं कि सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि सेहत के लिए लिहाज से भी मंगलसूत्र का गहरा कनैक्शन है। जी हां, काले मोतियों वाला मंगलसूत्र आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है। चलिए आपको बताते हैं कैसे
क्या कहता है विज्ञान?
दरअसल, सोने-चांदी धातु से बना मंगलसूत्र हमेशा महिलाओं के हृदय और वक्ष के पास रहता है। वहीं, इसमें पिरोए काले मोती से निकलने वाली वायु भी शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करती है।
तनाव से होगा बचाव
हिंदू धर्म में मंगल सूत्र को छिपा कर पहनने की सलाह दी गई है, क्याेंकि यह जितना शरीर को स्पर्श करेगा, उतना ही फायदा देगा। इससे महिलाएं सकारात्मक महसूस करती हैं और तनाव से बची रहती हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाए
मंगलसूत्र या इनके मोतियों से होकर निकलने वाली वायु महिलाओं के इम्यून सिस्टम या रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत करती है।
दिल को रखे स्वस्थ
आर्युवेद के अनुसार, सोने के बने मंगलसूत्र के 2 कप दिल को दुरूस्त रखते हैं। साथ ही इससे ब्रेस्ट से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
शोध के मुताबिक, मंगलसूत्र सिर्फ शादीशुदा होने की निशानी ही नहीं बल्कि इससे ब्लड सर्कुलेशन और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है। बस इसके लिए जरूरी है कि मंगलसूत्र छाती के पास रहे।
भूलकर भी ना करें ये गलतियां
1. सुहागन महिलाओं को हमेशा काले रंग के मोतियों वाला मंगलसूत्र पहनना चाहिए क्योंकि यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि में फायदेमंद होता है।
2. काले मोती वाला मंगलसूत्र बुरी नजर से बचाता है लेकिन टूटा हुआ मंगलसूत्र पहनने की गलती ना करें। मान्यता है कि इससे पति की जान भी खतरा रहता है।
3. मंगलसूत्र सुहाग की निशानी माना जाता है इसलिए महिलाएं इसे किसी के साथ भी शेयर ना करें।
4. मंगलसूत्र काला पड़ने लगे तो उसकी पॉलिश करवा लें क्योंकि गंदा व फीके रंग का मंगलसूत्र पति के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।
यह एक आधुनिक मंगलसूत्र डिजाइन हो या पारंपरिक,
यह आभूषण काले कांच के मोतियों (काला पोटा) से बना होता है, जिसके केंद्र में सोने या हीरे का लटकन होता है। जबकि लटकन का आकार, आकार और डिज़ाइन भिन्न होता है, वे काले मोती सभी में समान रहते हैं।
कहा जाता है कि इन काले मोतियों के बिना यह शुभ रत्न अधूरा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मंगलसूत्र में काले मोतियों का क्या मतलब होता है? सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र धागे में काले मोती भगवान शिव का प्रतीक हैं जबकि इस आभूषण में सोने का लटकन देवी पार्वती का प्रतीक है।
परंपरागत रूप से, मंगलसूत्र में 9 मनके होते हैं जो 9 विभिन्न प्रकार की ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पति और पत्नी के बीच के रिश्ते को किसी भी बुरी ऊर्जा से बचाते हैं। इसके अलावा, इस पवित्र धागे में काले मोतियों में वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि सहित सभी तत्वों की शक्ति होती है। ये चार तत्व पुरुष और महिला के बीच एक मजबूत बंधन बनाने में मदद करते हैं।
मंगलसूत्र का पीला धागा और सोना या पीतल बृहस्पति का प्रतीक होता है। इसको धारण करने से महिलाओं का बृहस्पति मजबूत होता है।
काले मोतियों से महिलाएं और उनका सौभाग्य बुरी नज़र से बचे रहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काले वस्तु पर किसी की भी बुरी नजर नहीं पड़ती है। मंगलसूत्र में जो काले मोती होते हैं वो महिलाओं और उनके पति दोनों की रक्षा करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती का होता है और काला हिस्सा भगवान शिव का होता है। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है और मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।
अब जानते हैं मंगलसूत्र धारण करने के नियम और सावधानियां क्या हैं
मंगलसूत्र या तो स्वयं से खरीदना चाहिए या अपने पति से लेना चाहिए। किसी अन्य से मंगलसूत्र लेना सही नहीं रहता है।
मंगलसूत्र धारण करने के पहले इसे मां पार्वती को अर्पित करना चाहिए।
जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो मंगलसूत्र को नहीं उतारना चाहिए।
Greetings from
Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :
9811558158
importance of mangalsutra
Mangalsutra is the biggest symbol of married life. It is not just a black pearl beads, it is the basis of married life that women wear around their necks. According to religious beliefs, wearing mangalsutra protects the husband and all the troubles of the husband's life are cut. While it also acts as a shield for women. There are many things attached to the mangalsutra and everything is related to auspiciousness.
Mangalsu holds great importance for Indian women as it is considered a sign of honeymoon. The mangalsutra is threaded in black pearls and is considered a symbol of unbroken good fortune. In Hindu customs, at the time of marriage, the husband wears a mangalsutra around the wife's neck, after which she is tied with him for 7 births. But, do you know that Mangalsutra has a deep connection not only in religious terms but also in terms of health. Yes, mangalsutra with black beads helps to protect you from many diseases. let me tell you how
What does science say?
Actually, the mangalsutra made of gold and silver metal always remains near the heart and chest of women. At the same time, the air emanating from the black pearls threaded in it also helps in protecting the body from diseases.
will avoid stress
In Hinduism, it is advised to wear the Mangal Sutra hidden, because the more it touches the body, the more it will benefit. Due to this women feel positive and stay away from stress.
boost immunity
The air coming out of mangalsutra or its beads strengthens the immune system or immune system of women.
keep heart healthy
According to Ayurveda, 2 cups of Mangalsutra made of gold keeps the heart healthy. Also, it does not cause problems related to breast.
blood pressure control
According to research, Mangalsutra is not only a sign of being married, but it also controls blood circulation and blood pressure. Just for this it is necessary that the mangalsutra should remain near the chest.
Don't forget these mistakes
1. Suhagan women should always wear mangalsutra with black colored beads as it is beneficial in religious and scientific terms.
2. Black pearl mangalsutra protects from evil eye but do not make the mistake of wearing a broken mangalsutra. It is believed that due to this the life of the husband is also in danger.
3. Mangalsutra is considered a sign of honeymoon, so women should not share it with anyone.
4. If the mangalsutra starts turning black, then get it polished because dirty and pale colored mangalsutra has a bad effect on the health of the husband.
Be it a modern mangalsutra design or traditional, this jewelery is made of black glass beads (kala pota) with a gold or diamond pendant in the centre. While the size, shape and design of the pendant varies, those black pearls all remain the same.
It is said that this auspicious gem is incomplete without these black pearls. But have you ever wondered what is the meaning of black beads in mangalsutra? According to cultural beliefs, the black pearls in this sacred thread symbolize Lord Shiva while the gold pendant in this jewelery symbolizes Goddess Parvati.
Traditionally, the mangalsutra consists of 9 beads that represent the 9 different types of energies that protect the relationship between husband and wife from any evil energies. In addition, the black beads in this sacred thread hold the power of all the elements, including air, water, earth and fire. These four elements help in creating a strong bond between man and woman.
The yellow thread of the mangalsutra and the gold or brass symbolizes Jupiter. By wearing this, the Jupiter of women becomes strong.
Black pearls protect women and their good fortune from the evil eye.
According to religious beliefs, no one has an evil eye on a black object. The black pearls in the mangalsutra protect both women and their husbands.
According to religious beliefs,
the yellow part of the mangalsutra belongs to Goddess Parvati and the black part belongs to Lord Shiva. By the grace of Shiva, the woman and her husband are protected and by the grace of Mother Parvati, married life remains happy.
Now know what are the rules and precautions for wearing Mangalsutra
The mangalsutra should either be bought by yourself or taken from your husband. It is not right to take mangalsutra from someone else.
Before wearing Mangalsutra, it should be offered to Goddess Parvati.
Mangalsutra should not be taken off unless it is very necessary.
Greetings from
Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :
9811558158
Comments
Post a Comment