I get a new job?


इस संसार में हर व्यक्ति अपने जीवन यापन के लिए कुछ न कुछ करता है। कोई व्यापार करता है, कोई खेती करती है, मजदूरी करता है तो कई लोग नौकरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। नौकरी करवाना और नौकरी करना दो अलग बात है
इस संसार में हर व्यक्ति अपने जीवन यापन के लिए कुछ न कुछ करता है। कोई व्यापार करता है, कोई खेती करती है, मजदूरी करता है तो कई लोग नौकरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। नौकरी करवाना और नौकरी करना दो अलग बातें हैं। जन्म कुंडली में अगर शनि नीच का है तो नौकरी करवाएगा और शनि अगर उच्च का है तो नौकरों से काम करवाएगा।
 नौकरी का मालिक शनि ग्रह है लेकिन शनि की युति अगर छठे भाव के मालिक से है और दोनों मिलकर छठे भाव से अपना संबंध स्थापित किए हैं तो नौकरी के लिए फ़लदायी योग होगा। अगर किसी प्रकार से छठे भाव का मालिक अगर क्रूर ग्रह से युति किये है, अथवा राहु केतु या अन्य प्रकार से खराब जगह पर स्थापित हैं, तो नौकरी के लिए फ़लदायी समय नहीं होगा।

जीवन में एक वक्त ऐसा जरूर होता है जब हम सोचते हैं कि नौकरी कब लगेगी? या अगर नौकरी छूट गई है तो नई नौकरी कब मिलेगी? इस सभी सवालों का जवाब हमारी कुंडली में छुपा होता है जिसमें ग्रहों की भूमिका खास होता है। राहु और केतु भी इसमें महत्पपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 जीवन की कोई भी शुभ या अशुभ घटना राहु और केतु की दशा या अंतरदशा में घटित हो सकती है। यह घटना राहु या केतु का संबंध किसी भाव से कैसा (शुभ या अशुभ) है, इस पर निर्भर करती है। दशम भाव व्यवसाय का भाव माना जाता है अतः दशमेश की दशा या अंतरदशा में नौकरी मिल सकती है। 

 एकादश भाव धनलाभ का और दूसरा धन का माना जाता है अतः द्वितीयेश और एकादशेश की दशा या अंतरदशा में भी नौकरी मिल सकती है। ग्रहों का गोचर भी महत्वपूर्ण घटना में अपना योगदान देता है। गोचर: गुरु गोचर में दशम या दशमेश से नौकरी मिलने के समय केंद्र या त्रिकोण में होता है।

अगर जातक का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला हो, तो जब भी शनि और गुरु एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में हों, तो नौकरी मिल सकती है अर्थात नौकरी मिलने के समय शनि और गुरु का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना अति आवश्यक है।
नौकरी मिलने के समय शनि या गुरु या दोनों का दशम भाव और दशमेश दोनों से या किसी एक से संबंध होता है। नौकरी मिलने के समय शनि और राहु एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होते हैं। नौकरी मिलने के समय जिस ग्रह की दशा और अंतरदशा चल रही है उसका संबंध किसी तरह दशम भाव या दशमेश से या दोनों से होता है।

ज्योतिष और जॉब: ग्रह करवाते हैं नौकरी में तबादला, प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है सीधा असर


नौकरी में तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है। कुछ वर्ष एक ही स्थान पर कार्यरत् रहने के उपरांत नियुुुक्त व्यक्ति का स्थानांतरण होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। कई बार यह तबादला अपनी इच्छा के अनुरूप होता है तो कई बार लोगों को अपना घर-परिवार छोड़कर अनिच्छा से नए स्थान पर जाकर योगदान देना पड़ता है। ये तबादला पदोन्नति और कुछ आर्थिक लाभ के साथ भी हो सकता है अथवा समान पद पर रहते हुए बिना आर्थिक लाभ के भी स्थानांतरण हो सकता है।

प्रायः सरकारी कर्मचारी ज्योतिषियों से पूछते रहते हैं कि हमारी बदली कब होगी? अनुकूल बदली होगी या प्रतिकूल? ज्योतिष शास्त्र से किसी भी व्यक्ति के जन्म का समय, स्थान, दिन आदि से उसके भविष्य, व्यक्तित्व, कार्यक्षेत्र आदि के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। 

वैदिक ज्योतिष मेंं किसी भी ज्योतिषी गणना के लिए कुछ सामान्य मापदंड होते हैं, विषय से संबंधित भाव व सहायक भाव, विषय से संबंधित कारक ग्रह, दशा-महादशा/ अंतर्दशा/ प्रत्यंतर दशा व गोचर का अध्ययन करना।

जन्म कुण्डली के बाहरवें भाव में से तबादलेे का संबंध मुख्य रूप से चतुर्थ भाव से है, जन्म कुण्डली के चतुर्थ भाव के स्वामी या चतुर्थ भाव से संबंधित ग्रहों की दशाओं व अंतर्दशाओं में तबादले के योग बनते हैं।
जन्मकुंडली मेंं चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव से संबंधित ग्रह शुभ होंं या तो उचित स्थान पर हों तो स्थानांतरण इच्छा के अनुरूप होता है और अशुभ ग्रह होने पर प्रतिकूल स्थान पर या अनिच्छा से स्थानांतरण होता है।

सहायक भाव की बात करें तो तीसरा, छठा, दसवां व बारहवां भूमिका निभाते हैं तथा इनके स्वामियों के बीच में अगर किसी भी तरह से योग बनता है तब ट्रांसफर के योग बनते हैं।

स्थानांतरण के साथ यदि पदोन्नति का विश्लेषण करना हो तो जन्मकुंडली के सातवें भाव को देखा जाता है साथ ही आर्थिक लाभ के लिए कुंडली के दूसरे व ग्यारहवें भाव का भी अध्ययन किया जाता है।
कारक ग्रहों की बात करें तो सूर्य सभी ग्रहों में श्रेष्ठ, मुख्य व राजा है इसलिए जब यह नौकरी को दर्शाता है तो वह नौकरी में ऊंंचें दर्जे की व्यापक, सरकारी व अर्द्ध सरकारी, प्रशासनिक व अच्छी पूंजी वाली होती है।

जातक की नौकरी का निर्णय उसकी कुंडली के ग्रहों की प्रवृत्ति, बल आदि पर निर्भर करता है। इसी कारण सूर्य के साथ ही जिस नौकरी के स्थानांतरण का विश्लेषण करना है वह किस ग्रह से संबंधित है यह भी अध्ययन किया जाता है। 

लग्नेश की दशमेश की तथा उच्च के ग्रह की महादशा/अंतर्दशा चल रही हो तो ऐसी स्थिति में स्थानांतरण होने की संभावना अधिक होती है, साथ ही दसवें और बारहवें भाव या उनके स्वामियों की महादशा/अंतर्दशा मे ट्रांसफर जन्म स्थान से बहुत दूर व विदेश मे भी हो जाता है। 

गोचर में सूर्य व मंगल भी तबादले के योग बनाते हैं। यदि मंगल में सूर्य जन्म कुंडली के दशम भाव अथवा प्रथम भाव पर गोचर से परिभ्रमण करते हैं तब तबादले के योग बनते हैं। कुंडली के चतुर्थ भाव व सप्तम भाव पर भी मंगल व सूर्य का भ्रमण तबादले के योग बनाते हैं।

ज्योतिष मे स्थानांतरण का विश्लेषण जन्मकुंडली के आधार पर करने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है। स्थानांतरण इच्छा के अनुरूप होगा या नहींं ऐसे मेंं जो शुभ ग्रह कमजोर हैं उन्हें बलवान करने के उपाय और अशुभ ग्रहों को शांत करके इन समस्याओं का अंत किया जा सकता है। 

✍आचार्य जे पी सिंह 
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com 
Mob .9811558158

Every person in this world does something or the other for his living.  Some do business, some do agriculture, work as a laborer, and many people earn their living by doing jobs.  Getting a job and having a job are two different things
 Every person in this world does something or the other for his living.  Some do business, some do agriculture, work as a laborer, and many people earn their living by doing jobs.  Getting a job and having a job are two different things.  If Shani is debilitated in the birth chart, then he will get the job done and if Shani is exalted, then he will get the servants to work.
  The owner of the job is the planet Saturn, but if the conjunction of Saturn is with the owner of the sixth house and both together have established their relationship with the sixth house, then there will be a fruitful yoga for the job.  If in any way the owner of the sixth house is in conjunction with a cruel planet, or Rahu is placed in a bad place with Ketu or in any other way, then there will be no fruitful time for the job.

 There definitely comes a time in life when we think that when will the job be done?  Or if the job is lost, when will I get a new job?  The answer to all these questions is hidden in our horoscope in which the role of planets is special.  Rahu and Ketu also play an important role in this.

 Any auspicious or inauspicious event in life can happen in the dasha or antardasha of Rahu and Ketu.  This event depends on how Rahu or Ketu is related to any house (good or inauspicious).  The tenth house is considered to be the house of business, so one can get a job in the dasha or antardasha of the tenth house.

 The eleventh house is considered to be of wealth and the other is considered to be of wealth, so one can get a job in the dasha or antardasha of the second and eleventh house.  The transit of planets also contributes to the important event.  Transit: Jupiter is in Kendra or triangle at the time of getting job from the tenth or tenth house in transit.

 If the native's Ascendant is Aries, Gemini, Leo, Scorpio, Taurus or Libra, then whenever Saturn and Jupiter are in Kendra or Trikon from each other, then one can get a job i.e. Saturn and Guru interact with each other at the time of getting the job.  It is very important to be in the center or triangle.
 At the time of getting a job, Shani or Guru or both have a relation with both the tenth house and the tenth house or either one.  At the time of getting a job, Saturn and Rahu are in Kendra or Trikona from each other.  At the time of getting a job, the planet whose dasha and antardasha is running is somehow related to the tenth house or the tenth house or both.

 Astrology and jobs: Planets get transferred in jobs, there is a direct effect on professional life


 Job transfer is a common process.  It is a natural process to transfer the appointed person after working in the same place for a few years.  Many times this transfer is according to their wish, then many times people have to leave their homes and families unwillingly and contribute to the new place.  This transfer can also happen with promotion and some monetary benefits or transfer can be done without any financial benefits while holding the same post.

 Often government servants keep asking astrologers that when will we change?  Will it be favorable or unfavourable?  From astrology, a lot can be estimated about the future, personality, field, etc. of any person from the time, place, day, etc.

 In Vedic astrology, there are some general criteria for any astrological calculation, study of bhavas and auxiliary houses related to the subject, karaka planets, dasha-mahadasha/ antardasha/ pratyantar dasha and transits related to the subject.

 Transfers from the outside of the birth chart are mainly related to the fourth house, the sums of transfers are formed in the positions and antardashas of the lord of the fourth house of the birth chart or planets related to the fourth house.
 If the planets related to the fourth house or the fourth house are auspicious in the horoscope, either in the right place, then the transfer takes place according to the desire and if there is an inauspicious planet, it is transferred to the unfavorable place or unwillingly.

 Talking about the auxiliary house, then the third, sixth, tenth and twelfth play the role and if in any way yoga is formed between their owners, then transfer yoga is formed.

 If the promotion is to be analyzed with the transfer, then the seventh house of the horoscope is seen, as well as the second and eleventh house of the horoscope is also studied for economic benefits.
 Talking about the karaka planets, the Sun is the best, main and king among all the planets, so when it shows the job, then it is of high status, wide, government and semi-government, administrative and good capital in the job.

 The decision of the person's job depends on the nature, strength, etc. of the planets in his horoscope.  For this reason, along with the Sun, the planet to which the job transfer is to be analyzed is also studied.

 If the mahadasha / antardasha of the tenth lord of the ascendant and the exalted planet is going on, then there is a high possibility of transfer in such a situation, as well as the transfer in the tenth and twelfth house or the mahadasha / antardasha of their owners, far away from the place of birth and abroad.  Happens too.

 Sun and Mars also make transfer yoga in transit.  If the Sun transits through Mars in the tenth house or the first house of the birth chart, then transfer yoga is formed.  The movement of Mars and Sun on the fourth house and seventh house of the horoscope also makes transfer yoga.

 Special care is taken to analyze the transfer in astrology on the basis of horoscope.  Transfer will be according to the wish or not, in such a situation, the remedies to strengthen the auspicious planets which are weak and by pacifying the inauspicious planets, these problems can be put to an end.

 Acharya JP Singh
 Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
 www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance