Benefits of applying tilak on forehead
माथे पर तिलक लगाने का लाभ
सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाने का खास महत्व माना गया है. माना जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से सकारात्मकता आती है और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह शांत होते हैं. सामान्य दिनों या फिर किसी विशेष पर्व पर तरह-तरह के तिलक का प्रयोग किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा लाभकारी चंदन का तिलक माना जाता है. चंदन का तिलक लगाना सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं कि माथे पर तिलक क्यों लगाते हैं और इसके फायदे होते हैं.
माथे पर तिलक लगाने का धार्मिक महत्व
शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व बताया गया है. तिलक लगाने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और इससे अटके हुए काम भी बनते हैं. दिन के अनुसार तिलक लगाने पर शुभ फल मिलता है. मान्यता है कि सोमवार के दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है. वहीं मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना शुभ होता है. बुधवार के दिन सूखा सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा होती है. गुरुवार के दिन पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
शुक्रवार के दिन लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाने से घर में खुशहाली आती है. शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति को मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के मुताबिक चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.
तिलक लगाने का वैज्ञानिक महत्व
वैज्ञानिक आधार पर भी तिलक लगाने का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से मस्तिष्क को ठंडक मिलती है. इससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह अपने फैसले बहुत मजबूती से लेता है. चंदन का तिलक लगाने से मस्तिष्क को शीतलता मिलती है.
तिलक लगाने का विधि
तिलक को माथे पर दोनों भौहों के बीच नाक से ऊपर लगा जाता है। इसे लगाने के लिए सामान्यतया अनामिका ऊँगली का उपयोग किया जाता हैं। वैसे तो विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग ऊँगली से तिलक लगाने का प्रावधान हैं लेकिन मुख्यतया अनामिका ऊँगली या अंगूठे से ही तिलक लगाने का प्रचलन है।
तिलक लगाने के लाभ
#1. तिलक लगाने का वैज्ञानिक महत्व
हमारे संपूर्ण शरीर में सात सूक्ष्म ऊर्जा के केंद्र विद्यमान होते हैं जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण केंद्र होता है आज्ञाचक्र। यह आज्ञाचक्र हमारे मस्तिष्क के एक दम बीच में स्थित होता है। इसी बिंदु पर हमारे शरीर की तीन नाड़ियाँ इड़ा, पिंगला व सुषुम्ना आकर मिलती हैं जिस कारण इसे त्रिवेणी या संगम भी कहा जाता है। इसी आज्ञाचक्र में हमारे मस्तिष्क की पीनियल ग्रंथि भी विद्यमान होती है।
इसी चक्र से हमारे पूरे शरीर का संचालन होता है इसलिए इसे गुरुचक्र भी कहा जाता है। हम चाहे सो रहे हो या जाग रहे हो, यह चक्र हमेशा कार्य करता रहता है। प्रतिदिन इस चक्र पर तिलक लगाने से हमारे शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बुद्धि का विकास होता है।
#2. तिलक लगाने का मानसिक महत्व
हमारे मस्तिष्क में सेराटोनिन व बीटाएंडारफिन नामक रसायनों का स्राव होता हैं। तिलक लगाने से इन रसायनों की मात्रा को संतुलित करने में सहायता मिलती हैं। साथ ही इससे मस्तिष्क के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव पड़ता हैं जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।
तिलक लगाने से मनुष्य के आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती हैं। इससे मन शांत रहता है व किसी भी प्रकार की उदासीनता मन से दूर होती है। मस्तिष्क के मध्य में तिलक लगाने से हमारे अंदर सकारात्मकता का संचार होता है, ऊर्जा बनी रहती है, तनाव कम होता है व चेहरे पर तेज आता है।
#3. तिलक लगाने का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रतिदिन तिलक लगाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। हिंदू धर्म में तिलक को केवल माथे पर ही नही अपितु शरीर के कई अन्य स्थानों पर भी लगाने को कहा जाता हैं जैसे कि कंठ, हाथों की भुजाएं, नाभि इत्यादि। इसके साथ ही तिलक लगाने के प्रकार भी अलग-अलग होते हैं।
तिलक लगाने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है। जो प्रतिदिन तिलक लगाते हैं उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है और वे जल्दी रास्ता नही भटकते। तिलक शुभ काम का संकेतक भी माना जाता है। इसलिए किसी भी धार्मिक अवसर पर सर्वप्रथम तिलक ही लगाया जाता है।
#4. तिलक लगाने का ज्योतिषीय महत्व
तिलक लगाने से ज्योतिषीय लाभ भी मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिलक लगाने से व्यक्ति के ग्रह दोष की समस्या का समाधान होता है। इसके साथ ही उसके जीवन में जो संकट चल रहे हैं वह भी सही हो जाते है। समाज में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलती है।
#5. सिरदर्द का ना होना
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि तिलक लगाने से हमारे मस्तिष्क के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव पड़ता है। इनसे तनाव में कमी आती है और साथ के साथ सिर दर्द की समस्या भी जल्दी से नही होती है। इसलिए तिलक लगाने से सिर दर्द की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
#6. ध्यान केंद्रित करने में
तिलक लगाने से हमे अपना ध्यान केंद्रित करने अर्थात फोकस करने में सहायता मिलती हैं। आपका दिमाग इधर-उधर का ना सोचकर अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होता हैं जिस कारण आप अपना काम जल्दी व बेहतर तरीके से कर पाते हैं।
#7. हल्दी का तिलक लगाने के लाभ
हल्दी तो एक ऐसी चमत्कारिक औषधि हैं जो हर भारतीय रसोई में प्रमुख रूप से पायी जाती है। यह हर तरह से हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती हैं फिर चाहे हम इसे भोजन के माध्यम से ले या चेहरे पर लेप के रूप में लगाए या माथे पर तिलक के रूप में।
अपने जीवाणुरोधी गुणों के कारण हल्दी हमारे शरीर को स्वस्थ रखने और त्वचा को तेज प्रदान करने में सहायक सिद्ध होती है। माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से इसका हमारे मस्तिष्क पर बेहतर प्रभाव पड़ता है।
#8. चंदन तिलक लगाने का लाभ
चंदन का गुण ठंडा होता हैं जिससे हमारे मस्तिष्क को ठंडक मिलती हैं। इस कारण दिमाग में अनावश्यक बाते नही आती है व साथ ही वह नकारात्मकता से दूर रहता है। यह आपके दिमाग को शीतलता प्रदान करता है।
#9. केसर तिलक लगाने के लाभ
केसर का तिलक माथे पर लगाने से व्यक्ति के आकर्षण में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इसलिए काम पर जाने वाले लोग ज्यादातर केसर का तिलक लगाना पसंद करते है। केसर में अच्छी सुगंध आने के कारण यह उस व्यक्ति के आसपास भी अच्छी सुगंध बिखेरता है।
इसके साथ ही केसर का तिलक लगाने के कई ज्योतिषीय लाभ भी मिलते हैं। केसर तिलक लगाने से घर में सुख-शांति बने रहना, बृहस्पति ग्रह का मजबूत होना, आर्थिक स्थिति में सुधार आना, मंगल ग्रह का दोष दूर होना इत्यादि सम्मिलित हैं।
#10. प्रसन्नता का बने रहना
तिलक लगाने के कारण शरीर में जिन हार्मोन्स का स्त्राव होता हैं वह मन को शांत व प्रसन्न रखने में भी सहायक होते हैं। यदि व्यक्ति को तनाव नही होगा व उदासी दूर होगी तो अवश्य ही वह प्रसन्न रहेगा। इसलिए प्रतिदिन तिलक लगाने से व्यक्ति सकारात्मक भावनाओं से भरपूर रहता हैं।
तो यह थे कुछ चमत्कारिक लाभ जिसे आप प्रतिदिन तिलक लगाकर प्राप्त कर सकते हैं। आजकल कुछ हिंदू केवल धार्मिक अवसरों पर ही तिलक लगाने को महत्ता देते हैं व प्रतिदिन इसे लगाने में शर्म की अनुभूति करते है जो कि सही नही हैं। आप प्रतिदिन तिलक लगाएंगे तो इससे आपको कुछ ही दिनों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
यदि आपको प्रतिदिन तिलक लगाने में किसी प्रकार की शर्म या कोई अन्य समस्या हैं तो आप कम से कम अपने अंगूठे को जल में गीला करके उसका तिलक लगाए। इससे आपको संपूर्ण लाभ तो नही मिलेगा लेकिन मस्तिष्क में उस जगह दबाव पड़ने से आपको कुछ सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेंगे।
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
benefits of applying tilak on forehead
In Sanatan Dharma, applying tilak on the forehead is considered to be of great importance. It is believed that applying tilak on the forehead brings positivity and pacifies the fiery planets present in the horoscope. Different types of tilak are used on normal days or on any special festival. Of these, sandalwood tilak is considered to be the most beneficial. Applying sandalwood tilak is also considered beneficial for health. Let us know why tilak is applied on the forehead and its benefits.
religious significance of applying tilak on forehead
The special importance of applying tilak on the forehead has been told in the scriptures. By applying tilak, the position of the planets improves and due to this, the stalled work is also made. Applying tilak according to the day gives auspicious results. It is believed that by applying tilak of white sandalwood on Monday, the mind remains calm. On Tuesday, it is auspicious to apply vermilion mixed with jasmine oil. Applying dry vermilion on Wednesday brings blessings of God. Applying yellow sandalwood or turmeric tilak on Thursday brings happiness and prosperity in the house.
Applying tilak of red sandalwood or kumkum on Friday brings happiness in the house. By applying tilak of Bhasma on Saturday, the problems in life are removed. By applying red sandalwood on Sunday, a person gets respect and wealth. According to the scriptures, the house of the person applying sandalwood tilak remains full of food and wealth and good fortune increases.
Scientific importance of applying tilak
Applying tilak on scientific basis also has special significance. It is said that applying tilak on the forehead gives coolness to the brain. This makes it easier for the person to concentrate. It is said that by applying tilak on the forehead, the confidence of the person also increases and he takes his decisions very firmly. Applying sandalwood tilak gives coolness to the brain.
method of applying tilak
Tilak is applied on the forehead between the two eyebrows above the nose. The ring finger is generally used to apply it. Although there is a provision to apply tilak with different fingers for different works, but mainly it is practiced to apply tilak with the ring finger or thumb.
benefits of applying tilak
#1. Scientific importance of applying tilak
There are seven subtle energy centers present in our entire body, in which one of the most important centers is the agya chakra. This command chakra is located right in the middle of our brain. It is at this point that the three nadis of our body, Ida, Pingala and Sushumna come together, due to which it is also called Triveni or Sangam. The pineal gland of our brain is also present in this command chakra.
Our whole body is governed by this chakra, hence it is also called Guruchakra. Whether we are asleep or awake, this chakra is always working. Applying tilak on this chakra daily has a positive effect on our body and develops intellect.
#2. mental importance of applying tilak
Our brain secretes chemicals called serotonin and betaendorphins. Applying tilak helps in balancing the amount of these chemicals. At the same time, it puts pressure on many important points of the brain, which has a positive effect on our mental health.
By applying tilak, there is an increase in the self-confidence of a person. Due to this the mind remains calm and any kind of apathy is removed from the mind. By applying tilak in the middle of the brain, there is communication of positivity in us, energy remains, stress is reduced and the face comes bright.
#3. religious significance of tilak
According to religious belief, Lord Vishnu is pleased by applying tilak every day. In Hinduism, Tilak is said to be applied not only on the forehead but also on many other places of the body such as throat, arms of hands, navel etc. Along with this, the types of applying tilak are also different.
A person can also attain salvation by applying tilak. Those who apply tilak every day get inspired to follow the path of Dharma and they do not lose their way quickly. Tilak is also considered an indicator of auspicious work. That's why Tilak is applied first on any religious occasion.
#4. astrological importance of applying tilak
Applying tilak also gives astrological benefits. According to astrology, applying tilak solves the problem of planetary defects of a person. Along with this, the troubles that are going on in his life also become right. There is an increase in respect and prestige in the society.
#5. no headache
As we told you above that applying tilak puts pressure on many important points of our brain. They reduce stress and at the same time the problem of headache also does not happen quickly. Therefore, applying tilak can also get rid of the problem of headache.
#6. to focus
Applying tilak helps us to focus our attention. Your mind focuses on your goal without thinking here and there, due to which you are able to do your work faster and better.
#7. Benefits of applying turmeric tilak
Turmeric is one such miracle medicine which is found prominently in every Indian kitchen. It is beneficial for our body in every way, whether we take it through food or apply it as a paste on the face or in the form of tilak on the forehead.
Due to its antibacterial properties, turmeric is helpful in keeping our body healthy and providing glowing skin. Applying turmeric tilak on the forehead has a better effect on our brain.
#8. Benefits of applying sandalwood tilak
Sandalwood has cooling properties, which gives coolness to our brain. Due to this, unnecessary things do not come in the mind and at the same time it stays away from negativity. It gives coolness to your mind.
#9. Benefits of applying saffron tilak
Applying saffron tilak on the forehead increases the attractiveness of a person. That's why people going to work mostly like to apply saffron tilak. Due to the good aroma of saffron, it spreads good fragrance around that person also.
Along with this, there are many astrological benefits of applying saffron tilak. By applying saffron tilak, happiness and peace remain in the house, the planet Jupiter becomes strong, the financial condition improves, the defects of Mars are removed, etc.
#10. to be happy
The hormones which are released in the body due to tilak are also helpful in keeping the mind calm and happy. If a person will not have stress and sadness will go away, then surely he will be happy. Therefore, by applying tilak daily, a person remains full of positive emotions.
So these were some miraculous benefits that you can get by applying tilak every day. Nowadays some Hindus give importance to applying tilak only on religious occasions and feel ashamed to apply it every day which is not right. If you apply tilak every day, then you will see positive effects in a few days.
If you have any kind of shame or any other problem in applying tilak every day, then you should at least moisten your thumb in water and apply tilak on it. You will not get the full benefit from this, but you will definitely get some positive results due to the pressure in that place in the brain.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment