12 facts about Hinduism that all Hindus should know?




हिंदू धर्म की 12 जानकारियां, जो सभी हिंदुओं को पता होनी चाहिए?

हिन्दू धर्म के संबंध में संभवतः बहुत कम हिन्दू जानते होंगे। ज्यादातर हिन्दुओं को व्रत, त्योहार, परंपरा आदि की ही जानकारी होती है। ऐसे में हर हिन्दू को हिन्दू धर्म के संबंध में सामान्य जानकारी पता होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रम ना रहे।

1. हिन्दू धर्म का एकमात्र धर्मग्रंथ वेद है। वेद के चार भाग है आग, बजु साम और अथर्व वेद के ही तत्पज्ञान को उपनिषद कहते हैं जो लगभग 108 हैं। वेद के अंग को वेदांग कहते हैं जो छह है- शिक्षा, कल्प, व्याकरण, ज्योतिष, छन्द और निरुक्त।

2: मनु आदि की स्मृतियां, 18 पुराण, रामायण, महाभारत या अन्य किसी भी ऋषि के नाम के सूत्रांथ धर्मग्रंथ नहीं है। वेद, उपनिषद का सारया कहें कि निचोड़ गोता में हैं इसीलिए गीता को भी धर्म को श्रेणी में रखा गया है जो महाभारत का एक हिस्सा है।

3. वेदों के अनुसार ईश् वर एक ही है उसका नाम ब्र (ब्रह्मा नहीं) है उसे ही परमेश्वर, परमात्मा, परमपिता परब्रह्म आदि कहते हैं। यह निराकार, निर्विकार, अजन्मा, अप्रकट, अव्यक्त, आदि और अनंत है। सभी देवी-देवता, पितृऋषि मुनि, भगवान आदि उसी का ध्यान और प्रार्थना करते हैं।

4. विद्वानों के अनुसार लगभग 90 हजार वर्षों ने हिन्दू धर्म निरंतर है। नाम बदला, रूप बदला, परंपराएं बदली, लेकिन ज्ञान नहीं बदला, देव नहीं बदले और ना ही तीर्थ हमारे पास इस बात के सबूत है कि 8 हजार ईसा पूर्व सिंधु घाटी के लोग हिन्दू ही थे। रविड़ और आर्य एक ही थे।

5.हिन्दू धर्म में संध्यावंदन और ध्यान का बहुत महत्व है। कुछ लोग संध्यावंदन के सूर्यास्त के समय मंदिर या एकांत में शौच, आचमन, प्राणायामादि कर गायत्री छंद से संध्यावंदन की जाती है।

6. हिन्दू धर्म जीवन जीने की एक शैली है। योग, आयुर्वेद और व्रत के नियम को अपनाकर आप हमेशा सेहतमंद बने रहकर खुश रह सकते हैं। इसमें भोजन, पानी, निद्रा, ध्यान, कर्म, मन, बुद्धि और विचार के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी है जिसे आज विज्ञान भी मानता है। इसे पढ़ना चाहिए।

7. वेदानुसार यज्ञ पांच प्रकार - 1. ब्रम्ह यज्ञ, 2. देवयज्ञ, 3. पितृयज्ञ, 4 वैश्वदेव यज्ञ, 5 अतिथि यज्ञ ब्रह्मयज्ञ का अर्थ संध्यावंदन, स्वाध्याय तथा वेदपाठ करना । देवयज्ञ अर्थात सत्संग तथा अग्निहोत्र कर्म करना। पितृयज्ञ अर्थात पूर्वज, आचार्य और माता-पिता में अद्धा रखते हुए बद्ध कर्म करना। वैश्वदेवयज्ञ अर्थात अग्नि, पशु और पक्षी को अन्य जल देना। अंत में अतिथि यज्ञ अर्थात अपंग, महिला, विद्यार्थी, संन्यासी, चिकित्सक और धर्म के रक्षकों की सेवा
ॐ संस्कार, उत्सव (पर्व-त्योहार जयंती), सेवा और श्राद्ध।

8. इसके अलावा चार पुरुषार्थ है- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यह चारों चार आश्रम पर आधारित है ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास

9.हिन्दू धर्म अनुसार जीवन एका लक्ष्य मोक्ष होता है। मोक्ष का अर्थ होता है ज्ञान को उपलब्ध होना, आत्मज्ञान प्राप्त करना या खुद को उस अवस्था में ले आना जहां जन्म और मृत्यु से परे रहकर इच्छा अनुसार जन्म लेना और मरना।

10. हिन्दू धर्म मानता है कि सृष्टि की उत्पत्ति हुई है किसी ने को नहीं है और यह कार्य कोई छह दिन में नहीं हुआ है। इसके लिए अरबों वर्ष लगे हैं। यह मानिए कि परमात्मा या आत्मा ही प्रारंभ में थे। उन्हीं से महद महत् से अंधकार, अंधकार से आकाश, आकाश से वायु, आयु से अग्नि, अग्नि से जल, और जल से पृथ्वी (अन्य सभी ग्रह ) की उत्पत्ति हुई है। पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि, आकाश, मन, बुद्धि और अहंकार यह प्रकृति के आठ तत्व हैं।

11. शाल्मली, कुश, क्रौंच, शाक एवं पुष्कर। इसमें से जम्बूद्वीप सभी के बीचोबीच स्थित है। राजा प्रियव्रत संपूर्ण धरती के और राजा अग्नीन्ध्र सिर्फ जम्बूद्वीप के राजा थे। जम्बूद्वीप में नौ खंड हैं- इलावृत, भद्राश्व, किंपुरुष, भारत, हरि, केतुमाल, रम्यक, कुरु और हिरण्मय इसमें से भारतखंड को भारत वर्ष कहा जाता था। भारतवर्ष के 9 खंड है- इसमें इन्द्रद्वीप, कसेरु, ताम्रपर्ण, गभस्तिमान, नागद्वीप, सौम्य, गन्ध और वारुण तथा यह समुद्र से घिरा हुआ द्वीप उनमें नौवां है। भारतवर्ष के इतिहास को ही हिन्दू धर्म का इतिहास नहीं समझना चाहिए।

12. ईस्वी सदी को मं शुरुआत में जब अखंड भारत से अलग दुनिया के अन्य हिस्सों में लोग पढ़ना लिखना और सभ्य होना सीख रहे थे, तो दूसरीर और भारत में विक्रमादित्य पाणीनी चाणक्य जैसे विद्वान व्याकारण और अर्थशास्त्र को नई इमारत खड़ी कर रहे थे। इसके बाद आरंभट्ट, वराहमिहिर जैसे विद्वान अंतरिक्ष की खाक छान रहे थे। वसुगंधु, धर्मपाल, सुविष्णु, असंग, धर्मकीर्ति, शांतारक्षिता, नागार्जुन, आदि पद्मसंभव

हिन्दुत्व एक ऐसी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा है जिसमें मनुष्य, पशु, पंछी जड़, चेतन सभी का सम्मान किया जाता है. हम दूसरों की आस्था का सम्मान करते हैं. हिन्दू ईश्वर भगवान् में विश्वास रखता है. अगर नहीं रखता है तो भी अच्छा हिन्दू हो सकता है. हमारे धर्म की और से कोई बंधन नहीं है कि दिन में कितनी बार पूजा करनी चाहिए. मेरी समझ में हमारे ऊपर धर्म की कोई बंदिश नहीं है. जितनी छूट हिन्दुत्व अपने अनुयायियों को देता है उतना शायद कोई भी धर्म नहीं देता है. समय के साथ में भी कई विकृतियां आईं हैं लेकिन उसके परिमार्जन में धर्म की और से कोई रुकावट नहीं है. धर्म के सुधार से हमें कोई परहेज नहीं है. हिंन्दू धर्म में अन्धविश्वास, उंच नीच, भेदभाव , जातिवाद, दहेज़ जैसी अनेक बुराइयां प्रवेश कर गई हैं. हमें इनसे पीछा छुड़ाना पड़ेगा. एक प्रगतिशील आधुनिक समाज का निर्माण करना होगा. गरीबी , भुखमरी, बीमारी पर विजय पानी होगी. हिन्दुत्व में यह सब सम्भव है क्योंकि हम निरंतर प्रगतिशील है
हिन्दुत्व जो इस देश की मूलधारा है पर हमारे बुद्धिजीवी निरंतर आक्रमण करते रहते हैं हमारी हिन्दुत्व की जड़ों को कमज़ोर करके उसके विनाश के तरीके ढूंढते रहते हैं तरीका चाहे कोई भी हो. इनकी सहानुभूति नक्सलियों, आतंकवादियों इत्यादि के साथ है. यह लोग हिदुत्व विरोधी शक्तियों के एजेंट हैं.

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158


12 facts about Hinduism that all Hindus should know?

 Probably very few Hindus would know about Hinduism.  Most of the Hindus know only about fasts, festivals, traditions etc.  In such a situation, every Hindu should know general information about Hinduism so that there is no confusion of any kind.

 1. The only scripture of Hinduism is the Vedas.  There are four parts of Vedas namely Agag, Baju Sama and Atharva Vedas, which are called Upanishads, which are about 108.  The part of Veda is called Vedanga which are six - education, kalpa, grammar, astrology, chhand and nirukta.

 2: Smritis of Manu etc., 18 Puranas, Ramayana, Mahabharata or any other sage's name do not have scripture scripture.  The essence of Vedas, Upanishads say that the squeeze is in a dive, that is why the Gita is also kept in the category of religion which is a part of Mahabharata.

 3. According to the Vedas, there is only one God, his name is Bra (not Brahma), he is called Parameshwar, Paramatma, Supreme Father Parabrahm etc.  It is formless, formless, unborn, unmanifest, avyakt, etc. and infinite.  All the Gods and Goddesses, Pitri Rishi, Muni, God etc. meditate and pray to Him.

 4. According to scholars, Hinduism is continuous for about 90 thousand years.  Names changed, forms changed, traditions changed, but knowledge did not change, gods did not change, nor pilgrimages We have evidence that the people of the Indus Valley were Hindus before 8 thousand BC.  Ravid and Arya were one and the same.

 5. Sandhyavandan and meditation have great importance in Hinduism.  At the time of sunset of Sandhya Vandana, in the temple or solitude, Sandhya Vandana is done with Gayatri verses by doing defecation, Aachman, Pranayamadi.

 6. Hinduism is a way of life.  By adopting the rules of Yoga, Ayurveda and fasting, you can always be happy by staying healthy.  It contains important information regarding food, water, sleep, meditation, karma, mind, intellect and thought, which is also accepted by science today.  It should be read.

 7. According to the Vedas, five types of yagya - 1. Brahma Yagya, 2. Dev Yagya, 3. Pitru Yagya, 4 Vaishvadev Yagya, 5 Guest Yagya.  Devayagya means doing satsang and agnihotra deeds.  Pitruyagya means performing conditioned actions keeping the ancestor, teacher and parents half.  Vaishvadevayagya means giving other water to fire, animals and birds.  In the end, the guest sacrifice means service to the handicapped, women, students, sannyasins, doctors and defenders of religion.
 Sanskars, Utsav (festival-festival birth anniversary), Seva and Shradh.

 8. Apart from this, there are four Purusharthas – Dharma, Artha, Kama and Moksha. It is based on the four Ashrams, Brahmacharya, Grihastha, Vanaprastha and Sannyasa.

 9. According to Hinduism, the only goal of life is salvation.  Moksha means attainment of knowledge, attainment of self-knowledge or bringing oneself to a state where being born and dying according to desire is beyond birth and death.

 10. Hinduism believes that the creation of the universe has not been done by anyone and this work has not been done in any six days.  It has taken billions of years for this.  Assume that the Supreme Soul or the soul was there in the beginning.  From Him arose darkness from great importance, sky from darkness, air from sky, fire from age, water from fire, and earth (all other planets) from water.  Earth, water, air, fire, sky, mind, intellect and ego are the eight elements of nature.

 11. Shalmali, Kush, Krauncha, Shaka and Pushkar.  Out of this, Jambudweep is situated in the middle of all.  King Priyavrata was the king of the whole earth and King Agnindhra was the king of Jambudvipa only.  Jambudvipa has nine divisions – Ilavrit, Bhadrasva, Kimpurush, Bharat, Hari, Ketumal, Ramyaka, Kuru and Hiranmaya, out of which Bharatkhand was called Bharatvarsha.  There are 9 divisions of Bharatvarsha – Indradweep, Kaseru, Tamrapana, Gabhastiman, Nagdweep, Soumya, Gandha and Varuna and this sea-surrounded island is the ninth among them.  The history of India should not be understood as the history of Hindu religion.

 12. In the beginning of the 12th century, when people in other parts of the world apart from Akhand India were learning to read, write and be civilized, scholars like Vikramaditya Paniani Chanakya were building a new building for grammar and economics in India.  After this scholars like Aarhatatta, Varahamihira were scouring the space.  Vasugandhu, Dharmapala, Suvishnu, Asanga, Dharmakirti, Shantarakshita, Nagarjuna, etc. Padmasambhava

 Hindutva is such a cultural and religious tradition in which human beings, animals, birds, roots, conscious all are respected.  We respect the beliefs of others.  Hindu believes in God God.  Even if he doesn't, he can be a good Hindu.  There is no restriction from our religion as to how many times we should worship in a day.  In my understanding, there is no restriction of religion on us.  Perhaps no religion gives as much exemption as Hinduism gives to its followers.  With the passage of time too many distortions have come, but there is no obstruction from religion in its rectification.  We are not averse to reform of religion.  Many evils like superstition, high and low, discrimination, casteism, dowry have entered the Hindu religion.  We have to get rid of them.  A progressive modern society has to be built.  Victory over poverty, hunger and disease will be water.  All this is possible in Hindutva because we are continuously progressive.
 Hindutva which is the basic stream of this country, but our intellectuals keep on attacking it by weakening the roots of our Hindutva and find ways to destroy it, no matter what the method.  Their sympathy is with Naxalites, terrorists etc.  These people are agents of anti-Hindutva forces.
 Acharya JP Singh
 Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
 www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance