Yogas that create enemies?

क्या कारण है कि शत्रु बन जाते हैं और कौन से योग हैं जो शत्रुओं का निर्माण करते हैं ?

शत्रुता एक अभिशाप है। जीवन में यदि किसी से शत्रुता हो तो व्यक्ति का जीवन कष्टप्रद व्यतीत होता है। कुछ व्यक्तियों के जीवन में छोटी-छोटी बातों पर शत्रुता हो जाती है। आइए जानते हैं कि जन्मपत्रिका में वे कौन सी ग्रहस्थितियां होती हैं जिनके कारण जातक के जीवन में शत्रुता होती है।

 जन्मपत्रिका के छठे भाव से शत्रुता का विचार किया जाता है। यदि किसी जातक की जन्मपत्रिका में छ्ठे भाव का अधिपति शुभ भाव में अथवा लाभ भाव में स्थित हो व छ्ठे भाव में शुभ ग्रह स्थित हों या छठे भाव पर शुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो ऐसे जातक के शत्रु अधिक होते हैं। जीवन पर्यंत उनकी किसी ना किसी से शत्रुता बनी ही रहती है। 

कुछ ज्योतिषियों ने इस युति को द्वंद्व योग की संज्ञा दी है। द्वंद्व का अर्थ है लड़ाई। शनि मंगल का योग कुंडली में करियर के लिए संघर्ष देने वाला होता है। जानिए इससे जुड़ी अन्य खास बातें

1. जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि और मंगल की युति होती है उसे करियर की स्थिरता में बहुत समय लगता है और व्यक्ति को बहुत अधिक पुरुषार्थ करने पर ही करियर में सफलता मिलती है।

2. शनि मंगल का योग यदि कुंडली के छठे या आठवे भाव में हो तो स्वास्थ में कष्ट उत्पन्न करता है। शनि मंगल का योग विशेष रूप से पाचनतंत्र की समस्या, जॉइंट्स पेन और एक्सीडेंट जैसी समस्याएं देता है।

3. कुंडली में बलवान शनि सुखकारी तथा निर्बल या पीड़ित शनि कष्टकारक और दुखदायी होता है। इन विपरीत स्वभाव वाले ग्रहों का योग स्वभावतः भाव स्थिति संबंधी उथल-पुथल पैदा करता है।

4. यह योग लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में होने पर मंगल दोष को अधिक अमंगलकारी बनाता है, जिसके फलस्वरूप जातक के जीवन में विवाह संबंधी कठिनाइयां आती हैं।
5. लग्न में शनि-मंगल के होने से व्यक्ति अहंकारी व सनकी हो जाता है। जिस कारण वह अपने जीवन में हमेशा ऊट-पटांग निर्णय लेकर अपने जीवन को बर्बाद कर लेता है।


शत्रु नाश एवं मुक्ति के लिए यह पांच कारगर उपाय अवश्य करें

जीवन में ना चाहते हुए भी कभी न कभी किसी से शत्रुता हो ही जाती है। शत्रुता प्रकट हो या गुप्त सदैव कष्टकारक होती है। शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनके प्रयोग से आप शत्रुबाधा से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो आपको शत्रुपीड़ा से मुक्त कर करते हैं l

1. पाशुपतास्त्र स्तोत्र- इस स्तोत्र का एक निश्चित संख्या में पाठ कर गुग्गल से हवन करने से शत्रुबाधा से मुक्ति मिलती है।

2. सर्वारिष्ट स्तोत्र- इस स्तोत्र का नियमित 43 दिन तक पाठ व हवन करने से शत्रुबाधा सहित समस्त अरिष्टों का नाश होता है।

3. बगुलामुखी अनुष्ठान- इस अनुष्ठान को विधिपूर्वक करने से शत्रुबाधा का शमन होता है। 

 4. बजरंग बाण- नियमित बजरंग बाण का पाठ करने से शत्रुपीड़ा से मुक्ति मिलती है।

 5. श्वेतार्क मदार- श्वेतार्क मदार (सफ़ेद अकाव) की जड़ रवि-पुष्य, गुरु-पुष्य, होली, दीपावली, ग्रहण, सर्वार्थ सिद्धि योग में गले में धारण करने से शत्रुओं से सदैव रक्षा होती है।

What causes enemies to be created and what are the yogas that create enemies?

 Enmity is a curse.  If there is enmity with someone in life, then the life of the person becomes painful.  In the life of some people, there is enmity over small things.  Let us know which are the planetary positions in the birth chart, due to which there is enmity in the life of the person.

 Enmity is considered from the sixth house of the birth chart.  If in the birth chart of a person the lord of the sixth house is situated in the benefic house or in the benefic house and there are benefic planets in the sixth house or if the sixth house is under the influence of auspicious planets, then such a person has more enemies.  For the rest of his life, there is always enmity with someone or the other.

 Some astrologers have termed this combination as dual yoga.  Duel means fight.  The yoga of Shani Mars is going to give struggle for career in the horoscope.  Know other special things related to it

 1. The person who has a combination of Saturn and Mars in his horoscope, it takes a lot of time for stability of career and the person gets success in career only after making a lot of effort.

 2. If the yoga of Saturn and Mars is in the sixth or eighth house of the horoscope, then it creates problems in health.  The yoga of Shani Mars especially gives problems like digestive system, joint pain and accidents.

 3. In the horoscope, strong Saturn is pleasant and weak or afflicted Saturn is painful and painful.  The combination of these opposite natured planets naturally creates turmoil related to the house position.

 4. If this yoga is in the ascendant, fourth, seventh, eighth or twelfth house, it makes Mangal Dosha more inauspicious, as a result of which marriage-related difficulties arise in the life of the person.
 5. Due to the presence of Saturn-Mars in the ascendant, the person becomes arrogant and eccentric.  Because of which he always ruins his life by taking ludicrous decisions in his life.


 Do these five effective measures for enemy destruction and liberation

 Despite not wanting in life, there is always enmity with someone.  Enmity whether manifest or secret is always painful.  There are some such remedies in the scriptures, by using which you can get rid of enemy obstacles.  Let us know about some such measures which free you from the enemy.

 1. Pashupatastra Stotra - By reciting this stotra in a certain number of times and doing Havan with Guggal, one gets freedom from enemy obstacles.

 2. Sarvarishta Stotra - By regularly reciting this stotra for 43 days and performing Havan, all the evils including enemy obstacles are destroyed.

 3. Bagulamukhi Ritual - By doing this ritual methodically, enemy obstacles are quenched.

 4. Bajrang Baan- Regular recitation of Bajrang Baan gives freedom from the enemy.

 5. Shwetark Madar - Wearing the root of Shwetark Madar (White Acava) around the neck in Ravi-Pushya, Guru-Pushya, Holi, Deepawali, Eclipse, Sarvartha Siddhi Yoga always protects from enemies.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance