Yogas of Surgery in Kundli?
What are the Yogas of Surgery in Kundli?
Mars is the factor of blood and protection in the horoscope. Mars provides every kind of strength of health. Mars is also the lord of bloodshed and causes violence, but when this violence is for the welfare of the person then it is called surgery. Basically Mars is responsible for surgery. Fire signs and fire element have the biggest role for surgery. Scorpio is also associated with surgery
When does a person have surgery?
- If the amount of fire element in the horoscope is high
- When there is a malefic effect of Mars in the horoscope
- When Saturn is related to fire signs
If there are more planets in the 6th house
- Having a star or an island in hand
- when the palms turn red
- When the nails are crooked
When does a person survive surgery?
- When Jupiter or Venus is strong in the horoscope
If only benefic planets are in the center
- when the good condition arrives
- Due to minor accident or injury
- If the person was born very early in the morning or in the evening
If there are chances of surgery in the horoscope, then what to do to avoid it?
- Worship Lord Narasimha with red flowers
- Chant their mantras regularly
- Donate blood as much as possible
- Sleep with your head facing south
Once in a month, keep the full moon fast.
- Take advice and wear a topaz or opal
How to choose auspicious time for operation and surgery?
When you do any work in an auspicious time, it is completed without any hindrance, such is a scripture statement and it is also based on experience. , It is said that if you recognize Kaal then your work will definitely be successful, there is no doubt about it. It is said that the speed of time is known. Receive the feet of the Lord. Generally, this word always comes out from the mouth of all of us that today was a very auspicious day, today all the work was done on time. But the next moment the question arises, why did this happen? Because today we left home at the right time and reached the workplace at the right time. In fact, it should be understood that any work is done with little effort or is done immediately or all this knowingly or unknowingly is the result of auspicious time or auspicious time. Keep in mind, Mars is responsible for surgery. The fire signs and the fire element have the biggest role for surgery. Scorpio is also associated with surgery. Mars is the factor of blood and protection in the horoscope. Mars provides all kinds of strength of health. Mars is also the lord of bloodshed and causes violence, but when this violence is for the welfare of the person then it is called surgery. When the planets are sitting in a bad position in the horoscope and operation is done at that time, it can lead to many dangerous situations at the time of operation and can also lead to death in extreme circumstances. Therefore, in the information on this subject, it is very important to have a good position of the planets at the time of operation as told in astrology. Unless there is an emergency and as far as possible, an expert astrologer should get the operation done after showing the horoscope and finding a good Muhurta.
Know how the auspicious time of surgery is made -
If you search in the original eternal texts of Muhurta Shastra, then you will get a beautiful description of the auspicious time, day, month etc. for the treatment of diseases. If these are followed wisely then the chances of good results will definitely increase. At what time to see the doctor? From what day or at what time should the treatment be started? If you are going for surgery, then at what time should the doctor start preparing for it?? There are many such questions which must be arising in the curious mind. With only a little knowledge and in a short time, the solution of these questions can be found. In Indian astrology, many things are taken care of to find out the auspicious time of surgery, such as - Vaar, Tithi, Nakshatra, Karana, Yoga, Position of the new planets, Mal month, Adhik month, Venus and Guru ast, Inauspicious yoga, Bhadra Auspicious time is taken out from the combination of these, auspicious Lagna, Shubh Yoga and Rahu Kaal. Like Sarvarthasiddhi Yoga: - If Rohini, Mrigashira, Pushya, Anuradha and Shravan Nakshatra are there on Monday then
Sarvarthasiddhi Yoga is created. Now you tell me, after doing all this, an auspicious time is taken out, then surely this time will act as a light in your life.
Auspicious time for surgery / operation of the patient -
If you are sick and the treatment for that disease is surgery and the doctor has told you that you will have to undergo an operation. In this situation, you can ask your doctor that how long you have to do the operation immediately, then you should get the operation done without thinking, but if the doctor says that you can do the operation according to your convenience, then you have to be determined for the operation. The Muhurta must be selected, if you do so then the chances of success of the operation increase.
Auspicious time for patient's operation
If you are sick and the treatment for that disease is surgery and the doctor has told you that you will have to undergo an operation. In this situation, you can ask your doctor that how long you have to do the operation immediately, then you should get the operation done without thinking, but if the doctor says that you can do the operation according to your convenience, then you have to be determined for the operation. Muhurta must be selected, if doing so the chances of success of the operation increases. Going into surgery, try in the same way on 4th, 9th, 14th dates, Monday, Tuesday or Thursday and Ashwini of both the sides. The combinations of Mrigashira, Flower, Hasta, Swati, Anuradha, Jyestha, Shravan or Shatmisha nakshatras should come together. If one has to go in completely pure calculations, then knowledge of astrology, planetary transits etc. is absolutely necessary. In the absence of time to start taking the medicine, if it is not possible to make accurate calculations, then treatment can be started by looking at the date, wise and constellation from the Panchag. The 2nd, 3rd, 5th, 6th, 7th, 8th, 10th, 11th, 12th, 13th and 15th dates of Shukla Paksha prove to be auspicious for this. Incidentally, if these dates fall on Sunday, Monday, Wednesday, Thursday or Friday, then it is an even better yoga. If Ashwini, Mrigashira, Punarvasa, Pushpa, Hasta, Chitra, Swati, Anuradha, Mool, Shravan, Ghartha and Revati Nakshatras are also found, that is, if the combination of all the three nakshatras, date, day and constellation is formed together, then the medicine will give very satisfactory results. and can be proven to be medical. Keep these also special attention - 1) As far as possible, the operation should be done in Shukla Paksha only. 2) The full moon day should not be chosen for the operation as far as possible because the circulation of bodily fluids is at its peak on this day. 3) At the time of operation, the transiting moon should not be transiting in the birth sign. 4) Saturday and Tuesday are good for operation. 5) It is important for Mars to be strong. 6) There should not be any planet in the eighth house of the birth chart. 7) Ardra, Jyeshtha, Mool and Ashlesha Nakshatra and Chaturthi, Navami and Chaturdashi Tithis are good for operation. Whichever part of the body is to be operated on, the house which has the right of the horoscope on that part, that house should be in good condition.
There should be no planet in the eighth house of the birth chart and it should be aspected by good planets. , , , , The auspicious time for surgery should be considered in the following way .... Auspicious dates: - 2, 3, 5, 6, 7, 10, 12, 13 (of Shukla Paksha). Auspicious days are:- Sunday, Tuesday, Thursday and Saturday. Auspicious Nakshatras:- Ashwini, Mrigashira, Uttara Phalguni, Hasta, Shravan and Visakha are.
In the determination of the above auspicious time, if the auspicious dates, times and constellations cannot be determined simultaneously, then at least two of them should be selected and operated.कुंडली में क्या हैं सर्जरी के योग?
कुंडली में रक्त और सुरक्षा का कारक मंगल होता है. स्वास्थ्य की हर तरह की मजबूती मंगल ही प्रदान करता है. मंगल खून खराबे का स्वामी भी होता है और हिंसा भी करवाता है परन्तु जब यही हिंसा व्यक्ति के कल्याण के लिए हो तो इसे शल्य चिकित्सा कहा जाता है. मूल रूप से मंगल ही शल्य चिकित्सा के लिए जिम्मेदार होता है. शल्य चिकित्सा के लिए अग्नि राशियां और अग्नि तत्व की सबसे बड़ी भूमिका होती है. वृश्चिक राशि को भी शल्य चिकित्सा से जोड़ा जाता है
कब व्यक्ति की शल्य चिकित्सा होती ही है ?
- कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर
- कुंडली में मंगल के पापक्रान्त होने पर
- शनि का सम्बन्ध अग्नि राशियों से होने पर
- छठवें भाव में ज्यादा ग्रहों के होने पर
- हाथ में तारा या द्वीप होने पर
- हथेलियों का रंग लाल होने पर
- नाखूनों के टेढ़े मेढ़े होने पर
कब व्यक्ति शल्य चिकित्सा से बच जाता है ?
- कुंडली में बृहस्पति या शुक्र के मजबूत होने पर
- केंद्र में केवल शुभ ग्रहों के होने पर
- शुभ दशा आ जाने पर
- छोटी मोटी दुर्घटना या चोट चपेट लग जाने से
- अगर व्यक्ति का जन्म एकदम सुबह का हो या संध्याकाळ का हो
कुंडली में अगर शल्य चिकित्सा के योग हों तो उससे बचने के लिए क्या करें ?
- लाल पुष्प से नृसिंह भगवान की उपासना करें
- उनके मंत्रों का नियमित जप करें
- यथाशक्ति रक्तदान करें
- दक्षिण दिशा की तरफ सर करके सोएं
- माह में एक बार पूर्णिमा का उपवास जरूर रक्खें
- सलाह लेकर एक पुखराज या ओपल धारण करें
ऑपरेशन व सर्जरी के लिए शुभ मुहूर्त का चयन कैसे करें ?
शुभ मुहूर्त में जब आप कोई भी कार्य करते है तो वह बिना बाधा के संपन्न होता है ऐसा शास्त्र कथन है तथा अनुभव जन्य भी है । ||| कहा जाता है कि यदि आपने काल को पहचान लिया तो आपका कार्य निश्चित ही सफल होगा इसमें संदेह नहीं है । कहा गया है काल की गति जो पहचानै । प्रभु चरण पद पावै ।। सामान्यतः हम सब लोगों के मुख से यह शब्द हमेशा निकलता है कि आज का दिन बहुत शुभ था आज सारा काम समय से हो गया । किन्तु अगले क्षण यह प्रश्न उठता है आखिर ऐसा क्यों हुआ ? क्योंकि आज हम सही समय पर घर से निकले थे और एकदम सही समय पर कार्यस्थल पर पहुंच गए थे । वस्तुतः किसी कार्य का अल्प प्रयास में ही हो जाना या तुरंत हो जाना या यह सब जाने अनजाने में शुभ मुहूर्त वा शुभ समय का ही परिणाम है ऐसा समझना चाहिए । ध्यान रखें , मंगल ही शल्य चिकित्सा के लिए जिम्मेदार होता है । शल्य चिकित्सा के लिए अग्नि राशियां और अग्नि तत्व की सबसे बड़ी भूमिका होती है . वृश्चिक राशि को भी शल्य चिकित्सा से जोड़ा जाता है । कुंडली में रक्त और सुरक्षा का कारक मंगल होता है । स्वास्थ्य की हर तरह की मजबूती मंगल ही प्रदान करता है । मंगल खून खराबे का स्वामी भी होता है और हिंसा भी करवाता है परन्तु जब यही हिंसा व्यक्ति के कल्याण के लिए हो तो इसे शल्य चिकित्सा कहा जाता है । जब कुंडली में ग्रह खराब स्थिति में बैठे हों और उस समय ऑपरेशन करवाया जाए तो इससे ऑपरेशन के समय कई खतरनाक स्थितियां पैदा हो सकती हैं और विषम परिस्थितियों में मृत्यु भी हो सकती है । इसलिए इस विषय पर जानकारी में आपको ज्योतिष शास्त्र मे बताये अनुसार ऑपरेशन के समय ग्रहों की अच्छी स्थिति होना बेहद आवश्यक है । जब तक आपातकालीन स्थिति न हो और जहाँ तक संभव हो तब तक किसी जानकार ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर और एक अच्छा मुहूर्त निकलवाकर ही ऑपरेशन करवाना चाहिए ।
जानिए कैसे बनता है सर्जरी का शुभ मुहूर्त -
मुहूर्त शास्त्र के मूल शास्वत ग्रंथों में यदि तलाशें तो रोगों के उपचार के लिए शुभ समय , दिन , माह आदि का सुन्दर वर्णन मिल जाएगा । इनका यदि बौद्धिकता से अनुसरण किया जाए तो अच्छे परिणामों की सम्भावना निश्चित रूप से बढ़ जाएगी । किस समय चिकित्सक से मिलें ? किस दिन से अथवा किस समय से उपचार प्रारम्भ करें ? शल्य चिकित्सा हेतु जा रहें हैं तो किस समय उसके लिए चिकित्सक तैयारी प्रारम्भ करें ?? ऐसे अनेक प्रश्न है जो जिज्ञासु मन में उठ रहें होंगे । मात्र थोड़े से ज्ञान और अल्प समय में इन प्रश्नों का समाधान मिल सकता है । भारतीय ज्योतिष शास्त्र में सर्जरी का शुभ मुहूर्त निकालने के लिए अनेक बातो का ध्यान रखा जाता है जैसे - वार , तिथि , नक्षत्र , करण , योग , नव ग्रहों की स्थिति , मल मास , अधिक मास , शुक्र और गुरु अस्त , अशुभ योग , भद्रा , शुभ लग्न , शुभ योग तथा राहू काल इन्ही के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है । जैसे सर्वार्थसिद्धि योग : - यदि सोमवार के दिन रोहिणी , मृगशिरा , पुष्य , अनुराधा तथा श्रवण नक्षत्र हो तो
सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण होता है । अब आप ही बताइये इतना सब कुछ करने के बाद शुभ मुहूर्त निकाला जाता है तो अवश्य ही यह समय आपके जीवन में ज्योति का काम करेगा ।
रोगी के शल्य / ऑपरेशन कराने का शुभ मुहूर्त -
यदि आप बीमार है और उस बिमारी का इलाज शल्य चिकित्सा है तथा डॉक्टर ने आपको यह बताया है कि आप ऑपरेशन कराना होगा । इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर से पूछ सकते है कि कब तक कराना है तुरंत ऑपरेशन कराना है तब तो बिना सोचे समझे आपको ऑपरेशन करा लेना चाहिए परन्तु यदि डॉक्टर यह कहता है कि आप अपने सुविधानुसार ऑपरेशन करा सकते है तो आपको ऑपरेशन के लिए निर्धारित शुभ मुहूर्त का अवश्य ही चयन करना चाहिए यदि ऐसा करते है तो ऑपरेशन के सफलता का चांस बढ़ |
रोगी के ऑपरेशन कराने का शुभ मुहूर्त -
यदि आप बीमार है और उस बिमारी का इलाज शल्य चिकित्सा है तथा डॉक्टर ने आपको यह बताया है कि आप ऑपरेशन कराना होगा । इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर से पूछ सकते है कि कब तक कराना है तुरंत ऑपरेशन कराना है तब तो बिना सोचे समझे आपको ऑपरेशन करा लेना चाहिए परन्तु यदि डॉक्टर यह कहता है कि आप अपने सुविधानुसार ऑपरेशन करा सकते है तो आपको ऑपरेशन के लिए निर्धारित शुभ मुहूर्त का अवश्य ही चयन करना चाहिए यदि ऐसा करते है तो ऑपरेशन के सफलता का चांस बढ़ जाता है ।शल्य चिकित्सा में जा रहे हैं तो इसी प्रकार प्रयास करें कि दोनों पक्षों की 4 , 9 , 14 तिथियाँ , सोमवार , मंगलवार अथवा गुरूवार और अश्विनी , मृगशिरा , पुष्प , हस्त , स्वाति , अनुराधा , ज्येष्ठा , श्रवण अथवा शतमिषा नक्षत्रों के संयोग एक साथ मिल जाएं । यदि पूर्णतया विशुद्ध गणनाओं में जाना है तो ज्योतिष ज्ञान , ग्रहगोचर आदि का ज्ञान परम आवश्यक है । औषधि सेवन के लिए प्रारम्भ करने के लिए समय के अभाव में यदि विशुद्ध गणना करना सम्भव न हो तब पंचाग से मात्र तिथि , वार और नक्षत्र देखकर उपचार प्रारम्भ कर सकते हैं । शुक्ल पक्ष की 2 , 3 , 5 , 6 , 7 , 8 , 10 , 11 , 12 , 13 और 15 तिथियाँ इसके लिए शुभ सिद्ध होती हैं । संयोग से यह तिथियाँ रविवार , सोमवार , बुधवार , गुरूवार अथवा शुक्रवार की पड़ती हैं तो यह और भी अच्छा योग है । इनमें यदि अश्विनी , मृगाशिरा , पुनर्वस , पुष्प , हस्त , चित्रा , स्वाति , अनुराधा , मूल , श्रवण , घनिष्ठा और रेवती नक्षत्र भी मिल जाए अर्थात् तिथि , दिन और नक्षत्र तीनों के संयोग एक साथ बन जाएं तब तो बहुत ही संतोष जनक परिणाम औषधि और चिकित्सा के सिद्ध हो सकते हैं । इनका भी रखें विशेष ध्यान -1 ) जहाँ तक संभव हो ऑपरेशन शुक्ल पक्ष में ही करवाना चाहिए । 2 ) ऑपरेशन के लिए जहाँ तक संभव हो पूर्णिमा का दिन नहीं चुनना चाहिए क्योंकि इस दिन शारीरिक द्रव्यों का संचार अपने चरम पर होता है । 3 ) ऑपरेशन के समय गोचर का चन्द्रमा जन्म राशि में संचार नहीं कर रहा होना चाहिए । 4 ) शनिवार और मंगलवार ऑपरेशन के लिए अच्छे हैं । 5 ) मंगल का मज़बूत होना ज़रूरी है । 6 ) जन्म कुंडली के आठवें घर में कोई ग्रह नहीं होना चाहिए । 7 ) आर्द्रा , ज्येष्ठ , मूल और अश्लेषा नक्षत्र और चतुर्थी , नवमी और चतुर्दशी तिथियां ऑपरेशन के लिए अच्छी हैं । शरीर के जिस भी हिस्से पर ऑपरेशन किया जाना है , उस हिस्से पर कुंडली के जिस घर का अधिकार होता है वह घर अच्छी स्थिति में होना चाहिए
जन्म कुडला क आठव घर म काई ग्रह नहीं होना स्थिति में होना चाहिए और उसपर अच्छे ग्रहों की दृष्टि होनी चाहिए 1 अगर इन सब चीज़ों का ध्यान रखा जाए तो ऑपरेशन से सम्बंधित खतरे को काफी कम किया जा सकता है । ? ? ? ? शल्य चिकित्सा हेतु शुभ मुहूर्त का विचार निम्न प्रकार से करना चाहिए .... शुभ तिथियां : - 2 , 3 , 5 , 6 , 7 , 10 , 12 , 13 ( शुक्ल पक्ष की ) हैं । शुभ वार : - रविवार , मंगलवार , गुरूवार और शनिवार हैं । शुभ नक्षत्र : - अश्विनी , मृगशिरा , उत्तरा फाल्गुनी , हस्त , श्रवण तथा विशाखा हैं |
उपर्युक्त शुभ मुहूर्त के निर्धारण में यदि शुभ तिथियां , वार तथा नक्षत्र का एक साथ निर्धारण नहीं हो पा रहा है तो इनमे से कम से कम दो का चयन कर ऑपरेशन करवा लेना चाहिए।
Greetings from Acharya J.P. Singh.
🌐 Check our website for the latest updates, www.astrojpsingh.com.
📞 For appointment :9811558158
Comments
Post a Comment