Why is vermilion filled in demand?
मांग में सिंदूर क्यों भरा जाता है ?
हिंदू धर्म में हर सुहागिन के लिए सिंदूर का बड़ा महत्व बताया गया है और लंबे समय से मांग में सिंदूर लगाने की परंपरा चली आ रही है। लेकिन आजकल के समय में फैशन के चक्कर में तरह-तरह से सिंदूर लगाने का चलन चल गया है। कुछ महिलाएं तो बस नाम के लिए सिंदूर की एक छोटी बिंदी या लकीर खींच लेती हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इससे महिला के पति के जीवन पर नकारात्मक पड़ने के साथ ही घर की सुख-शांति भंग हो सकती है। तो आइए जानते हैं सिंदूर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सुहागिनों को मांग के बीचो-बीच सिंदूर लगाना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपके पति पर आने वाले संकट और अकाल मृत्यु का भय से मुक्ति मिलती है।
आजकल कई महिलाएं फैशन की दौड़ में खुद को आगे दिखाने के लिए एक दूसरे की देखा-देखी अपने बालों में सिंदूर तो लगाती हैं लेकिन अपने बालों से उस सिंदूर को छिपा लेती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि मांग में सिंदूर छिपा लेने वाली स्त्री के पति के समाज में मान-सम्मान को हानि पहुंचती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी शादीशुदा स्त्री को किसी दूसरी महिला के सिंदूर को अपनी मांग में नहीं भरना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे महिला के पति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार महिलाएं नहाने और बाल धोने के तुरंत बाद अपने बालों में सिंदूर भर लेती हैं जो कि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे आपके दांपत्य जीवन की सुख-शांति पर बहुत गलत असर पड़ सकता है। इसलिए सुहागिनों को नहाने और बाल धोने के कुछ समय बाद ही सिंदूर लगाना चाहिए।
शादी के दिन दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा जाता है, जो उसके सुहागन होने की निशानी बनता है। ताउम्र महिलाएं इसे अपनी मांग में सजाती हैं। कुछ परंपरा के कारण, तो कुछ उस विश्वास के कारण कि ऐसा करना उनकी पति की उम्र को लंबी कर देगा। हालांकि, इसके पीछे कुछ ऐसे कारण भी हैं, जो विज्ञान, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र से भी जुड़े हुए हैं। इन कारणों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
वैज्ञानिक कारण
सिंदूर सिर्फ परंपरा का हिस्सा ही नहीं बल्कि यह महिला की सेहत पर भी असर डालता है। साइंस की मानें, तो सिंदूर चूंकि हल्दी और लाइम से बनता है, इस वजह से इससे स्ट्रेस और स्ट्रेन को कम करने में मदद मिलती है। यह दिमाग को ज्यादा ऐक्टिव और अलर्ट रहने में भी मदद करता है। यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखने में सहायता करता है।
एकाग्रता बढ़ाना
हल्दी से बनने वाला सिंदूर कई दोषों को दूर करता है। इससे एकाग्रता बढ़ती है और चित्त को एक जगह रखने में सहायता मिलती है। ऐसा होने पर काम को ज्यादा ध्यानपूर्वक और बेहतर तरीके से करने में भी मदद मिलती है।
पुराणशास्र के मुताबिक
एक महिला तब तक सिंदूर लगाती है, जब तक उसका पति जीवित रहता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, माता पार्वती न सिर्फ सिंदूर लगाने वाली महिलाओं के पति की रक्षा करती हैं, बल्कि वह आसपास मंडरा रही बुरी शक्तियों को भी दूर रखती हैं।
अच्छे भाग्य के लिए
लाल रंग को काफी शुभ माना जाता है। कई अन्य देशों में भी इस कलर को अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जाता है। सुहागन का मांग में सिंदूर लगाना भी भाग्य को बढ़ाता है और उसके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाता है। कहा जाता है कि महिला की यह सकारात्मक ऊर्जा उसके पति पर भी असर डालती है और उसे भी भाग्यशाली और सेहतमंद रहने में मदद करती है।
सिंदूर कैसे लगाएं ? सिंदूर लगाने की विधि जाने
मंगलवार को नहीं लगाना चाहिए सिंदूर
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. इस दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाया जाता है. हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं इसलिए मंगलवार के दिन सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.
हफ्ते में इस दिन जरूर लगाएं सिंदूर
हिंदू धर्म के अनुसार महिलाओं को रविवार, सोमवार और शुक्रवार को बाल धोलकर सिंदूर लगाना चाहिए. सिंदूर लगााने से पहले मां गौरी को सिंदूर जरूर चढ़ाए. माना जाता है कि मां गौरा को चढ़ाया हुआ सिंदूर लगाने से अखंड सौभग्य का वरदान मिलता है.
व्रत के दिन जरूर लगाएं सिंदूर
पति की लंबी की उम्र के लिए महिलाएं कई तरह के व्रत करती हैं जैसे करवा चौथ, वट सावित्री पूज और तीज. ऐसे में इन व्रत के दौरान सिंदूर जरूर लगाना चाहिए. यह व्रत सुहागिन महिलाएं के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.
हालांकि विवाहित महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान देती हैं लेकिन बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं जो बिना नहाए मांग में सिंदूर भर लेती हैं हालांकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए इससे आपकी दांपत्य जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ता है|
किसी दूसरी महिला का स्वरूप ना लगाएं
कभी भूलकर भी दूसरी महिला का सिंदूर ना प्रयोग करें यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके पति का प्यार आप से बढ़ जाता है अर्थात पति दूसरी औरत के सानिध्य में जा सकता है।
गिरा हुआ सिंदूर ना लगाएं.
कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं जब सिंदूर लगा रही होती है तो सिंदूरा गिर जाता है और बहुत सी महिलाएं गिरे हुए सिंदूर की डिबिया में भर लेते हैं जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए गिरे हुए सिंदूर का कभी भी मांग में ना भरे।
नाक की सीध में सिंदूर लगाना चाहिए
जितनी भी सुहागिन महिलाएं हैं उनको हमेशा सिंदूर लगाते समय यह ध्यान देना जरूरी है कि सिंदूर भरी मांग नाक के सीट में होनी चाहिए क्योंकि बहुत सी महिलाएं आजकल टेढ़े मेढ़े सिंदूर लगाती हैं।
टेढ़ी-मेढ़ी मांग में सिंदूर लगाने से पति का भाग्य दुर्भाग्य में बदलता है पति परेशानियों से भर जाता है और जीवन में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि आप अपने पति की भलाई चाहते हैं तो हमेशा नाक की सीध में सिंदूर मांग में लगाएं।
कब सिंदूर नहीं लगाना चाहिए
हिंदू मान्यता के अनुसार पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों में सिंदूर को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं पीरियड्स के दौरान महिला को अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है
सिंदूर के उपाय
हिंदू धर्म में प्रत्येक सुहागन स्त्री का सिंदूर लगाना आवश्यक होता है। सुहागिन महिलाओं को बाल धोने के बाद मां गौरी को सिंदूर अर्पित करने के बाद उसमें से थोड़ा सा सिंदूर अपनी मांग में भरना चाहिए। इससे मां गौरी का आशीर्वाद बना रहता है। मान्यता है कि इससे महिला के पति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
1. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति सूर्य की भांति चमकता है उसे यश की प्राप्ति होती है। ऐसे में यदि आप यश-कीर्ति प्राप्त करना चाहते हैं या आपके पिता के साथ संबंध में समस्याएं हैं तो तांबे के लोटे जल लेकर उसमें चुटकी भर सिंदूर मिलाकर प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
2. ज्योतिष के अनुसार, यदि आपका व्यापार मंदा चल रहा हो, तो आप एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े से बांधकर उसकी पूजा करें। पूजा करते समय मां लक्ष्मी का स्मरण करें। इसके बाद नारियल को व्यवसाय के स्थल पर सुरक्षित रख दें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।
3. यदि आपके घर में झगड़े की स्थिति बनी रहती है या जीवनसाथी के साथ संबंधों में परेशानियां चल रही हैं तो सिंदूर में थोड़ा तेल मिलाकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान बनाएं। ज्योतिष के अनुसार, इस कार्य को लगातार 40 दिनों तक करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और खुशहाली आती है।
4. कहा जाता है कि गणेश जी को सिंदूर दान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ऐसा करने से आपको परीक्षा में सफलता मिल सकती है। यदि आप भगवान गणेश के चरणों में सिंदूर अर्पित करेंगे तो नौकरी संबंधित समस्या दूर हो सकती है।
5. इसके अलावा यदि आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते है, तो आप शुक्ल पक्ष के गुरुवार को पीले वस्त्र में सिंदूर से 63 नंबर लिखकर माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा आपको तीन गुरुवार तक करना होगा। इससे आपकी नौकरी संबंधित समस्या दूर हो सकती है।
Why is vermilion filled in demand?
In Hinduism, the importance of vermilion has been told for every married woman and the tradition of applying vermilion in demand has been going on for a long time. But in today's time, there is a trend of applying vermilion in various ways in the fashion world. Some women draw a small dot or streak of vermilion just for the name. But according to astrology, this method is not right at all because it can disturb the happiness and peace of the house along with having a negative effect on the life of the woman's husband. So let us know what things should be kept in mind while applying vermilion.
According to Hindu religious beliefs, married people should apply vermilion in the middle of the demand. It is believed that by this you get freedom from the troubles that come on your husband and the fear of premature death.
Nowadays, many women apply vermilion in their hair after seeing each other to show themselves ahead in the fashion race but hide that vermilion from their hair. According to astrology, it is believed that the husband of a woman who hides vermilion in the demand causes loss of respect in the society.
According to astrology, a married woman should not fill the vermilion of another woman in her demand as it is considered inauspicious. It is believed that due to this the husband of the woman may have to face financial problems.
Many times women fill vermilion in their hair immediately after bathing and washing their hair, which is not correct at all from the point of view of astrology. This can have a very bad effect on the happiness and peace of your married life. Therefore, the bridesmaids should apply vermilion only after bathing and washing their hair.
On the wedding day, vermilion is filled in the demand of the bride, which becomes a sign of her being married. Lifelong women decorate it in their demand. Some because of tradition, some because of the belief that doing so would prolong her husband's life. However, there are some reasons behind this, which are also related to science, Vastu and astrology. Very few people know about these reasons.
scientific reason
Sindoor is not only a part of tradition but it also affects the health of the woman. According to science, since vermilion is made from turmeric and lime, due to this it helps in reducing stress and stress. It also helps the brain to be more active and alert. It also helps in keeping blood pressure under control.
increase concentration
Vermilion made from turmeric removes many defects. This increases concentration and helps to keep the mind in one place. It also helps in doing the work more carefully and in a better way.
according to mythology
A woman applies sindoor as long as her husband is alive. According to Hindu mythology, Mata Parvati not only protects the husbands of women applying vermilion, but she also keeps away the evil forces looming around.
for good luck
Red color is considered very auspicious. In many other countries also this color is considered a symbol of good luck. Applying vermilion in the demand of Suhagan also increases luck and makes her married life happy. It is said that this positive energy of a woman also affects her husband and helps him to be lucky and healthy.
How to apply sindoor? know the method of applying vermilion
Sindoor should not be applied on Tuesday
According to the scriptures, Tuesday is the day of Hanuman ji. On this day vermilion is offered to Lord Hanuman. Hanuman ji is celibate, so sindoor should not be applied on Tuesdays.
Apply vermilion on this day in a week
According to Hinduism, women should wash their hair and apply vermilion on Sunday, Monday and Friday. Before applying vermilion, offer vermilion to mother Gauri. It is believed that by applying vermilion offered to Maa Gaura, one gets the boon of unbroken good fortune.
Must apply vermilion on the day of fast
For the long life of the husband, women observe many types of fasts like Karva Chauth, Vat Savitri Puja and Teej. In such a situation, vermilion must be applied during these fasts. This fast is considered very auspicious for married women.
Although married women pay special attention to this, but there are many women who fill vermilion without taking a bath, although they should not do this, it has an adverse effect in your married life.
don't impersonate another woman
Never forget to use vermilion of another woman, if you do this, then your husband's love for you increases, that is, the husband can go in the company of another woman.
Do not apply fallen vermilion.
Many times it happens that when women are applying vermilion, the vermilion falls and many women fill the fallen vermilion in the box, while they should not do so, never fill the fallen vermilion in demand.
Sindoor should be applied in the direction of the nose
While applying vermilion to all the married women, it is important to note that the demand for vermilion should be in the seat of the nose because many women nowadays apply crooked sindoor.
By applying vermilion in the zig zag maang, the fate of the husband changes in misfortune, the husband is filled with troubles and has to face many kinds of difficulties in life. Put it
When not to apply vermilion
According to Hindu belief, women should not apply vermilion during periods. Because in the scriptures, vermilion is considered very auspicious. At the same time, a woman is considered impure during her periods. Therefore, it is forbidden to apply vermilion during this time.
vermilion remedies
In Hinduism, it is necessary for every married woman to apply vermilion. After washing the hair, married women should offer vermilion to Maa Gauri and fill a little vermilion out of it in their demand. Due to this, the blessings of Maa Gauri remain. It is believed that the health of the husband of the woman is also good by this.
1. Due to the strong position of the Sun in the horoscope, the person shines like the Sun, he gets fame. In such a situation, if you want to get fame and fame or there are problems in relation with your father, then take copper water pots and mix a pinch of vermilion in it and offer Arghya to Suryadev every day at sunrise.
2. According to astrology, if your business is going slow, then you worship a single coconut by applying vermilion on it and tying it with a red cloth. While worshiping, remember Maa Lakshmi. After this, keep the coconut safe at the place of business. By doing this, the problem related to money can be overcome.
3. If there is a situation of quarrel in your house or problems are going on in the relationship with your spouse, then mix some oil in vermilion and make a swastika mark on the main door of your house. According to astrology, doing this work continuously for 40 days removes the negative energy of the house and brings happiness.
4. It is said that donating vermilion to Ganesh ji increases self-confidence. By doing this you can get success in the exam. If you offer vermilion at the feet of Lord Ganesha, then job related problems can be overcome.
5. Apart from this, if you want to get promotion in the job, then on Thursday of Shukla Paksha, write 63 numbers with vermilion in yellow cloth and offer it at the feet of Goddess Lakshmi. You have to do this for three Thursdays. This can solve your job related problems.
Comments
Post a Comment