Which color clothes are good and beneficial to wear according to the day ?
वस्त्र हमारे तन को ढ़कने का काम तो करते ही हैं, ये हमारे व्यक्तित्व, व्यवसाय, चरित्र एवं आत्मविश्वास को भी दर्शाते हैं। आप किसी भी व्यक्ति को उसके कपड़े पहनने के तरीके, कपड़ों के रंग एवं उनकी गुड़वत्ता से आसानी से पहचान सकते हैं।आजकल के आधुनिक युग में फटे हुए कपडे़ पहनना काफी प्रचलन में हैं, लेकिन ऐसे कपडे़ हमारी भारतीय संस्कृति में शुभ नहीं माने जाते क्योंकि ऐसे कपडे़ पहनने से शुक्र ग्रह प्रभावित होता हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार फटे और मैले कपडे़ पहनने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता व सकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं। ऐसे कपडे़ हमारे तन-मन को शिथिल बनाकर कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देते हैं। साथ ही गंदे और फटे वस्त्र दुर्भाग्य लेकर आते हैं, घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आपकी कुंडली के अच्छे-बुरे ग्रह आपके कपड़ों के रंग से भी प्रभावित होते हैं। सभी ग्रहों की कृपा पाने के लिए उनसे सम्बंधित रंग के कपडे़ पहनने चाहिए।
प्रकृति एक इंद्रधनुष के समान है। रंग हमारी भावनाओं को दर्शाते हैं। हर रंग का जीव के मन और शरीर से बहुत गहरा संबंध होता है, जैसे लाल रंग ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। इसलिए शक्ति पूजा में अनार, गुड़हल के पुष्प, लाल वस्त्र इत्यादि लाल रंग की वस्तुओं का उपयोग किया जाता है। ज्योतिषीय आधार पर लाल रंग को देखें तो इस रंग से भूमि, भवन, साहस, पराक्रम के स्वामी मंगल ग्रह भी प्रसन्न रहते है। मंगलवार को लाल वस्त्र पहनने से उत्साह और कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। यह रंग सौभाग्य की भी निशानी है इसलिए सुहागन स्त्रियां शुभ अवसरों पर इस रंग को अधिक पहनती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वास्तु शास्त्र में रंगों का महत्व बताया गया, जिस कारण बहुत से लोग अपने घर आदि के साथ साथ जीवन के बह कार्य में रंगों का इस्तेमाल इसी के अनुसार करते हैं। बता दें इसमें तथा ज्योतिष शास्त्र में भी दिन के अनुसार कौन सा रंग पहनना चाहिए। वास्तु शास्त्री बताते हैं कि अगर व्यक्ति वास्तु शास्त्र में बताए वस्त्र पहनता है तो जीवन में खुशियां आती हैं, साथ ही साथ जीवन में सफलता मिलती है। तो चलिए आपको बताते वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए। तथा ये रंग किस तरह से जातक के जीवन को प्रभावित करते हैं।
दरसअल ज्योतिष तथा वास्तु दोनों ही शास्त्रों में ही बताया गया है कि रंगों से न केवल हमारी पसंद जुड़ी होती है बल्कि रंग हमारी भावनाओं, मन, शरीर आदि के संबंध रखते हैं। तो वहीं कुछ रंग ऐसे भी होते हैं जो हमें उत्तजित करते हैं, कुछ क्रोध बढ़ाते हैं, तो कुछ शांति के साथ- साथ खुशी भी प्रदान करते हैैं। प्रत्येक ग्रह से भी ये उतना संबंध रखते हैं। यहां जानें दिन के हिसाब से कौन से रंग के कपड़े पहनने अच्छे व लाभदायक होते हैं-
सोमवार
वास्तु के अनुसार इस दिन सफ़ेद या हल्के रंग के कपडे पहनना बेहद शुभ माना गया है क्योंकि ये रंग शांति, पावनता और सादगी को दर्शाता है। तो वहीं इस रंग के प्रयोग से चंद्रमा की कृपा बनी रहती है जिससे एकाग्रता बढ़ती है।
मंगलवार
वास्तु शास्त्री कहते हैं कि इस दिन व्यक्ति को इस दिन का संबंध मंगल ग्रह से होता है और क्योंकि मंगल लाल, केसरिया, सिंदूरी का प्रतिनिधत्व करता है। इस लिए इन रंगों को मंगलवार के दिन पहनना अच्छा माना जाता है। इससे व्यक्ति के अंदर उत्साह बढ़ता है साथ ही साथ कार्य क्षेत्र में वृद्धि होती है।
बुधवार
इस दिन को संबंध भगवान गणेश तथा बुध ग्रह होता है। जिस कारण इस दिन हरे रंग के कपड़े पहने चाहिए। कहा जाता है इससे बौद्धिक क्षमता तेज होती है तथा दिन अच्छा गुज़रता है। इसके अलावा आपको बता दें हरा रंग खुशहाली, समृद्धि, उत्कर्ष, प्रेम, दया, पावनता, पारदर्शिता का प्रतीक होता है।
वृहस्पतिवार
चूंकि भगवान विष्णु का प्रिय रंग बृहस्पति से होता है और गुरुवार का दिन गुरु ग्रह के साथ-साथ भगवान नारायण को भी समर्पित होता है इसलिए इस दिन व्यक्ति को अधिकतर रूप से पीले लंग के कपड़े धारण करने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार पीला रंग अहिंसा, प्रेम, आनंद और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार ये रंग सौंदर्य और आध्यात्मिक तेज़ को निखारता है।
शुक्रवार
शास्त्रों के मुताबिक इस दिन को देवी मां का दिन माना जाता है, साथ ही शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को भी समर्पित होता है इसलिए इस दिन लाल रंग के कपड़े धारण करने चाहिए। तो वहीं इस दिन पूजा में अनार, गुड़हल के पुष्प, लाल वस्त्र, इत्यादि अन्य लाल रंग की वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए। कहा जाता है शुक्रवार के दिन इस रंग के कपडे़ धारण करने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
शनिवार
वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि इस दिन काला, नीला, गहरा भूरा, डार्क जामुनी रंग पहनना चाहिए, इससे शनिदेव की बराबर कृपा बनी रहती है। साथ ही साथ ये रंग पहनने से जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। कहा जाता है नीला रंग साफ़-सुथरा निष्पापी, पारदर्शी, करुणामय, उच्च विचार होने का सूचक होता है।
रविवार
आखिर में बारी आती है रविवार की, इस दिन गुलाबी, सुनहरा, नारंगी, लाल रंग के वस्त्र धारण करने से व्यक्ति के चेहरे पर तेज और जीवन में मान-सम्मान के साथ पद-प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होती है। साथ ही बता दें ये रंग ज्ञान, ऊर्जा, शक्ति, प्रेम और आनंद के प्रतीक होता है।
रंगों का राजा कौन सा रंग है?
इसे सुनेंरोकेंवास्तुशास्त्र के अनुसार, लाल रंग का हर रंग की अपेक्षा अधिक बलशाली माना गया है।
ब्लैक कलर पसंद करने वाले लोग कैसे होते हैं?
इसे सुनेंरोकें जो स्त्रियां काला रंग पसंद करती हैं, वे सामान्यत: उदास और निराश प्रकृति की होती हैं। कभी-कभी उनके स्वभाव में तीखापन भी देखा जा सकता है। व्यक्तित्व आकर्षक, सौन्दर्य में साक्षात सुंदरता की देवी ‘वीनस’ रूपगर्विता, पति-प्रेमी पर दबदबा बनाए रखने में कुशल और आत्मविश्वासी होती हैं।
पीला रंग पहनने से होते हैं कई लाभ, खुश हो जाते हैं भगवान विष्णु...
शादी में दिक्कतें आ रही हैं या आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो पीला रंग पहनना शुरू कर दें. इससे आपको कई लाभ होंगे. जानें कैसे...
सप्ताह में सात दिन और हर एक दिन को हिन्दू धर्म के लिहाज से किसी खास भगवान को समर्पित किया गया है. गुरुवार को भगवान विष्णु और साईं बाबा की अराधना होती है. ऐसा मानना है कि दोनों ही देवताओं को पीला रंग पसंद है और इस दिन यदि पीला रंग पहना जाए तो कई लाभ हो सकते हैं.
बृहस्पति को गुरु का स्थान
ज्योतिष में बृहस्पति को शुभ ग्रह माना जाता है. आकार में सभी ग्रहों के मुकाबले बड़ा होने की वजह से इसे अन्य ग्रहों का गुरु भी कहा जाता है. इसलिए गुरुवार को गुरु की पूजा और पीले रंग का खास महत्व है.
गुरु को इसलिए पहनें पीला रंग...
बृहस्पति, सोने और तांबे जैसी पीले रंग के धातुओं से जुड़ा है. साथ ही भगवान विष्णु भी पीले वस्त्र ही धारण करते हैं. ऐसे में यदि आप पीले रंग के कपड़े और धातु पहनते हैं तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा हासिल होगी.
भगवान विष्णु को खुश करना है तो पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं और खायें. बृहस्पति पीली मिठाई से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं.
अगर शादी में रुकावटें आ रही हैं या अच्छे जीवनसाथी की तलाश है तो गुरुवार को पीले रंग का कपड़ा पहनना शुरू कर दें. परिस्थितयां अनुकूल हो जाएंगी.
ज्योतिष की मानें तो जब तक गुरु की कृपा न हो, विवाह नहीं हो पाता. यदि किसी लड़की की शादी में विलंब हो रहा है तो उसे गुरुवार को पीले कपड़े पहनने चाहिए. ऐसी युवतियों को शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहनने से भी लाभ होता है.
ये लाभ भी होंगे
इससे भक्तों को अच्छी सेहत, धन, सफलता और अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से बुद्धि निर्मल कार्यों की ओर प्रेरित होती है.
फ्रेंडली नेचर होता है और धैर्य बढ़ता है
ये लाभ भी होंगे
इससे भक्तों को अच्छी सेहत, धन, सफलता और अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से बुद्धि निर्मल कार्यों की ओर प्रेरित होती है.
फ्रेंडली नेचर होता है और धैर्य बढ़ता है
ज्योतिषीय उपचारों में रंगों की अनुकूलता:-
हम अक्सर ज्योतिषीय पूर्वानुमानों में "भाग्यशाली संख्या" और "भाग्यशाली रंग" पाते हैं। हर जगह रंग की भूमिका पर ठीक से जोर दिया गया है। किसी व्यक्ति के जीवन में संतुलन लाने के लिए कमजोर ग्रहों को मजबूत करने के उपाय ज्योतिषियों द्वारा विभिन्न तरीकों का सहारा लेने के लिए निर्धारित किए गए हैं। ये साधन मंत्र, तंत्र, रत्न चिकित्सा, पूजा (पूजा), दान (दान) आदि हो सकते हैं जिनमें कुछ रंगों से संबंधित हैं।
जहां विभिन्न ग्रहों को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग मंत्र हैं, वहीं सैकड़ों तंत्र प्रणालियां हैं जो विभिन्न ग्रहों के लिए विभिन्न रंगों के फल, फूल, पत्ते, जड़, अनाज, दालें, तिलहन, कपड़ा, लकड़ी, कोयला आदि का उपयोग करती हैं। इन उपायों की विस्तृत चर्चा लाल किताब में उपलब्ध है जो ज्योतिष पर एक ग्रंथ है। वैदिक काल में विकसित पूजा प्रणाली में विभिन्न ग्रहों और देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सफेद चावल, हरे पत्ते, लाल सिंदूर, पीले और लाल कपड़े, सफेद चंदन की लकड़ी, लाल चंदन की लकड़ी और विभिन्न रंगों के फूलों के उपयोग की सिफारिश की जाती है। एक चर्चा नीचे दी गई है।
राहु-केतु के लिए करें यह उपाय
राहु के लिए हल्के नीले और केतु के लिए हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनने और दान करने से मानसिक शांति प्राप्ति होती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। इससे आपके कार्य धीरे-धीरे पटरी पर आने लगते हैं। साथ ही 18-18 शनिवार राहु-केतु की पूजा करनी चाहिए और उपवास रखना चाहिए और प्रिय रत्न गोमेद और लहसुनिया का दान करना चाहिए।
Clothing not only serves to cover our body, it also reflects our personality, occupation, character and self-confidence. You can easily identify any person by the way he wears his clothes, the color of the clothes and their quality. In today's modern era, wearing torn clothes is very much in vogue, but such clothes are not considered auspicious in our Indian culture because Wearing such clothes affects the planet Venus.
According to Vastu Shastra, wearing torn and dirty clothes destroys the physical ability and positive energy of a person. Such clothes give rise to many types of diseases by making our body and mind relaxed. Also dirty and torn clothes bring bad luck, negative energy resides in the house. According to mythological beliefs, the good and bad planets of your horoscope are also affected by the color of your clothes. To get the blessings of all the planets, clothes of their respective colors should be worn.
Nature is like a rainbow. Colors reflect our feelings. Every color has a very deep connection with the mind and body of the living being, as red color symbolizes energy and power. Therefore, red colored things like pomegranate, hibiscus flowers, red clothes etc. are used in Shakti Puja. If we look at red color on astrological basis, Mars, the lord of land, building, courage and might, is also pleased with this color. Wearing red clothes on Tuesday increases enthusiasm and work efficiency. This color is also a sign of good luck, so married women wear this color more on auspicious occasions.
Talk about scriptures, learn with religion
The importance of colors was told in Vastu Shastra, due to which many people use colors accordingly in their house etc. Tell which color should be worn according to the day in this and also in astrology. Vastu Shastri tells that if a person wears the clothes mentioned in Vastu Shastra, then happiness comes in life, as well as success in life. So let us tell you which color clothes you should wear according to Vastu Shastra. And how these colors affect the life of the person.
Actually, it has been told in both astrology and Vastu scriptures that not only our choice is associated with colors, but colors are related to our feelings, mind, body etc. So there are some colors which excite us, some increase anger, some provide peace as well as happiness. They are related to every planet as well. Know here which color clothes are good and beneficial to wear according to the day-
monday
According to Vastu, wearing white or light colored clothes on this day is considered very auspicious as this color represents peace, purity and simplicity. So at the same time, the grace of the moon remains by the use of this color, due to which concentration increases.
Tuesday
Vastu Shastri says that on this day a person is related to the planet Mars and because Mars represents red, saffron, vermilion. Therefore, it is considered good to wear these colors on Tuesdays. This increases the enthusiasm within the person as well as increases in the work area.
Wednesday
On this day there is a relation between Lord Ganesha and the planet Mercury. Because of which green clothes should be worn on this day. It is said that due to this the intellectual ability is sharp and the day passes well. Apart from this, let us tell you that green color is a symbol of happiness, prosperity, flourishing, love, kindness, purity, transparency.
thursday
Since Lord Vishnu's favorite color is from Jupiter and Thursday is dedicated to the planet Jupiter as well as Lord Narayana, so on this day a person should mostly wear yellow colored clothes. According to Vastu Shastra, yellow color is considered a symbol of non-violence, love, joy and knowledge. According to the scriptures, this color enhances beauty and spiritual radiance.
Friday
According to the scriptures, this day is considered to be the day of Mother Goddess, as well as Friday is also dedicated to the planet Venus, so red colored clothes should be worn on this day. So on this day, pomegranate, hibiscus flowers, red clothes, etc. should be used in worship. It is said that by wearing clothes of this color on Friday, there is an increase in happiness and prosperity in the life of the person.
Saturday
Vastu experts say that black, blue, dark brown, dark purple color should be worn on this day, due to which Shani's grace remains equal. At the same time, wearing this color increases the confidence of the person. It is said that blue color is a sign of clean, innocent, transparent, compassionate, high thinking.
sunday
In the end, it is the turn of Sunday, wearing pink, golden, orange, red clothes on this day brings radiance on the face of the person and also gets prestige along with honor and respect in life. Also, let us tell you that this color is a symbol of knowledge, energy, power, love and joy.
Which color is the king of colours?
Listen to it StopAccording to Vastu Shastra, red color is considered more powerful than any other colour.
How are people who like black color?
Hear thisStopStop The women who like black are generally of a sad and depressed nature. Sometimes a sharpness can also be seen in their nature. Personality attractive, the goddess of beauty 'Venus', the goddess of beauty, is efficient and self-confident in maintaining dominance over husband and lover.
There are many benefits by wearing yellow color, Lord Vishnu becomes happy.
If there are problems in marriage or going through financial crisis, then start wearing yellow color. You will get many benefits from this. Learn how...
Seven days in a week and every single day has been dedicated to a particular god in terms of Hindu religion. Lord Vishnu and Sai Baba are worshiped on Thursday. It is believed that both the deities like yellow color and if yellow color is worn on this day then there can be many benefits.
Jupiter's position
Jupiter is considered an auspicious planet in astrology. Due to being bigger in size than all the planets, it is also called the Guru of other planets. Therefore, worship of Guru on Thursday and yellow color has special significance.
That's why wear yellow color to the guru.
Jupiter is associated with yellow colored metals like gold and copper. Along with this, Lord Vishnu also wears yellow clothes. In such a situation, if you wear yellow colored clothes and metals, then you will get the special grace of Lord Vishnu.
If you want to please Lord Vishnu, then offer yellow colored sweets and eat them. Jupiter is easily influenced by yellow sweets.
If there are obstacles in marriage or looking for a good life partner, then start wearing yellow clothes on Thursday. Circumstances will become favorable.
According to astrology, unless there is the grace of the Guru, marriage cannot take place. If there is a delay in the marriage of a girl, then she should wear yellow clothes on Thursday. Such girls also benefit from wearing white clothes on Fridays.
These benefits will also be
With this, devotees get good health, wealth, success and a good life partner.
Wearing yellow colored clothes on this day inspires the intellect towards pure works.
Has a friendly nature and increases patience
These benefits will also be
With this, devotees get good health, wealth, success and a good life partner.
Wearing yellow colored clothes on this day inspires the intellect towards pure works.
Has a friendly nature and increases patience
Compatibility of Colors in Astrological Remedies:-
We often find "lucky numbers" and "lucky colors" in astrological forecasts. The role of color is properly emphasized everywhere. Remedies to strengthen weak planets have been prescribed by astrologers to resort to various methods to bring balance in a person's life. These means can be mantra, tantra, gem therapy, puja (worship), daan (charity) etc. in which some are related to colours.
While there are different mantras to please different planets, there are hundreds of tantra systems that use fruits, flowers, leaves, roots, grains, pulses, oilseeds, cloth, wood, coal, etc. of different colors for different planets. Huh. A detailed discussion of these remedies is available in Lal Kitab which is a treatise on astrology. The worship system developed in the Vedic period recommended the use of white rice, green leaves, red vermilion, yellow and red cloth, white sandalwood, red sandalwood and flowers of different colors to please various planets and deities. Is. A discussion is given below.
Do this remedy for Rahu-Ketu
Wearing and donating light blue clothes for Rahu and light pink for Ketu brings peace of mind and gives auspicious results. With this, your work slowly starts coming back on track. Along with this, worship of Rahu-Ketu should be done on 18-18 Saturdays and fasting should be done and the favorite gems Onyx and Lahunia should be donated.
Comments
Post a Comment