Sutak and Patak?
सूतक और पातक क्यों लगता है
इंसान की जिंदगी में ऐसे अनेक पड़ाव आते है जो उसके जन्म के साथ शुरू होकर मृत्यु तक उसके साथ चलते रहते है। और इन पड़ावों को जब हम परंपरा के साथ जोड़ते है तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। जिसमें सूतक और पातक दो ऐसे शास्त्रोक्त विधान है जिसमें इंसान के जीवन को नियमों के सूत्रों में पिरोया जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि सूतक और पातक क्या होते हैं और उनका जीवन पर क्या असर पडता है। तो यहां हम आपको सूतक और पातक से जुड़े तथ्यों और इसके वैज्ञानिक विधान के बारे में बताने जा रहे है।
बच्चे के जन्म के समय लगता है सूतक
जब किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो उस परिवार में सूतक लग जाता है। जन्म के बाद नवजात की पीढ़ियों को हुई अशुचिता 3 और 4 पीढ़ी तक -10 दिन रहती है। जबकि 5 पीढ़ी तक - 6 दिन गिनी जाती है। एक रसोई में भोजन करने वालों के पीढ़ी नहीं गिनी जाती, वहाँ पूरा 10 दिन का सूतक माना है। इन दस दिनों में घर के परिवार के सदस्य धार्मिक गतिविधियां में भाग नहीं ले सकते हैं। साथ ही बच्चे को जन्म देने वाली स्त्री के लिए 40 से 45 दिन तक रसोईघर में जाना और दूसरे काम करने का भी निषेध रहता है। जब तक की घर में हवन न हो जाए, प्रसूता स्त्री रसोई के काम करने के लिए शुद्ध नहीं मानी जाती। शास्त्रों के अनुसार सूतक की अवधि विभिन्न वर्णो के लिए अलग-अलग बताई गई है। ब्राह्मणों के लिए सूतक का समय 10 दिन का, वैश्य के लिए 20 दिन का, क्षत्रिय के लिए 15 दिन का और शूद्र के लिए यह अवधि 30 दिनों की होती है।
मृत्यु के बाद लगता है पातक
जिस तरह घर में बच्चे के जन्म के बाद सूतक लगता है उसी तरह गरुड़ पुराण के अनुसार परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर लगने वाले सूतक को ' पातक ' कहते हैं। इसमें परिवार के सदस्यों को उन सभी नियमों का पालन करना होता हैं , जो सूतक के समय किए जाते हैं। पातक में विद्वान ब्राह्मण को बुलाकर गरुड़ पुराण का वाचन करवाया जाता है। गरुण पुराण के अनुसार पातक लगने के 13वें दिन क्रिया होनी चाहिए और उस दिन ब्राह्मण भोज करवाना चाहिए। जिसके बाद मृत व्यक्ति की सभी नई-पुरानी वस्तुओं एवं कपड़ों को गरीब और असहाय व्यक्तियों में बांट देना चाहिए। पातक के दिनों की गणना मृत्यु के दिन से नहीं होती, बल्कि उस दिन से होती है जब दाह-संस्कार किया जाता है। अगर किसी घर का कोई सदस्य बाहर या विदेश में है, तो जिस दिन मृत्यु की सूचना मिलती है, उस दिन से शेष दिनों तक उसके पातक लगता है। लेकिन अगर मृत्यु की ये सूचना 12 दिन बाद मिले तो स्नान-मात्र करने से शुद्धि प्राप्त हो जाती है।
सूतक में पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए?
सूतक के विषय में यह माना जाता है कि यह एक अशुभ काल होता है। इसलिए इस समय ना पूजा की जाती है और ना ही देव दर्शन किये जाते हैं। धार्मिक नियमों के अनुसार सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पूर्व ही सूतक लग जाता है, इस कारण मंदिरों के पट भी बंद कर दिए जाते हैं।
सूतक में क्या क्या नहीं करना चाहिए?
क्या होता है सूतक और पातक :
सूतक का संबंध जन्म-मरण के कारण हुई अशुद्धि से है।…सूतक-पातक के नियम :
सूतक और पातक में अन्य व्यक्तियों को स्पर्श न करें।
कोई भी धर्मकृत्य अथवा मांगलिक कार्य न करें तथा सामाजिक कार्य में भी सहभागी न हों।
अन्यों की पंगत में भोजन न करें।
किसी के घर न जाएं और ना ही किसी भी प्रकार का भ्रमण करें।
अनुसार परिवार में किसी उपनयन संस्कार और विवाह संस्कार हो चुके व्यक्ति की मृत्यु पर 13 दिनों और कहीं-कहीं 10 दिनों पर अशौच यानी सूतक समाप्त हुआ माना जाता है। अगर मुंडन हो चुका हो तो तीन दिन में शुद्धिकरण किया जा सकता है।
क्या पातक में पूजा करनी चाहिए?
देव-शास्त्र-गुरु” का पूजन, प्रक्षाल, आहार आदि धार्मिक क्रियाएं वर्जित होती हैं । इन दिनों में मंदिर के उपकरणों को स्पर्श करने का भी निषेध है ।
सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा
सूतक में घर के मंदिर में पूजा पाठ करना और भगवान की मूर्ति को छूना या घर के मंदिर में दीप जलाना सब कुछ निषेध है, परंतु लड्डू गोपाल घर पर है तो उन की सेवा तो नियमित होनी ही चाहिए। ऐसे में कहा जाता है कि यदि आपकी कोई विवाहित बहन या पुत्री है तो वह अपने घर ले जाकर कान्हा जी की सेवा और पूजा-अर्चना कर सकती हैं।
अगर यह भी संभव ना हो तो आप अपने किसी करीबी मित्र या अपने अच्छे पड़ोसियों से भी मदद ले सकते हैं। जब तक सूतक चल रहा है तब तक वह लड्डू गोपाल जी को अपने घर में रखकर उनकी सेवा कर सकते हैं। इसमें यह विशेष ध्यान देने वाली बात है कि जो भी व्यक्ति लड्डू गोपाल जी को अपने घर ले जा रहा है, उसके मन में उनके प्रति वाकई में प्रेम और श्रद्धा अवश्य होनी चाहिए।
किसी को भी जबरदस्ती कान्हा जी की सेवा करने को ना कहें। यदि इनमें से कुछ भी संभव ना हो तो आप मानसिक रूप से प्रतिदिन लड्डू गोपाल जी का नियमित पूजन करें और उनको भोग अर्पित करें। ध्यान रहे कि यह सब आप के द्वारा सिर्फ मानसिक रूप से किया जाना चाहिए क्योंकि भगवान तो भाव के ही भूखे हैं और यदि आप अपने भाव उनके प्रति समर्पित करते हैं तो प्रभु किसी भी चीज का बुरा नहीं मानते।
आजकल नयी पीढ़ी के कई लोग सूतक नहीं मानते, उनको ऐसा लगता है कि एक तो घर पर बालक जन्म के रूप में खुशियां आई हैं तो ऐसे में हम सूतक जैसे नियमों का पालन क्यों करें परंतु हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे शास्त्रों में हर चीज का वैज्ञानिक तर्क दिया गया है। अतः हम सबको अपने शास्त्रों और पुराणों में दिए गए संस्कारों का पालन करते रहना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार चंद्र और सूर्य दोनों ग्रहण से पहले सूतक लगता है,
जिसका प्रभाव ग्रहण खत्म होने तक रहता है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लगता है और चंद्र ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लगता है. सूतक काल की सटीक गणना के लिए यही विधि अपनाई जाती है. ग्रहण के खत्म होते ही सूतक भी खुद खत्म हो जाता है. लेकिन ग्रहण के खत्म होते ही तुरंत पूजा पाठ शुरू नहीं करना चाहिए. पहले आप भगवान के मंदिर में गंगाजल छिड़के मंदिर की साफ सफाई करें और खुद भी स्नान करें. इसके बाद ही पूजा पाठ शुरू करे.
किस ग्रहण में नहीं लगता सूतक- वैसे तो चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों में ही सूतक काल लगता है. लेकिन चंद्र ग्रहण तीन तरह के होते हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और उपच्छाया चंद्र ग्रहण. जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में आ जाते हैं और पृथ्वी की छाया चांद को पूरी तरह से ढक लेती है तब इसे पूर्ण चंद्र ग्रहणकहते हैं. इसमें चंद्रमा लाल दिखाई देता है. वहीं जब चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है और चंद्रमा के कुछ ही भाग पर पृथ्वी की छाया पड़ पाती है, तो इसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं. उपछाया चंद्र ग्रहण में सूर्य और चंद्र के बीच पृथ्वी उस समय आती है, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में नहीं होते हैं. इसे ग्रहण नहीं बल्कि ग्रहण का उपच्छाया कहा जाता है. ऐसे ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होता है.
सूतक दिनों में शुभ कार्यों का त्याग क्यों ?
सूतक काल को शास्त्रीय भाषा में अशौच काल भी कहा गया है। यह दो प्रकार का होता है पहला है बच्चे के जन्म लेने के बाद लगने वाला सूतक और दूसरा मृत्यु के पश्चात लगने वाला सूतक। हम मृत्यु के बाद लगाने वाले सूतक की चर्चा करेंगे। जब भी किसी व्यक्ति के घर-परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस कुल में कुछ दिनों के लिए सूतक काल लग जाता है। शास्त्रों के अनुसार ब्राम्हण को दस दिन का, क्षत्रिय को बारह दिन का, वैश्य को पंद्रह दिन का और शूद्र को एक महीने का सूतक लगता है किंतु विशेष परिस्थितियों में चारों वर्णों की शुद्धि दस दिनों में ही हो जाती है। इसे शारीरिक शुद्धि कहते हैं इसके पश्चात किसी भी तरह का छुआछूत दोष नहीं रहता तथा त्रयोदश संस्कार के बाद पूर्णशुद्धि हो जाती है। अतः परिवार में देवताओं की पूजा-आराधना इसके पश्चात ही की जाती है जिसमें स्थित सर्वप्रथम भगवान विष्णु की पूजा अथवा सत्यनारायण कथा का श्रवण अनिवार्य रूप से किया जाता है।
किसी कारणवश सूतक काल के दस दिनों के अंदर परिवार के किसी और सदस्य की मृत्यु हो जाए तो पहले सदस्य की मृत्यु तिथि के अनुसार ही दूसरे सदस्य के सूतक का भी समापन हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार पहले से लगा हुआ सूतक दसवें दिन की रात्रि के तीन प्रहर तक किसी की भी मृत्यु हो तो पहले के दस दिन के अतिरिक्त दो दिन तक का ही सूतक लगेगा।
यदि दसवें दिन के चौथे प्रहर तक में भी परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो तो तीन दिनों का अतिरिक्त सूतक रहेगा किंतु, क्रिया कर्म करने वाले व्यक्ति के लिए यह सूतक दस दिनों के लिए ही मान्य होगा, कुल के अन्य सदस्य सूतक दोष से मुक्त हो जाएंगे।
पिता की मृत्यु के पश्चात यदि दस दिनों के अंदर माता की भी मृत्यु हो जाए तो सूतक डेढ़ दिनों के लिए और बढ़ जाएगा। यदि माता की मृत्यु के दस दिनों के अंतराल में पिता की भी मृत्यु हो जाए तो पिता के मृत्यु के दिनों से पूरे दस दिनों तक सूतक काल माना जाता है।
किसी कारणवश मृत्यु दिवस के दिन दाह संस्कार न हो सके तब भी मृत्यु दिवस के दिन से ही सूतक काल को गिना जाएगा। अग्निहोत्र करने वालों के लिए सूतककाल दस दिनों तक के लिए ही माना जाएगा।
यदि कन्या का विवाह हो जाता है उसके पश्चात माता पिता की मृत्यु हो तो विवाहिता स्त्री के लिए तीन दिन का सूतक माना गया है। मृत्यु के पश्चात जब तक घर में शव रहे तब तक वहां उपस्थित सभी गोत्र के लोगों को सूतक का दोष लगता है।
यदि कोई भी व्यक्ति किसी और जाति के व्यक्ति को कंधा देता है या उसके घर में रहता है, वहां भोजन करता है तो उसके लिए भी सूतक काल दस दिनों तक के लिए मान्य होगा।
कोई भी व्यक्ति यदि केवल शव को कंधा देने के लिए शामिल होते हैं तो उनके लिए सूतककाल एक दिन के लिए ही मान्य होगा।
दाह संस्कार यदि दिन के समय ही संपन्न हो जाए तो शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सूर्यास्त के पश्चात सूतक दोष नहीं लगता।
रात्रि में दाह संस्कार होने पर सूर्योदय से पूर्व तक सूतक दोष रहता है। सूतक काल में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य तथा परिवार के सदस्यों के लिए श्रृंगार आदि करना वर्जित कहा गया है।
Why do you feel like Sutak and Patak?
There are many such phases in a person's life which start with his birth and continue with him till his death. And when we combine these stages with tradition, then its importance increases. In which Sutak and Patak are two such scriptural laws in which the life of a human being is threaded into the sources of rules. But very few people know what are Sutak and Patak and what is their effect on life. So here we are going to tell you about the facts related to Sutak and Patak and its scientific legislation.
Sutak is felt at the time of child birth
When a child is born in a family, then Sutak is applied in that family. After birth, the impurity of the newborn generations lasts -10 days till the 3rd and 4th generations. Whereas up to 5 generations - 6 days are counted. Generations of those who eat food in a kitchen are not counted, there is considered to be a complete 10 days of Sutak. The family members of the house cannot participate in religious activities during these ten days. Along with this, there is a prohibition for a woman giving birth to a child for 40 to 45 days in the kitchen and doing other work. Unless a Havan is performed in the house, the pregnant woman is not considered pure to do the kitchen work. According to the scriptures, the duration of Sutak has been told differently for different varnas. The duration of Sutak is 10 days for Brahmins, 20 days for Vaishyas, 15 days for Kshatriyas and 30 days for Shudras.
Patak feels after death
Just as a sutak is applied in the house after the birth of a child, similarly, according to Garuda Purana, the sutak applied on the death of a member of the family is called 'Pataka'. In this, the members of the family have to follow all those rules, which are done at the time of Sutak. In Patak, a learned Brahmin is called and the Garuda Purana is read. According to the Garun Purana, the ritual should be done on the 13th day after the festival of Patak and a Brahmin feast should be held on that day. After which all the new and old items and clothes of the dead person should be distributed among the poor and helpless people. The days of Patak are not counted from the day of death, but from the day when the cremation is done. If any member of a household is outside or abroad, then from the day the death is reported, it is observed for the rest of the days. But if this information of death is received after 12 days, then purification is attained by just taking a bath.
Why should we not worship in Sutak?
Regarding Sutak, it is believed that this is an inauspicious period. That is why neither worship is done nor God is seen at this time. According to religious rules, the sutak starts 12 hours before the solar eclipse, due to which the doors of the temples are also closed.
What should not be done in Sutak?
What happens in Sutak and Patak:
Sutak is related to the impurity caused by birth and death.… Rules of Sutak-Pataka:
Do not touch other persons in Sutak and Patak.
Do not do any religious work or Manglik work and also do not participate in social work.
Do not eat food in the company of others.
Do not go to anyone's house or do any kind of tour.
According to this, on the death of a person who has performed the Upanayana ceremony and the marriage ceremony in the family, on 13 days and at some places on 10 days, the Ashuch i.e. Sutak is considered to have ended. If shaved has been done then purification can be done in three days.
Should we worship in Patak?
Worship of "Dev-Shastra-Guru", religious activities like Prakshal, diet etc. are prohibited. It is also forbidden to touch the temple equipment on these days.
Serving Laddu Gopal in Sutak
In Sutak, reciting worship in the temple of the house and touching the idol of God or lighting a lamp in the temple of the house, everything is prohibited, but if Laddu Gopal is at home, then his service must be regular. In such a situation, it is said that if you have a married sister or daughter, then she can take her home and worship Kanha ji.
If this is also not possible, then you can take help from a close friend or even your good neighbors. As long as the Sutak is going on, he can serve Laddu Gopal Ji by keeping him in his house. It is worth noting in this that whoever is taking Laddu Gopal ji to his home, must have really love and reverence for him.
Do not force anyone to serve Kanha ji. If none of these is possible, then you should mentally worship Laddu Gopal ji regularly and offer Bhog to him. Keep in mind that all this should be done by you only mentally because God is hungry for emotion and if you dedicate your feelings towards Him then GOD does not mind anything.
Nowadays, many people of the new generation do not believe in sutak, they feel that happiness has come in the form of child birth at home, so why should we follow the rules like sutak but we should keep in mind that everything is mentioned in our scriptures. Scientific reasoning has been given. Therefore, all of us should continue to follow the rituals given in our scriptures and Puranas.
According to astrology, Sutak takes place before both lunar and solar eclipses.
The effect of which lasts till the eclipse ends. Sutak starts 12 hours before solar eclipse and 12 hours before lunar eclipse. This method is adopted for accurate calculation of Sutak period. At the end of the eclipse, the Sutak also ends itself. But worship should not be started immediately after the eclipse is over. First you clean the temple by sprinkling Ganges water in the temple of God and take a bath yourself. Only after that start worshiping.
In which eclipse there is no sutak - by the way, both lunar eclipse and solar eclipse take sutak period. But there are three types of lunar eclipses. Full lunar eclipse, partial lunar eclipse and penumbral lunar eclipse. When the Sun, Earth and the Moon come in a straight line and the shadow of the Earth completely covers the Moon, then it is called a total lunar eclipse. In this the moon appears red. On the other hand, when the Earth comes between the Moon and the Sun and the shadow of the Earth falls on only a part of the Moon, it is called a partial lunar eclipse. In a shadow lunar eclipse, the Earth comes between the Sun and the Moon when the Sun, Moon and Earth are not in a straight line. It is not called the eclipse but the shadow of the eclipse. The Sutak period of such an eclipse is not valid.
Why give up auspicious works in Sutak days?
The Sutak period is also called the Asocha period in the classical language. It is of two types, first is the sutak applied after the birth of the child and the second one is the sutak after the death. We will discuss the sutak to be applied after death. Whenever a member of a person's family dies, there is a Sutak period for a few days in that family. According to the scriptures, it takes ten days for Brahmins, twelve days for Kshatriyas, fifteen days for Vaishyas and one month for Shudras, but under special circumstances the purification of all the four Varnas takes place in ten days. This is called bodily purification, after this there is no untouchability defect of any kind and after the Trayodash Sanskar, there is complete purification. Therefore, the worship of the deities in the family is done only after this, in which the worship of Lord Vishnu or Satyanarayana Katha is compulsorily recited first.
If any other member of the family dies within ten days of the sutak period due to any reason, then the sutak of the second member will also be terminated according to the date of death of the first member. According to the scriptures, if anyone dies after three hours of the night of the tenth day, in addition to the first ten days, it will take only two days.
If a member of the family dies even in the fourth prahar of the tenth day, then there will be an additional sutak for three days, but for the person performing the ritual, this sutak will be valid only for ten days, other members of the family are free from sutak defect.
Will be
After the death of the father, if the mother also dies within ten days, then the sutak will increase for one and a half days. If the father also dies within a span of ten days after the death of the mother, then the Sutak period is considered to be for the entire ten days from the day of the father's death.
Even if the cremation cannot take place on the day of death due to any reason, the Sutak period will be counted from the day of death itself. For those who perform Agnihotra, the Sutak period will be considered for ten days only.
If the girl gets married, after that the parents die, then a three-day sutak is considered for a married woman. After death, as long as the dead body remains in the house, the people of all the tribes present there feel the fault of Sutak.
If any person gives shoulder to a person of any other caste or stays in his house, eats there, then the Sutak period will be valid for ten days for him also.
If any person joins only to shoulder the dead body, then the Sutak period will be valid only for one day.
If the cremation is completed during the day time, then the people involved in the funeral procession do not feel Sutak Dosh after sunset.
When the cremation takes place in the night, the Sutak Dosh remains till the sunrise. During the Sutak period, it is said to be forbidden to do any kind of auspicious work and make-up for the family members.
Comments
Post a Comment