Remedies for perfume

जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष उपायों को बेहद कारगर माना जाता है। इन उपायों में कई चीजों का उपयोग किया जाता है। इत्र यानी परफ्यूम भी उनमें से एक है। वैसे तो इत्र का उपयोग आमतौर पर खुशबू के लिए किया जाता है, लेकिन अलग-अलग चीजों से बना इत्र विभिन्न ज्योतिषीय उपायों में काम आता है। इसके अलावा धार्मिक अनुष्ठानों में भी देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इत्र का इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी और भगवान हनुमान को भी इत्र बेहद प्रिय है। जीवन में आ रही कई तरह की परेशानियों और दुखों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में इत्र के कई तरह के उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं इत्र के इन उपायों के बारे में.

प्रत्येक इंसान आकर्षक व्यक्तित्व का धनी बनना चाहता है। उसकी ख्वाहिश होती है कि हर व्यक्ति उसके प्रभाव में रहे, उसके प्रति आकर्षित रहे और उसकी बात माने। इसके लिए तंत्र शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से व्यक्ति न केवल प्रभावशाली बन जाता है, बल्कि उसे धन, संपत्ति, वैभव, सुख, सौंदर्य, प्रेम जैसी किसी भी चीज की कमी नहीं रह जाती है। यह उपाय है इत्र का। इत्र पूजा पाठ से लेकर सौंदर्य प्रसााधन तक में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इत्र से तीव्र वशीकरण भी किया जा सकता है।

इत्र तंत्र साधना में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख पदार्थ

दरअसल इत्र तंत्र साधना में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख पदार्थ है। तंत्र साधना में इत्र से वशीकरण की एक संपूर्ण विद्या का वर्णन मिलता है। इसमें बताया गया है कि इत्र के प्रयोग से मनुष्य ही नहीं देवताओं को भी अपने वश में किया जा सकता है। इसके अलावा जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के लिए भी इत्र के प्रयोग किए जाते हैं।

धन की समस्या दूर करने के लिए इत्र के उपाय 
ज्योतिष के अनुसार, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और धन वृद्धि के लिए किसी भी माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को भूरे रंग का पर्स खरीदें और नोट लेकर उस पर चंदन का इत्र लगा कर मां लक्ष्मी के पास रख दें। इसके बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें पर्स में रख लें। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी। 
प्रेम विवाह के लिए इत्र के उपाय

ज्योतिष के अनुसार, सफेद कपड़े पहनकर किसी भी देव स्थल पर गुलाब या चमेली का इत्र अर्पित करें। इससे आपके प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।

हनुमान जी को इत्र अर्पित करें
हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों केवड़े का इत्र छिड़क दें। मान्यता है कि  इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है

शुक्र ग्रह के प्रभावों को करें शुभ 
यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो इसके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए इत्र का प्रयोग करें। धन लाभ चाहते हैं तो शुक्रवार को गुलाब का इत्र देवी लक्ष्मी के चरणों में लगाएं।

राहु की महादशा कम करने के लिए 
ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर हो या राहु की महादशा चल रही हो, तो रोजाना पानी में चंदन का इत्र डालकर स्नान करना चाहिए। इससे राहु का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है।

प्रेम संबंधों के लिए इत्र के उपाय

ज्योतिष के अनुसार, यदि पति-पत्नी में रोज विवाद होते हों, तो गुरुवार को हरश्रृंगार का इत्र भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे पति-पत्नी के बीच विवाद होने की संभावना कम हो सकती है।

नाभि पर चंदन लगाने के फायदे: नाभि पर चंदन का तेल और लेप लगाने से दूर होती हैं ये 6 समस्याएं

चंदन की मनमोहक खुशबू लगभग हर किसी को पसंद होती है। यह कई आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर होता है। चंदन के पेड़ का लगभग हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। भारत में चंदन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। 
धार्मिक पूजा हो या फिर स्किन की खूबसूरती की बात हो, हर एक तरह से चंदन लाभकारी होता है। अधिकतर लोग चंदन के लेप का इस्तेमाल माथे पर तिलक या फिर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी चंदन के लेप का इस्तेमाल नाभि पर किया है? जी हां, चंदन का लेप नाभि पर लगाने से भी शरीर को कई फायदे हो सकते हैं। इसके अलावा नाभि पर चंदन का तेल भी लगाया जा रहा है। इससे शरीर की कई बीमारियां दूर हो सकती हैं। आज हम इस लेख में नाभि पर चंदन का लेप और तेल लगाने के फायदों के बारे में जाएंगे। 

नाभि पर चंदन लगाने के फायदे

1. छींक हो सकता है बंद

नाभि में चंदन का लेप लगाने से बार-बार छींक आने की परेशानी को बंद किया जा सकता है। इस परेशानी से राहत पाने के लिए चंदन और धनिया की पत्तियों को पीस लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने नाभि के आसपास लगाने से आपको छींक से काफी आराम मिलेगा। 

2. ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

नाभि में चंदन का तेल डालने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल हो सकता है। साथ ही यह अनिद्रा की परेशानी से राहत दिलाने में प्रभावी हो सकता है। अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो नियमित रूप से अपनी नाभि में चंदन का तेल डालें। 

3. सूजन की परेशानी करे दूर

नाभि में चंदन लगाने से शरीर की सूजन को कम किया जा सकता है। इसके लिए चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिस लें। अब इस लेप को नाभि के पास लगाएं। कुछ दिनों तक लगातार इस लेप को नाभि में लगाने से शरीर की सूजन को कम किया जा सकता है। 

4. मुंहासे से राहत

बढ़ते प्रदूषण में इन दिनों मुंहासों की परेशानी काफी ज्यादा हो रही है। इस स्थिति में चंदन का लेप आपके लिए काफी प्रभावी हो सकता है। चंदन के लेप को नाभि के पास नियमित रूप से लगाने से मुंहासे और एक्ने की परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही इससे झाई की परेशानी भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

5. स्पर्म काउंड बढ़ाए

नाभि पर चंदन का लेप लगाने से पुरुषों को भी काफी फायदा हो सकता है। इसके लिए अर्जुन की छाल के साथ चंदन को घिस लें। अब इस पेस्ट को नाभि के पास लगाएं। इसके अलावा आप इसे 1 गिलास पानी में मिक्स करके पी भी सकते हैं। इससे स्पर्म काउंट काफी ज्यादा बढ़ सकता है। 

6. खुजली से आराम

नाभि का इस्तेमाल शरीर में खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए भी कर सकते हैँ। इसके लिए चंदन के तेल को नींबू के रस के साथ मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने नाभि में डालें। इससे खुजली से काफी हद तक आराम पा सकते हैं। 

अपने को अच्छा महसूस करवाने के लिए लोग अक्सर इत्र का प्रयोग करते हैं। परफ्यूम के इस्तेमाल से आप हमेशा अच्छा महसूस करने के साथ ही एक फ्रेशनेस का एहसास भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन खुशबुओं के अनुसार तंत्र में वशीकरण को संभव माना गया है। इत्र की खुशबू परलौकिक शक्तियों ,देवी और देवताओं को भी आर्कषित कर सकता हैं। 

Astrological remedies are considered very effective to overcome the problems of life.  Many things are used in these remedies.  Perfume is also one of them.  Although perfumes are usually used for fragrance, but perfumes made from different things are used in various astrological remedies.  Apart from this, perfume is also used in religious rituals to please the deities.  It is said that Goddess Lakshmi and Lord Hanuman are also very fond of perfume.  In order to overcome many kinds of troubles and sorrows coming in life, many types of perfumes have been told in astrology.  Let us know about these remedies of perfume.

 Every human being wants to be rich in attractive personality.  He wishes that every person should be under his influence, be attracted towards him and obey him.  For this, many methods have been given in Tantra Shastra.  By doing which a person not only becomes influential, but he does not lack anything like wealth, property, splendor, happiness, beauty, love.  This remedy is perfume.  Perfume is used from worship to cosmetics, but do you know that perfume can also be used for intense captivity.

 The main substance used in the practice of perfume tantra

 Actually perfume is the main substance used in tantra sadhana.  In Tantra Sadhana, a complete description of the method of captivating with perfume is given.  It has been told that not only human beings can be controlled by the use of perfume, but even the gods can be subdued.  Apart from this, perfumes are also used to get material comforts in life.

 Remedies for perfume to get rid of money problem
 According to astrology, to strengthen the financial condition and increase wealth, buy a brown purse on the Shukla Paksha Pratipada date of any month and take a note and put sandalwood perfume on it and keep it near Goddess Lakshmi.  After this, worship Goddess Lakshmi by law and keep them in the purse.  It is believed that this will solve the money related problems.
 perfume remedies for love marriage

 According to astrology, wearing white clothes, offer rose or jasmine perfume to any deity.  With this, the obstacles coming in your love marriage can be removed.

 Offer perfume to Hanuman ji
 To get the blessings of Hanumanji, sprinkle the perfume of Kevada on both the shoulders of the idol of Hanumanji on Tuesday.  It is believed that this can solve all your problems.

 Make good the effects of the planet Venus
 If the planet Venus is weak in the horoscope, then use perfume to reduce its inauspicious effects.  If you want to gain money, apply rose perfume on Friday at the feet of Goddess Lakshmi.

 To reduce the Mahadasha of Rahu
 According to astrology, if Rahu is in an inauspicious place in the horoscope or the Mahadasha of Rahu is going on, then bathing should be done by adding sandalwood perfume to the water daily.  This can reduce the malefic effects of Rahu.

 perfume remedies for love affairs

 According to astrology, if there are daily disputes between husband and wife, then on Thursday, offer the perfume of Harshringar to Lord Vishnu.  This can reduce the chances of dispute between husband and wife.

 Benefits of applying sandalwood on the navel: These 6 problems are overcome by applying sandalwood oil and paste on the navel

 Almost everyone likes the lovely scent of sandalwood.  It is rich in many Ayurvedic medicinal properties.  Almost every part of the sandalwood tree can be beneficial for health in many ways.  Sandalwood has been used in India for centuries.
 Whether it is a matter of religious worship or beauty of the skin, sandalwood is beneficial in every way.  Most people use sandalwood paste on the forehead or to enhance the beauty of the face.  But have you ever used sandalwood paste on the navel?  Yes, applying sandalwood paste on the navel can also have many benefits for the body.  Apart from this, sandalwood oil is also being applied on the navel.  This can cure many diseases of the body.  Today in this article we will go about the benefits of applying sandalwood paste and oil on the navel.

 Benefits of applying sandalwood on the navel

 1. Sneezing may stop

 The problem of frequent sneezing can be stopped by applying sandalwood paste in the navel.  To get relief from this problem, grind sandalwood and coriander leaves.  After this, you will get a lot of relief from sneezing by applying this paste around your navel.

 2. Control Blood Pressure

 Blood pressure can be controlled by putting sandalwood oil in the navel.  Also, it can be effective in relieving the problem of insomnia.  If you have problems with blood pressure, then regularly add sandalwood oil to your navel.

 3. Remove the problem of inflammation

 Swelling of the body can be reduced by applying sandalwood in the navel.  For this, rub sandalwood on the stone.  Now apply this paste near the navel.  The swelling of the body can be reduced by applying this paste in the navel continuously for a few days.

 4. Acne Relief

 These days the problem of acne is becoming more and more due to increasing pollution.  In this situation, sandalwood paste can be very effective for you.  Regular application of sandalwood paste near the navel can remove the problem of acne and acne.  Along with this, the problem of freckles can also be reduced to a great extent.

 5. Increase Sperm Count

 Men can also benefit greatly by applying sandalwood paste on the navel.  For this, grind sandalwood with the bark of Arjuna.  Now apply this paste near the navel.  Apart from this, you can also drink it by mixing it in 1 glass of water.  This can increase the sperm count significantly.

 6. Relieve Itch

 The navel can also be used to remove the problem of itching in the body.  For this, mix sandalwood oil with lemon juice.  Now pour this mixture in your navel.  With this, you can get relief from itching to a great extent.

 People often use perfume to make themselves feel good.  By using perfume, you always feel good as well as feel a freshness.  But do you know that according to these fragrances, vashikaran has been considered possible in Tantra.  The fragrance of perfume can also attract supernatural powers, gods and goddesses.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance