Raja Yoga in your horoscope isn't?
कुंडली में राजयोग है या नहीं कैसे जाने ?
ज्योतिषशास्त्र में कुछ योगों को राजयोग कहा गया है। यह विशेष शुभ योग होता है और जिनकी कुंडली में यह योग पाया जाता है, उनका जीवन राजा के समान होता है। कुछ राज योग तो वास्तव में ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति को राजगद्दी पर भी बैठा देते हैं। इसलिए अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या उनकी कुंडली में राजयोग है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चहते हैं तो आइए कुंडली में बनने वाले कुछ बेहतरीन राजयोग के बारे में जानें जिनका जिक्र ऋषि भृगु ने भृगु संहिता में किया है।
महर्षि भृगु ने कहा है कि जिन लोगों की कुंडली में सभी ग्रह, दूसरे, तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें घर में होते हैं वह महान राजयोग लेकर पैदा हुए हैं ऐसा जनाना चाहिए। इसे सिंहासन योग कहते हैं। इस योग को लेकर पैदा हुआ व्यक्ति राजगद्दी पर विराजमान होता है और राजा बनता है। आज के संदर्भ में बात करें तो ऐसे व्यक्ति कोई मंत्री या सरकारी क्षेत्र में उच्च पद पर विराजमान हो सकते हैं।
जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में आठवें घर में अशुभ ग्रह, शनि, सूर्य, राहु मौजूद हों और शुभ ग्रह जैसे गुरु, चंद्रमा, शुक्र लग्न यानी पहले घर में मौजूद हों वह बड़े की किस्मत वाले होते हैं। ऐसे लोग ध्वज नामक राजयोग लेकर पैदा हुए हैं ऐसा मानना चाहिए। ऐसे लोग समाज में आदरणीय होते हैं और बड़े राजनेता हो सकते हैं।
जिनकी कुंडली में गुरु अपनी राशि मीन या धनु में हों। शुक्र तुला राशि में और मंगल अपनी उच्च राशि मेष में स्थित होते हैं वह धन संपत्ति के मामले में बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं। भृगु संहिता के अनुसार ग्रहों की इस स्थिति से चाप नामक शुभ योग बनता है जिससे व्यक्ति राजा के समान प्रभावशाली होता है।
कुंडली में चंद्रमा ग्यारहवें घर में और गुरु तीसरे घर में स्थित होने पर राजयोग बनता है। इस योग को लेकर पैदा हुआ व्यक्ति राजा के समान होता है। यह अपने समाज में प्रसिद्धि प्राप्त करता है और धन संपन्न होता है। इस तरह कुंडली के पांचवें घर में बुध और दसवें घर में चंद्रमा होने पर राजयोग का फल प्राप्त होता है।
सुख और समृद्धि के अलावा जिसके पास बहुत बड़ी सत्ता हो, शक्ति हो और जिसके आदेश का पालन लोग करते हों, वही एक प्रकार का राजयोगी कहलाता हैं, इसलिए राजयोग को सभी योगों का राजा कहा जाता हैं ।
ज्योतिष के अनुसार 32 प्रकार के राजयोग माने जाते हैं, और ये सभी 32 योग एक साथ किसी की भी कुंडली में मिलते नहीं हैं, और अकर किसी में मिल जाय तो जातक चक्रवर्ती विश्व विजयी राजा होता ही होता हैं ।
प्रमुख राजयोग
1- नीचभंग राजयोग - ये बहुत प्रभावशाली राजयोग माना गया हैं, जब किसी कुंडली में 6, 8 और 12वें घर के स्वामी इसी भाव में स्थित हों तो यह राजयोग बनता है । ऐसा व्यक्ति राजनीति और प्रशासन के उच्च पद को सुशोभित करता है । जिस ग्रह से नीचभंग राजयोग बनता है, उसी ग्रह के फील्ड में व्यक्ति राज करता है । अगर यह स्थिति सूर्य से बनती है तो ऐसे व्यक्ति की लोकप्रियता बहुत अधिक होती है । बहुत साधारण परिवार में जन्म लेने वाला बच्चा भी इस योग के कारण विश्वस्तर का प्रख्यात व्यक्ति बन सकता है ।
2- गजकेसरी योग - गजकेसरी एक महान राजयोग होता है, गुरु से चंद्रमा केंद्र में या दोनों एक साथ केन्द्रस्थ हों तो गजकेसरी योग बनता है । ऐसा जातक जीवन में कोई बड़ा कार्य करता है । वह विद्वान होता है और धन, पद तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति करता है । जन्म के समय जो ग्रह नीच राशि में हो उस राशि का स्वामी या उसकी उच्च राशि का स्वामी लग्न में हो या चंद्रमा से केंद्र में हो तो ऐसा जातक राजा होता है ।
3- बुधादित्य योग - जब सूर्य और बुध दोनों एक साथ हो जाते हैं तब बुधादित्य योग बनता है । ऐसा जातक सूर्य के समान तेजस्वी होता है । जीवन में राजनीति में बहुत सफल होता है । प्रशासनिक अधिकारी होता है ।
4- लग्न, पंचम और नवम के स्वामी एक दूसरे के घर में हों तो ऐसे जातक राजा होते हैं ।
5- जिस जातक के लग्न, पंचम और नवम में शुभ ग्रह स्थित हों, उसे भी राजयोग मिलता है ।
6- एकादश भाव में कई शुभ ग्रह एक साथ विराजमान होने पर भी राज योग बनता है ।
7- त्रिकोण के गृह स्वग्रही या उच्च के हों तो ऐसा जातक जीवन में बहुत धन अर्जित करता है और कई धार्मिक कार्य करता है । ऐसे जातक अक्सर विद्यालय खोलते हैं, मन्दिर और धर्मशाला बनवाते हैं । साथ ही वे बहुत ही धनी, दानी और लोकप्रिय होते हैं ।
8- कर्क लग्न के जातक बहुत सफल राजनीतिज्ञ होते हैं ।
9- गुरु यदि चंद्र के साथ लग्न में स्थित हो और सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो ऐसा जातक बहुत लोकप्रिय नेता होता है । भारत के कई प्रधानमंत्री और देश विदेश कब बड़े नेता कर्क लग्न वाले ही हैं ।
10- शुक्र भी राजयोग बनाता है । फिल्म और संगीत में लोकप्रियता और सफलता के लिए शुक्र का मजबूत होना बहुत जरूरी है । इसके लिए जरूरी है कि केंद्र का शुक्र हो, स्वराशि का हो, त्रिकोण में हो और तुला या वृष में स्थित हो । अपनी उच्च राशि में केंद्र या त्रिकोण में हो तो ऐसा जातक कला, फिल्म, संगीत और साहित्य में विश्व स्तर पर नाम करता है ।
वैसे तो राजयोग और बताएं गए है पर, ज्योतिष शास्त्र में उपरोक्त राजयोग ही प्रमुख माने गये हैं ।
नीचभंग राजयोग नियम
( समझने के लिए टिप्स )
केंद्र घर - चंद्रमा से 1, 4, 7 वें और 10 घर या लग्न (लग्न)
ट्रिन हाउस - 1, 5 वें, 9 वें घर चंद्रमा या लग्न (लग्न) से
एक ग्रह अपनी नीच राशि में स्थित होता है और उस राशि के स्वामी को चंद्रमा से केंद्र भाव (घर) में रखा जाता है, तो नीचभंग राजयोग बनता है। इसका मतलब है कि वह ग्रह विशेष कमजोरी से बाहर आता है और अच्छे परिणाम देता है।
एक अन्य नियम के अनुसार राशि चक्र में नीच ग्रह होता है। नीचभंग राजयोग तब बनता है जब उस राशि का उच्च का ग्रह चंद्रमा से केंद्र भाव (घर) में बैठता है।
एक अन्य नियम बताता है कि यदि कोई ग्रह नीच राशि में है, तो उस राशि का स्वामी चंद्रमा से केंद्र भाव में है।
जब कोई ग्रह अपने नीच भाव में स्थापित हो और उस राशि का स्वामी ग्रह उच्च भाव से दृष्ट हो तो नीचभंग राजयोग का विकास होता है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह एक राशि में नीच का होता है, तो उसी राशि में शासित ग्रह चंद्रमा से कोणीय या केंद्र भाव में स्थित होता है, और तब नीचभंग राजयोग विकसित होता है।
नीचभंग राजयोग बनने पर उत्पन्न होने वाली स्थितियों में से एक यह है कि जब कोई ग्रह अपने नीच घर में एक राशि में स्थित होता है, जबकि उसी राशि में उच्च ग्रह लग्न (लग्न) से कोणीय या केंद्र घरों में बैठे होते हैं।
नीचभंग राजयोग तब विकसित होता है जब कोई ग्रह अपनी नीच राशि में होता है और उच्च ग्रह एक ही राशि में होता है।
नीचभंग राजयोग की गणना के लिए कुंडली के जन्म के अलावा नवांश कुंडली भी अधिक महत्वपूर्ण है। यद्यपि एक ग्रह जन्म कुंडली में नीच (दुर्बल) राशि में है, नवांश कुंडली में अपने उच्च घर में नीचभंड राजयोग बना है।
नीचभंग राजयोग तब होता है जब नीच ग्रह नवांश चक्र में उच्च या शासित घर में पहुंच जाता है।
यदि नीच ग्रह वक्री (वक्र) में आ जाता है, तो नीचभंग राजयोग होगा।
पहलू एक नीच ग्रह और दूसरा नीच ग्रह नीचभंग राजयोग का कारण बन रहा है।
नीच ग्रह वर्गोत्तम में है।
कुंडली में नीच ग्रह का गोचर था।
नीचभंग राजयोग प्रभाव और लाभ
जीवन में निम्न से उच्च की ओर ले जाता है। जीवन के प्रथम चरण में सभी प्रकार की कठिनाईयों को देना और फिर सभी प्रकार के सुख और विलासितापूर्ण जीवन का आनंद लेना। आइए देखें कि "नीचभंग राजयोग" कैसे काम करता है।
शिक्षा में कई बाधाओं को रखना और फिर उन्हें प्राप्त करना। किसी को गरीबी की कगार पर ले जाकर दौलत देना। ऐसी स्थिति पैदा करने के बाद कई घरों का मालिक होना जहां किराया भी असंभव हो।
बिना अच्छी नौकरी के भटकने के बाद, विदेश में नौकरी पाने और जीवन स्तर बदलने के बाद। कई ज्योतिषियों का मत है कि नीच ग्रह की दशा काल में अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। आइए नीचे नीचभंग राजयोग नियम देखें।
नीच भंग राज योग हस्तियाँ
बराक ओबामा - संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय - यूनाइटेड किंगडम की रानी
नरेंद्र मोदी - 2014 से भारत के प्रधान मंत्री
दीपिका पादुकोण को पेश करने के लिए - बॉलीवुड अभिनेत्री
डेविड कैमरन - 2010 से 2016 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री
मनोरमा - पुरानी तमिल अभिनेत्री
क्या आपकी कुंडली में लक्ष्मी प्राप्ति के योग
कुंडली का दूसरा भाव धन स्थान कहलाता है और इससे धन, आभूषण, पैतृक धन, बचत, कुटुंब, वाणी इत्यादि का विचार किया जाता है। कुंडली का ग्यारहवां भाव लाभ स्थान कहलाता है। इससे लाभ, आमदनी और उसका प्रकार, स्वर्ण आभूषण, वस्त्र और सवारी इत्यादि का विचार होता है। इसके अतिरिक्त केंद्र स्थानों को विष्णु स्थान (सुख स्थान) और त्रिकोण स्थानों को लक्ष्मी स्थान (धन स्थान) कहते हैं।
नवमेश और पंचमेश (नवम से नवम) दोनों धनकारक होते हैं। जो भी ग्रह इनके साथ होते हैं, वे अपनी दशा में धन प्रदान करते हैं, इसमें कोई संशय नहीं है। ग्रहों में बृहस्पति मूलत: धन का कारक है और शुक्र उसके बाद दूसरे स्थान पर है। यह लोक सुखकारक होता है। इनका धन और लाभ भाव में युति रखना या परस्पर दृष्ट होना जातक को अतुल धन देता है। गुरु-मंगल और चंद्र-मंगल की आपस में युति और दृष्टि भी धन योग बनाती है।
बृहद पराशर होरा शास्त्र के अनुसार भी यदि धनेश लाभ स्थान में हो और लाभेश धन भाव में हो या धनेश और लाभेश दोनों एक साथ केंद्र या त्रिकोण स्थान में स्थित हों, तो जातक धनवान होता है। यदि केवल धनेश और लाभेश का विनिमय हो या दोनों ही केंद्र स्थान में हों, तो भी जातक बहुत धनी होता है। इसी प्रकार यदि धनेश पंचम भाव (त्रिकोण) में हो, तो जातक धनी होता है।
अगर गुरु, शुक्र और बुध में से कोई एक ग्रह उच्च स्थान में हो और दूसरे शुभ ग्रह केंद्र में हों, तो जातक राजा तुल्य होता है। यदि कुंडली में एक भी ग्रह उच्च राशि में हो और उसको मित्र ग्रह देखते हों, तो ऐसा व्यक्ति राजा होता है। यदि ऐसा उच्च ग्रह मित्र ग्रह से युक्त हो, तो जातक धनी होता है।
उत्तराकालामृत के अनुसार द्वितीय, पंचम, एकादश तथा नवम भावों के स्वामी बलवान हों और इनमें से कुछ अथवा सभी की परस्पर तीन प्रकार से युति, दृष्टि अथवा स्थान परिवर्तन द्वारा संबंध हों, तो जातक लखपति बनते हैं। परंतु इनके साथ छठे, आठवें, अथवा बारहवें भाव के स्वामियों का भी संबंध हो जाए, तो हानि तथा ऋण योग बन जाता है। ऐसी स्थिति में 2,5,9,11 भावों के स्वामियों की दशा में शत्रु से भय होता है। यदि धनेश सुख भाव चतुर्थ केंद्र में स्थित हो तो धनदायक होता है।
अगर वह गुरु से संयुक्त हो, या सुख भाव में धनेश उच्च राशि का हो, तो जातक राजा तुल्य ऐश्वर्यवान होता है। जातक तत्त्व के अनुसार लग्नेश, एकादशेश और धनेश एक साथ केंद्र या त्रिकोण में हों और शुभ ग्रहों से दृष्ट हों एवं धनेश काल बली हो, तो भी मनुष्य स्वार्जित धन का स्वामी होता है। धनेश, लाभेश और नवमेश यदि बलवान होकर केंद्र स्थानों में हों, तो व्यक्ति तीन लाख स्वर्ण मुद्राओं का स्वामी होता है।
इन सब स्रोतों का सवार्थचिंतामणि ने इस प्रकार एकीकरण किया है: यदि तृतीयेश, चतुर्थेेश, पंचमेश, षष्ठेश, सप्तमेश बलवान हों और धनकारक भाव तथा उनके भावेशों से संबंध रखते हों, तो जातक को भाई, माता, पुत्र, शत्रु, पत्नी इत्यादि से धन प्राप्त होता है। इसके विपरीत यदि तृतीयेश इत्यादि कमजोर हों और दुष्ट ग्रह धन भावों को प्रभावित करते हों, तो उस संबंधी द्वारा धन हानि होती है।
दूसरा भाव ‘धन’ स्थान, ग्यारहवां भाव ‘लाभ’ स्थान, केंद्र भाव विष्णु (सुख) स्थान तथा त्रिकोण भाव लक्ष्मी (धन) स्थान होते हैं। नवमेश और पंचमेश (नवम से नवम) दोनों धनकारक होते हैं। जो भी ग्रह इनके साथ होते हैं, वे अपनी दशा में धन प्रदान करते हैं। त्रिकोण और केंद्र के भावेशों की युक्ति, विनिमय या परस्पर दृष्टि, राजयोग का निर्माण करके, शुभ फलदायक होती हैं।
राजयोग है तो शरीर पर दिखेंगे लक्षण
कुंडली में राजयोग है या नहीं, क्योंकि जिसकी कुंडली में राजयोग होगा वह राजा के समान जीवन व्यतीत करेगा। कोई अनुभवी ज्योतिषी ही कुंडली देखकर सही-सही बता सकता है कि उनके भाग्य में राजयोग है या नहीं। सामान्य व्यक्ति के पास यह जानने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है जिस व्यक्ति की कुंडली में राजयोग होगा विधाता उसके शरीर पर भी कोई न कोई चिन्ह जरूर देता है और इसका पता लगाया जा सकता है सामुद्रिक शास्त्र से।
हाथ पैरों में स्पष्ट रेखाएं
ज्योतिष की एक ही एक विधा है सामुद्रिक शास्त्र। इसमें शरीर के लक्षणों, चिन्हों के माध्यम से भविष्य की परतें खोली जा सकती हैं। जातक भरण ग्रंथ में आचार्य ढुंढीराज लिखते हैं जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में राजयोग होता है उसके हाथों और पैरों की रेखाएं बिलकुल स्पष्ट होती हैं
राजचिन्ह
पुरुषों के दाएं हाथ या पैर में और स्त्री के बाएं हाथ या पैर में यदि किसी भी प्रकार का कोई राजचिन्ह जैसे सूर्य, चक्र, शंख आदि दिखाई दे तो समझें व्यक्ति राजयोग लेकर पैदा हुआ है।
पैर के तलवे में खास चिन्ह
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के पैर के तलवे में कुंडल, चक्र, अंकुश का चिन्ह बना हो वह एक अच्छा नेतृत्वकर्ता, शासक और राष्ट्राध्यक्ष बनता है।
जिस व्यक्ति के हाथ या पैरों में छत्र, मछली, तालाब या वीणा जैसे चिन्ह दिखाई वे व्यक्ति सभी मनुष्यों में उत्तम और अग्रणी होता है। यह किसी बड़े समुदाय का नेता होता है।
ध्वजा, बाण का चिन्ह
जिस व्यक्ति की हथेली के बीचो बीच शक्ति, तोमर, रथ, चग्र, ध्वजा, बाण का चिन्ह दिखाई दे उसे शासन करने का एक बड़ा अवसर मिलता है। वह देशों के समूहों का अध्यक्ष भी बन सकता है।
जिस स्त्री या पुरुष के पैर में पहिए, चक्र, कमल, आसन का निशान दिखाई दे वह कई तरह की संपत्तियों का भोग करता है। उसके पास अटूट लक्ष्मी होती है।
पैरों के तलवे पर तिल या रथ
जिस व्यक्ति की हथेली के बीचो-बीच तिल हो उसे जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। समाज में बड़े पद पर आसीन होता है।
जिनके पैरों के तलवे पर तिल या रथ, वाहन जैसा चिन्ह दिखाई दे वह समस्त सांसारिक सुखों का भोग करता है।
जिस व्यक्ति की छाती चौड़ी, नाक लंबी और नाभि गहरी होती है, वह एक बड़ा शासक बनता है।
How to know whether there is Raja Yoga in the horoscope or not?
In astrology, some yogas are called Raja Yoga. This is a special auspicious yoga and whose life is like that of a king in whose horoscope this yoga is found. Some Raja Yogas are actually such that they make a person sit on the throne. That's why often people want to know whether there is Raja Yoga in their horoscope. If you also want to know the answer to this question, then let's know about some of the best Raja Yogas formed in the horoscope, which have been mentioned by sage Bhrigu in Bhrigu Samhita.
Maharishi Bhrigu has said that people in whose horoscope all the planets are in the second, third, sixth, eighth and twelfth house, they are born with great Raja Yoga should be known as such. This is called throne yoga. A person born with this yoga sits on the throne and becomes a king. Talking about today's context, such a person can be a minister or a high position in the government sector.
The person whose birth chart has inauspicious planets, Saturn, Sun, Rahu in the eighth house and auspicious planets like Jupiter, Moon, Venus are present in the first house i.e. in the first house, he is lucky. It should be believed that such people were born with a Raja Yoga called the flag. Such people are respected in the society and can be big politicians.
In whose horoscope the Guru is in his zodiac sign Pisces or Sagittarius. Venus is situated in Libra and Mars is situated in its exalted sign Aries, they are very fortunate in terms of wealth. According to Bhrigu Samhita, due to this position of the planets, an auspicious yoga called arc is formed, due to which the person is as influential as a king.
Raja Yoga is formed when Moon is placed in the eleventh house and Jupiter in the third house in the horoscope. A person born with this yoga is like a king. He gets fame in his society and gets rich. In this way, when Mercury is in the fifth house and Moon is in the tenth house, the result of Raja Yoga is obtained.
Apart from happiness and prosperity, one who has great power, power and whose orders are followed by people, he is called a kind of Raja Yogi, hence Raja Yoga is called the King of all Yogas.
According to astrology, 32 types of Raja Yogas are considered, and all these 32 yogas do not meet together in anyone's horoscope, and if it is mixed in any one, then the person Chakravarti becomes the victorious king of the world.
major rajyoga
1- Neechabhanga Raja Yoga - This is considered to be a very effective Raja Yoga, when the lord of 6th, 8th and 12th house is situated in this house in a horoscope, then this Raja Yoga is formed. Such a person adorns the high office of politics and administration. The planet from which Neechabhanga Raja Yoga is formed, the person rules in the field of that planet. If this position is formed by the Sun, then the popularity of such a person is very high. A child born in a very ordinary family can also become a world-class eminent person due to this yoga.
2- Gajakesari Yoga - Gajakesari is a great Raja Yoga, if the Moon is in the center from the Guru or both together, then Gajakesari yoga is formed. Such a person does some great work in life. He is a scholar and attains wealth, position and prestige. At the time of birth, the planet which is in the debilitated sign is the lord of that zodiac or its exalted sign is in the ascendant or is in the center from the Moon, then such a person is a king.
3- Budhaditya Yoga - When both Sun and Mercury are together then Budhaditya Yoga is formed. Such a person is as bright as the Sun. Very successful in politics in life. Administrative officer.
4- If the lords of the ascendant, fifth and ninth are in each other's house, then such a person is a king.
5- The person in whose ascendant, fifth and ninth auspicious planets are situated, he also gets Raja Yoga.
Raja Yoga is formed even when many auspicious planets are sitting together in the eleventh house.
7- If the houses of the triangle are self-gracious or exalted, then such a person earns a lot of money in life and does many religious works. Such people often open schools, build temples and dharamsalas. At the same time they are very rich, charitable and popular.
8- The people of Cancer ascendant are very successful politicians.
9- If Jupiter is situated in the Ascendant with Moon and the position of Sun is strong, then such a person is a very popular leader. Many prime ministers of India and big leaders of the country and abroad are Cancer ascendant.
10- Venus also creates Raja Yoga. It is very important for Venus to be strong for popularity and success in film and music. For this it is necessary that Venus should be in the center, be in the sign of the sign, be in the triangle and be situated in Libra or Taurus. If it is in Kendra or Trikona in its exalted zodiac, then such a person makes a world name in art, film, music and literature.
Although Raja Yoga has been told more, but in astrology, only the above Raja Yoga is considered to be the main one.
neechbhang rajyoga rule
( Tips to understand )
Kendra house - 1st, 4th, 7th and 10th house or lagna (ascendant) from Moon
Trin House - 1st, 5th, 9th house from Moon or Lagna (Lagna)
If a planet is situated in its debilitated sign and the lord of that sign is placed in the Kendra house (house) from the Moon, then Neechabhanga Raja Yoga is formed. It means that the planet comes out of particular weakness and gives good results.
According to another rule, there is a debilitated planet in the zodiac. Neechabhanga Raja Yoga is formed when the exalted planet of that zodiac sits in the Kendra house (house) from the Moon.
Another rule states that if a planet is in a debilitated sign, then the lord of that sign is in Kendra from the Moon.
When a planet is placed in its debilitated house and the ruling planet of that sign is aspected from the exalted house, then Neechabhanga Raja Yoga develops.
According to Vedic astrology, when a planet is debilitated in a sign, the planet ruled by the same sign is angular or central to the Moon, and then Neechabhanga Raja Yoga develops.
One of the situations that can arise when Neechabhanga Raja Yoga is formed is when a planet is situated in its debilitated house in a sign, while exalted planets in the same sign are sitting in angular or kendra houses from the lagna (ascendant).
Neechabhanga Raja Yoga develops when a planet is in its debilitated sign and an exalted planet is in the same sign.
Apart from the birth chart, Navamsa Kundli is also more important for the calculation of Neechabhanga Raja Yoga. Although a planet is in a debilitated (debilitated) sign in the birth chart, Neechabhand Raja Yoga is formed in its exalted house in the Navamsa Kundli.
Neechabhanga Raja Yoga occurs when the debilitated planet reaches the exalted or ruled house in the Navamsa chakra.
If the debilitated planet comes in retrograde (curve), then there will be debilitated Raja Yoga.
Aspect One debilitated planet and the other debilitated planet is causing neechabhanga Raja Yoga.
The debilitated planet is in Vargottam.
There was a transit of a debilitated planet in the horoscope.
Neechabhanga Raja Yoga Effects and Benefits
Leads us from low to high in life. Giving up all kinds of difficulties in the first stage of life and then enjoying all kinds of happiness and luxury life. Let us see how "Neechabhanga Raja Yoga" works.
Placing many obstacles in education and then overcoming them. Giving wealth by taking someone to the brink of poverty. Owning multiple houses after creating a situation where even rent is impossible.
After wandering without a good job, getting a job abroad and changing the standard of living. Many astrologers are of the opinion that good results can be expected during the dasha period of a debilitated planet. Let's look at the Nichabhanga Raja Yoga rule below.
Neech Bhang Raja Yoga Celebrities
Barack Obama - 44th President of the United States of America
Queen Elizabeth II - Queen of the United Kingdom
Narendra Modi - Prime Minister of India since 2014
To present Deepika Padukone - Bollywood actress
David Cameron - Prime Minister of the United Kingdom from 2010 to 2016
Manorama - Old Tamil actress
Do you have the yoga of attainment of Lakshmi in your horoscope?
The second house of the horoscope is called the place of wealth and from this the idea of wealth, jewellery, ancestral wealth, savings, family, speech etc. is considered. The eleventh house of the horoscope is called the benefic house. It gives an idea of profit, income and its type, gold ornaments, clothes and rides etc. Apart from this, the center places are called Vishnu sthan (place of happiness) and triangle places are called Lakshmi sthan (place of wealth).
Both the ninth lord and the fifth lord (ninth to ninth) are auspicious. Whatever planets are with them, they provide wealth in their dasha, there is no doubt about it. Among the planets, Jupiter is basically the factor of wealth and Venus is second after that. This is a benefactor of the people. Keeping their wealth and profit in the house or seeing each other gives immense wealth to the person. The conjunction and vision of Jupiter-Mars and Moon-Mars also make money yoga.
According to Brihad Parashara Hora Shastra also, if Dhanesh is in benefic position and benefice is in wealth house or both Dhanesh and Labesh are situated together in Kendra or Trikona place, then the person becomes wealthy. If only Dhanesh and Labesh are exchanged or both are in the center, then the person is also very wealthy. Similarly, if Dhanesh is in the fifth house (triangle), then the person becomes wealthy.
If one of the planets Jupiter, Venus and Mercury is in an exalted position and other auspicious planets are in the center, then the person is equivalent to a king. If any planet is in exalted sign in the horoscope and it is seen by friendly planets, then such a person is a king. If such an exalted planet is conjoined with a friendly planet, then the person becomes wealthy.
According to Uttarakalamrit, the lords of the second, fifth, eleventh and ninth houses are strong and some or all of them are related to each other in three ways through conjunction, vision or change of location, then the person becomes a millionaire. But if the lords of sixth, eighth, or twelfth house are also related with them, then loss and debt yoga is formed. In such a situation, there is fear from the enemy in the case of the lords of houses 2, 5, 9, 11. If Dhanesh is situated in the fourth house of happiness, then it is beneficial.
If it is combined with the Guru, or if the Dhanesh is exalted in the house of happiness, then the person becomes as opulent as a king. According to the Jatak Tattva, even if the Ascendant, Ekadashesh and Dhanesh are together in the Kendra or Trikona and are aspected by auspicious planets and the Dhanesh Kaal is strong, even then a person is the owner of self-earned wealth. If Dhanesh, Labesh and Navmesh are strong and are in the center places, then the person is the owner of three lakh gold coins.
Svarthachintamani has integrated all these sources as follows: If the third lord, fourth lord, fifth lord, sixth lord, seventh lord are strong and are related to wealth and their houses, then the person will get wealth from brother, mother, son, enemy, wife, etc. Is obtained. On the contrary, if the third house etc. is weak and the evil planets affect the money house, then there is a loss of money by that relative.
The second house is the 'wealth' place, the eleventh house is the 'profit' place, the center house is Vishnu (pleasure) and the triangle house is Lakshmi (wealth). Both the ninth lord and the fifth lord (ninth to ninth) are auspicious. Whatever planets are with them, they provide wealth in their dasha. The arrangement, exchange or mutual vision of the houses of the triangle and the Kendra, by creating Raja Yoga, gives auspicious results.
If there is Raja Yoga, then the symptoms will be seen on the body.
Whether there is Raja Yoga in the horoscope or not, because the one who has Raja Yoga in the horoscope will lead a life like a king. Only an experienced astrologer can tell accurately whether there is Raja Yoga in his fortune by looking at the horoscope. The normal person has no way of knowing that. But it is not the case that the person who has Raja Yoga in his horoscope, the creator definitely gives some sign on his body and it can be ascertained from the oceanography.
clear lines in the extremities
There is only one method of astrology, oceanography. In this, the future layers can be opened through the symptoms, signs of the body. Acharya Dhundhiraj writes in the Jataka Bharan Granth, the person who has Raja Yoga in his birth chart, the lines of his hands and feet are very clear.
regalia
If any type of royal symbol like sun, chakra, conch etc. is seen in the right hand or foot of a man and in the left hand or foot of a woman, then understand that the person is born with Raja Yoga.
mark on the sole of the foot
According to Samudrik Shastra, a person who has the sign of coil, wheel, ankush on the soles of his feet, becomes a good leader, ruler and head of state.
The person whose hand or feet shows signs like umbrella, fish, pond or veena, that person is the best and foremost among all human beings. He is the leader of a large community.
flag, arrow symbol
The person who sees the symbol of Shakti, Tomar, Chariot, Chagra, Dhwaja, Arrow in the middle of the palm, he gets a great opportunity to rule. He can also become the chairman of groups of countries.
The woman or man who sees the mark of wheel, wheel, lotus, seat on the feet, enjoys many types of properties. He has inexhaustible Lakshmi.
mole or chariot on the soles of feet
A person who has a mole in the middle of the palm, he never lacks money in life. He occupies a high position in the society.
One who sees a sign like a mole or a chariot, a vehicle on the soles of his feet, enjoys all worldly pleasures.
A person who has broad chest, long nose and deep navel, becomes a great ruler.
Comments
Post a Comment