Main door and Vastu of the house

घर का मुख्य दरवाजा और वास्तु

वास्तु शास्त्र में इसे बेहद अहम हिस्सा माना जाता है, क्योंकि बिना मुख्य दरवाजे का कोई घर हो नहीं सकता। इसलिए मुख्य दरवाजे पर विशेष तौर पर ध्यान देना आवश्यक है। कि वह मुख्य दरवाजा कैसा है। उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता रहेगा।

घर का मुख्य दरवाजा और वास्तु :  जिन घरों में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं। परिवार के सदस्य किसी गंभीर बीमारी से परेशान रहते है उस घर में वास्तु दोष हो सकता है। घर के कई हिस्सों में वास्तु दोष हो सकता है जिनमें मुख्य दरवाजा(Main Gate) भी है।
वास्तु शास्त्र में इसे बेहद अहम हिस्सा माना जाता है। क्योंकि बिना मुख्य दरवाजे का कोई घर हो नहीं सकता। इसलिए मुख्य दरवाजे पर विशेष तौर पर ध्यान देना आवश्यक है। कि वह मुख्य दरवाजा कैसा है। उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता रहेगा।

वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए मुख्य द्वार का रंग? जानें और भी बहुत कुछ

वास्तु शास्त्र में घर में रखी चीजों को सही ढंग से और सही दिशा में रखने के कुछ टिप्स बताए गए हैं. 

वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे से ही सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश करती है, इसलिए अपने घर की सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के निरंतर प्रवाह को बनाए रखने के लिए घर के मुख्य दरवाजे को वास्तु के अनुसार ही बनवाना चाहिए. इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ टिप्स दिए गए हैं.

घर का मुख्य द्वार हमेशा सॉफ्ट कलर में होना चाहिए.
आप हल्का पीला, बेज या मटमैला रंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसी भी घर के वास्तु शास्त्र का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. यदि घर में रखी चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा और समय पर रखी जाएं, तो यह घर के सदस्यों को कई तरह से फायदा पहुंचाती है. यदि घर की चीजें वास्तु के अनुसार नहीं हों तो इसका उल्टा प्रभाव भी देखने को मिलता है. इसी तरह घर के मुख्य द्वार को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने जीवन की कई समस्याओं को कम कर सकते हैं. घर का मुख्य दरवाजा किस तरफ हो, उसका रंग कैसा हो आदि बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.

जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा कभी भी काले रंग में नहीं होना चाहिए। काले रंग के दरवाजे से लगातार धन हानि होती है।

घर का मुख्य दरवाजा घर के दूसरे दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। घर का मुख्य दरवाजा छोटा होने से आर्थिक परेशानियां आती है।

- घर के मुख्य दरवाजे पर हमेशा गणेशजी और स्वास्तिक का चिन्ह होना चाहिए इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता।

- घर के मुख्य दरवाजे से कभी भी किसी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए। समय- समय पर उसकी उचित देखभाल और रखरखाव का ध्यान रखना चाहिए।

किस दिशा में हो घर का मुख्य दरवाजा 

वास्तु में ऐसा बताया गया है कि घर का मुख्य दरवाजा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व और पश्चिम की तरफ होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में घर का मुख्य दरवाजा होने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा, यदि आप अपने घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की तरफ बनाना चाह रहे हैं तो अपने घर के मुख्य द्वार पर वास्तु पिरामिड रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके दरवाजे का वास्तु ठीक हो जाएगा.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा हमेशा दक्षिणावर्ती दिशा में अंदर की तरफ खुलना चाहिए. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि आपके घर के मुख्य दरवाजे के आसपास बाथरूम नहीं होना चाहिए.

मेन गेट के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए यह सरल उपाय करें..

अगर आपके घर का मेन गेट पश्चिम दिशा में बना है और उसमें कुछ वास्तु दोष रह गए हैं तो गेट के पास तुलसी का पौधा लगाएं। तुलसी का पौधा घर से नेगेटिविटी को दूर रखता है।

तुलसी के स्थान पर आप चमेली के फूल की बेल भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप रोज सूर्यास्त के समय गेट के पास क्रिस्टल भी रख सकते हैं। 

यदि आपके घर का मेन गेट उत्तर दिशा में बना है तो गेट पर सफेद या पेल ब्लू रंग करवाना चाहिए।  इसके अलावा भी मेन गेट के वास्तु दोष दूर करने के लिये कई उपाय हैं। मेन गेट के दोनों तरफ हरे और लम्बे पौधे लगाने चाहिए। 
साथ ही गेट पर ऊं श्रीगणेश, स्वस्तिक, शुभ-लाभ जैसे चिन्ह बनाने से भी वास्तु दोष दूर होते हैं।

दक्षिण में है घर का द्वार : 

यदि आपका घर दक्षिणमुखी है तो आप सबसे पहले घर के सामने द्वारा दोगुनी दूर पर नीम का एक पेड़ लगाएं। दूसरा यह कि द्वारा के ऊपर पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाएं। आदमकद दर्पण भी लगा सकते हैं। मुख्य द्वार के ऊपर पंचधातु का पिरामिड लगवाने से भी वास्तुदोष समाप्त होता है। गणेशजी की पत्थर की दो मूर्ति बनवाएं जिनकी पीठ आपस में जुड़ी हो। इस जुड़ी गणेश प्रतिमा को मुख्य द्वार के बीचों-बीच चौखट पर फिक्स कर दें, ताकि एक गणेशजी अंदर को देखें और एक बाहर को l

एक ही सीध में हैं द्वार :

यदि आपके मुख्य द्वारा के बाद भीतर के द्वार भी एक ही सीध में हैं तो यह भी वास्तुदोष निर्मित करता है। इसके लिए घर में बीच वाले द्वार के मध्य मोटा परदा लगाएं या विंड चाइम लगाएं। यदि आपके मुख्य द्वार के बाद का हाल या कमरा बड़ा है आप ऐसा भी कर सकते कि दूसरे दरवाजे के ठीक सामने कुछ दूरी पर प्लायवुड का एक द्वार बराबर का पाट लगाएं और उसपर कोई अच्छी सी पेंटिंग लगा दें।

Main door and Vastu of the house

It is considered a very important part in Vastu Shastra, because without the main door there can be no house.  Therefore, it is necessary to pay special attention to the main door.  What is that main door like?  Positive energy will continue to reside in that house.

Main door and Vastu of the house: In the houses in which there are often fights and fights between the members of the family regarding some or the other matter.  Family members are troubled by some serious illness, there may be Vastu defect in that house.  Vastu defects can occur in many parts of the house including the main gate.
It is considered a very important part in Vastu Shastra.  Because without the main door there can be no house.  Therefore, it is necessary to pay special attention to the main door.  What is that main door like?  Positive energy will continue to reside in that house.

What should be the color of the main door according to Vastu?  Learn more

In Vastu Shastra, some tips have been given to keep the things kept in the house correctly and in the right direction.

It is believed in Vastu Shastra that positive energy enters inside the house only from the main door of the house, so to maintain the happiness and prosperity of your house and the constant flow of positive energy, make the main door of the house according to Vastu.  should.  For this, some tips have been given in Vastu Shastra.

The main door of the house should always be in soft color.
You can also use pale yellow, beige or beige.

The effect of Vastu Shastra of any house falls on the members of the house.  If the things kept in the house are kept in the right direction and time according to Vastu Shastra, then it benefits the members of the house in many ways.  If the things in the house are not according to Vastu, then its reverse effect is also seen.  Similarly, many rules have been told in Vastu Shastra regarding the main door of the house, by adopting which you can reduce many problems of your life.  On which side the main door of the house should be, what should be its color, etc. things should also be taken care of.

Colors have special importance in life.  According to Vastu Shastra, the main door of the house should never be in black colour.  A black colored door leads to continuous loss of money.

The main door of the house should be bigger than the other doors of the house.  If the main door of the house is small, financial problems arise.

There should always be a sign of Ganeshji and Swastik on the main door of the house, so that negative energy does not enter inside the house.

No sound should ever come from the main door of the house.  From time to time, proper care and maintenance should be taken care of.

In which direction should the main door of the house be

It has been told in Vastu that the main door of the house should be towards North, North-East or East and West.  It is believed that having the main door of the house in this direction brings happiness and prosperity in the house.  Apart from this, if you want to make the main door of your house towards the south direction, then you can keep Vastu Pyramid at the main entrance of your house.  By doing this the Vastu of your door will be fine.
According to Vastu Shastra, the main door of the house should always open in the clockwise direction.  Apart from this, it has also been told in Vastu Shastra that there should not be a bathroom around the main door of your house.

Follow these simple steps to remove Vastu defects of main gate.

  If the main gate of your house is built in the west direction and there are some Vastu defects left in it, then plant a Tulsi plant near the gate.  Tulsi plant keeps negativity away from home.

You can also plant jasmine flower in place of basil.  Apart from this, you can also place crystals near the gate every day at sunset.

If the main gate of your house is made in the north direction, then white or pale blue color should be done on the gate.  Apart from this, there are many remedies to remove the Vastu defects of the main gate.  Green and tall plants should be planted on both sides of the main gate.
Along with making signs like Om Shri Ganesh, Swastik, auspicious and benefic on the gate, Vastu defects are also removed.

  The door of the house is in the south:

If your house is facing south, then first of all, plant a neem tree at twice the distance from the front of the house.  Secondly, put a picture of Panchmukhi Hanuman on the door.  Life size mirrors can also be installed.  Putting a pyramid of Panchdhatu over the main gate also eliminates the Vastu defect.  Make two stone idols of Ganesha with their backs attached to each other.  Fix this attached Ganesha idol on the door frame in the middle of the main door, so that one Ganeshji sees inside and one outside.

Doors are in the same line:

  If the inner doors are in the same line after your main door, then it also creates Vastu defects.  For this, put a thick curtain or wind chime in the middle of the middle door of the house.  If the hall or room after your main door is big, you can also do this by putting a door of plywood at some distance just in front of the other door and put some good painting on it.


Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance