Is keeping a dog in the house good or bad?

घर में कुत्ता पालना शुभ या अशुभ होता है ? एवं इसके क्या लाभ है

बहुत से लोग अपने घरों में कुत्ता पालते हैं। कई लोगों को इन्हें पालने का शौक होता है तो कई लोग शौक के साथ-साथ कुछ ज्योतिषी कारणों की वजह से भी इसका पालन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुत्ते का संबंध ग्रहों से होता है। लाल किताब के अनुसार कुत्ता केतु की शुभता के लिए पाला जाता है और ये शनि ग्रह को भी मजबूत करता है। जानिए कुत्ता पालने के और क्या-क्या फायदे हैं और किन बातों का रखना है विशेष ध्यान…
भैरव का सेवक होता है 

कुत्ता: कुत्ते को भैरव जी का सेवक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते को भोजन देने से भैरव प्रसन्न होते हैं और आकस्मिक संकटों से बचाते हैं। मान्यता है कि कुत्ते को प्रसन्न रखने से भैरव भगवान आसपास यमदूत को भी फटकने नहीं देते।

नकारात्मक शक्तियों से बचाता है कुत्ता:

ऐसा माना जाता है कि कुत्ता भविष्य में होने वाली घटनाओं को जान लेता है साथ ही आत्माओं को देखने की क्षमता रखता है। इसलिए कुत्ते को देखकर आत्माएं दूर भागने लगती हैं।

शनि और केतु का उपाय: 

ज्योतिष शास्त्र में काले कुत्ते को पालना सबसे अच्छा माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि काले रंग के कुत्ते पर शनि और केतु दोनों ही ग्रहों का प्रभाव होता है। इसलिए शनि को प्रसन्न करने के लिए काले कुत्ते को पालने के लिए कहा जाता है। कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से राहु-केतु के दोषों का निवारण हो जाता है।
संतान सुख के लिए: लाल किताब के अनुसार संतान सुख में बाधा आने पर काला कुत्ता अथवा काला और सफेद रंग का कुत्ता पालने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि यह उपाय संतान के स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है।

घर में क्यों जरूरी हैं कुत्ता पालना, इन दोषों से मिलती है मुक्ति

इंसान के लिए सबसे वफादार जानवर कुत्ता है इसलिए लोग अपने घरों में पालते है। हिन्दू धर्म के पुराणों में कुत्ते को यम का दूत कहा गया है। कुत्ता बड़ा ही संवेदनशील और होशियार जानवर माना जाता है क्योंकि कुत्ते वफादार होते हैं और घरों की रखवाली के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, भविष्य में होने वाली घटनाओं और सूक्ष्म जगत की आत्माओं को देखने की क्षमता रखने वाला जानवर कुत्ता है। कुत्ता कई किलोमीटर तक की गंध सूंघ सकता है और यह पुलिस को चोरी करने वाले व्यक्ति को खोजने में सहायता करता है। कुत्ते को हिन्दू धर्म में एक रहस्यमय प्राणी माना गया है।

हिन्दू देवता भैरव महाराज का सेवक कुत्ते को माना जाता है। ज्योतिषों के मुताबिक, कुत्ते को भोजन देने से भैरव महाराज प्रसन्न होते हैं और हर तरह की मुसीबत्तों से अपने भक्तों की रक्षा करते है। मान्यता है कि कुत्ते को भोजन खिलाने से और उसे प्रसन्न रखने से यमदूत आपके आस पास भी नहीं भटक सकता। कुत्ते को देखकर आपके ऊपर से बुरी शक्तियों और आत्माओं का साया दूर भागने लगता हैं।

घर में क्यों पलना चाहिए कुत्ता...
कुत्ता एक वफादार प्राणी है और इसे घर में पालने से हमे अनेक लाभ हो सकते है। यह हर तरह के खतरे अंदाजा लगा लेते है और अपने मालिक की रक्षा करते है।

शकुन शास्त्र में कुत्ते को शकुन रत्न माना जाता है क्योंकि कुत्ता इंसान से भी अधिक वफादार, भविष्य वक्ता और अपनी हरकतों से शुभ-अशुभ का भी ज्ञात करवाता है।

शास्त्रों के कहा गया है कि काला कुत्ता शनिदेव का वाहन है इसलिए जिस जातक की कुंडली में शनि की दशा चल रही हो ज्योतिष उस जातक को काले कुत्ते की सेवा करने की सलाह देते है। घर में काला कुत्ता पालने से और उसे खाना खिलाने से शनि अति प्रसन्न होते है और मनुष्य को उसकी परेशानियों से मोक्ष दिलाते है।

साढ़ेसाती, ढैय्या या कुंडली का अन्य कोई दोष कुत्ते को पलने हेतु ठीक हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कुत्ता पालने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है और कुत्ता घर के रोगी सदस्य की बीमारी अपने ऊपर लेकर उन्हें स्वस्थ्य करने में सहायक होता है।

राहु-केतु से संबंधित दोष जो की किसी को भी हानि पंहुचा सकते है, अगर उसका निवारण करना चाहते हो तो कुत्ते को तेल से चोपड़ी हुई रोटी खिलाएं। राहु-केतु के योग कालसर्प योग से पीड़ति व्यक्तियों को यह उपाय लाभ पहुंचाता है।

यदि कोई दम्पति जो संतान प्राप्ति वंचित हो काले कुत्ते को घर में पालकर उसकी सेवा करें तो उन्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है।

पितृ पक्ष में कुत्तों को मीठी रोटी खिलानी चाहिए। ज्योतिषी के अनुसार कुत्ता केतु का प्रतीक है अत: कुत्ता पालने या कुत्ते की सेवा करने से केतु का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है।

कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं और घर में किसी भी प्रकार की घटना नहीं होती।
कुत्ता भगवान भैरव का परमप्रिय है। इसलिए काल भैरव जयंती पर रविवार और मंगलवार कुत्ते की भी पूजा की होती हैं।

अगर कुत्ता काले रंग का हो तो पूजा का माहात्म्य और बढ़ जाता है। कुछ भक्त तो उसे प्रसन्न करने के लिए दूध पिलाते हैं और मिठाई खिलाते हैं, सवा किलो जलेबी बुधवार के दिन भैरव नाथ को चढ़ाएं और कुत्तों को खिलाएं, घर पर आने वाले सभी संकटों से मुक्ति पाएं।

Is keeping a dog in the house good or bad?  and what are its benefits

 Many people keep dogs in their homes.  Many people are fond of raising them, while many people follow it due to hobbies as well as some astrological reasons.  According to astrology, the dog is related to the planets.  According to Lal Kitab, the dog is kept for the auspiciousness of Ketu and it also strengthens the planet Saturn.  Know what are the other benefits of having a dog and what are the things to keep in mind.
 Bhairav's servant

 Dog: The dog is considered to be the servant of Bhairav.  It is said that giving food to a dog pleases Bhairav ​​and saves him from accidental troubles.  It is believed that by keeping the dog happy, Lord Bhairav ​​does not allow the eunuchs around him.

 Dog protects from negative forces:

 It is believed that the dog knows the future events as well as has the ability to see spirits.  Therefore, seeing the dog, the spirits start running away.

 Remedy for Saturn and Ketu:

 In astrology, it is considered best to have a black dog.  It is said that both Saturn and Ketu are affected by the black colored dog.  Therefore, it is said to keep a black dog to please Shani.  Feeding roti with oil to the dog, the defects of Rahu-Ketu are removed.
 For child happiness: According to Lal Kitab, it is advisable to have a black dog or a dog of black and white color if there is an obstacle in the happiness of children.  It is said that this remedy is also beneficial for the health of the child.

 Why is it necessary to have a dog in the house, get rid of these defects

 The dog is the most loyal animal to humans, so people keep it in their homes.  In Hindu mythology, the dog is said to be the messenger of Yama.  Dogs are considered to be very sensitive and intelligent animals because dogs are loyal and are considered to be the best choice for housekeeping.  On the other hand, according to astrology, the animal with the ability to see future events and the souls of the subtle world is a dog.  The dog can smell up to several kilometers away and this helps the police track down the burglar.  Dog is considered a mystical creature in Hinduism.

 The dog is believed to be the servant of the Hindu deity Bhairav ​​Maharaj.  According to astrologers, Bhairav ​​Maharaj is pleased by giving food to the dog and protects his devotees from all kinds of troubles.  It is believed that by feeding food to the dog and keeping him happy, the eunuch can not even wander around you.  Seeing the dog, the shadow of evil forces and spirits starts running away from you.

 Why should a dog be kept at home?
 Dog is a loyal animal and we can get many benefits by keeping it in the house.  It anticipates all kinds of dangers and protects its owner.

 In Shakun Shastra, the dog is considered to be a shakun gem because the dog is more loyal than a human, a prophetic speaker and also makes known auspicious and inauspicious by its antics.

 It has been said in the scriptures that the black dog is the vehicle of Shani Dev, so the person whose condition of Saturn is running in the horoscope, astrology advises that person to serve the black dog.  By keeping a black dog in the house and feeding him, Shani is very pleased and gives salvation to man from his troubles.

 Sadesati, Dhaiyya or any other dosha of the horoscope gets rectified to raise a dog.  It is said that keeping a dog brings Lakshmi into the house and the dog helps in making the sick member of the house healthy by taking the disease on himself.

 Doshas related to Rahu-Ketu, which can harm anyone, if you want to get rid of them, then feed the dog bread fried with oil.  This remedy benefits the people suffering from Rahu-Ketu Yoga Kaal Sarp Yog.

 If a couple who is deprived of having a child takes care of a black dog at home, then they can get a child.

 Dogs should be fed sweet bread on Pitru Paksha.  According to astrologers, the dog is a symbol of Ketu, so by keeping a dog or serving a dog, the inauspicious effect of Ketu ends.

 Feeding bread to the dog daily removes all kinds of troubles and there is no incident of any kind in the house.
 Dog is the favorite of Lord Bhairav.  Therefore, on Kaal Bhairav ​​Jayanti, the dog is also worshiped on Sunday and Tuesday.

 If the dog is of black colour, then the importance of worship increases.  Some devotees feed milk and sweets to please him, offer one and a half kilograms of Jalebi to Bhairav ​​Nath on Wednesday and feed it to dogs, to get rid of all the troubles that come at home.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance