Importance of memory power in our life


हमारे जीवन में स्मरण शक्ति {याददाश्‍त}का महत्व

हर व्‍यक्ति यह चाहता है कि जब तक वह जीवित रहे उसका दिमाग अच्‍छे से चले और उसकी याददाश्‍त भी मजबूत रहे। मगर कई बार वक्‍त के साथ या फिर किसी और वजह से यह कमजोर हो जाती है। व्‍यक्ति किसी वजह से तनाव में रहता है या फिर कई बार ग्रह दशा खराब होने की वजह से भी याददाश्‍त कमजोर हो जाती है। बुध ग्रह के कमजोर होने की वजह से भी बुद्धि कमजोर होती है और याददाश्‍त धीमी पड़ जाती है। वहीं यह भी माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की दशा कमजोर होती है, उनको भूलने की बीमारी लग जाती है। 

बुध को ज्योतिष में बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य आदि का कारक ग्रह माना गया है। साथ ही इनको ग्रहों का राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। स्वाभाविक है जब आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी तो आप तार्किक भी होंगे और समझदार भी। लेकिन अच्छी बुद्धि और तार्किक क्षमता आपको तब ही प्राप्त होती है जब कुंडली में बुध ग्रह अच्छी अवस्था में हों। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बुध कुंडली में किन स्थितियों में होने पर अच्छे परिणाम देते हैं।

इनके साथ बुध देते हैं अच्छे फल
ज्योतिष में बुध को तटस्थ ग्रह कहा जाता है। यानि जिस भी ग्रह के साथ यह विराजमान होते हैं, वैसा ही व्यवहार यह करने लगते हैं। शनि, मंगल, राहु, केतु जैसे क्रूर ग्रहों के साथ बैठने पर यह क्रूर हो सकते हैं। वहीं चंद्रमा, गुरु, शुक्र जैसे ग्रहों के साथ बैठकर यह अच्छे फल देते हैं। इसके अलावा सूर्य के साथ भी यह अच्छे परिणाम ही प्रदान करते हैं। लेकिन जब यह किसी भाव में अकेले विराजमान होते हैं तो बहुत अच्छे फल देते हैं। आइए अब उन स्थितियों की जानते हैं, जिनमें बुध ग्रह शुभ परिणाम देते हैं।

1. यदि कुंडली के केंद्र भाव यानी 1,4,7,10 में बुध ग्रह विराजमान हैं तो व्यक्ति तार्किक और समझदार बनाता है। वहीं केंद्र के भावों में यदि यह अपनी राशि यानि मिथुन या कन्या में है तो भद्र योग का निर्माण करते हैं। इस योग के कुंडली में होने से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है। ऐसे लोगों को गणितीय विषयों में महारत हासिल होती है साथ ही ऐसे लोग सामाजिक स्तर पर भी ख्याति पाते हैं। परंतु कुंडली में यह भी देखना जरूरी होता है कि बुध पर किसी क्रूर ग्रह जिनके बारे पहले बता चुके हैं, उनमें से किसी की दृष्टि न हो।

2. कुंडली के लाभ भाव यानी 11वें भाव में बुध बैठे हैं तो व्यक्ति को काफी सफलता मिलती है। इस भाव में बुध के होने से व्यक्ति को कारोबार और नौकरी में काफी तरक्की मिलती है। ऐसे व्यक्ति लेन-देन के मामलों में भी बहुत अच्छे होते हैं।

3. कुंडली में यदि बुध, सूर्य के साथ युति बना रहे हैं और किसी क्रूर ग्रह की दृष्टि इस युति पर नहीं है तब भी व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है, ऐसा ज्योतिष विज्ञान कहता है।
4. पंचम भाव में बैठा बुध व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाता है। ऐसे लोग अच्छे शिक्षक हो सकते हैं। इसके साथ ऐसे लोगों को बौद्धिक स्तर भी अच्छा होता है। बुध के इस भाव में होने से व्यक्ति को तकनीकी और गणितीय क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है।

बादाम पर पैसे क्यों खर्च करना, मुफ्त का यह उपाय ही काफी है बुद्धि कुशाग्र और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी कई बातों और निर्णयों को भूल जाते हैं, जिसके चक्कर में अपना नुकसान कर बैठते हैं। कभी-कभी छात्र परीक्षा के समय अपनी दिमागी क्षमता एवं बुद्धिमता को लेकर संशय में आ जाते हैं। इसके लिए व्यक्ति अपने दिमाग को तेज बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कहते हैं कि बादाम खाने से दिमाग तेज हो जाता है, हालांकि इसका थोड़ा बहुत फायदा जरूर मिलता है। लेकिन पूरी तरह यह कामयाब नहीं हो पाते हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके करने से आपके अंदर क्षमताओं को विकास होगा और आपकी बुद्धि व स्मरण शक्ति धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। इसके लिए आपको बादाम खाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

इन मंत्रों का करें हर रोज जप

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि व स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए आपको बुध को अनुकूल करना पड़ेगा। इसके लिए आप नियमित रूप से बुद्ध के मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’, ‘ॐ बुं बुधाय नमः’, ‘ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः’ इनमें से किसी एक का जप करना शुरू कर दें, यह मंत्र हर रोज 108 बार जपें। ऐसा करने से आप पर बुध की कृपा बनी रहेगी और तेज दिमाग की वजह से हर कार्य में सफलता मिलेगी।

दुर्गा सप्तशती के मंत्र हैं बेहद कारगर

बुद्धि व स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए आप दुर्गा सप्तशती के मंत्र ‘ॐ ऐं हृं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः’ का जप करते हुए मां दुर्गा की पूजा करें। हर रोज इस मंत्र के जप करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि कुशाग्र होती है। मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके अंदर स्मरण शक्ति का विकास भी धीरे-धीरे शुरू हो जाता है, जिससे परीक्षा के समय या फिर किन्ही कारणों से भूली हुई चीजें फिर याद आना शुरू हो जाती हैं।

बुध के साथ करें इनकी भी पूजा

बुद्धि को बढ़ाने के लिए आप हर रोज सूर्य पूजा कर सकते हैं क्योंकि सूर्य और बुध आमतौर पर साथ रहते हैं। वहीं सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य योग बनता है। सूर्य पूजा से बुद्धि व आपकी योग्यता बढ़ने लगती हैं, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है। इसलिए नियमित रूप से सूर्य देव के दर्शन करें और जल का अर्घ्य दें।

भगवान गणेश को अर्पित करें शमी के पत्ते

भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है इसलिए बुद्धि बढ़ाने के लिए इनकी पूजा काफी कारगर मानी जाती है। बुधवार के दिन आप पांच दूर्वा की गांठ और शमी के पत्ते गणेशजी को चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेशजी प्रसन्न होते हैं और तेज दिमाग व स्मरण शक्ति बढ़ने लगती है। इसके साथ ही गणेश अथर्वशीर्ष पाठ का पाठ भी करें, जो आपकी बौद्धिक क्षमता और याददाश्त शक्ति को बढ़ाने में काफी कारगर माना जाता है।

इन चीजों का कर सकते हैं दान

बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए बुध से संबंधित चीजों का भी दान कर सकते हैं। इसके लिए आप हरे रंग के वस्त्र, हरे मूंग की दाल, पालक, खांड, कांसा, घी आदि चीजें दान कर सकते हैं। ऐसा करने से बुध देवता की कृपा प्राप्त होती है और कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है, जिससे न सिर्फ आपकी बुद्धि कुशाग्र होती है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है। इसके साथ ही आप बुधवार और शुक्रवार को गाय को हरा चारा भी खिला सकते हैं।

पन्ना देगा आपको काफी फायदा

कुछ लोग हिसाब-किताब करते समय ठग भी जाते हैं क्योंकि कई बार बुद्धि कई काम में उलझ जाती है इसके लिए आप पन्न रत्न धारण कर सकते हैं। रत्न विज्ञान में पन्ना को बुध ग्रह का रत्न बताया गया है। इसके धारण करने से दिमाग तेज होता है और बिजनस में पूरी तरह एक्टिव रहते हैं। साथ ही बुद्धि व वाणी भी प्रखर होती है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले एक बार ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।

Importance of memory power in our life

Every person wants that as long as he is alive, his mind should run well and his memory should also be strong.  But sometimes it becomes weak with time or due to some other reason.  The person remains under stress due to some reason or sometimes due to bad planetary dasha also the memory becomes weak.  Due to the weakening of the planet Mercury, the intellect also becomes weak and the memory slows down.  At the same time, it is also believed that people who have weak Moon dasha in their horoscope suffer from forgetfulness.

Mercury is considered the causative planet of intelligence, concentration, speech, skin, beauty etc. in astrology.  Along with this, he has got the status of the prince of the planets.  Naturally, when your intellectual ability is good, then you will be logical as well as intelligent.  But you get good intelligence and reasoning ability only when the planet Mercury is in a good state in the horoscope.  That's why today we will tell you that in which situations Mercury gives good results when it is in the horoscope.

Mercury with them gives good results
Mercury is said to be a neutral planet in astrology.  That is, with whichever planet they sit, they start behaving in the same way.  It can be cruel if it sits with malefic planets like Saturn, Mars, Rahu, Ketu.  On the other hand, sitting with planets like Moon, Jupiter, Venus gives good results.  Apart from this, it also gives good results with the sun.  But when it is sitting alone in any house, it gives very good results.  Let us now know the situations in which the planet Mercury gives auspicious results.

1. If the planet Mercury is situated in the Kendra house of the horoscope i.e. 1,4,7,10, then it makes the person logical and sensible.  On the other hand, if it is in its own sign i.e. Gemini or Virgo in the houses of the center, then it forms Bhadra Yoga.  With the presence of this yoga in the horoscope, the intellectual capacity of a person becomes tremendous.  Such people have mastery in mathematical subjects as well as such people also get fame at the social level.  But it is also necessary to see in the horoscope that there should not be a vision of any of the cruel planets which have been mentioned earlier on Mercury.

2. If Mercury is sitting in the 11th house of the horoscope, then the person gets a lot of success.  Due to the presence of Mercury in this house, the person gets a lot of progress in business and job.  Such persons are also very good in matters of transactions.

3. If Mercury is making a conjunction with Sun in the horoscope and no malefic planet has its sight on this conjunction, even then the intellectual capacity of the person becomes tremendous, says astrology.
4. Mercury sitting in the fifth house gives success to the person in the field of education.  Such people can be good teachers.  Along with this, such people also have good intellectual level.  Mercury in this house gives success in technical and mathematical fields.

Why spend money on almonds, this free solution is enough, do these measures to increase intelligence and memory power

In today's run-of-the-mill life, we forget many of our things and decisions, due to which we lose ourselves.  Sometimes students get doubts about their brain capacity and intelligence at the time of examination.  For this, people adopt different methods to make their mind sharp.  It is said that eating almonds makes the brain sharp, although it does get some benefit.  But it is not completely successful.  For this, today we are going to tell you some such measures, due to which your abilities will develop and your intelligence and memory power will gradually increase.  For this you will not even need to eat almonds.  Let us know about these measures…

Chant these mantras everyday

According to astrology, to increase intelligence and memory power, you will have to favor Mercury.  For this, you should regularly start chanting any one of the Buddha's mantras 'Om Bram Brim Braun Saha Budhay Namah', 'Om Bum Budhay Namah', 'Om Aim Shrim Shrim Budhay Namah', this mantra is 108 every day.  Chant once.  By doing this, the grace of Mercury will remain on you and due to the sharp mind, you will get success in every task.

Durga Saptashati mantras are very effective

To increase intellect and memory, you should worship Maa Durga while chanting the mantra of Durga Saptashati 'Om Aim Hrim Klein Mahasaraswati Devya Namah'.  By chanting this mantra everyday, knowledge increases and the intellect becomes sharp.  With the blessings of Maa Durga, the development of memory power in you also starts slowly, due to which things forgotten at the time of examination or due to any reason start remembering again.

Worship them along with Mercury

To increase intellect you can do Surya Puja everyday as Sun and Mercury usually coexist.  On the other hand, the conjunction of Sun and Mercury forms Budhaditya Yoga.  Sun worship increases your intelligence and your abilities, which leads to success in all areas of life.  Therefore, regularly have darshan of the Sun God and offer water arghya.

Offer Shami leaves to Lord Ganesha

Lord Ganesha is considered to be the god of wisdom, so worshiping him is considered very effective to increase intelligence.  On Wednesday, offer five knots of Durva and Shami leaves to Ganesha.  By doing this, Ganesha is pleased and sharp mind and memory power starts increasing.  Along with this, also recite Ganesh Atharvashirsha Path, which is considered very effective in increasing your intellectual ability and memory power.

You can donate these things

You can also donate things related to Mercury to increase intellectual ability.  For this, you can donate green clothes, green moong dal, spinach, khand, bronze, ghee etc.  By doing this, the blessings of the god Mercury are obtained and the position of Mercury in the horoscope is strengthened, due to which not only your intellect becomes sharp but also mental peace is also available.  Along with this, you can also feed green fodder to the cow on Wednesday and Friday.

Panna will give you a lot of benefit

Some people also get cheated while doing calculations because sometimes the intellect gets entangled in many things, for this you can wear emerald gems.  In gemology, emerald is said to be the gem of the planet Mercury.  By wearing it, the mind becomes sharp and remains fully active in business.  Along with this, the intellect and speech are also sharp.  However, you are advised to consult an astrologer before wearing any gemstone.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance