Do you know the benefits of doing Aarti with clove camphor?


क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार लौंग का महत्व, नवरात्रि पूजन में जरूर होता है इसका प्रयोग l

लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से खाने और औषधि के रूप में किया जाता है, लेकिन हम आपको इसके ज्योतिषीय महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।

लौंग एक ऐसे गरम मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जो खाने के स्वाद को कई गुना तक बढ़ा देता है। इसका इस्तेमाल खाने के स्वाद और खुशबू दोनों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यही नहीं इस मसाले के सेहत से जुड़े भी अनगिनत फायदे हैं। आयुर्वेद में भी इस मसाले को औषधि के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है।

लेकिन जब बात आती है ज्योतिष की, तब इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। लौंग का ज्योतिष के अनुसार इस्तेमाल करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।  ज्योतिष के अनुसार लौंग का इस्तेमाल पूजा में क्यों किया जाता है और इसके द्वारा किए गए किस तरह के ज्योतिषीय उपायों से आप घर की शांति बनाए रख सकती हैं।

ज्योतिष में लौंग के लाभ

लौंग को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। घरों में भोजन के स्वाद और पूजा के साथ-साथ ज्योतिष उपायों में लौंग का प्रयोग कारगर माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग के उपाय करने से आपके रुके हुए कार्य भी बनने लगते हैं, क्योंकि इसे ऊर्जा का वाहक माना गया है। यदि आप अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो आप लौंग से जुड़े हुए कुछ उपायों को आजमा सकते हैं।

लौंग कपूर से आरती करने के लाभ जानते हैं आप

नवरात्रि में व्रत कर पूजा के बाद आखिर में मां दुर्गा की आरती की जाती है। आरती में अदिकतर लोग घी का दिया जलाकर आरती करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं। अगरबत्ती, लाल बत्ती, कपूर और लौंग से आरती करन

नवरात्रि में व्रत कर पूजा के बाद आखिर में मां दुर्गा की आरती की जाती है। आरती में अदिकतर लोग घी का दिया जलाकर आरती करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं। अगरबत्ती, लाल बत्ती, कपूर और लौंग से आरती करना बहुत शुभ होता है। ऐसा कहा जाता है कि इन चीजों को ही दुर्गा जी की आरती में शामिल करना चाहिए। वैसे तो लौंग और कपूर अग्यारी देते समय तो हम अर्पित करते हैं, लेकिन आरती करते समय भी हमें लौंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
कपूर का इस्तेमाल करने के पीछे कहा जाता है कि रोज कपूर जलाने से घ्र में नेगेटिव एनर्जी नहीं रहती है और लौंग को मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ माना जाता है। इसलिए लौंग और कपूर की से मां दुर्गा जी की आरती करने से घर में सु्र समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा घी और अगर कपूर बत्ती अर्पित करने से भी लाभ होता है। यहां पढ़ें अंबे जी की आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
तेर भक्त जानो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी 
सो सो सिंघो से है बलशाली,
है दस भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुना बरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना 
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को सवारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

✍आचार्य जे पी सिंह 
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com 
Mob .9811558158
🌼🙏🌹🌷🌻🌷🌹🙏🌼

लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में लौंग का काफी महत्व है. हमारे घरों में पूजा पाठ के दौरान देवी-देवता को भोग लगाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की दवाइयों में इसका इस्तेमाल होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा को लौंग अर्पित करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता यह है कि मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, लौंग के उपाय से घर में सुख, समृद्धि आती है. आइए आज आपको लौंग के ऐसे ही चार चमत्कारी टोटके बताते हैं.

जानिए लौंग के टोटके
धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए लौंग के टोटके बहुत उपयोगी माने जाते हैं. आइए जानते हैं लौंग से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में-

राहु-केतु के दोष होते हैं दूर
ऐसी मान्यता है कि लौंग के टोटके से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है.  हर शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है और घर में खुशहाली आती है.

शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते लौंग
आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों तक लगातार ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं.

घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लौंग रखकर निकलें
काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लौंग रखकर निकलें. अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको उस कार्य में सफलता मिल सकती है.

हनुमान दीपक में डालें लौंग
अगर आपको लाख मेहनत करने के बाद कोई काम पूरा नहीं होता है या फिर आपको सफलता न मिलें तो मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो लौंग डाल दें और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें. ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से आपको मेहनत का फल मिलेगा.

जरूरी काम से जाने समय खाएं लौंग
किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लौंग रखकर निकलें और कार्यस्थल पर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें. अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको उस कार्य में सफलता मिल सकती है.

आर्थिक तंगी दूर होगी
घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें. इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है.

उधार पैसे वापस लाने के लिए
अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहा है तो अमावस्या या फिर पूर्णिमा के दिन रात के समय 21 लौंग कपूर में रखकर जला दें और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए हवन कर लें. ऐसा करने से राहु केतु का दुष्प्रभाव कम हो जाएगा.

लौंग को अच्छी बारिश की जरूरत
ज्यादातर लौंग एशियन कॉन्टिनेंट में ही उगाई जाती है, इसके अलावा लौंग साउथ इंडिया में उगाया जाता है. लौंग के पेड़ का फल मौसम पर निर्भर करता है. अगर इसके लिए उपयुक्त मौसम नहीं मिला तो इसमें फल नहीं आएंगे. ये गर्म और ह्यूमिड मौसम में अच्छे से उगाई जाती है और इसे अच्छी बारिश की भी जरूरत होती है. इसके पेड़ को पार्शियल शेड चाहिए होती है.

लौंग को लेकर कुछ खास बातें

लौंग के पौधे करीब 4 से 5 साल में फल देना शुरू कर देते हैं.

इसके फल पौधे पर गुच्छों में लगते हैं. इनका रंग लाल गुलाबी होता है.

इसका पौधा 10-12 मीटर तक बढ़ता है.

ये असल में फ्लावर बड्स यानी लौंग के पेड़ के फूलों की कली होती है जो असल में खिली नहीं होती है.

अगर ये फूल खिल गए तो इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

अगर लौंग की कली टूट गई तो इसकी कीमत कम हो जाएगी.

फार्म्स में सिर्फ इसे हाथों से ही तोड़ा जाता है.

Do you know the importance of clove according to astrology, it is definitely used in Navratri worship.

Clove is used as food and medicine in many ways, but we are going to tell you about its astrological importance.

Clove is used as a garam spice that enhances the taste of food manifold.  It is used to enhance both the taste and aroma of food.  Not only this, this spice also has innumerable benefits related to health.  This spice is also used as medicine in Ayurveda.

But when it comes to astrology, then its importance increases even more.  Using clove according to astrology destroys the negative energy of the house and happiness and prosperity remains in the house.  according to astrology and what kind of astrological measures taken by it can help you maintain the peace of the house.

benefits of clove in astrology

Clove is considered very sacred in Hinduism.  Along with the taste and worship of food in homes, the use of cloves is considered effective in astrological remedies.  According to astrology, by taking the remedy of cloves, your stalled work also starts, because it is considered as a carrier of energy.  If you want to change your luck and fulfill your dreams, then you can try some remedies related to cloves.

Do you know the benefits of doing Aarti with clove camphor?

After fasting in Navratri, after worshiping, the aarti of Maa Durga is performed.  In the aarti, most people perform aarti by lighting a lamp of ghee, but very few people know.  Performing aarti with incense sticks, red light, camphor and cloves

After fasting in Navratri, after worshiping, the aarti of Maa Durga is performed.  In the aarti, most people perform aarti by lighting a lamp of ghee, but very few people know.  Performing aarti with incense sticks, red light, camphor and cloves is very auspicious.  It is said that these things should be included in the aarti of Durga ji.  Although we offer cloves and camphor while giving Agiari, but we should also use cloves while doing aarti.
Behind using camphor, it is said that burning camphor daily does not keep negative energy in the house and clove is believed to be associated with Maa Lakshmi.  Therefore, worshiping Maa Durga ji with cloves and camphor increases the prosperity in the house.  Apart from this, offering ghee and agar camphor sticks is also beneficial.  Read here Ambe ji's aarti

Ambe you are Jagdambe Kali,
Jai Durga Khapar Wali,
Bharati sings only your virtues,
Oh my mother, we all did your aarti.
Know your devotees, but there is a huge crowd of Maya,
Take a ride on the demon crew
So so stronger than Singho,
has ten arms,
Healing the sorrows of the afflicted.
Mother and son have a very pure relationship in this world,
Poot has heard Kaput but neither mother listened to Kumata.
The one who showers compassion on everyone,
nectar showering,
Healing the sorrows of the afflicted.



Do not ask for money and wealth, neither silver nor gold,
Mother, we ask for a small corner in your mind
spoiler of all,
shame savior,
She rides on the sats of the satis.
Oh my mother, we all did your aarti.

Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Cloves are used in almost every household.  Clove has great importance in astrology.  It is used in our homes to offer offerings to deities during worship.  Along with this, along with enhancing the taste of food, it is used in many medicines.  Cloves are also used to remove negative energy from the house.  The special importance of offering cloves to Maa Durga in Navratri has also been told.  It is believed that by offering a pair of cloves to Maa Durga, one gets the desired results.  Apart from this, the remedy of clove brings happiness and prosperity in the house.  Let us tell you four such miraculous tricks of cloves today.

Know the tricks of cloves
Clove tricks are considered very useful for money gain, getting rid of troubles and strengthening luck.  Let us know about some special tricks and remedies related to cloves-

The defects of Rahu-Ketu are removed
It is believed that the bad effect of Rahu-Ketu can be reduced with the help of cloves.  Donating cloves on every Saturday ends the dosha of Rahu and brings happiness in the house.

Cloves can also be offered on Shivling
You can also offer cloves on Shivling.  By doing this continuously for 40 days, all the bad effects end.

Keep two cloves in your mouth while leaving the house.
If you are going out of work, keep two cloves in your mouth while leaving the house.  While meditating on your presiding deity, pray for success in that work.  By doing this you can get success in that work.

put clove in hanuman lamp
If you do not get any work after doing a lot of hard work or if you do not get success, then light a lamp of jasmine oil in front of the idol of Hanumanji on Tuesday.  Put two cloves in this lamp and after that recite Hanuman Chalisa and do aarti.  By doing this continuously for 21 Tuesdays, you will get the fruits of hard work.

Eat cloves while leaving for important work
If you are going out for some important work, then while leaving the house, keep two cloves in your mouth and throw some remnants of cloves from the mouth at the workplace.  While meditating on your presiding deity, pray for success in that work.  By doing this you can get success in that work.

financial crisis will be over
If there is financial crisis in the house, then offer two cloves along with rose flowers to Goddess Lakshmi in worship.  Apart from this, tie 5 cloves and 5 cowries in a red cloth and keep them in the vault or cupboard.  By doing this, Goddess Lakshmi is pleased and money comes in the house.

to get back the borrowed money
If any person is reluctant to return the money given by you, then on the day of new moon or full moon, burn 21 cloves in camphor at night and do a havan while meditating on Goddess Lakshmi.  By doing this the ill effects of Rahu Ketu will be reduced.

Clove needs good rain
Most cloves are grown only in the Asian continent, apart from this clove is grown in South India.  The fruit of the clove tree depends on the season.  If suitable weather is not found for it, then it will not bear fruit.  It is grown well in hot and humid weather and it also needs good rainfall.  Its tree needs partial shade.

Some special things about cloves

Clove plants start bearing fruit in about 4 to 5 years.

Its fruits are found in clusters on the plant.  Their color is reddish pink.

Its plant grows up to 10-12 meters.

This is actually the flower buds of the flower buds ie clove tree which have not actually bloomed.

If these flowers bloom then it cannot be used.

If the clove bud is broken then its value will be reduced.

In farms, it is broken only by hands.

Comments

Popular posts from this blog

Poor relationship with parents If you do, the planet will be destroyed .

share market according to astrology

Astrological reason for hair loss?