Child yoga in the horoscope or not.

कुंडली में संतान योग है या नहीं जाने ज्योतिष के माध्यम से l

कुंडली में पंचम भाव को संतान भाव कहा जाता है, पंचम भाव जितना अधिक बलवान होता है व्यक्ति को संतान सुख उतनी ही आसानी से प्राप्त हो जाता है, लेकिन जिनकी कुंडली में पंचम भाव अशुभ होता है, उन्हें संतान सुख के लिए अत्याधिक संघर्ष करना पड़ता है तो आइए जाते हैं कुंडली में ऐसे कौन से योग होते हैं जिनके होने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

विवाह के बाद अगर जीवन में संतान सुख न हो तो जीवन अधूरा माना जाता है। जिस घर में बच्चे की किलकारियां नहीं गूंजती वह घर सूना ही रहता है। कुछ लोगों को तो संतान सुख बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों को अपनी पूरी जिंदगी संतान सुख की प्राप्ति नही होती। जिसकी वजह से वह अत्यंत परेशान रहते हैं। लेकिन कुंडली देखकर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपकी कुंडली में संतान सुख है कि नहीं तो आइए जानते हैं कुंडली में ऐसे कौन से योग होते हैं जिनके होने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

संतान प्राप्ति में हो रही है बाधा तो क्या कारण है ?

पति-पत्नी की यह प्रबल कामना होती है कि उनके एक योग्य संतान उत्पन्न हो जिससे उनका वंश आगे बढे और वह उम्र के आखरी पड़ाव में उनका सहारा बने, अच्छा भाग्य समान रूप से सबको प्राप्त नहीं होता कुछ लोगो को सरलता से संतान की प्राप्ति या संतान सुख मिल जाता है तो कुछ लोगों को बाधाओं के बाद या विलम्ब से संतान प्राप्ति हो पाती है, ‘संतान’ यह एक ऐसा शब्द है जिसका महत्व माता-पिता से अधिक न कोई समझ सकता है और न ही इस एहसास को समझा सकता है। संतान पाने की खुशी व्यक्त कर पाना उस माता-पिता के लिए भी मुश्किल है जो हाल ही में इस खूबसूरत पल के हकदार बने हैं, कहते हैं संतान देना और न देना, दोनों ही ईश्वर के हाथ है।
भगवान की इच्छा हो तभी संतान सुख प्राप्त होता है। किंतु संतान होगी या नहीं और संतान में क्या मिलेगा, इसके बारे में जाना जरूर जा सकता है। 

इस विषय में ज्योतिष शास्त्र हमारी मदद करता है। दरअसल जन्म के समय के हिसाब से ग्रहों और नक्षत्रों की गणना करने के बाद जो जन्मकुंडली तैयार की जाती है, उसमें व्यक्ति विशेष से जुड़ी सारी जानकारी होती है। उसका स्वभाव, उसका जीवन कैसा रहेगा और उसे  उसका भविष्य क्या दे सकता है, इसकी जानकारी हमें कुंडली के माध्यम से प्राप्त होती है। बस जरूरत है तो एक अच्छे ज्योतिषी की जो सही गणना कर सटीक जानकारी प्रदान कर सके। यदि जन्म कुण्डली में ‘संतान योग’ हो, तभी संतान की प्राप्ति होती है। लेकिन संतान के रूप में पुत्र होगा या पुत्री मिलेगी, इसकी जानकारी भी कुण्डली में उस समय पर मौजूद ग्रह-नक्षत्र बता सकते हैं। वास्तव में इसके पीछे हमारी जन्मकुंडली में बनी ग्रहस्थिति की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आज के आधुनिक काल में लोग पुत्र और पुत्री में फर्क नहीं करते और यह सही भी है। हमारे शास्त्रों में भी पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान दर्जा दिया गया है। पुत्र के संदर्भ में यह कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को पुत्र होता है, उसके पितृ उससे प्रसन्न रहते हैं और इससे वंश परम्परा भी आगे बढ़ती है| 

बृहत्पराशर होराशास्त्र में कहा गया है–

“अपुत्रस्य गति नास्ति शास्त्रेषु श्रुयते मुने” 

अर्थात्  पुत्रहीन व्यक्ति को सद्गति नहीं मिलती। प्रत्येक व्यक्ति अपने पितृगणों को पुत्र ऋण चुकाए, यह आवश्यक माना गया है। दूसरी ओर पुत्री मां लक्ष्मी का रूप मानी गई है। जिस घर में कन्या का जन्म होता है, उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है, वहां खुशहाली सदा बनी रहती है, और ऐसा घर सौभाग्य एवं धन से भरा हुआ रहता है। किंतु जिस घर में पुत्री के आने पर रोक लगा दी जाए, आने के बाद उसे अपनाया ना जाए या उसका आना अच्छा न समझा जाये, ऐसे घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। ऐसे परिवार का पतन होना निश्चित होता है।

 जन्म कुंडली से संतान बाधा विचार -

 ज्योतिष के प्राचीन फलित ग्रंथों में संतान सुख के विषय पर बड़ी गहनता से विचार किया गया  है| भाग्य में संतान सुख है या नहीं, पुत्र होगा या पुत्री, संतान कैसी निकलेगी, संतान सुख कब मिलेगा और संतान सुख प्राप्ति में क्या बाधाएं हैं और उनका क्या उपचार है, इन सभी प्रश्नों का उत्तर पति और पत्नी की जन्म कुंडली के विस्तृत गहन अध्ययन व विश्लेषण से प्राप्त हो सकता है|

संतति सुख के लिए कुंडली के पंचम स्थान, पंचमेश, पंचम स्थान पर शुभाशुभ 

प्रभाव व बृहस्पति का विचार मुख्‍यत: किया जाता है। 

ज्योतिष के अनुसार मेष, मिथुन, सिंह, कन्या ये राशियाँ अल्प प्रसव राशियाँ हैं। 

वृषभ, कर्क, वृश्चिक, धनु, मीन ये बहुप्रसव राशियाँ हैं।

जब लग्न एवम चंद्रमा से पंचम भाव में निर्बल पाप ग्रह अस्त ,शत्रु, नीच राशि नवांश में स्थित हों ,पंचम भाव पाप कर्तरी योग से पीड़ित हो, पंचमेश और गुरु अस्त, शत्रु, नीच राशि नवांश में लग्न से 6,8 12 वें भाव में स्थित हों,  गुरु से पंचम में पाप ग्रह हो, षष्टेश अष्टमेश या द्वादशेश का सम्बन्ध पंचम भाव या उसके स्वामी से होता हो,

सप्तमांश लग्न का स्वामी जन्म कुंडली में 6,8 12 वें भाव में अस्त, शत्रु, नीच राशि नवांश में स्थित हों तो संतान प्राप्ति में बाधा होती है| जितने अधिक कुयोग होंगे उतनी ही अधिक कठिनाई संतान प्राप्ति में होगी|

पांचवें या सातवें स्थान में सूर्य एवं राहू एक साथ हों। पांचवें भाव का स्वामी बारहवें स्थान में व बारहवें स्थान का स्वामी पांचवें भाव में बैठा हो और इनमें से कोई भी पाप ग्रह की पूर्ण दृष्टि में हो।

पुत्रेश पाप ग्रहों के मध्य हो तथा पुत्र स्थान पर पाप ग्रह हो ,शुभ ग्रह की दृष्टि न हो तो संतान सुख बाधित होता है।

आठवें स्थान में शुभ ग्रह स्थित हो साथ ही पांचवें तथा ग्यारहवें घर में पापग्रह हों। सप्तम स्थान में मंगल-शनि का योग हो और पांचवें स्थान का स्वामी त्रिक स्थान में बैठा हो।

पंचम स्थान में मेष या वृश्चिक राशि हो और उसमें राहू की उपस्थिति हो या राहू पर मंगल की दृष्टि हो। शनि यदि पंचम भाव में स्थित हो और चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि में हो और पंचम भाव का स्वामी राहू के साथ स्थित हो।

मंगल दूसरे भाव में, शनि तीसरे भाव में तथा गुरु नवम या पंचम भाव में हो तो पुत्र संतान का अभाव होता है। यदि गुरु-राहू की युति हो। पंचम भाव का स्वामी कमजोर हो एवं लग्न का स्वामी मंगल के साथ स्थित हो अथवा लग्न में राहू हो, गुरु साथ में हो और पांचवें भाव का स्वामी त्रिक स्थान में चला गया हो।

‘‘भूनंदनों नंदनभावयातो जातं च जातं तनयं निहन्ति।
दृष्टे यदा चित्र शिखण्डिजेन भृगो: सुतेन प्रथमोपन्नम्।।’’

पंचम भाव में केवल मंगल का योग हो तो संतान बार-बार होकर मर जाती है। यदि गुरु या शुक्र की दृष्टि हो तो केवल एक संतति नष्ट होती है और अन्य संतति जीवित रहती है।

गुरु के अष्टक वर्ग में गुरु से पंचम स्थान शुभ बिंदु से रहित हो तो संतानहीनता होती है|

सप्तमेश निर्बल हो कर पंचम भाव में हो तो संतान प्राप्ति में बाधा होती है|

पंचम स्थान में पाप ग्रह हो तो संतति सुख में बाधा आती है।

पंचमेश यदि 6, 8,12 में हो या 6, 8,12 के स्वामी पंचम में हो तो संतान सुख बाधित होता है।

गुरु ,लग्नेश ,पंचमेश ,सप्तमेश चारों ही बलहीन हों तो अन्पतत्यता होती है|

पंचमेश अशुभ नक्षत्र में हो तो संतान प्राप्ति में विलंब होता है।

पंचम का राहु पहली संतान के लिए अशुभ होता है।

गुरु ,लग्न व चन्द्र से पांचवें स्थान पर पाप ग्रह हों तो अन्पतत्यता होती है|

लग्न पर पाप प्रभाव हो तो संतति विलंब से होती है।

स्त्री की कुंडली में लग्न पंचम, सप्तम, या लाभ में शनि हो तो संतान देर से होती है।

सूर्य-शनि युति संतान प्राप्ति में विलंब और संतान से मतभेद दिखाती है।

पंचम स्थान पर पापग्रहों की दृष्टि संतान प्राप्ति में विलंब कराती है।

संतान प्राप्ति के उपाय–

यदि पति व पत्नी, दोनों की कुण्डलियों में पूर्ण संतानहीनता की स्थिति हो तो उन्हें संतान बाधा मुक्ति के लिए निम्न उपाय करने चाहिए। इसका परिणाम हमेशा सुखद रहा है|

संतान गोपाल मंत्र के शुभ मुहूर्त में सवा लाख जप करें, साथ ही बालमुकुंद भगवान जी की पूजन करें। उनको माखन-मिश्री का भोग लगाएं। 

गणपति का स्मरण करके शुद्ध घी का दीपक प्रज्जवलित करके निम्न मंत्र का जप करें।

‘‘ऊं क्लीं देवकी सूत गोविंद वासुदेव जगतपते देहि मे, तनयं कृष्ण त्वामहम् शरणंगत: क्लीं ऊं।।’’

यदि किसी व्यक्ति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वह व्यक्ति शुक्ल पक्ष में अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र को अपने घर में स्थापित करे और लगातार 16 गुरुवार के  ब्रत रखकर केले तथा पीपल के वृक्ष की सेवा करें उनमे दूध चीनी मिश्रित जल चढ़ाएं|

नवरात्रि में इस मंत्र से दुर्गा सप्तशती का नवचंडी पाठ का अनुष्ठान करना संतान सुख देने वाला होता है|

‘’सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न शंसयः॥‘’

बाधक ग्रहों की क्रूर व पापी ग्रहों की किरण रश्मियों को पंचम भाव, पंचमेश तथा संतान कारक गुरु से हटाने के लिए रत्नों का विकल्प बेहद प्रभावी रहता है। इस बात को समझने के लिए विशेषज्ञ आचार्य की अनिवार्यता होती है ताकि वह निर्धारित कर सके कि किन ग्रहों के कारण संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है 

जानने के लिए संपर्क करें एवं समाधान प्राप्त करें क्योंकि सिर्फ विचार करने एवं सोचने और दुख मनाने से कुछ नहीं होगा आपको ज्योतिष के ज्ञान के प्रकाश में अपने जीवन के इस अंधकार को दूर करना होगा और उन खुशियों को प्राप्त करने का आपको भी अधिकार है जो परमात्मा ने सबको दिया है l

In the horoscope, the fifth house is called the child house, the more powerful the fifth house, the more easily a person gets child happiness, but whose fifth house is inauspicious in the horoscope, they have to struggle a lot for the happiness of children.  If yes, then let us go, what are the yogas in the horoscope, due to which children get happiness.

 If there is no happiness in life after marriage, then life is considered incomplete.  The house where the cries of the child do not resonate, the house remains deserted.  Some people get child happiness very easily.  But some people do not get the happiness of children their whole life.  Because of which he remains very upset.  But by looking at the horoscope, it can be easily ascertained whether there is child happiness in your horoscope or not, then let us know what are the yogas in the horoscope, due to which children get happiness.

 There is an obstacle in getting a child, so what is the reason?

 It is the strong desire of husband and wife that they should have a suitable child so that their lineage can progress and he becomes their support in the last stage of age, good luck is not equally received by all, some people get children easily or  If children get happiness, then some people are able to get children after obstacles or with delay, 'Progeny' is a word whose importance no one can understand or explain this feeling more than parents.  .  It is difficult to express the joy of having a child, even for those parents who have recently become entitled to this beautiful moment, it is said that giving children and not giving, both are in the hands of God.
 Only when the will of God is there, the child gets happiness.  But whether there will be a child or not and what will be found in the child, one can definitely know about it.

 Astrology helps us in this matter.  Actually, after calculating the planets and constellations according to the time of birth, the horoscope which is prepared, it contains all the information related to the particular person.  We get information about his nature, how his life will be and what his future can give him, through the horoscope.  Just need a good astrologer who can provide accurate information by doing correct calculations.  If there is 'Santan Yoga' in the birth chart, then only children are obtained.  But whether there will be a son or a daughter in the form of a child, its information can also be given by the planets and constellations present at that time in the horoscope.  In fact, the planetary position made in our horoscope has a very important role behind this, in today's modern era people do not differentiate between son and daughter and this is also true.  In our scriptures, both the son and the daughter have been given equal status.  In the context of a son, it is said that the person who has a son, his father is pleased with him and this also leads to the lineage.

 In the Brihatparashara Horashastra it is said-

 "Aputrasya speed nasti shastrashu shruyate mune"

 That is, a sonless person does not get salvation.  It is considered necessary for every person to repay the son loan to his ancestors.  On the other hand the daughter is considered as the form of mother Lakshmi.  Mother Lakshmi resides in the house where a girl child is born, there always remains prosperity, and such a house remains full of good fortune and wealth.  But in a house where the daughter's arrival is banned, she should not be adopted after her arrival or her arrival is not considered good, Mother Lakshmi never resides in such a house.  The downfall of such a family is certain.

 Child hindrance from birth chart ideas-

 In the ancient texts of astrology, the subject of child happiness has been considered very deeply.  Whether there is child happiness in fate or not, whether there will be a son or a daughter, how will the child turn out, when will the child get happiness and what are the obstacles in getting child happiness and what are their remedies, the answer to all these questions is a detailed in-depth study of the horoscope of husband and wife.  and can be obtained from analysis.

 For the happiness of progeny, in the fifth place of the horoscope, Panchmesh, auspicious in the fifth place

 Effects and Jupiter are mainly considered.

 According to astrology, Aries, Gemini, Leo, Virgo these zodiac signs are short natal signs.

 Taurus, Cancer, Scorpio, Sagittarius, Pisces are the multiple birth signs.

 When weak malefic planets in fifth house from Ascendant and Moon are situated in Astala, Enemy, low Rasi Navamsh, fifth house is afflicted by sin Kartari Yoga, Panchmesh and Guru Ast, Enemy, in low Rasi Navamsh from Lagna in 6,8 12th house.  If there is a malefic planet in the fifth from the Guru, the sixth house or the twelfth house is related to the fifth house or its lord,

 If the lord of the seventh ascendant is situated in the navamsa, the 6, 8 12th house in the birth chart, then there is an obstacle in getting a child.  The more misadventures there are, the more difficulty will be in getting children.

 Sun and Rahu should be together in the fifth or seventh house.  The lord of the fifth house is sitting in the twelfth house and the lord of the twelfth house is sitting in the fifth house and any of these sins is in full sight of the planet.

 If Putresh is in the middle of the sin planets and there is a sin planet at the son's place, if there is no sight of an auspicious planet, then the happiness of children is hindered.

 Auspicious planets should be located in the eighth house as well as malefic planets in the fifth and eleventh houses.  Mars-Saturn should be in the seventh house and the lord of the fifth house is sitting in the triad.

 There should be Aries or Scorpio zodiac in the fifth house and there is presence of Rahu in it or there should be sight of Mars on Rahu.  If Saturn is situated in the fifth house and is in full sight of the Moon and the lord of the fifth house is situated with Rahu.

 If Mars is in the second house, Saturn is in the third house and Jupiter is in the ninth or fifth house, then there is a lack of children.  If there is a conjunction of Jupiter-Rahu.  If the lord of the fifth house is weak and the lord of the ascendant is situated with Mars or Rahu is in the ascendant, Jupiter is with him and the lord of the fifth house has moved into the triad.

 “Bhunandon Nandanbhayato Jaatan Cha Jaat Tanyam Nihanti.
 Drishte yada chitra shikhandijen bhrigo: suten prathopannam.

 If only Mars is in the fifth house, then the child dies again and again.  If there is a vision of Jupiter or Venus, then only one child perishes and the other child survives.

 If the fifth place from the Guru is devoid of an auspicious point in the Ashtak Varga of the Guru, then there is childlessness.

 If the seventh lord is weak and is in the fifth house, then there is a hindrance in getting a child.

 If there is a malefic planet in the fifth house, then there is a hindrance in the happiness of progeny.

 If the fifth lord is in 6, 8, 12 or the lord of 6, 8, 12 is in the fifth, then the happiness of children is interrupted.

 If Jupiter, Lagnesh, Panchmesh, and seventh lord are all powerless, then there is impermanence.

 If the fifth lord is in an inauspicious constellation, there is a delay in getting a child.

 Rahu of the fifth is inauspicious for the first child.

 If there are malefic planets in the fifth place from Jupiter, Lagna and Moon, then there is impotence.

 If there is a sinful effect on the lagna, then the child is delayed.

 In the horoscope of a woman, if the Lagna is fifth, seventh, or Saturn is in the benefic, then the child is late.

 Sun-Saturn conjunction shows delay in getting children and differences with children.

 The sight of the malefic planets at the fifth house delays the birth of a child.

 Remedies for getting a child-

 If there is a situation of complete childlessness in both the horoscopes of husband and wife, then they should take the following measures to get rid of child hindrance.  The result has always been pleasant.

 Chant 1.25 lakhs in the auspicious time of Santan Gopal Mantra, as well as worship Lord Balmukund.  Offer them butter and sugar candy.

 After remembering Ganapati, light a lamp of pure ghee and chant the following mantra.

 "Om clean devaki sut govind vasudev jagatpatate dehi me, antanayam krishna tvamaham sharangatah clean um."

 If a person is not getting a child, then that person should install Santan Gopal Yantra in his house in the Shukla Paksha and serve Banana and Peepal tree by keeping fast on 16th Thursday and offer milk and sugar mixed water in them.

 In Navratri, performing the ritual of Navchandi recitation of Durga Saptashati with this mantra is beneficial to children.

 “Sarva hindrance vinirmukto wealth-grains sutanvitah.
 Humans Matprasadeen, "Bhavishyati na shansayah"

 The choice of gems is very effective to remove the rays of the cruel and sinful planets of the obstructing planets from the fifth house, the fifth lord and the progeny factor.  To understand this, it is necessary for an expert Acharya so that he can determine which planets are obstructing the attainment of children.

 Contact to know and get solutions because just thinking and thinking and celebrating sorrow will do nothing, you have to remove this darkness of your life in the light of knowledge of astrology and you also have the right to get those happiness which  God has given to all.

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance