Astrological reason for hair loss?
बाल झड़ने का ज्योतिषीय कारण क्या है ?
आज की जीवनशैली में बालों का झड़ना आम बात हो गई है, पर जब यह समस्या दिनों दिन कम होने के बजाएं बढ़ने लगे तो सतर्क हो जाएं. क्योंकि बालों के झड़ने का मुख्य कारण कुंडली में बैठे ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह का सीधा संबंध बालों से होता है और जब व्यक्ति की कुंडली में राहु कमजोर है तो ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या अधिक हो जाती है. इस समस्या का सामना तब तक करना पड़ता है, जब तक कुंडली में राहु की दशा ठीक नहीं हो जाती. यदि व्यक्ति की कुंडली में राहु, धनु या वृश्चिक स्थान पर विराजमान होता है तो ऐसे में भी व्यक्ति को इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए जानें किन कारणों से बाल झड़ते हैं.
ये है बालों के झड़ने का कारण
जब व्यक्ति की कुंडली में राहु सूर्य के साथ मौजूद होता है तब बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं.
जब सूर्य नीच राशि में मौजूद होता है तब भी लोगों के बाल झड़ते हैं.
व्यक्ति की कुंडली में जब सूर्य छठे या आठवें भाव मे होता है, तब भी बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है.
अगर सूर्य पर राहु की दृष्टि होती है तो बाल झड़ने की समस्या अधिक बढ़ जाती है. जब कुंडली में शनि नीच राशि में हो या छठे, आठवें भाव में मौजूद होता है, तब भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं.
बुध ग्रह के नीच राशि में या फिर छठे या आठवें भाव में होने पर व्यक्ति को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है.
एस्ट्रो मेडिकल
एस्ट्रो मेडिकल के अनुसार कमजोर शुक्र और चंद्रमा की वजह से जातक के बाल अत्याधिक कमजोर और पतले रह जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आपको भगवान शिव को दूध और चावल अर्पण करने चाहिए।
खाने में बाल आना बहुत ही आम बात होती है।आपके खाने के अंदर भी कई बार बाल आ चुका होगा । और उसके बाद आपका खाने का मूड भी चौपट हुआ होगा ।बहुत से लोग खाने मे बाल आने पर महिलाओं पर गुस्सा हो जाते हैं।उनको तो यही लगता है कि महिलाएं जानबूझ कर खाने के अंदर बाल डाल रही हैं। कई पुरूष तो कुछ ज्यादा ही गुस्सेल होते हैं। वे तो खाने मे बाल आने पर अपनी पत्नी को ही मारने लग जाते हैं।
लेकिन इसके विपरीत मेरे जैसे भी बहुत से लोग हैं जो खाने मे बाल आने पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं करते हैं । चुपके से बाल को निकाल कर फेंक देते हैं ।
वैसे भी किसी को कुछ कहने का फायदा नहीं है । क्योंकि किसी ने इसको जानबूझ कर नहीं डाला है।वैसे दोस्तों खाने के अंदर बाल का गिरना बहुत ही आम बात होती है। और यह कई तरीकों से गिर सकता है। यदि आप सावधानी रखेंगे तो आप खाने के अंदर बाल गिरने से बचा सकते हैं।
थाली मे बाल निकलना राहू कमजोर
इसके अलावा ज्योतिष के अंदर बालों को राहू से जोड़कर देखा जाता है।यदि किसी व्यक्ति की भोजन की थाली के अंदर बाल निकलता है तो ऐसा माना जाता है कि उसकी कुंड़ली मे राहू की दशा कमजोर है।
यदि कुंड़ली के अंदर राहू की दशा खराब हो जाती है तो बाल गिरने और सफेद होने लग जाते हैं । ऐसा माना गया है।
खाने में बाल निकलने के लिए क्या कहता है शकुन शास्त्र
वैसे तो कभी न कभी आपके खाने में बाल जरूर निकला होगा। ये एक आम बात हो सकती है क्योंकि घर में कभी बालों को धोते समय ये कंघी करते समय ये उड़कर आपके खाने में जा सकता है। हालांकि एक या दो बार खाना खाते समय उसमें बाल निकलना एक आम प्रक्रिया हो सकती है लेकिन यदि बार-बार आपके खाने में बाल निकलता है तो ये किसी अशुभ घटना का संकेत भी हो सकता है। हालांकि ऐसे खाने को खाने का मन नहीं होता है जिसमें बाल निकल आए और शास्त्रों की मानें तो ऐसे खाने को खाना भी नहीं चाहिए जिसमें बाल निकल आए।
खाने में बाल निकल आए तो उसे खाना ठीक है या नहीं ? क्या कहता है शास्त्र ?
अगर आपके खाने में बाल निकल आए तो उस खाने को खाना ठीक है या नहीं ? एक्सपर्ट से जानें इस बारे में क्या कहता है शास्त्र ?
अक्सर हम अपने आस-पास कुछ ऐसी बातों को देखते हैं जिसका हमारे जीवन में कुछ न कुछ असर जरूर होता है। कभी किसी बात का संकेत आपने आने वाले समय में होने वाली किसी अनहोनी को दिखाता है तो कभी कोई घटना शुभ संकेत लेकर आती है। ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जिनके लिए हमारे शास्त्रों में भी जिक्र किया गया है। कई घटनाओं के लिए हमारे शास्त्रों में अलग बातें बताई गयी हैं जैसे- खाने के पहले हाथ और पैर धोकर बैठें, खाना शुरू करने से पहले भोजन मंत्र का उच्चारण करें और अगर खाने में बार-बार बाल निकलता है तो क्या करें?
खाने में बाल निकल आए तो उसे खाना ठीक है या नहीं ? क्या कहता है शास्त्र ?
अगर आपके खाने में बाल निकल आए तो उस खाने को खाना ठीक है या नहीं ? एक्सपर्ट से जानें इस बारे में क्या कहता है शास्त्र ?
ऐसे कई सवालों के इर्द गिर्द हमारा मस्तिष्क घूमता रहता है और हम इन बातों को अपने घर के बड़ों से बार-बार सुनकर इन पर अमल भी करते हैं। लेकिन कभी आपने जानने की कोशिश की है कि ऐसी कई बातों के लिए शास्त्रों में क्या जिक्र किया गया है?
वैसे तो कभी न कभी आपके खाने में बाल जरूर निकला होगा। ये एक आम बात हो सकती है क्योंकि घर में कभी बालों को धोते समय ये कंघी करते समय ये उड़कर आपके खाने में जा सकता है। हालांकि एक या दो बार खाना खाते समय उसमें बाल निकलना एक आम प्रक्रिया हो सकती है लेकिन यदि बार-बार आपके खाने में बाल निकलता है तो ये किसी अशुभ घटना का संकेत भी हो सकता है। हालांकि ऐसे खाने को खाने का मन नहीं होता है जिसमें बाल निकल आए और शास्त्रों की मानें तो ऐसे खाने को खाना भी नहीं चाहिए जिसमें बाल निकल आए।
यदि आप किसी ऐसे खाने को खाते हैं जिसमें बाल निकल आए उसे खाने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस तरह का भोजन आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। खाने में बाल कई रोगों को जन्म देने जैसा हो सकता है। वैसे तो बाल आपके मुंह में ही रह जाता है लेकिन अगर ये शरीर के अंदर चला जाता है तो इससे आपको थ्रोट इंफेक्शन जैसी परेशानियां तक हो सकती हैं। दरअसल बालों में एक तरह का बैक्टीरिया पाया जाता है और अगर ये बैक्टीरिया खाने में पहुंच जाए तो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
खाने में बाल निकलना देता है पितृ दोष का संकेत
खाना खाते समय कभी-कभी बाल का निकलना आम है लेकिन यदि किसी एक ही व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकलता है तो ये पितृ दोष का संकेत भी हो सकता है। खासतौर पर यदि पितृ पक्ष के दौरान ऐसा होता है तो ये संकेत देता है कि आपके मृत पूर्वज आपसे नाराज़ हैं। ऐसे में आपको पितृ दोष से निवारण के लिए काम करना चाहिए और पितरों की शांति के लिए पूजन करना चाहिए।
बाल झड़ने की समस्या को रोका जा सकता निम्न उपायों द्वारा .
प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य देव को जल अर्पित करें।
जातक या पीड़ित अपनी अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण कर सकते हैं। इससे सूर्य शुभ होगा। बालों के झड़ने की समस्या के लिए सूर्य ग्रह बहुत जिम्मेदार होता है इसलिए इसका शुभ होना जरूरी है।
-वही बात करें यदि राहु ग्रह से जुड़े उपायों की, तो रोज़ाना पक्षियों को दाना डालें। इससे राहु की स्थिति सुधरेगी और बल झड़ने कम होंगे।
-शनि के लिए आपको हर शनिवार को साबूत और उड़द का दान करना है। साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दिया जलाएं। इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
ॐ राम राहवे नमः मंत्र का जप करे इस मंत्र के जप से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा
What is the astrological reason for hair loss?
Hair fall has become common in today's lifestyle, but when this problem starts increasing instead of decreasing day by day, then be alert. Because the main reason for hair fall is the planets sitting in the horoscope. According to astrology, the planet Rahu is directly related to hair and when Rahu is weak in a person's horoscope, then the problem of hair loss becomes more. This problem has to be faced till the condition of Rahu in the horoscope is not corrected. If Rahu, Sagittarius or Scorpio is placed in the horoscope of the person, then in such a situation also the person has to face these problems. Let's know what are the reasons for hair fall.
This is the reason for hair loss
When Rahu is present with Sun in the horoscope of a person, then hair fall starts.
Even when the Sun is present in a debilitated sign, people's hair falls.
When the Sun is in the sixth or eighth house in a person's horoscope, the problem of hair loss starts.
If the Sun is aspected by Rahu, then the problem of hair loss increases. When Saturn is in a debilitated sign in the horoscope or is present in the sixth, eighth house, the person's hair starts falling.
If the planet Mercury is in the debilitated sign or in the sixth or eighth house, the person has to face the problem of hair loss.
Astro Medical
According to Astro Medical, due to weak Venus and Moon, the hair of the person remains very weak and thin. If you have any such problem with you then you should offer milk and rice to Lord Shiva.
Hair coming in food is very common. Hair must have come inside your food many times. And after that your eating mood will also be ruined. Many people get angry on women when hair comes in food. They only think that women are deliberately putting hair inside the food. Many men are just too angry. They start killing their own wife when they get hair in the food.
But on the contrary, there are many people like me who do not react at all when there is hair in the food. Secretly remove the hair and throw it away.
Anyway, there is no use in telling anything to anyone. Because no one has put it intentionally. Well friends, it is very common for hair to fall inside the food. And it can fall in a number of ways. If you are careful, you can avoid hair fall inside the food.
Rahu weak hair fall in the plate
Apart from this, hair is seen in astrology by connecting it with Rahu. If a person's hair comes out inside the plate of food, then it is believed that the dasha of Rahu in his horoscope is weak.
If the condition of Rahu inside the Kundli worsens, the hair starts falling and turning white. It has been considered so.
What does Shakun Shastra say for hair fall in food?
By the way, hair must have come out in your food at some point or the other. This can be a common thing because sometimes while washing your hair at home, while combing it, it can fly into your food. Although hair loss can be a common process while eating food once or twice, but if hair comes out in your food again and again, then it can also be a sign of some inauspicious event. However, one does not feel like eating such food in which hair has come out and according to the scriptures, then one should not eat such food in which hair comes out.
If hair comes out in the food, is it okay to eat it or not? What does scripture say?
If hair comes out in your food, then it is okay to eat that food or not? Learn from experts what the scriptures say about this?
Often we see some such things around us which definitely have some effect in our life. Sometimes a sign of something shows you some untoward happening in the coming time, and sometimes some event brings an auspicious sign. There are many such incidents for which our scriptures have also been mentioned. Different things have been told in our scriptures for many incidents like- wash hands and feet before eating, chant food mantra before starting food and what to do if hair comes out again and again in food?
If hair comes out in the food, is it okay to eat it or not? What does scripture say?
If hair comes out in your food, then it is okay to eat that food or not? Learn from experts what the scriptures say about this?
Our mind keeps revolving around many such questions and we also follow these things by listening to the elders of our house again and again. But have you ever tried to know what is mentioned in the scriptures for many such things?
By the way, hair must have come out in your food at some point or the other. This can be a common thing because sometimes while washing your hair at home, while combing it, it can fly into your food. Although hair loss can be a common process while eating food once or twice, but if hair comes out in your food again and again, then it can also be a sign of some inauspicious event. However, one does not feel like eating such food in which hair has come out and according to the scriptures, then one should not eat such food in which hair comes out.
If you eat any food in which hair has come out, it should be avoided. It is believed that such food can also harm your health. Eating hair can be like giving rise to many diseases. Although the hair remains in your mouth, but if it goes inside the body, then it will give you throat.
There may be problems like infection. Actually, a type of bacteria is found in the hair and if these bacteria reach the food, then it can cause a lot of damage to the body.
Hair fall in food gives a sign of Pitru Dosh
Occasional hair fall while eating food is common, but if the same person has frequent hair loss, it can also be a sign of Pitra Dosha. Especially if this happens during Pitru Paksha, it indicates that your deceased ancestors are angry with you. In such a situation, you should work to get rid of Pitra Dosh and worship for the peace of ancestors.
The problem of hair loss can be prevented by the following measures.
Offer water to the Sun God from a copper vessel every day.
The native or the victim can wear a copper ring in his ring finger. This will be auspicious for the Sun. The planet Sun is very responsible for the problem of hair fall, so it is necessary to be auspicious.
If you talk about the remedies related to the planet Rahu, then feed the birds daily. This will improve the position of Rahu and reduce the power loss.
For Saturn, you have to donate whole grains and urad every Saturday. Also, on Saturday, light a lamp of mustard oil on the Peepal tree. This will give you better results.
Chant the mantra Ram Rahave Namah Chanting this mantra will get rid of the problem of hair fall.
Comments
Post a Comment