Astrological help, and be profit growth in business
ज्योतिषीय सहायता से बिजनेस मैं लाभ एवं वृद्धि हो सकती है
बिजनेस में आज हर एक जातक सफल होना चाहता है, और उसके मन में एक सवाल हमेशा उठता है कि मेरा बिजनेस सही चलेगा या नहीं, यदि बिजनेस चलता है तो आपकी समृद्धि बनी रहेगी, और आपके ,जीवन में खुशियां बनी रहती हैं, लेकिन अगर बिजनेस में कोई नुकसान हो जाए या घाटा हो तो कर्ज या आर्थिक संकट की स्थिति बन जाती है। कई बार इसके लिए जिम्मेदार कुंडली के अशुभ ग्रहयोग भी होते हैं,
जैसे- पितृदोष, कालसर्प दोष, केमद्रुम दोष आदि दोषों और पाप ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण कभी कोई सुख प्राप्त नहीं होता, तो कभी देवी-देवताओं के प्रति किए गए अपराध के चलते भी दुखों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो कभी-कभी वास्तुदोष के कारण भी व्यक्ति समस्याओं से घिरा रहता है| ज्यादातर लोगों का यही कहना होता है, कि बिजनेस शुरू करते समय यदि उन्हें किसी का सही मार्गदर्शन मिल गया होता तो निश्चित रूप से वह एक सही राह पर बढ़ सकते थे| यदि बिजनेस को शुरू करने से पहले सही ज्योतिषीय सलाह ली जाये तो उसमे सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है|
करियर में सफल होना बहुत जरूरी है, एक सफल जिंदगी के लिए अच्छा करियर बहुत जरूरी है, अगर आप अपनी नौकरी में संतुष्ट हैं और बिजनेस में पर्याप्त तरक्की कर चुके हैं, तो आपकी जिंदगी के अन्य उद्देश्यों की भी पूर्ति आसानी से होगी, लेकिन कई बार जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है और करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आने लगते हैं,
कई बार ऐसा होता है कि बहुत प्रयास करने के बाद भी कोई काम नहीं बनता और कई बार बनते-बनते बिगड़ जाता है। सफलता आते-आते आपके हाथों से फिसल जाती है। यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है या आप और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ ज्योतिषीय उपायों के जरिए आप पैसों की तंगी दूर कर सकते हैं। लेकिन ज्योतिषीय टोटके करते समय पूर्ण सावधानी के साथ-साथ गोपनीयता रखना भी बहुत जरूरी है।
जो भी व्यक्ति ये उपाय करता है उसे किसी और व्यक्ति से इसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। अन्यथा ये उपाय निष्फल हो जाते हैं। अगर आपके भी बिजनेस में लाभ एवं वृद्धि नहीं हो रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्योतिषशास्त्र में मनुष्य की प्रत्येक समस्या का हल है|
अपनी राशि के अनुसार चुनें व्यवसाय एवं कार्यक्षेत्र तो मिलेगी सफलता .
ज्योतिष में अपने सही काम का चयन करने या चुनने के लिए जन्म कुण्डली में स्थित ग्रहों तथा नक्षत्र की स्थिति एवं दसवें भाव का विश्लेषण किया जाता है। कुण्डली में दसवां भाव कर्मभाव होता है। यह दसवां भाव हमारे कर्म क्षेत्र के विषय में बताता है। ज्योतिष विज्ञान में राशि के अनुसार कार्य व व्यवसाय को राशि अनुसार बताया गया है।
यदि आप अपनी राशि के अनुसार अपने प्रोफेशन या कार्य का चयन करते हैं तो आपको उस कार्य में अधिक सफलता मिलेगी। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र जातक की रुचि, बौद्धिक प्रतिभा और उसकी वास्तविक क्षमता का सटीक अध्ययन उसकी जन्म कुंडली के आधार पर करता है। इसलिए राशि के अनुसार व्यवसाय अथवा कार्य क्षेत्र का चयन करना बहुत सार्थक होता है। तो आइए जानते हैं किस राशि वालों को कौन सा कार्य करना चाहिए, जिसमें मिलेगी सफलता...
मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है और मंगल ग्रह साहस और ऊर्जा का कारक होता है। अतः मेष राशि वालों के लिए इंजीनियरिंग, सैन्य और पुलिस क्षेत्र सही रहता है। इसके अलावा वकालत, चिकित्सक, ड्राइविंग, जौहरी और कम्प्यूटर क्षेत्र जैसे व्यवसाय में आपको सफलता प्राप्त होती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र ग्रह दाम्पत्य जीवन, पार्टनर, वैभव आदि का कारक होता है। इसलिए वृष राशि के जातकों के लिए कला, विलासिता की वस्तुएं, पेंटिंग, गायक, नृत्य, संगीत, सिनेमा, अभिनय, फैशन आदि क्षेत्र अनुकूल होते हैं। वृषभ राशि के लिए कृषि, धातु, होटल आदि से संबंधित व्यवसाय शुभ होता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि का स्वामी बुद्ध होता है और बुद्ध ग्रह संवाद, गणित, कॉमर्स और बुद्धि का कारक होता है। मिथुन राशि के अनुसार आपको बैंकिंग, लिपिक, लेखन, मीडिया रिपोर्टर, संपादन, भाषा विशेषज्ञ अनुवादक को अपना कार्य क्षेत्र चुनना चाहिए। इन क्षेत्रों में आप सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है। चंद्र ग्रह मन और माता का कारक होता है। कर्क राशि वाले जातक जल व कांच से सबंधित कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए आपको शीतल पेय, लांडरी, नाविक, डेयरी फार्म, होटल व्यवसाय, बर्फ, जहाज, रसायन विज्ञान सुगंधित पदार्थ, अगरबत्ती, फोटोग्राफी, चित्रकारी, पुरातत्व, इतिहास सामाजिक कार्यकर्ता आदि व्यवसाय आदि क्षेत्रों को चुनना चाहिए।
सिंह राशि
सिंह राशि का स्वामी सूर्य ग्रह होता है। सूर्य ग्रह पद-प्रतिष्ठा, आत्मा, पिता, लीडर आदि का कारक होता है। सिंह लग्न के जातकों को राजनीतिक, प्रशासनिक, अधिकारी वर्ग, शासकीय पद पर कार्य करना चाहिए। इसके अलावा औषधि, स्टाक एक्सचेंज कपड़ा, रूई, कागज, स्टेशनरी, घास, फल से संबंधित व्यवसाय में आपको सफलता मिलेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि का स्वामी बुद्ध होता है। यह संवाद, बुद्धि, वाणी, गणित, ज्योतिष आदि का कारक होता है। इसलिए कन्या राशि के जातकों को ज्योतिष, वायु, अध्ययन, अध्यापन, शिक्षक, खुदरा, विक्रेता, लिपिक, रुपयों का लेन-देन, स्वागतकर्ता, बस ड्राइवर, रेडियो-टेलीविजन के कलाकार, नोटरी, कम्प्यूटर आदि क्षेत्रों को अपना करियर बनाना चाहिए।
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह योवन, सुंदरता, आभूषण, ऐश्वर्य, काम शास्त्र, रतिक्रिया आदि का कारक होता है। तुला राशि के जातकों को मनोचिकित्सक, अन्वेषक, जासूस, बही खाता रखने वाला, खजांची, बैंक क्लर्क, टाइपिस्ट, लेखा परीक्षक, पशुओं से उत्पन्न वस्तुएं जैसे दूध, घी, ऊन, शहद, चमड़ा आदि का काम करना चाहिए।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। मंगल को ऊर्जा, साहस, मकान, भूमि आदि का कारक ग्रह माना जाता है। वृश्चिक राशि वालों को अपने करियर में सफलता पाने के लिए केमिस्ट, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, भवन निर्माण, मार्केटिंग, देश सेवा, टेलीफोन, विद्युत खनिज तेल, नमक, औषधि, घड़ी, रेडियो, दार्शनिक, जासूस आदि क्षेत्रों को करियर बनाना चाहिए।
धनु राशि
धनु राशि का स्वामी गुरु होता है। बृहस्पति ग्रह को गुरु, ज्ञान, सुख, देवता, मित्र, पुत्र आदि का कारक ग्रह माना जाता है। धनु राशि के जातकों के लिए अध्यापन, लेखक, संपादक, शिक्षा विभाग, कानून, वकालत, लेखन, कार्य, क्लर्क, उपदेशक, स्वतंत्रता सेनानी, दार्शनिक, धर्म सुधारक, प्रकाशन, दलाल, आयात-निर्यात, खाद्य पदार्थ, चमड़े का व्यापार, बैंकर आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि का स्वामी शनि होता है। शनि ग्रह शस्त्र, यात्रा, चाकरी, भैंस, ऊँट, घोड़ा, हाथी, शिल्प, नीलम आदि का कारक होता है। मकर राशि वाले जातकों को प्रबंधन, बीमा विभाग, बिजली, कमिशन, मशीनरी, ठेकेदारी, सट्टा, आयात-निर्यात, रेडीमेड कपड़ा, राजनीतिक, खिलौना, खनन, वन उत्पाद, बागवानी क्षेत्रों को अपना करियर बनाना चाहिए।
कुंभ राशि
कुंभ राशि का स्वामी शनि होता है। शनि ग्रह को शस्त्र, यात्रा, चाकरी, शिल्प, नीलम आदि का कारक ग्रह माना जाता है। इसलिए कुंभ राशि के जातकों को इससे संबंधित व्यवसायों या काम को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही आपको शोध कार्य, शिक्षण कार्य, ज्योतिष-तांत्रिक, प्राकृतिक, उपचारक, दार्शनिक, चिकित्सकीय, कम्प्यूटर, वायुयान, मैकेनिक, बीमा, ठेकेदारी आदि क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
मीन राशि
मीन राशि का स्वामी गुरू होता है। बृहस्पति ग्रह को गुरु, ज्ञान, सुख, देवता, मित्र, पुत्र आदि का कारक माना जाता है। अतः मीन राशि के जातकों को लेखन, सम्पादन, अध्यापन, लिपिक, पानी, अनाज, दलाली, शेयर, मछली, कमीशन, एजेंट, आयात-निर्यात, कोरियोग्राफी आदि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए।
लगभग हर किसी को एक व्यवसाय का मालिक बनना पसंद है , लेकिन क्या यह संभव है और क्या आपके भाग्य में बिज़नेस योग है ? व्यवसाय चलाने के लिए सफलतापूर्वक व्यवसाय निर्णय कई महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करता है। कुछ बार व्यवसाय शुरू करने से कई आसान कारकों की सुविधा मिलती है लेकिन क्या चलने और बनाए रखने के लिए, वही कारक लंबे समय तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अधिकांश लोग, विशेष रूप से युवा, बड़े व्यवसायों से प्रेरित होते हैं जो वित्तीय लाभ में तेज वृद्धि के साथ समय से पहले आगे बढ़ना चाहते हैं। कई अन्य कारक भी हैं जो व्यक्ति को व्यवसाय करने का प्रलोभन देते हैं जैसे विरासत में मिला बिज़नेस, सामाजिक / पारिवारिक मंडल, लालच, संयुक्त परिवार और समानता आदि l
व्यापारिक सफलता – आंकड़े क्या कहते हैं
आमतौर पर 50 % व्यवसाय शुरू होने के एक साल में ही बंद हो जाते हैं या काफी मात्रा में अगले दो – तीन साल में ऐसा होता है। इसका अभिप्राय है कि मात्र २०% बिज़नेस में सफलता हासिल कर पाते हैं। बिज़नेस में चली आ रही पिछली सफलता हमेशा वर्तमान सफलता में कारक नहीं होती क्योंकि समय के साथ – साथ हर चीज़ बदलती है और पीढ़ियों में बदलाव के साथ ये भाव भी अधिक शक्तिशाली और कमजोर भी हो जाते हैं।। इसीलिए शायद कई बड़े उद्योग घराने समय के साथ लुप्त हो गए|
बिज़नेस योग
किसी भी बिजनेस का निर्णय लेने से पहले बिज़नेस योग को देखना बहुत महत्वपूर्ण है। ,मैं इसे विस्तार के साथ बताता हूँ “ज्योतिष अनुसार कोई भी व्यक्ति बिजनेस करने में तभी फलीभूत होगा जब उसके कुंडली में बिज़नेस योग उपस्थित होगा। कुछ विशेष ग्रहों का विन्यास ‘बिजनेस योग’ बनाती है, जिसे जनसाधारण समझ नहीं पाते है। लेकिन, कोई गहरे ज्योतिषीय ज्ञान और अध्ययन के साथ, इस योग को देख और इसके लाभों को जातक के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है । यदि कोई व्यक्ति अपनी कुंडली में अच्छा ‘बिजनेस योग, रखता तो उसके पास होनी चाहिए।
बिजनस में सफलता पाना चाहते हैं आजमकर देखें सफलता के 6 मंत्र
बिजनस में सफल बनने के लिए करें ये महाउपाय
अक्सर देखा गया है कि कई लोगों के मन में अपना खुद का बिजनस करने और सफल उद्यमी बनने की तमन्ना होती है। लेकिन कई बार बेहतर रिसर्च और जमीनी स्तर पर सारी तैयारियां करने के बाद भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती। आइए जानते हैं ऐसे 6 उपाय जिनके करने से बिजनस में आपको अपार सफलता मिलेगी…
भगवान गणेश की करें आराधना
शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश अपने भक्तों का जीवन धन-संपत्ति, समृद्धि और ऐश्वर्य से भर देते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है इसलिए बिजनस शुरू करते समय भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। बिजनस में उतार-चढ़ाव आता है इसके लिए ‘ऊँ गणेशाय नमः’ का जाप करना चाहिए।
श्री यंत्र कि करें पूजा
सफल बिजनसमैन बनने के लिए श्री यंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए। जैसे की नाम से पता चलता है कि यह धन की देवी मां लक्ष्मी का यंत्र है। ज्योतिष की मानें तो बिजनस में सफल बनने के लिए श्री यंत्र की शुक्रवार के दिन पूजा करनी चाहिए। स्फटिक के पिरामिड वाले श्री यंत्र को अपने ऑफिस में गुलाबी कपड़े या फिर छोटी सी चौकी पर स्थापित कर लें।
पंद्रह मुखी रुद्राक्ष करें धारण
बिजनस में वृद्धि के लिए पंद्रह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। पंद्रह मुखी रुद्राक्ष 15 तिथियों से संबंधित होता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से एक अलग ऊर्जा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति अपने हर कार्य में सफल होता है।
अपनी तिजोरी में रखें ग्यारह गोमती चक्र
बिजनस करने में धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो 11 गोमती चक्र को अभिमंत्रित करके एक पीले रंग के कपड़े पर रखें। इसके बाद मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें और फिर जाकर इन गोमती चक्र को तिजोरी में रख दें।
गाय को खिलाएं चारा
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, बिजनस में सफल बनने के लिए गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। ऐसा करने से बिजनस में हानि नहीं होती है। गौ माता का आशीर्वाद भी आपको लगता हैं।
With astrological help, there can be profit and growth in business
Today every person wants to be successful in business, and a question always arises in his mind whether my business will run right or not, if the business goes on then your prosperity will remain, and happiness remains in your life, but if If there is any loss or loss in business, then there is a situation of debt or financial crisis. Many times there are also inauspicious planetary yogas of the horoscope responsible for this.
For example, due to Pitridosh, Kaal Sarp Dosh, Kemdrum Dosh etc. Doshas and bad effects of malefic planets, no happiness is ever attained, sometimes due to crime committed against deities also one has to face sorrows and problems. So sometimes due to 'Vastu Dosha' also the person remains surrounded by problems. Most of the people have to say that, if they had got the right guidance from someone while starting the business, then surely they could have grown on a right path. If the right astrological advice is taken before starting the business, then success is definitely achieved in it.
It is very important to be successful in career, good career is very important for a successful life, if you are satisfied in your job and have made enough progress in business, then your other objectives of life will also be fulfilled easily, but many Sometimes life is not that easy and there are many ups and downs in career.
Sometimes it happens that even after trying a lot, no work gets done and sometimes it gets spoiled. Success always slips out of your hands. If even after hard work, your lack of money is not going away or you want to earn more money, then through some astrological remedies, you can overcome the lack of money. But while doing astrological tricks, it is very important to keep secrecy along with complete caution.
Whoever does this remedy should not discuss it with any other person. Otherwise these measures become ineffective. If there is no profit and growth in your business, then you do not need to panic because in astrology, there is a solution to every human problem.
Choose business and field according to your zodiac sign, you will get success.
In astrology, the position of the planets and constellations in the birth chart and the tenth house are analyzed to select or choose the right job. Karma Bhava is the tenth house in the horoscope. This tenth house tells about our field of action. In astrology, according to the zodiac, work and business have been told according to the zodiac.
If you choose your profession or work according to your zodiac sign, then you will get more success in that work. This is possible because astrology makes an accurate study of the person's interest, intellectual talent and his true potential on the basis of his birth chart. Therefore, it is very important to choose a business or field of work according to the zodiac sign. So let's know which zodiac sign people should do which work, in which success will be found...
Aries
The lord of Aries is the planet Mars and the planet Mars is the significator of courage and energy. Therefore, engineering, military and police fields are suitable for Aries people. Apart from this, you get success in business like advocacy, doctor, driving, jeweler and computer field.
Taurus
The lord of Taurus zodiac is Venus and the planet Venus is the factor of married life, partner, splendor etc. Therefore, the areas of art, luxury goods, painting, singer, dance, music, cinema, acting, fashion etc. are favorable for the people of Taurus. Business related to agriculture, metals, hotels etc. is auspicious for Taurus.
Gemini
Gemini is ruled by Buddha and the planet Buddha is the significator of communication, mathematics, commerce and intelligence. According to Gemini, you should choose banking, clerk, writing, media reporter, editing, language specialist translator as your field of work. You will achieve heights of success in these fields.
Crab
The lord of Cancer zodiac is Moon. Moon is the karaka of mind and mother. The people of Cancer sign get success in the works related to water and glass. So you should choose soft drinks, laundry, sailor, dairy farm, hotel business, ice, ship, chemistry perfumery, incense sticks, photography, painting, archaeology, history social worker etc. business etc.
Leo sun sign
The Sun is the ruling planet of Leo. Sun planet is the factor of position, prestige, soul, father, leader etc. The people of Leo ascendant should work in political, administrative, official class, government post. Apart from this, you will get success in business related to medicine, stock exchange cloth, cotton, paper, stationery, grass, fruits.
Virgo
The lord of Virgo zodiac is Buddha. It is the factor of communication, intellect, speech, mathematics, astrology etc. Therefore, the people of Virgo zodiac should make their career in the fields of astrology, air, study, teaching, teacher, retailer, vendor, clerk, money transaction, welcome, bus driver, radio-television artist, notary, computer etc.
Libra
The lord of Libra zodiac is Venus. In Vedic astrology, the planet Venus is the factor of youth, beauty, jewellery, opulence, Kama Shastra, Ratikriya etc. Libra natives should work as a psychiatrist, investigator, detective, bookkeeper, cashier, bank clerk, typist, auditor, animal products like milk, ghee, wool, honey, leather, etc.
Scorpio
The lord of Scorpio zodiac is Mars. Mars is considered the karaka planet of energy, courage, house, land etc. To get success in their career, Scorpio people should make career in the fields like Chemist, Doctor, Lawyer, Engineer, Building Construction, Marketing, Country Service, Telephone, Electric Mineral Oil, Salt, Medicine, Watch, Radio, Philosopher, Detective etc. .
sagittarius
Jupiter is the lord of Sagittarius. The planet Jupiter is considered to be the karaka planet of guru, knowledge, happiness, deity, friend, son etc. Teaching, writer, editor, education department, law, advocacy, writing, work, clerk, preacher, freedom fighter, philosopher, religious reformer, publication, broker, import-export, food items, leather business, for Sagittarius natives One should make a career in Banker etc.
Capricorn
Saturn is the lord of Capricorn. The planet Saturn is the factor of weapons, travel, chakri, buffalo, camel, horse, elephant, craft, sapphire etc. Capricorn sign people should make their career in management, insurance department, electricity, commission, machinery, contracting, speculation, import-export, readymade cloth, political, toy, mining, forest products, horticulture sectors.
Aquarius
Saturn is the lord of Aquarius. The planet Saturn is considered to be the causative planet of weapons, travel, chakri, craft, sapphire etc. Therefore, the people of Aquarius should give priority to the professions or work related to it. Along with this, you will get success in research work, teaching work, astrology-tantric, natural, healing, philosophical, medical, computer, aircraft, mechanic, insurance, contracting etc.
Pisces
Jupiter is the lord of Pisces. The planet Jupiter is considered to be the factor of guru, knowledge, happiness, deity, friend, son etc. Therefore, the people of Pisces should make their career in the field of writing, editing, teaching, clerk, water, grain, brokerage, stock, fish, commission, agent, import-export, choreography etc.
Almost everyone likes to own a business, but is it possible and do you have business luck? The business decision to run a business successfully depends on several important factors. Some times starting a business is facilitated by many simple factors but what to run and maintain, the same factors play a vital role in the long run. Most of the people, especially the youth, are driven by big businesses that want to move ahead of time with a sharp increase in financial profits. There are also many other factors which tempt a person to do business like inherited business, social/family circle, greed, joint family and equality etc.
Business Success – What the Statistics Say
Usually 50% of the businesses are closed within a year of starting or a significant amount in the next two - three years. This means that only 20% are able to achieve success in business. Past success in business is not always a factor in current success because with the passage of time everything changes and with the change in generations these sentiments also become stronger and weaker. That's why probably many big industrial houses disappeared with time.
business yoga
It is very important to look at the Business Yoga before taking any business decision. , I will tell it in detail. "According to astrology, any person will be successful in doing business only when 'Business Yoga' is present in his horoscope. The configuration of some special planets makes 'Business Yoga', which the common man is not able to understand. But, with deep astrological knowledge and study, one can observe this yoga and present its benefits to the native. If a person has good 'business' yoga in his horoscope, then he should have it.
Want to get success in business, try and see 6 mantras of success
Do these great measures to become successful in business
It is often seen that many people have a desire to start their own business and become a successful entrepreneur. But many times, even after doing better research and making all the preparations at the ground level, the person does not get success. Let us know 6 such measures by which you will get immense success in business…
Worship Lord Ganesha
According to the scriptures, Lord Ganesha fills the lives of his devotees with wealth, prosperity and opulence. Lord Ganesha has also been called a Vighnaharta, so one should worship Lord Ganesha while starting a business. There are ups and downs in business, for this one should chant 'Om Ganeshay Namah'.
Worship Shree Yantra
To become a successful businessman, one must definitely worship Shri Yantra. As the name suggests, it is the instrument of Goddess Lakshmi, the goddess of wealth. According to astrology, to become successful in business, Shree Yantra should be worshiped on Friday. Install the Shree Yantra with rhinestone pyramids on a pink cloth or a small post in your office.
Wear Fifteen Mukhi Rudraksha
Fifteen Mukhi Rudraksha should be worn for growth in business. Fifteen Mukhi Rudraksha is related to 15 Tithis. A different energy is obtained by wearing this Rudraksha, due to which a person becomes successful in all his work.
Keep eleven Gomti Chakras in your safe
If you are facing lack of money in doing business, then energize 11 Gomti Chakra and keep it on a yellow cloth. After this, worship Goddess Lakshmi duly and then go and keep these Gomti Chakras in the vault.
feed the cow
According to astrology, to become successful in business, cow should be fed green fodder. By doing this there is no loss in business. You also feel the blessings of the mother cow.
Comments
Post a Comment