Architecture of the office?
ऑफिस का वास्तु कैसा होना चाहिए ?
आजकल हर छोटे-मोटे नागरिक के सरकारी, अर्धसरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक या निजी क्षेत्रों के बैंकों, प्राइवेट कम्पनियों के कार्यालयों में किसी न किसी कारण चक्कर लगते ही रहते हैं। आपने ऐसे कार्यस्थलों का यदि बारीकी से निरीक्षण किया हो तो सरकारी दफ्तरों और निजी दफ्तरों के रखरखाव, साज-सज्जा, वहां के कर्मचारियों, उनके व्यवहार, कार्यकुशलता में जमीन-आसमान का अंतर पाया होगा।
कुछ तो कारण होंगे जो एक कार्यालय को दूसरे से भिन्न बनाते हैं। यदि किसी ऑफिस का वास्तु प्रकृति के अनुरूप है, वहां की कार्यक्षमता बढ़ती है, धन-लाभ भी बढ़ता है।
वास्तु के अनुरूप कार्यालय
चाहे दुकान हो, घर हो या कार्यालय हो, वहां कार्य आरंभ करने से पूर्व अपने धर्म एवं आस्था के अनुसार ईश्वर को याद करने से कार्य कुशलता बढ़ती है। सरकारी कार्यालयों में आज भी कर्मचारी लेट-लतीफी और अपने कार्यालय के प्रति पूर्णत: समर्पित न होने के कारण विभाग को कार्यक्षमता की दृष्टि से पीछे ले जाते हैं।
एक राष्ट्रीयकृत बैंक की कई शाखाओं में आज भी प्रबंधक पूरे स्टाफ के साथ बैंक का कार्य आरंभ करने से पहले सामूहिक प्रार्थना करते हैं।
आपके ऑफिस में कम्प्यूटर और कोई भी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण हो तो उसे हमेशा आग्नेय कोण में ही लगाना चाहिए। यह दिशा अग्नि देव की दिशा है। अगर आप ऑफिस में कोई भी वेटिंग या मीटिंग रूम बनाते हैं तो उसे हमेशा वायव्य कोण में ही बनाएं। वास्तु के अनुसार वायव्य कोण शुभ माना जाता है। एक टेबल पर सिर्फ एक कर्मचारी को बैठना चाहिए। एक से अधिक कर्मचारियों को बैठाने से काम बाधित होता है।
ऑफिस में किसी भी कर्मचारी की पीठ मुख्य द्वार की ओर नहीं होनी चाहिए। ऑफिस में किचन या कैंटीन दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। बाथरूम कभी भी ईशान कोण या उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये दिशाएं वास्तु में सबसे शुभ मानी जाती है। ऑफिस में दीवारें, पर्दे, टेबल सब हल्के रंग के होने चाहिएं। कभी भी हिंसक पशु-पक्षी, रोते हुए व्यक्ति, डूबते हुए जहाज, ठहरे पानी की पेंटिंग आदि की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। इससे ऑफिस में नैगेटिव एनर्जी आती है और कमर्चारियों के दिमाग पर गलत असर पड़ता है।
हंसते हुए बच्चे, महापुरुष, बहते हुए पानी, खिलाड़ी आदि की तस्वीर लगनी चाहिए इससे ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी का वास रहता है। आप प्रेरणा देने वाले वाक्य भी लिखकर टांग सकते हैं।
ऑफिस में काम आने वाली चीजें जैसे फैक्स, कम्प्यूटर, घड़ी, फोटोकॉपी मशीन, स्कैनर आदि बंद या गंदे न रखें l
वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाए गए ऑफिस में काम भी बढ़ता है और आर्थिक विकास करने में भी मदद मिलती है। वास्तु ऑफिस के निर्माण में कुछ नियम बताता है जो आपके आर्थिक विकास के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। वास्तु अनुसार ऑफिस के अंदर सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा के लिए ऑफिस में मंदिर बनाना चाहिए। इसके लिए घर की ही तरह ऑफिस में भी ईशान कोण में मंदिर बनाने की सलाह दी जाती है। ये दिशा व्यापार में वृद्धि के लिए सबसे उत्तम है।
ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स: इस दिशा में मंदिर बनाने से होगी व्यापार में वृद्धि
हालांकि, अगर सिस्टम उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बना है, तो आप पूर्व दिशा में भी मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपका व्यवसाय हमेशा उन्नति के पथ पर बढ़ता रहेगा और आपको लाभ की प्राप्ति होगी। जिस मंदिर या भगवान की मूर्ति की पूजा की जाती है, उसे कार्यालय के उत्तर-पूर्व कोने में रखना चाहिए। यदि यह संभव न हो तो मंदिर को पूर्व दिशा में रखें। वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि गणेश की मूर्ति को प्रवेश द्वार पर रखा जा सकता है लेकिन गणपति की मूर्ति का पिछला भाग कार्यालय के मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए।
कोशिश करें और मंदिर को हमेशा साफ रखें और इसे ताजे फूलों और धूप से सजाएं। बुद्ध या गणेश की मूर्ति जैसी शुभ मूर्तियां ऑफिस के लिए कुछ वास्तु अनुसार बेहद फायदेमंद हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस के लिए कुछ सजावटी सामान भी रखने चाहिए जो किस्मत और समृद्धि लाने के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए अपने ऑफिस के प्रवेश द्वार पर बुद्ध की मूर्ति लगाएं। साथ ही ऑफिस में मछली एक्वैरियम लगाएं और ऑफिस में पौधे और फूल भी सजा सकते हैं।
ऑफिस में इस रंग के पेंट से मिलेगी तरक्की
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर या ऑफिस में वास्तु दोष हो तो इसका असर परिवार वालों और ऑफिस वालों की सेहत पर भी पड़ सकता है। इसलिए ऑफिस या घर हमेशा वास्तु का हिसाब से ही बनवाना बेहतर होता है। कई लोग छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन उन्हें बाद में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि व्यक्ति को ऑफिस में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है जिसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। तो अगर ऑफिस को वास्तु के हिसाब से बनाया जाए तो इसका प्रभाव कम किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ऑफिस को वास्तु के हिसाब से बनाया जा सकता है और उसके साथ ही चल रही हम समस्या को खत्म किया जा सकता है।
चाहिए। मुख्य द्वार के पास किसी का सहायक केबिन होना चाहिए जोकि ऑफिस में आने वाले हर शख्स को जानकारी दे सके दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं।
वास्तु के मुताबिक ऑफिस में हरे या गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके लिए सफ़ेद, क्रीम या पीला जैसे हल्के रंग का उपयोग करना ही बेहतर होता है।
ऑफिस में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व में करनी चाहिए। यदि धरातल से ऊंचे स्थान पर पानी रखना हो तो अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान पर रख सकते हैं।
माना गया है कि कुबेर का वास उत्तर दिशा में होता है। इसलिए जहां तक संभव हो ऑफिस में कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं।
विद्युत उपकरण, कम्प्यूटर आदि ऑफिस के दक्षिण-पूर्व में ही लगाए जाने चाहिए।
अगर ऑफिस में वेटिंग रूम बनवाना हो तो उत्तर दिशा का ही चुनाव करें। कान्फ्रेंस/मीटिंग हॉल भी उत्तर दिशा में शुभ माना गया है।
कभी भी एक टेबल पर एक से ज्यादा कर्मचारियों को नहीं बैठाना चाहिए। इससे कर्मचारी के काम और सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है।
सफलता पाने के लिए वास्तु अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की टेबल बिजनेस को आगे बढ़ाने और ऑफिस का माहौल अच्छा बनाने में अहम भूमिका निभाती है। इसके लिए वास्तु के अनुसार ऑफिस टेबल को सजाना भी जरूरी है। इससे सक्सेस में फायदा मिलेगा
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की टेबल बिजनेस को आगे बढ़ाने और ऑफिस का माहौल अच्छा बनाने में अहम भूमिका निभाती है। वास्तु के अनुसार ऑफिस की टेबल इस तरह से लगानी चाहिए कि आपकी पीठ दीवार की तरफ हो। इसे कभी भी सीधे दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए। ऑफिस टेबल के उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपरवेट रखना चाहिए, साथ ही टेबल के उत्तर में एक कप चाय और कॉफी रखना चाहिए।
वास्तु अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें
सफलता पाने के लिए वास्तु अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की टेबल बिजनेस को आगे बढ़ाने और ऑफिस का माहौल अच्छा बनाने में अहम भूमिका निभाती है। इसके लिए वास्तु के अनुसार ऑफिस टेबल को सजाना भी जरूरी है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की टेबल बिजनेस को आगे बढ़ाने और ऑफिस का माहौल अच्छा बनाने में अहम भूमिका निभाती है। वास्तु के अनुसार ऑफिस की टेबल इस तरह से लगानी चाहिए कि आपकी पीठ दीवार की तरफ हो। इसे कभी भी सीधे दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए। ऑफिस टेबल के उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपरवेट रखना चाहिए, साथ ही टेबल के उत्तर में एक कप चाय और कॉफी रखना चाहिए।
ऑफिस की मेज के दाहिनी ओर जरूरी किताब और फाइलों को रखना ज्यादा सही माना जाता है। इससे काम को पूरा करने में सकारात्मकता बनी रहती है। ऑफिस की टेबल के पीछे की दीवारों पर एक अच्छा पोस्टर या तस्वीर भी लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में कुछ सजावटी सामान रखने से भी अच्छी किस्मत और
समृद्धि लाने में मदद मिलती है।
ऑफिस में
- प्रवेश द्वार पर बुद्ध की मूर्ति लगाएं
- मछली एक्वैरियम लगाएं
- पौधे और फूल लगाएं
- सात दौड़ते घोड़ों की पेंटिंग लगाएं
इसके अलावा उत्तर दिशा में काम करने वाले वर्कस्टेशन के लिए फाइलें, दस्तावेज और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टेबल के बाईं ओर रखे जाने चाहिए। यदि आपके घर पर ऑफिस है, तो वास्तु के अनुसार आदर्श टेबल दिशा दक्षिण-पश्चिम कोना है। पूर्व की ओर मुख वाले वर्कस्टेशन में दायीं ओर स्टोरेज होना चाहिए। वर्कस्टेशन या डेस्क कभी भी एल-आकार या किसी अन्य अनियमित आकार के नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे काम में भ्रम और देरी हो सकती है। वर्कस्टेशन या डेस्क पर कभी भी खाना न खाएं, क्योंकि यह काम के प्रति अनादर दर्शाता है। कोशिश करें कि डेस्क रेक्टेंगल या चौकोर आकार का हो। टेबल लकड़ी का हो, कांच के टॉप या धातु की टेबल से बचें। लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के रंग की पॉलिश का प्रयोग करें।
घर में ही बनाया है ऑफिस तो ध्यान रखिए ये बातें, होगा बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा
जब भी वास्तु शास्त्र की बात की जाती है तो घर के साथ साथ दफ्तर की भी बात होती है। वास्तु जहां घर की खुशियों को कायम रखने के टिप्स बताता है वहीं इसमें दफ्तर या ऑफिस के लिए भी नियम बताए गए हैं जिन्हें करने से फायदा होता है। लेकिन नए जमाने में जहां घर में ही ऑफिस खोलने का चलन शुरू हुआ है और ऐसे में वास्तु के नियमों का खास ख्याल रखना जरूर होता है।
आजकल घर में ऑफिस होना एक नया ट्रेंड बन गया है जो घर से काम करने की नई अवधारणा से आया है। इसमें लोग अपने ऑफिस को अपने घर के किसी कोने या कमरे में स्थापित करते हैं। चलिए जानते हैं वास्तु टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने घर बनाम ऑफिस में माहौल को अच्छा और सुख और उन्नति से भरपूर बना सकते हैं।
1. घर पर ऑफिस वास्तु के अनुसार, आपको हमेशा इसे अपने घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ये दोनों ऑफिस वास्तु दिशाएं व्यवसाय या कार्य में स्थिरता और वृद्धि लाती हैं।
2. क्रीम, हल्का पीला, हल्का हरा या हल्का गोल्डन आपके घर पर ऑफिस को पेंट करने के लिए पसंदीदा रंग होना चाहिए।
3. घर पर कार्यालय स्थापित करते समय काले, नीले और इन रंगों के अन्य शेड्स से बचना चाहिए क्योंकि यह नकारात्मकता, खराब स्वास्थ्य और भावनात्मक अस्थिरता लाता है।
4. घर में ऑफिस बनाया है तो ध्यान रखिए कि ऑफिस किचन के बराबर में ना हो, इससे ऑफिस की सुख शांति पर भी असर पड़ता है।
5 अगर घर में ऑफिस बनाया है तो सीढ़ियां दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होनी चाहिएं।
6. घर में ऑफिस बनाया है तो वहां फ्रेंच लैवेंडर फूल या हरे जेड फूल रखने से लाभ होता है।
What should be the architecture of the office?
Nowadays, every petty citizen keeps circling for one reason or the other in the offices of government, semi-government, public sector establishments, public or private sector banks, private companies. If you have closely inspected such workplaces, then you must have found the difference between government offices and private offices in the maintenance, furnishings, employees there, their behavior, efficiency.
There must be some factors which make one office different from the other. If the Vastu of an office is in accordance with the nature, its efficiency increases, money and profit also increase.
Vastu Compliant Office
Whether it is a shop, home or office, before starting work, remembering God according to one's religion and faith increases efficiency. Even today, employees in government offices take the department behind in terms of efficiency due to lateness and not being fully dedicated towards their office.
Even today, in many branches of a nationalized bank, the manager along with the entire staff offer a collective prayer before commencing the work of the bank.
If there is a computer and any electronic device in your office, then it should always be installed in the igneous angle. This direction is the direction of the fire god. If you make any waiting or meeting room in the office, then always make it in the west angle. According to Vastu, the west angle is considered auspicious. Only one employee should sit at a table. Hiring of more than one employee hinders the work.
The back of any employee in the office should not be towards the main door. It is considered auspicious to keep the kitchen or canteen in the office in the south-east direction. Bathroom should never be kept in the Northeast or North-East direction as these directions are considered most auspicious in Vastu. The walls, curtains, tables in the office should all be of light color. There should never be a picture of a violent animal, a crying person, a sinking ship, a painting of stagnant water, etc. Due to this, negative energy comes in the office and there is a wrong effect on the mind of the employees.
Laughing children, great men, running water, sportspersons etc. should be photographed, this keeps positive energy in the office. You can also hang up writing inspirational sentences.
Do not keep things used in the office like fax, computer, clock, photocopy machine, scanner etc. closed or dirty.
Work also increases in the office built according to Vastu Shastra and it also helps in economic development. Vastu tells some rules in the construction of the office which prove to be very beneficial for your economic development. According to Vastu, controls the positive and negative energy inside the office. According to Vastu Shastra, a temple should be built in the office for worship. For this, it is advisable to build a temple in the northeast just like at home. This direction is best for business growth.
Vastu Tips for Office: Building a temple in this direction will increase business
However, if the system is not built in the North-East direction, then you can get the temple constructed in the East direction also. By doing this your business will always grow on the path of progress and you will get profit. The temple or the idol of the God that is worshipped should be placed in the North-East corner of the office. If this is not possible then keep the temple in the east direction. Vastu experts say that Ganesh idol can be placed at the entrance but the back side of Ganapati idol should be towards the main entrance of the office.
Try and always keep the temple clean and decorate it with fresh flowers and incense. Auspicious idols like Buddha or Ganesh idol are very beneficial for office according to some Vastu. Apart from this, according to Vastu Shastra, some decorative items should also be kept for the office which are known to bring luck and prosperity. For this, put an idol of Buddha at the entrance of your office. Also, put a fish aquarium in the office and you can also decorate plants and flowers in the office.
Paint of this color will get promotion in the office
According to Vastu Shastra, if there is a Vastu defect in the house or office, then it can affect the health of family members and office people as well. Therefore, it is always better to get the office or house built according to Vastu. Many people ignore small things but they may have to bear the loss later. Many times it is seen that a person may have to face financial constraints in the office due to which Vastu defect can be there. So if the office is made according to Vastu, then its effect can be reduced. So let us tell you today how the office can be made according to Vastu and with that the ongoing problem can be eliminated.
needed. There should be someone's assistant cabin near the main door, which can give information to every person coming to the office, do not make any employee sit in the direction of the door.
According to Vastu, green or dark colors should not be used in the office. For this, it is better to use a light color like white, cream or yellow.
The arrangement of drinking water in the office should be done in the North-East. If water is to be kept at a higher place than the ground, then you can keep it at any place according to your convenience.
It is believed that Kubera resides in the north direction. Therefore, as far as possible, keep the cashier in the north direction in the office.
Electrical appliances, computers, etc. should be placed in the south-east of the office.
If you want to build a waiting room in the office, then choose the north direction only. The conference/meeting hall is also considered auspicious in the north direction.
Never more than one employee should be seated at one table. This can affect the work and health of the employee.
To get success, keep these things on your office table according to Vastu
According to Vastu Shastra, the office table plays an important role in furthering the business and making the office environment good. For this, it is also necessary to decorate the office table according to Vastu. This will help in success
According to Vastu Shastra, the office table plays an important role in furthering the business and making the office environment good. According to Vastu, the office table should be placed in such a way that your back is towards the wall. It should never be placed directly in front of the door. A crystal paperweight should be placed in the north-east direction of the office table, along with a cup of tea and coffee should be kept in the north of the table.
Keep these things on your office table according to Vastu
To get success, keep these things on your office table according to Vastu
According to Vastu Shastra, the office table plays an important role in furthering the business and making the office environment good. For this, it is also necessary to decorate the office table according to Vastu.
According to Vastu Shastra, the office table plays an important role in furthering the business and making the office environment good. According to Vastu, the office table should be placed in such a way that your back is towards the wall. It should never be placed directly in front of the door. A crystal paperweight should be placed in the north-east direction of the office table, along with a cup of tea and coffee should be kept in the north of the table.
It is considered more correct to keep the necessary books and files on the right side of the office desk. This keeps positivity in completing the work. A good poster or picture should also be placed on the walls behind the office table. According to Vastu Shastra, keeping some decorative items in the office also brings good luck and
It helps in bringing prosperity.
in office
- Place Buddha statue at the entrance
- put fish aquarium
- Plant plants and flowers
- Paint the seven running horses
Also for workstations working in the north direction, files, documents and electronic equipment like computers should be kept on the left side of the table. If you have an office at home, then the ideal table direction according to Vastu is the South-West corner. Workstations facing east should have storage on the right. Workstations or desks should never be L-shaped or any other irregular shape as it can lead to confusion and delay in work. Never eat food at workstation or desk, as it shows disrespect towards work. Try that the desk is rectangular or square in shape. The table should be wooden, avoid glass tops or metal tables. Use a light colored polish on wooden furniture.
The office is made at home, so keep these things in mind, there will be profit in business
Whenever there is talk of Vastu Shastra, there is talk of office as well as home. While Vastu gives tips to maintain the happiness of the house, it also describes the rules for office or office, which are beneficial by doing. But in the new era, where the practice of opening an office at home has started and in such a situation, special care has to be taken of the rules of Vastu.
Nowadays having office at home has become a new trend which has come from the new concept of work from home. In this, people set up their office in any corner or room of their house. Let us know the Vastu tips by adopting which you can make the atmosphere in your home versus office good and full of happiness and progress.
1. Office at home As per Vastu, you should always install it in the south-west or west direction of your house. It is believed that both these office Vastu directions bring stability and growth in business or work.
2. Cream, light yellow, light green or light golden should be your favorite color to paint the office at home.
3. Black, blue and other shades of these colors should be avoided while setting up office at home as it brings negativity, poor health and emotional instability.
4. If an office is made in the house, then keep in mind that the office should not be at par with the kitchen, it also affects the happiness and peace of the office.
If an office is built in the house, then the stairs should be in the south or south-west direction.
6. If an office is built in the house, then keeping French lavender flowers or green jade flowers there is beneficial.
Comments
Post a Comment