Why Hariyali Amavasya is special, know its importance .


हरियाली अमावस्या क्यों है खास, जानें महत्व 

सावन महीने की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या कहा जाता है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है. ऐसे में श्रावण माह की अमावस्या को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

इस दिन पूर्वजों के निमित्त पिंडदान एवं दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं. हरियाली अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करके पितरों को पिंडदान, श्राद्ध कर्म करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल सावन माह की अमावस्या 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाई जाएगी.

हरियाली अमावस्‍या का शुभ मुहूर्त

हरियाली अमावस्‍या का आरंभ : हरियाली अमावस्‍या 16 जुलाई की रात को 10 बजकर 8 मिनट पर

हरियाली अमावस्‍या का समापन: 17 जुलाई को सुबह 12 बजकर 01 मिनट पर

इसलिए उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार हरियाली अमावस्‍या 17 जुलाई को मनाई जाएगी।

हरियाली अमावस्‍या की पूजाविधि

हरियाली अमावस्‍या साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शंकर और पार्वती माता की प्रतिमा स्‍थापित करें। भगवान शिव को बेलपत्र भांग, धतूरा चढ़ाएं और पार्वती माता को सुहाग की सभी सामग्री अर्पित करें। अगले दिन ये सभी सामग्री किसी जरूरतमंद महिला को बांट दें।

हरियाली अमावस्‍या पर आजमाएं ये उपाय

हरियाली अमावस्‍या पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में थोड़े से काले तिल जरूर डाल दें।

नारियल को एक सफेद कपड़े में बांधकर उसमें थोड़े से चावल रख लें और उसमें 11 रुपये रखकर अपने सिर से पांव तक 7 बार उबारे और उसके बाद इसे घर में किसी ऐसे स्‍थान पर रख दें जहां से यह बाहर के किसी व्‍यक्ति को नजर न आए। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

हरियाली अमावस्‍या पर गाय को रोटी और खीर खिलाएं और कुत्‍ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। ऐसा करने से आपका हर संकट से बचा रहेगा और आपके ऊपर पितरों की कृपा बनी रहेगी।

तांबे के लोटे में गुलाब का फूल डालकर उसमें काले तिल डालकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। ऐसा करने से आपको धन की कभी कोई कमी नहीं होती।

हरियाली अमावस्या पर रखें 4 सावधानियां, वर्ना पछताना पड़ेगा

हरियाली अमावस्या के दिन राशि अनुसार लगाएं ये पौधे, मिलेगा विशेष लाभ

मेष राशि

मेष राशि वालों को आंवले और लाल चंदन का पौधा लगाना चाहिए। इससे कुंडली में मौजूद ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को गूलर का पौधा या जामुन का पौधा लगाने से लाभ मिलता है। ऐसा करने पर धन-संपत्ति में लाभ मिलता है साथ ही जीवन के कष्ट भी समाप्त होते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को  हरियाली अमावस्या पर चंपा के फूलों का पौधा लगाना चाहिए। इससे उन्नति के नए रास्ते खुलते हैं। साथ ही रोगों से भी छुटकारा मिलता है।


कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को  हरियाली अमावस्या के अवसर पर पीपल और पलाश का पेड़ लगाने पर विशेष लाभ मिलता है। इससे व्यक्ति के रुके हुए काम बनने लगते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को बरगद का पेड़ लगाना चाहिए। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है साथ ही सरकारी कामों में भी सफलता के अवसर मिलते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को बेल और अशोक का पेड़ लगाने से लाभ मिलेगा। इससे भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी। साथ ही राशि ग्रह दोषों से छुटकारा मिलेगा

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों को अर्जुन और आंवले का पौधा लगाना चाहिए। ऐसा करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है और जातक को धन लाभ भी होता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए अमावस्या के दिन नीम और आम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सफलता मिलने के योग बनेंगे और क्रोध पर नियंत्रण बना रहेगा।

धनु राशि

धुन राशि के लोग कनेर का और केले का पेड़ लगा सकते हैं। इससे शादी में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

मकर राशि

इस राशि के लोगों को शमी का पौधा लगाने से विशेष लाभ मिलता है। इससे दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों को शमी का पौधा लगाना चाहिए। इसके अलावा आम का पौधा भी लगाना शुभ होता है। इससे जीवन में शांति मिलती है और शनि की कृपा भी प्राप्त होती है।

मीन राशि

इस राशि के लोग बेर और पीपल का पेड़ लगा सकते हैं। ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही धन कमाने के अवसर भी मिलते हैं।

सोमवती अमावस्या  :- सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। इस दिन व्रत रखने से चंद्र का दोष दूर होता है। यह सभी मनोकामना पूर्ण करती है। महिलाओं को विशेष रूप से अपने पति के लंबे जीवन के लिए सोमवती अमावस्या व्रत करना चाहिए।

 हरियाली अमावस्या:- श्रावण माह में हरियाली अमावस्या आती है। इसे महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या कहते हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुक्कला एवं उड़ीसा में चितलागी अमावस्या कहते हैं। इस दिन पौधा रोपण करने का महत्व है। इस दिन पितरों की शांति हेतु भी अनुष्ठान किए जाते हैं।

 सावधानियां:- अमा‍वस्या के दिन भूत-प्रेत, पितृ, पिशाच, निशाचर जीव-जंतु और दैत्य ज्यादा सक्रिय और उन्मुक्त रहते हैं। ऐसे दिन की प्रकृति को जानकर विशेष सावधानी रखनी चाहिए। इस दिन हो सके तो उपवास रखना चाहिए। जानकार लोग तो यह कहते हैं कि चौदस, अमावस्या और प्रतिपदा उक्त 3 दिन पवित्र बने रहने में ही भलाई है।

 1. इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। 

 2. इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं।

3. इस दिन व्यक्ति में नकारात्मक सोच बढ़ जाती है। ऐसे में नकारात्मक शक्तियां उसे अपने प्रभाव में ले लेती है तो ऐसे में हनुमानजी का जप करते रहना चाहिए।

 4. अमावस्या के दिन ऐसे लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है जो लोग अति भावुक होते हैं। अत: ऐसे लोगों को अपने मन पर कंट्रोल रखना चाहिए और पूजा पाठ आदि करना चाहिए।


इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Why Hariyali Amavasya is special, know its importance

 The Amavasya date of the month of Sawan is called Hariyali Amavasya or Shravani Amavasya.  The month of Sawan is very dear to Lord Bholenath.  In such a situation, the new moon day of Shravan month is also considered very important.

 On this day, for the sake of the ancestors, the works of Pindadan and charity are done.  On the day of Hariyali Amavasya, by bathing in a holy river and offering Pindadan to the ancestors, by performing Shraddha rituals, the ancestors attain salvation.  This year, the new moon day of Sawan month will be celebrated as Hariyali Amavasya on 17th July.

 Auspicious time of Hariyali Amavasya

 Beginning of Hariyali Amavasya: Hariyali Amavasya at 10.8 minutes on the night of 16th July

 Hariyali Amavasya ends: July 17 at 12.01 am

 Therefore, according to the belief of Udaya Tithi, Hariyali Amavasya will be celebrated on 17th July.

 Rituals of Hariyali Amavasya

 On Hariyali Amavasya, install the idols of Lord Shankar and Goddess Parvati by spreading a red cloth on a clean post.  Offer Belpatra Bhang, Dhatura to Lord Shiva and offer all the ingredients of suhag to Parvati Mata.  Next day distribute all these materials to a needy woman.

 Try these remedies on Hariyali Amavasya

 Worship Peepal tree on Hariyali Amavasya and light a lamp of sesame oil.  Do put some black sesame seeds in this lamp.

 Tie a coconut in a white cloth and keep some rice in it and put 11 rupees in it and wash it 7 times from head to toe and then keep it at a place in the house where it cannot be seen by any outsider.  By doing this there will never be shortage of money in your house.

 On Hariyali Amavasya, feed roti and kheer to the cow and feed bread smeared with oil to the dog.  By doing this, you will be saved from every crisis and you will be blessed by the ancestors.

 Put a rose flower in a copper vessel, put black sesame seeds in it and offer it to the Peepal tree.  By doing this you never have any shortage of money.

 Keep 4 precautions on Hariyali Amavasya, otherwise you will have to repent

 Plant these plants according to your zodiac sign on Hariyali Amavasya, you will get special benefits

 Aries

 Aries people should plant gooseberry and red sandalwood plant.  This gives freedom from planetary defects present in the horoscope.

 Taurus

 The people of this zodiac get benefited by planting a sycamore plant or a jamun plant.  By doing this, there is benefit in wealth and along with this, the sufferings of life also end.

 Gemini

 Gemini people should plant Champa flowers on Hariyali Amavasya.  This opens up new avenues of progress.  Along with this, you also get rid of diseases.


 Cancer zodiac sign

 Cancerians get special benefits by planting Peepal and Palash trees on the occasion of Hariyali Amavasya.  Due to this, the stalled work of the person starts getting done.

 Leo sun sign

 Leo sign people should plant a banyan tree.  With this, one gets freedom from Pitra Dosh, as well as there are opportunities for success in government works.

 Virgo sun sign

 The people of Virgo will get benefit from planting vine and Ashoka tree.  This will keep the grace of Lord Shiva.  At the same time, zodiac planets will get rid of defects.

 Libra

 People with Libra zodiac should plant Arjun and Amla plants.  By doing this, one gets rid of the disease and the person also gets monetary benefits.

 Scorpio

 It is considered auspicious to plant neem and mango trees on the new moon day for Scorpio people.  This will create chances of getting success in life and control over anger will remain.

 sagittarius

 People of Dhun Rashi can plant Kaner and Banana tree.  This gets rid of the problems coming in marriage.

 Capricorn

 People of this zodiac get special benefits from planting Shami plant.  This gives victory over the enemies.

 Aquarius

 People with Aquarius should plant Shami plant.  Apart from this, planting a mango plant is also auspicious.  This gives peace in life and also receives the blessings of Shani.

 Pisces

 People of this zodiac can plant ber and peepal tree.  By doing this every wish is fulfilled.  Along with this, there are also opportunities to earn money.

 Somvati Amavasya: - The new moon day that falls on Monday is called Somvati Amavasya.  By observing a fast on this day, the fault of the moon is removed.  It fulfills all wishes.  Women should observe Somvati Amavasya fast especially for the long life of their husbands.

 Hariyali Amavasya:- Hariyali Amavasya falls in the month of Shravan.  It is called Gatari Amavasya in Maharashtra.  Chukkala in Telangana and Andhra Pradesh and Chitlagi Amavasya in Odisha.  Planting saplings is important on this day.  Rituals are also performed on this day for the peace of the ancestors.

 Precautions:- Ghosts, ancestors, vampires, nocturnal creatures and demons remain more active and free on the day of Amavasya.  Knowing the nature of such a day, special care should be taken.  If possible, fasting should be observed on this day.  Knowledgeable people say that Chaudas, Amavasya and Pratipada, it is good to remain holy only on those three days.

 1. No kind of vindictive things should be consumed on this day.

 2. One should stay away from alcohol etc. on this day.  It can have side effects not only on the body but also on your future.

 3. Negative thinking increases in a person on this day.  In such a situation, negative powers take him under their influence, so in such a situation, one should keep chanting Hanumanji.

 4. On the day of Amavasya, there is more impact on such people who are very emotional.  Therefore, such people should control their mind and should do worship etc.


 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Poor relationship with parents If you do, the planet will be destroyed .

share market according to astrology

Astrological reason for hair loss?