Which planets are responsible for accidents ?
दुर्घटना के लिए कौन से ग्रह होते हैं जिम्मेदार ?
दुर्घटना केवल चोट चपेट या शारीरिक ही नहीं होती है. कभी-भी अन्य तरीके से भी दुर्घटना घट सकती है. दुर्घटना आर्थिक और मानसिक भी हो सकती है.
कोई भी बुरी घटना आकस्मिक रूप से घट जाय तो वह दुर्घटना है. दुर्घटना केवल चोट चपेट या शारीरिक ही नहीं होती है. कभी-भी अन्य तरीके से भी दुर्घटना घट सकती है. दुर्घटना आर्थिक और मानसिक भी हो सकती है. सूर्य और चन्द्रमा दुर्घटना के सबसे बड़े जिम्मेदार होते हैं. इसके बाद राहु, मंगल और शनि आते हैं. बृहस्पति, शुक्र, और शुभ बुध चन्द्र दुर्घटनाओं से रक्षा करते हैं.
दुर्घटनाओं के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं?
- शनि राहु या शनि मंगल के कारण वाहन दुर्घटनाये घटती हैं
- साढे साती या ढैया में भी ऐसा हो जाता है
- इसमें लग्न के स्वामी के कमजोर होने पर शारीरिक क्षति होती है
- मारक दशा होने पर प्राणांत हो जाता है
- अन्यथा केवल वाहन की क्षति होती है
क्या आप अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रह रहे हैं। आखिर ऐसा आपके साथ क्यों हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से बताया है आपके एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी। यहां दुर्घटना से वाहन के एक्सीडेंट की बात हो रही है।
कुंडली में दुर्घटना के कई टेक्निकल कारण होते हैं। व्यक्तिगत कुंडली में दशा का प्रभाव, ग्रहों के योग का प्रभाव, कुंडली पर गोचर का प्रभाव, कई तरीकों से दुर्घटनाएं घट सकती हैं। लेकिन हम लोग आज कुछ जर्नल बात करते हैं कि कौन सा ग्रह मुख्य रूप से दुर्घटना का कारक होता है।
सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है जो दुर्घटना कराता है वह है राहु।
किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो, बिना राहु के सहयोग के नहीं हो सकती है।
राहु और मंगल भी बड़ा भयंकर एक्सीडेंट कराते हैं।
किस तरह का एक्सीडेंट किस ग्रह के कारण हो सकता है
सूर्य
सूर्य यदि मारक घर के स्वामी हो या बहुत अधिक कुपित हो, इनके दुर्घटना में सहयोग से सीधी चोट हड्डी पर ही लगती है। सबसे ज्यादा खतरा स्पाइन को होता है। रीढ़ की हड्डी पर चोट लगने की प्रबल आशंका हो जाती है।
सूर्य के द्वारा कराया गया एक्सीटेंड सरकारी गाड़ी, या स्वतः ही स्लिप करते चोट लगने की आशंका अधिक होती है।
उपाय
यदि कुंडली मे सूर्य की स्थिति ठीक न हो तो आपसे निवेदन है कि सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर उनको अर्घ्य दिया करें।
चन्द्रमा
चंद्रमा के कारण जब दुर्घटना होती है, तो व्यक्ति के भीतर दहशत बैठ जाती है। मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचता है।
वाहन दूध की गाड़ी, चावल भरा ट्रक, सफेद गाय से टक्कर आदि हो सकती है।
उपाय
शिव की उपासना करनी चाहिए। वाहन चलाते समय वाहन के अन्दर महामृत्युंजय जाप करें या ऑडियो बजा सकते हैं।
मंगल
दुर्घटना में मंगल का इंवोल होता है, तब ऐसी दुर्घटना होती है जिसमें खून अवश्य आ जाता है। मंगल में अक्सर ब्रेन में चोट गलती है।
वाहन- पुलिस की गाड़ी , पशु ले जाने वाले वाहन, ऊंची गाड़ी
उपाय
हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
बुध
दुर्घटना के दौरान स्किन को पहले चोट पहुंचाता है और अधिक तेज दुर्घटना होने पर दिमाग पर चोट लगती है।
कई बार देखा गया है कि दुर्घटना के दौरान शारीरिक से अधिक मानसिक चोट लगती है। जिसमें याददाश को खतरा होता है।
बुध का प्रभाव तेज रफ्तार से आती हुई और अत्याधुनिक गाड़ियों पर देखने को मिलता है। पड़े से टकरा कर दुर्घटना होती है।
बृहस्पति
जब भी दुर्घटना होती है उसमें अंदरूनी चोट लगती है और सूजन देखने को मिलता है..
शुक्र
जब भी दुर्घटना होती है, तो उसमें सबसे पहले शरीर में मर्म स्थान पर चोट लगती है। आंख में चोट लग सकती है। किडनी को डेमेज कर सकता है।
वाहन- लग्जरी गाड़ी से दुर्घटना होने के अधिक चासेंज होते हैं, यह भी संवभ है कि जिस वाहन से दुर्घटना हो वह महिला चला रही हो।
शनि
शनि जब दुर्घटना कराते हैं तब इस स्थिति में अंदरूनी चोट देखने को मिलती है।
ये दुर्घटना माल गाड़ी से अधिक होती दिखती है।
राहु
राहु के कारण जब एक्सीडेंट होता है खतरनाक होता है स्किन खराब हो जाती है, बाद में किहीं कारणों से इंफेक्शन भी हो जाता है।
यदि राहु के साथ मंगल का कांबिनेशन बन जाएं, तो वाहन में ब्लास्ट तक हो जाता है।
उपाय
अभिषेक करें। भुजंग की उपासना।
केतु
कोई भी अंग भंग हो सकता है। शरीर में कट लग जाता है।
खाई में गिर कर या ऊंचा से गिर कर दुर्घटना हो सकती है।
राहु और केतु अपना निशान छोड़ कर जाता है।
उपाय
गणेश जी कि उपासना
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which planets are responsible for accidents?
Accident is not only injury or physical. Accidents can sometimes happen in other ways as well. The accident can be economic as well as mental.
If any bad event happens accidentally then it is an accident. Accident is not only injury or physical. Accidents can sometimes happen in other ways as well. The accident can be economic as well as mental. Sun and Moon are the biggest responsible for the accident. After this Rahu, Mars and Shani come. Jupiter, Venus, and auspicious Mercury Moon protect from accidents.
Which planets are responsible for accidents?
Vehicle accidents happen due to Shani Rahu or Shani Mangal.
This happens even in seven and a half or two and a half days.
- There is physical damage when the lord of the Ascendant is weak.
- dies when there is a fatal condition
- otherwise only vehicle damage occurs
Are you frequently getting into accidents? Why is this happening to you and how can it be avoided? Your astro friend Pandit Shasishekhar Tripathi has explained this in detail. Here we are talking about a vehicle accident due to an accident.
There are many technical reasons for the accident in the horoscope. The effect of dasha in the individual horoscope, the effect of planetary combinations, the effect of transits on the horoscope, accidents can occur in many ways. But today we talk in some journal that which planet is mainly the cause of accident.
The most important planet that causes accidents is Rahu.
Be it any kind of accident, it cannot happen without the cooperation of Rahu.
Rahu and Mars also cause very dangerous accidents.
What kind of accident can be caused by which planet
Sun
If the Sun is the lord of the Marak house or is very angry, then due to their cooperation in the accident, direct injury occurs on the bone itself. The biggest danger is to the spine. There is a strong possibility of injury to the spinal cord.
Accident caused by Surya, government vehicle, or slipping on its own, there is a high possibility of injury.
Measure
If the position of the Sun is not good in the horoscope, then you are requested to wake up before sunrise and offer Arghya to him after taking bath etc.
moon
When an accident occurs due to the Moon, panic sets in within the person. Gets deeply hurt mentally.
The vehicle can be a milk cart, a truck full of rice, collision with a white cow, etc.
Measure
Shiva should be worshipped. Chant Mahamrityunjaya inside the vehicle or play audio while driving.
Fortunate
Mars is involved in an accident, then such an accident happens in which blood definitely comes. Brain injury is often at fault in Mars.
Vehicle- Police car, cattle carrier, high cart
Measure
Hanuman Chalisa should be recited.
Wed
During an accident, the skin gets hurt first and in case of a more severe accident, the brain gets hurt.
It has been seen many times that during an accident, there is more mental injury than physical. In which memory is at risk.
The effect of Mercury is seen on fast moving and state-of-the-art vehicles. Accidents happen after colliding with the bed.
Jupiter
Whenever there is an accident, there is an internal injury and swelling is seen.
Vesper
Whenever there is an accident, first of all there is an injury at the core of the body. Eye injury may occur. Can damage the kidney.
Vehicle- There are more chances of accident from luxury vehicle, it is also possible that the vehicle which causes accident is being driven by a woman.
Shani
When Shani causes an accident, then in this situation internal injuries are seen.
This accident seems to be more than goods train.
Rahu
When an accident happens due to Rahu, it is dangerous, the skin gets damaged, later due to some reasons infection also occurs.
If there is a combination of Mars with Rahu, then there is even a blast in the vehicle.
Measure
Do the consecration. Worship of Bhujang.
Ketu
Any part can be broken. The body gets cut.
An accident can happen by falling into a ditch or falling from a height.
Rahu and Ketu leave their mark.
Measure
Worship of Ganesha
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment